PF Account
आप लोग जानते होगे की अगर आप किसी प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते है ! तो फिर वहां पर आपका पीएफ कटता है ! जो की उनकी मासिक सैलरी का एक छोटा हिस्सा होता है ! लेकिन यह आगे चलकर जब आप रिटायर होते है ! तो आपके लिए यह एक बड़ा अमाउंट हो जाता है ! आज के महगांई के दौर में यह आपके लिए एक बहुत बड़ा सहारा हो जाता है ! जिसका लाभ आपको रिटायर होने पर मिलता है ! जैसे की आप लोग जाते है की रिटायर्मेंट के बाद इसी PF Balance का पैसा आपको काम आता है !
आपको बता दिया जाये की सरकार ने PF से जुडी ज्यादर सेवाए अब ऑनलाइन कर दी है ! तो आज के इस पोस्ट के माध्यम से हम जानेगे की आप घर बैठे अपना EPF अकाउंट बैलेंस कैसे चेक कर सकते है ! (PF Balance ) लेकिन बैलेंस चेक करने से पहले हमे यह जानना होता है ! की हमे Online EPF Balance चेक करने के लिए क्या क्या शर्ते पूरी करनी होती है !-
पी एफ बैलेंस चेक करने के लिए आवश्यक शर्ते
-
इसके लिए सबसे पहले आपका UAN नंबर Activate होना चाहिए ! अगर Activate नही है ! तो पहले आप इसे activate करा लें !
-
आपका आधार नंबर आपके UAN नंबर से लिंक होना चाहिए ! यहाँ ध्यान देने वाली बात यह है !की सरकार ने EPF अकाउंट को आधार नंबर से लिंक करने का निर्देश दिया है !अगर आप ऐसा नही करते है ! तो आप PF Balance निकाल नही सकते है !और इसके साथ साथ PF से जुडी अन्य सुविधाएँ भी नही लेन पाएंगे !
-
आपका UAN नंबर आपके मोबाइल नंबर से लिंक होना चाहिए ! UAN एक्टिवेशन के समय यह आपके UAN कार्ड से लिंक हो जाता है !
-
आपका पैन नंबर और बैंक अकाउंट भी आपके PF खाते से लिंक होना चाहिए !
पी एफ अकाउंट का बैलेंस कैसे चेक करें ? How To Check PF Account Balance Online
-
आपको अपने Registered मोबाइल नंबर से EPFO को मिस्ड कॉल करना होता है !
-
या फिर आपको अपने Registered मोबाइल नंबर से EPFO को Message करना होता है !
-
आप अपने PF पासबुक से अपने बैलेंस का स्टेटमेंट देख कर सकते है !
- उमंग एप्प के माध्यम से आप अपना EPF बैलेंस चेक कर सकते है !
यह भी पढ़े –Ration Card Aadhar Link कैसे करें जानें पूरा प्रोसेस
1 .Missed Call से EPF बैलेंस चेक करना EPF Balance Checked Through Missed Call
Employee’s Provident Fund (EPF ) ने बैलेंस की जानकारी करने के लिए अपने Registered मोबाइल नंबर से 011 2290 1406 पर मिस्ड कॉल करके अपने बैलेंस के बारे में जानकारी सकते है ! EPF ने कर्मचारियों को उनका बैलेंस देखने के लिए एक आधिकारिक नंबर जारी किया है ! अगर इस नंबर पर कोई अपने Registered फ़ोन नंबर से फ़ोन करता है ! तो उसको उसके बैलेंस की जानकारी मिल जाती है ! अगर आप अपने Registered मोबाइल नंबर से Miss कॉल करते है !तो दो घंटी बजने के बाद आपके सामने निम्न विवरण SMS के रूप में आ जाता है !
- आपका UAN नंबर
- नाम
- आपकी जन्म तिथि !
- आधार कार्ड नंबर
- पैन कार्ड नंबर
- अकाउंट का स्टेटस
- PF Account में लास्ट Deposit Money
- आपका PF अकाउंट बैलेंस !
