How To Check PF Balance Online :
PF Balance Check Online: Employees’ Provident Fund Organization : दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते ही हैं कि कर्मचारियों (वर्कर्स) की सैलरी का एक हिस्सा! उनकी सैलरी से कटकर उनके प्रोविडेंट फण्ड अकाउंट में जमा हो जाता है! EPFO की ओर से उनके सभी सदस्यों यानी कि खाता धारकों को UAN (Universal Account Number) भी दिया जाता है! जिसकी सहायता से आप अपने PF Account के Balance की जानकारी को बहुत ही आसानी से प्राप्त कर सकते हैं!
कर्मचारी भविष्य निधि फंड में किया गया निवेश आपके भविष्य को आर्थिक सुरक्षा और सहायता प्रदान करता है! जितने अमाउंट की कटौती आपकी सैलरी से होती ठीक उतनी ही कटौती आप जिस कंपनी फर्म अथवा संस्था के लिए काम करते हैं! वह कंपनी भी उसमें उतना ही योगदान करती है! जिससे कि आपको मिलने वाले लाभ की राशि बढ़ जाती है!
वर्तमान में EPFO नें कर्मचारियों की सुविधा के लिए कई सारे कई सारी सुविधाएं शुरू की हैं! जिसमें सबसे अच्छी सुविधा यह है कि अब आपको PF Balance Check करने के लिए लम्बी लाइनों में लगने की जरुरत नहीं है! अब आप बगैर कहीं जाए बड़ी ही आसानी से ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन कई माध्यमों से अपना PF Account Balance Check कर सकते हैं!
आज की इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको PF Balance Check करने के उन्ही सारे तरीकों के बारे में बताएँगे! जिनकी सहायता से आप कुछ ही स्टेप्स के अन्दर अपने PF Account Balance को Check कर सकेंगे! अगर आप भी एक कर्मचारी अथवा वर्कर हैं तो आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ें जिससे कि आपको पीएफ बैलेंस चेक करने का पूरा प्रोसेस पता चल सके!
यह भी पढ़ें : Pan Card Apply Online अब घर बैठे बनाएं फ्री पैन कार्ड जानें पूरा प्रोसेस
How To Check PF Balance From Miss Call :
Check PF Balance From Missed Call : बता दें कि पीएफ खाताधारक सिर्फ मिस कॉल के जरिये भी अपना PF Account Balance जान सकते हैं! इसके लिए पीएफ खाता धारक को अपने UAN ACCOUNT NUMBER से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से दिए गए PF Balance Enquiry Number- 011-22901406 पर मिस कॉल करनी होगी! जिसके बाद मैसेज के जरिये आपको आपने पीएफ बैलेंस की जानकारी प्राप्त हो जायेगी!
कर्मचारियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इस सुविधा को शुरू किया गया है! यह प्रोसेस बहुत ही आसान है! कोई भी ऍमप्लॉई इस तरीके का इस्तेमाल करके बड़ी ही आसानी से अपने PF Account Balance को जान सकता है! खाते में मौजूद पीएफ बैलेंस को चेक करने का यह सबसे आसान तरीका है जिसमें आपको इंटरनेट की भी आवश्यकता नहीं पड़ती है!
How To Check PF Balance Via SMS :
एसएमएस से पीएफ बैलेंस कैसे पता करें : जी हाँ ईपीएफओ के सदस्यों के लिए पीएफ अकाउंट के बैलेंस को चेक करने का एक और आसान और सरल तरीका है! अब हम आपको SMS के जरिये PF BALANCE CHECK करने का तरीका बताने जा रहे हैं! इस माध्यम से आपको अपना EPFO Account Balance Check करने के लिए आपको! दिए गए PF BALANCE ENQUIRY NUMBER पर 7738299899 EPFOHO स्पेस UAN NUMBER और अपना भाषा कोड यानी कि LAN CODE को लिखकर भेजना होगा!
इस माध्यम से पीएफ बैलेंस पता करने के लिए आपको आपका भाषा कोड यानी कि LAN NUMBER पता होना चाहिए! आपकी सुविधा के लिए हम आपको भाषा यानी कि LANGUAGE CODE यहाँ पर उपलब्ध करा रहे हैं जिससे कि आप बड़ी ही आसानी से अपना पीएफ बैलेंस चेक कर सकें!
भाषा कोड निम्नलिखित हैं :
भाषा कोड के जरिये आप अलग अलग भाषाओं में अपने पीएफ बैलेंस की जानकारी को प्राप्त कर सकते हैं! अंग्रेजी भाषा के लिए कोई कोड नहीं है इसलिए अंग्रेजी भाषा के लिए आपको कोई भी कोड डालने की आवश्यकता आपको नहीं है! आप सिर्फ EPFOHO स्पेस UAN NUMBER दर्ज करके दिए गए PF BALANCE ENQUIRY NUMBER पर कॉल करके पीएफ बैलेंस की जानकारी को प्राप्त कर सकते हैं!
