पीएफ कटौती के नियम क्या है ? PF Deduction Rule In Hindi

PF Deduction Rule In Hindi : जैसा कि आप जानते है ! कि किसी भी रजिस्टर्ड प्राइवेट संस्थान या फिर कंपनी में काम करने वाले employee का PF कटता है ! ज्यादातर लोगो को यह मालूम होता  है ! कि जितना PF आपका कटता है ! उतना ही पैसा कंपनी भी आपके अकाउंट में डालती है ! लेकिन आपको यह मालूम नही होता है ! कम्पनी का पैसा आपके PF अकाउंट में जमा नही होता है ! बल्कि आपके सैलेरी अकाउंट में जमा किया जाता है ! तो आज के इस पोस्ट में हम आपको पीएफ कटौती के नियम क्या है ? PF Deduction Rule In Hindi के बारे में पूरी जानकारी देने वाले है ! इसके साथ-साथ  नौकरी छोड़ने पर आपको कितना पैसा और कैसे मिलेगा इन सब के बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी !

EPF कटौती के नियम क्या है ? PF Deduction Rules 

दोस्तों आपको बता दिया जाये कि जिसे हम PF Account  कहते है ! वह वास्तव में EPF Account होता है ! और इसका पूरा नाम Employee Provided Fund होता है ! इसके साथ-साथ PF अकाउंट में जो पैसा होता है उसको EPFO के द्वारा रख-रखाव किया जाता है ! PF Deduction Rule In Hindi

EPF New Rules : सरकार ने 1 अप्रैल 2022  से EPF के नियमो में बदलाव किया है ! और इसके अंतर्गत देश के 6करोड़ लोगो को टैक्स देना होगा ! नए बजट सत्र कि शुरुआत में वित्त मंत्री जी ने कहा है कि EPF के अंतर्गत ऐसे कर्मचारी जिनका सलाना व्याज 2.5 लाख से अधिक होता है ! उन सभी को टैक्स देना होगा !  बता दें कि इसका असर ऐसे लोगो पर पड़ेगा जिनकी कमाई ज्यादा है ! लेकिन सरकार ने यह भी बताया है ! ऐसे लोग जिनका सालाना EPF बैलेंस 2.5 लाख रूपये से अधिक होता है ! उनकी संख्या 1 % से भी कम है !

यह भी पढ़ेंआयुष्मान भारत योजना का टोल फ्री नंबर क्या है ?Ayushman Yojana Helpline Number

सैलरी का 12 % देना होता है टैक्स –

किसी भी प्राइवेट सेक्टर में काम करने वाले कर्मचारी के EPF अकाउंट से 12 %  भाग काटा जाता है ! जो कि वह उस कर्मचारी के  भविष्य निधि खाते में बेसिक सैलरी और DA के रूप में मिलता है !  मकान किराया ,भत्ता इससे  कोई सम्बन्ध नही होता है !

यह भी पढ़ें –GST Registration Status कैसे देखें ? How To Check GST Registration In Hindi

15 हजार से अधिक सैलरी पर EPF शर्त के साथ होता है 

अगर किसी Employee कि सैलरी 15 हजार रूपये तक है तो फिर उसका PF काटा जा सकता है ! वहीँ 15 हजार से अधिक बेसिक  सैलरी वाले अकाउंट में इसका लाभ नही मिलता है ! 15 हजार से अधिक बेसिक सैलरी होने पर आप EPF के मेबर उस स्थिति में बन सकते है! जब आपने नियोक्ता कंपनी से अनुमति ली हो !

20 कर्मचारी से अधिक होने पर EPF अनिवार्य है 

अगर किसी भी कम्पनी में 20 से अधिक कर्मचारी काम करते है तो फिर उसको EPFO में खुद से रजिस्टर करवाना होता है ! और अगर एक बार आपने इसमें रजिस्ट्रेशन करवा लिया ! तो फिर अगर बीच में कर्मचारी कि संख्या कम या फिर ज्यादा हुई ! तो भी यह नियम लागू  होता है ! वहीँ  सिनेमा आदि में काम करने वाले लोगो पर 5 कर्मचारी होने पर ही इसमें रजिस्ट्रेशन करवाना होता है !

महीने के बैलेंस पर व्याज मिलता है ? 

अगर आप एक EPF Account होल्डर कर्मचारी है और आपका PF कटता है ! तो फिर आपके महीने के लास्ट में जितना बैलेंस PF अकाउंट में बचा होता है ! आपको उस पर व्याज मिलता है ! लेकिन यह व्याज हर वित्तीय वर्ष के बजट के निर्देश के अनुसार दिया जाता है ! PF Deduction Rule In Hindi

दो तरह के PF अकाउंट ओपन किये जाते है 

नए वित्तीय वर्ष कि शुरुआत में सरकार ने कहा कि अब दो तरह के EPF अकाउंट ओपन किये जायेगें पहला  Taxable EPF Account और दूसरा Non Taxable EPF Account और इसके लिए CBDT ने इसके लिए 9 D को निर्देश दिया है ! PF Deduction Rule In Hindi

Leave a Comment

Index