यह भी पढ़े –SBI Whatsapp Banking Service अब बैलेंस पता करें फ़ोन से
2 . SMS के माध्यम से PF अकाउंट बैलेंस जानना
EPF को SMS भेजकर भी आप अपना PF Balance जान सकते है ! और इसके लिए आपको अपने मोबाइल नंबर से इस नंबर 7738 299 899 पर एक SMS भेजना होता है ! जो की इस Formate में होना चाहिए ! जैसे – EPFOHO UAN ENG इसके अंतिम 3 अक्षर इंग्लिश के है ! जो की आपकी भाषा को शो करता है ! इसलिए आपको SMS भी इंग्लिश में ही भेजा जायेगा ! और अगर आप इस SMS को हिंदी में देखना चाहते है ! तो आपको लास्ट में ENG की जगह HIN टाइप करना होता है !
और इसी तरह आप अगर किसी अन्य भाषा में मेसेज प्राप्त करना चाहते है ! तो आप अन्य भाषा के लिए अंतिम 3 अक्षर बदल कर भेज दें ! SMS के मध्यम से अकाउंट बैलेंस चेक करने से आपको यह फायदा होता है ! की आप अपनी भाषा में अपना SMS प्राप्त कर सकते है ! बता दें की EPFO देश की 10 प्रमुख भाषाओँ में SMS भेजने की सुविधा रखता है ! इसके माध्यम से आप भारत की प्रमुख भाषाओं जैसे -हिंदी ,इंग्लिश ,गुजराती ,मराठी ,कन्नड़ ,बंगाली ,तमिल और मलयालम में अपना PF अकाउंट बैलेंस देख सकते है !
-
English में बैलेंस चेक करने के लिए EPFOHO UAN ENG
-
Hindi में बैलेंस चेक करने के लिए EPFOHO UAN HIN
-
Gujrati में बैलेंस चेक करने के लिए EPFOHO UAN GUJ
-
Marathi में बैलेंस चेक करने के लिए EPFOHO UAN MAR
-
Kannada में बैलेंस चेक करने के लिए EPFOHO UAN KAN
-
Bengali में बैलेंस चेक करने के लिए EPFOHO UAN BEN
-
Tamil में बैलेंस चेक करने के लिए EPFOHO UAN TAM
-
Malyalam में बैलेंस चेक करने के लिए EPFOHO UAN MAL
3 . PF Passbook के माध्यम अपने बैलेंस का स्टेटमेंट देखकर
अगर आप अपने पीएफ अकाउंट में उपस्थित सभी बैलेंस को देखना चाहते है !तो सबसे बढ़िया तरीका है ! की आप अपने पासबुक का स्टेटमेंट देख लीजिये ! और इसके लिए EPFO ने अपने इस पोर्टल पर नया एक अपडेट दिया है ! आप ऑनलाइन ही वेबसाइट पर जाकर अपना पासबुक बैलेंस देख सकते है ! और इसके साथ – साथ पासबुक को डाउनलोड भी कर सकते है ! साथ साथ EPFO ने इसके लिए एक पेज भी बनाया है ! और इसमें आप यदि इस लिंक पर क्लिक करेंगे ! तो आप अधिकारिक वेबसाइट पर UAN नंबर और password डालकर लॉग इन करके !पासबुक डाउनलोड कर सकते है ! https://passbook.epfindia.gov.in/MemberPassBook/Login
लॉग इन करने के बाद अगर आपके पास PF Account मौजूद है ! तो आपको पासबुक दिखने लगेगी ! और इसे आप अपने फ़ोन या फिर कंप्यूटर में सेव भी कर सकते है !
Note :- अगर आप अपना EPF अकाउंट बैलेंस पासबुक डाउनलोड करना चाहते है ! और उसके लिए जब आप ऊपर बतायें गए लिंक पर क्लिक करते है ! तो फिर EPF की वेबसाइट पर आपको आपका UAN नंबर और पासवर्ड पूछा जाता है ! और ऐसे में अगर आप अपना पासवर्ड भूल गए है ! तो फिर आपको परेशान होने की जरुरत नही है ! आपको पासवर्ड फॉरगॉट करना होता है ! और फिर आपके registered मोबाइल नंबर या फिर ई – मेल आईडी पर आपको एक लिंक मेसेज के रूप में मिल जाता है ! और फिर आप ई -मेल या फिर फ़ोन नंबर की मदत से नया पासवर्ड बना सकते है !