- हिंदी के लिए – HIN
- पंजाबी के लिए – PUN
- गुजराती के लिए – GUJ
- मराठी के लिए – MAR
- कन्नड़ के लिए – KAN
- तेलगु के लिए – TEL
- तमिल के लिए – TAM
- मलयालम के लिए – MAL
- बंगाली के लिए – BAN
EXAMPLE DEMO : EPFOHO UAN ENG
How To Check PF Balance Via UMANG App :
उमंग ऐप से पीएफ बैलेंस कैसे पता करें : पीएफ बैलेंस चेक करने का एक तरीका यह भी है कि अगर आप उमंग एप यूजर हैं तो आप! एमप्लॉई सेंट्रिक सर्विसेज पर जाकर अपना पासबुक देख सकते हैं ! जिसमें आपको आपके पीएफ बैलेंस की जानकारी मिल जाती है! इस प्रक्रिया के माध्यम से पीएफ बैलेंस चेक करके के लिए आपके UAN ACCOUNT से रजिस्टर्ड मोनाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा! जिसे दर्ज करके आप अपने PF ACCOUNT BALANCE की जानकारी को प्राप्त कर सकते हैं!
उमंग ऐप से PF Balance Online Check चेक करने के अलावा उमंग ऐप यूजर्स पीएफ से जुड़ी और भी कई तरह की फैसिलिटीज और सर्विसेज का लाभ उठा सकते है! जैसे कि पीएफ अकाउंट को ट्रांसफर करना पीएफ का पैसा निकालना, क्लेम का स्टेटस चेक करना! अपनी कंपनी का कोड पता करना और केवाईसी की डिटेल्स को अपडेट करना! उमंग ऐप से जुड़कर पीएफ से जुड़ी इन सभी सर्विसेज का लाभ उठा सकते हैं!
How To Check PF Balance Online :
बात करें अगर ऑनलाइन माध्यम से पीएफ खाते का बैलेंस चेक करने की तो आप ईपीएफओ पोर्टल की सहायता से ऑनलाइन माध्यम से भी अपने खाते में मौजूद पीएफ बैलेंस को चेक कर सकते हैं! इसके लिए आपको निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना होगा !
- सबसे पहले आपको EPFO की ऑफिसियल वेबसाईट पर जाना होगा!
- ऑफिसियल वेबसाईट पे जाने के बाद आपको Click Here To Know EPF Balance के विकल्प पे क्लिक करना है!
- क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज epfoservices.in/epfo/ ओपन होगा!
- इस पेज पर आपको मेम्बर बैलेंस इनफार्मेशन के विकल्प का चयन करना होगा!
- इसके बाद आपको अपने स्टेट यानि कि राज्य का चयन करना है और अपने ईपीएफओ ऑफिस लिंक पर क्लिक करना है!
- यहाँ आपको पीएफ खाता संख्या नाम और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को दर्ज करना होगा!
- सभी जानकारी को दर्ज कर लेने के बाद आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना है! इतना करते ही आपको आपका पीएफ बैलेंस आपकी स्क्रीन पर दिख जाएगा!
पीएफ बैलेंस चेक करने के लिए आवश्यक शर्तें :
यदि आप भी खुद से ही PF Balance Online Check चेक करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कुछ नियमों और शर्तों को जान लेना चाहिए! जिससे कि आपको अपना पीएफ बैलेंस चेक करने में किसी भी प्रकार की कोई समस्या न हो! और आप आसानी से EPFO की सर्विसेज और सेवाओं का लाभ उठा सकें!
- अगर आप अपना पीएफ बैलेंस चेक करना चाहते हैं तो आपका UAN नंबर एक्टिवेट होना चाहिए!
- आपका आधार नंबर भी आपके UAN नंबर यानी कि युनिवर्सल अकाउंट नंबर से लिंक होना चाहिए!
- मोबाइल नंबर की बात करें तो आपका मोबाइल नंबर भी आपके UAN अकाउंट से लिंक होना चाहिए!
- पैन कार्ड और बैंक अकाउंट भी आपके पीएफ अकाउंट से लिंक होना चाहिए!
पीएफ अकाउंट बैलेंस और पीएफ निकासी से सम्बंधित प्रश्नोत्तर :
प्रश्न 1. क्या पीएफ बैलेंस विड्रावल करने के लिए UAN नंबर का एक्टिव होना जरुरी है ?
उत्तर. जी हाँ अगर आप अपने पीएफ अकाउंट से निकासी करना चाहते हैं तो इसके लिए आपका UAN नंबर एक्टिव होना जरुरी है!
प्रश्न 2. वर्तमान में ईपीएफओ इंटरेस्ट रेट क्या है ?
उत्तर. वर्तमान में ईपीएफ पर 8.5 परसेंट की जगह 8.1% ब्याजदर दी जा रही है!
प्रश्न 3. पीएफ अकाउंट में हर महीने कितना पैसा जमा होता है ?
उत्तर. पीएफ अकाउंट में कर्मचारी की सैलरी का 12 प्रतिशत प्रतिमाह जमा होता है और ठीक उतना ही पैसा! नियोक्ता यानी कि कंपनी द्वारा उसके पीएफ खाते में जमा किया जाता है!
प्रश्न 4. EPFO की ऑफिसियल वेबसाईट क्या है ?
उत्तर. EPFO की ऑफिसियल वेबसाईट के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें – Click Here
प्रश्न 5. किस नंबर की सहायता से PF Balance पता कर सकते हैं ?
उत्तर. PF Balance Enquiry Number- 011-22901406 पर मिस कॉल करके आप अपने पीएफ खाते का मौजूदा बैलेंस पता कर सकते हैं!