PF Withdrawal Process & Rules पीएफ से पैसा निकालने के नियम और प्रोसेस

PF Money Withdrawal Process & Rules : 

PF Withdrawal Process & Rules : दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते ही हैं कि आपके वेतन का कुछ प्रतिशत हिस्सा आपके PF ACCOUNT में प्रतिमाह कटकर जमा होता रहता है! जिससे कि कुछ महीनों और सालों में आप इससे एक अच्छी ख़ासी सेविंग कर पाते हैं! आज की इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको PF Withdrawal Rules की जानकारी देंगे!

Rules Of PF Money Withdrawal : अगर आप भी एक कर्मचारी हैं और आपका पीएफ कटता है तो आप हमारे द्वारा बताये जा रहे प्रोसेस को फॉलो करके अपना पीएफ का पैसा निकाल सकते हैं! दोस्तों पैसे की जरुरत किसी को कभी भी आ सकती है ऐसे में पीएफ सेविंग एमप्लॉई के लिए बहुत बड़ा सहारा होती है! कर्मचारियों और कंपनी दोनों के हितों के लिए यह एक सरकार द्वारा समर्थित स्कीम है!

How To Withdraw Money From PF : निकासी की बात करें तो EPF से पैसा निकालने के लिए कुछ नियम निर्धारित किये गए हैं! इन नियमों के तहत ही आप अपने EPF ACCOUNT से पैसा निकाल सकते हैं! हाल ही में ईपीएफ से पैसा निकालने के नियमों में संशोधन किया गया है! इसलिए आपका EPF WITHDRAWAL से जुड़े इन नियमों को जान लेना जरुरी है!

आज की इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको PF Withdrawal Process & Rules के बारे में पूरी जानकारी प्रदान करेंगे! जिससे कि अगर आप भी पीएफ खाते से निकासी करना चाहते हैं तो आप! इसका तरीका और इससे जुड़े नियमों की जानकारी को प्राप्त कर सकें!

यह भी पढ़ें : UAN Number Activate जानें यूएएन नंबर एक्टिवेट और जनरेट करने का पूरा प्रोसेस

Rules For EPF Withdrawal | ईपीएफ से पैसा निकालने के नियम| 

  • नए नियमों के अनुसार पीएफ अकाउंट होल्डर्स अपने महंगाई भत्ते के तीन माह के बराबर या! अपने पीएफ खाते में मौजूद राशि का! 75% दोनों में से जो कम हो को निकाल सकते हैं!
  • वर्तमान में पीएफ से पैसा निकालने के लिए कर्मचारी ईपीएफओ की आधिकारिक वेबसाईट के माध्यम से ऑनलाइन! आवेदन कर सकते हैं!
  • मेडिकल इमरजेंसी हो, घर खरीदना अथवा निर्माण कराना हो, उच्च शिक्षा के लिए पैसों की आवश्यकता! हो इन सभी कार्यों के लिए पीएफ से निकासी की जा सकती है!
  • कंपनी से सेवानिवृत्ति की तिथि से 1 वर्ष पूर्व ईपीएफ खाते में मौजूद धनराशि के 90% हिस्से की निकासी की जा सकती है! लेकिन इसके लिए आवेदन की उम्र कम से कम 54 वर्ष होना अनिवार्य है!
  • संशोधित नए नियमों के अनुसार एक माह की बेरोजगारी की स्थिति अगर है तो आप! अपने ईपीएफ अकाउंट से 75% की निकासी कर सकते हैं!
  • अगर आप अपने ईपीएफ से समय से पूर्व निकासी करते हैं तो इसके लिए टैक्स काटा जाता है! हालांकि कुछ परिस्थितियों में EPF कॉर्पस से निकासी को टैक्स फ्री रखा गया है!
  • यदि कोई कर्मचारी ईपीएफ से पैसे निकालना चाहता है तो इसके लिए उसे नियोक्ता! की मंजूरी का इन्तजार नहीं करना पड़ेगा! वह निकासी करने के लिए स्वतन्त्र है बशर्ते उसका आधार लिंक होना चाहिए!
  • बात करें अगर ईपीएफ निकासी की स्थिति जानने की तो अब आप अपने ई-पीएफ खाते से निकासी! के लिए किये गए आवेदन की स्थिति को ऑनलाइन ही चेक कर सकते हैं!

PF Money Withdrawal Process |ईपीएफ से पैसा निकालने का प्रोसेस|

Online Process Of PF Money Withdrawal : अब हम आपको आपके ईपीएफ अकाउंट से पैसा! निकालने का पूरा प्रोसेस बताने जा रहे हैं! पीएफ अकाउंट से निकासी करने के लिए आपको निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना होगा!