4 . UMANG APP से बैलेंस जानना
PF बैलेंस देखने के लिए आप अपने फ़ोन में उमंग एप्प का इस्तेमाल कर सकते है ! जैसा की आप लोग जानते होंगे ! उमंग एप्प का इस्तेमाल कई सरकारी कामो के लिए किया जाता है ! साथ ही आपको बता दिया जाये की इस एप्प को भारत सरकार के द्वारा बनाया गया है ! उमंग एप्प के माध्यम से अन्य काम भी है ! लेकिन आप इस एप्प के माध्यम से EPF की पासबुक डाउनलोड कर सकते है ! इस तरह से अगर पासबुक आपके सामने आ गई है ! तो समझ लीजिये आपने अपना PF बैलेंस जान लिया ! बता दें की EPFO अब सभी सर्विसेज इसी एप्प के माध्यम से देता है !
इस एप्प को ओपन करने के बाद आपको अपना UAN नंबर फिल करना होता है ! और फिर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर एक OTP भेजा जाता है ! OTP वेरीफाई करने के बाद आपके सामने EPF पासबुक डाउनलोड करने का लिंक शो हो जाता है ! आप इस लिंक पर क्लिक करने फॉर्म को डाउनलोड कर सकते है !
बैलेंस के अलावां आप उमंग एप्प से इन सेवाओं का लाभ ले सकते है !-
-
PF अकाउंट ट्रांसफर !
-
PF का पैसा निकासी करना !
-
Claim का स्टेट चेक करना !
-
KYC की डिटेल्स पता करना !
-
अपनी कंपनी का कोड पता करना !
EPFO भी भेजता है प्रत्येक महीने अपडेटेड मेसेज
आपको बता दिया जाये की प्रत्येक महीने के अंतिम सप्ताह में आपको कर्मचारी विभाग ! EPFO की ओर से महीने के अंतिम सप्ताह में Message भेजा जाता है ! जिसमें से वो लोग ज्यादातर आपका account status और balance से सम्बंधित SMS ज्यादा भेजते है ! बता दें की इस तरह के SMS केवल उन कर्मचारी को ही मिलते है ! जो लोग अपना UAN नंबर activate कराये होते है ! और फिर जब आप आपकी ओर से इसमें कोई भी राशि जमा की जाती है ! तो EPFO आपको एक SMS भेज कर अपडेट करता है ! इस तरह से आप अकाउंट बैलेंस के बारे में पूरी जानकारी कर पाते है ! और इसके साथ साथ आपके PF अकाउंट में नियमित पैसा जमा हो रहा है ! या फिर नही आप इससे भी अपडेट रहते है !
Salary Slip में भी होती है जानकारी
बड़ी कंपनियाँ अपने कर्मचारियों को हर महीने सैलरी स्लिप देती है ! जिसमें उनके द्वारा किये जाने वाले प्रत्येक मासिक अंशदान का भी उल्लेख्य रहता है ! इसके साथ साथ टोटल PF Account Balance का भी विवरण दिया गया होता है ! और कुछ कंपनिया अपने कर्मचारियों के सैलरी स्लिप उनके ई – मेल पर भी भेजती है ! तो इसलिए आप अपने सैलरी स्लिप में चेक कर सकते है ! इसी क्रम में आपको बता दिया जाये की बड़ी -बड़ी कंपनियों की अपनी वेबसाइट होती है! जिसमें वे अपने सभी कर्मचारियों का सारा हिसाब रखती है !जिसमें आप अपना महीने का Contribution भी देख सकते है !
पी एफ अकाउंट में हर महीने कितना पैसा जमा होता है ?
सभी PF अकाउंट होल्डर कर्मचारी के अकाउंट से हर महीने उसकी सैलरी का 12 % कटकर उसके PF अकाउंट में जमा होता है ! और इतना ही पैसा कंपनी को भी उस नियोजन करता के अकाउंट में भी जमा करना होता है ! लेकिन यहाँ पर आपको बता दें ! की कंपनी को इस 12 % में से 8 .66 % हिस्सा कंपनी के पेंशन अकाउंट में जमा करना होता है ! बाकी बचे 3 .33 % कर्मचारी के PF अकाउंट में डालना होता है !