Step #1. PF Withdrawal Online Process | 
  • पीएफ अकाउंट से पैसा निकालने के लिए ईपीएफ की ऑफिसियल वेबसाईट पर जाएँ और होम पेज! पर मौजूद our services के ऊपर क्लिक करके for employees के ऊपर क्लिक करें!
  • जैसे ही आप फॉर एम्प्लाइज के ऊपर क्लिक करेंगे आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा! जिसमें आपको मेंबर यूएएन! ऑनलाइन सर्विसेज,ओसीएस/ओटीसीपी के अन्दर फॉर एम्प्लाइज पर क्लिक करना होगा!
  • अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमें आपको अपना UAN NUMBER PAASWORD और कैप्चा! कोड इंटर करके पोर्टल पर लॉग इन करना होगा!
Step #2. PF Withdrawal Online Process : 
  • इतना करने के बाद आपको मैनेज टैब के अन्दर मौजूद KYC के विकल्प पर क्लिक करना होगा! KYC डिटेल्स सही होने पर आपको ड्रॉपडाउन मेन्यू में CLAIM (फॉर्म- 31-19-10C) के विकल्प पर क्लिक करना होगा!
  • क्लिक करते ही आपको एक नए पेज पर रीडायरेक्ट किया जायेगा जिसमे आपको अपने बैंक अकाउंट! की लास्ट फोर डिजिट को इंटर करके वेरीफाई करना होगा!
  • बैंक सत्यापन के बाद आपको सर्टिफिकेट ऑफ़ अंडरटेकिंग जनरेट करना होगा! और प्रोसीड फॉर क्लेम के ऊपर क्लिक करना होगा!
  • इसके बाद ऑनलाइन पैसे निकालने के लिए आवेदन करना चाहता हूँ इस विकल्प के बगल में दिए गए ड्रॉपडाउन! मेन्यू में से आपको फॉर्म -31 को सेलेक्ट करना है!
  • साथ ही साथ ड्रॉपडाउन मेन्यू में से आवेदन करने के लिए कारण को सेलेक्ट करें इस प्रकार आप! अपने पीएफ खाते धनराशि की निकासी कर सकते हैं!

Post Conclusion : इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको Online PF Money Withdrawal Process & Rules पीएफ अकाउंट! से पैसे निकालने का पूरा प्रोसेस बताया है! जिससे कि आप अपने पीएफ खाते से पैसे निकालने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं! साथ ही साथ हमने आपको PF Money Withdrawal Rules की जानकारी भी इस पोस्ट के माध्यम से उपलब्ध कराई है! जिससे कि आप पीएफ से निकासी के नियमों को भी जान सकें अगर आपका कोई प्रश्न है! तो आप हमें कमेन्ट के माध्यम से पूछ सकते हैं!

पीएफ से पैसा निकालने के सम्बन्ध में पूछे जाने वाले प्रश्न : 

प्रश्न 1. ईपीएफ EPF की ऑफिसियल वेबसाईट क्या है ?

उत्तर. ईपीएफ की ऑफिसियल वेबसाईट – https://epfindia.gov.in/site_en/index.php है!

प्रश्न 2. किन कंपनियों को कर्मचारियों के लिए पीएफ अकाउंट खुलवाना अनिवार्य है ?

उत्तर. वे सभी कम्पनियाँ अथवा फर्म जो कि 20 से अधिक सदस्यों के साथ कार्यरत हैं उनके लिए अपने कर्मचारियों का! पीएफ अकाउंट ओपन कराना और उसमें योगदान करना अनिवार्य है!

प्रश्न 3. ईपीएफ क्या है ?

उत्तर. ईपीएफ सरकार द्वारा समर्थित एक बचत एवं निवेश योजना है! जिसे नियोक्ताओं और कर्मचारियों के लिए लाया गया था! जिससे कि इमरजेंसी में जरुरत पड़ने अथवा रिटायरमेंट के समय कर्मचारियों की आर्थिक आवश्यकताओं की पूर्ति पीएफ कोष में जमा की गयी राशि से की जा सके!

प्रश्न 4. नियोक्ता द्वारा कर्मचारी के पीएफ खाते में कितने प्रतिशत का योगदान किया जाना अनिवार्य है ?

उत्तर. नियोक्ता द्वारा कर्मचारी के वेतन का 10 प्रतिशत हिस्सा उसके पीएफ कोष में जमा कराया जाना अनिवार्य है! और ठीक इतना ही हिस्सा कर्मचारी को भी अपनी सैलरी यानी की वेतन से कटाना पड़ता है!

प्रश्न 5. कर्मचारी भविष्य निधि खाते पर ब्याज दर क्या है ?

उत्तर. कर्मचारी भविष्यनिधि खाते पर ब्याज दर 8.5% है!

प्रश्न 6. यदि कोई कर्मचारी समय से पूर्व पीएफ निकासी आवेदन के साथ पैन प्रस्तुत करता है, तो उसे कितने प्रतिशत टीडीएस कटाना पड़ेगा ?

उत्तर. अगर कोई कर्मचारी समय से पूर्व अपने पीएफ निकासी आवेदन के साथ पैन प्रस्तुत करता है तो उसे 10 प्रतिशत टीडीएस कटाना होगा! और पैन प्रस्तुत न किये जाने की स्थिति में 30% टीडीएस कटाना होगा!

Leave a Comment

Index