अब घर बैठे मंगवाएँ प्लास्टिक कार्ड वाली आरसी (RC), ऐसे करना होगा अप्लाई

Plastic RC Kaise Order Kare : दोस्तों आज हम आप लोगों को इस पोस्ट में Plastic RC Kaise Order Kare  के बारे में बताने वाले हैं ! परिवहन विभाग ने पोर्टल पर हाल ही में यह अपडेट दी है कि अब गाडी की आरसी को प्लास्टिक कार्ड में मंगवा सकते हैं ! जोकि आकार में PVC Aadhar Card की तरह होगा ! 

प्लास्टिक वाली आरसी की सबसे खाश बात यह है कि इसे आप अपने पैकेट , पर्स में आसानी से रख सकते हैं ! प्लास्टिक कार्ड होने से इतनी जल्दी खराब नही होगी ! इस आरसी में और भी बेनिफिट्स शामिल किये गए हैं, जिनके बारे में आगे पोस्ट में बताया गया है ! 

यह भी पढ़ें : RC Kaise Download Kare : वाहन की RC खो जाने पर 2 मिनट में करे अप्लाई

इस आरसी को आप घर बैठे मोबाइल से भी आर्डर कर सकते हैं ! अगर आपके वाहन की आरसी गुम हो गयी है या कट फट गयी  है ! आप पोस्ट की मदद लेकर आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं! आर्डर करने का प्रोसेस बहुत आसान है ! अब हम आप लोगों Plastic RC Kaise Order Kare के बारे में बताने वाले हैं ! इसलिए पोस्ट को नीचे तक ध्यान से पढ़ें – 

प्लास्टिक आरसी क्या होती है ?

जैसे कि पहले सभी लोगों का आधार कार्ड एक नार्मल पेपर पर आता था ! उसके बाद सशोधन करते हुए प्लास्टिक कार्ड के लिए आर्डर किया जाने लगा ! और अब PVC aadhar order किया जाने लगा है ! इसी प्रकार परिवहन विभाग ने अब प्लास्टिक वाली आरसी के लिए आर्डर करवाने लगी है! इसलिए इसे हम लोग प्लास्टिक आरसी के नाम से जानते है ! प्लास्टिक कार्ड होने की वजह से इसमें बहुत से बेनेफिट्स शामिल किये गए हैं ! जिन्हें पोस्ट में बताया गया है ! 

प्लास्टिक कार्ड आरसी होने से लाभ 

बहुत से लोगों के यह सवाल रहते है कि प्लास्टिक आरसी मंगवा लेने से क्या फायदे मिल सकते हैं! तो अब हम लोगों को इसके लाभ के बारे में बताने वाले हैं ! इसलिए पोस्ट को नीचे तक ध्यान से पढ़ें ! 

  • पहले की आईडी कट फट जाती थी ! लेकिन यह प्लास्टिक कार्ड पर प्रिंट होने की वजह से कटने फटने के चांस कम होते है !
  • प्लास्टिक आरसी आकार में आधार के समान होने से इसे जेब या पर्स में रखा जा सकता है ! 
  • पेपर आरसी को आपके वाहन में ही रह जाती थी ! लेकिन इसे आप पर्स में रख सकते है, जरुरत पड़ने पर उपयोग में ला सकते हैं! 

यह भी पढ़ें : DL/RC ई कॉपी करें डाउनलोड,Original DL न होने पर भी नहीं कटेगा चालान

प्लास्टिक कार्ड वाली आरसी कैसे बनायें 

Order Duplicate RC : बहुत से लोगों की आरसी गुम हो जाती हैं ! और प्रत्येक वाहन की आरसी होना आवश्यक होता है ! गाडी की आरसी न होने पर पुलिस चालान भी कर देती है ! ऐसे में लोग परेशान होने लगते है और आरटीओ ऑफिस के चक्कर काटने लगते हैं! तो आपको बता अदेन कि परेशान होने की जरुरत नहीं है ! आप घर बैठे डुप्लीकेट आईडी आर्डर करके इसे मंगवा सकते हैं! डुप्लीकेट आरसी डाउनलोड करने का प्रोसेस कुछ इस प्रकार से है ! 

  •  सबसे पहले आपको परिवहन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा ! डायरेक्ट होम पेज पर जाने के लिए इस लिंक parivahan.gov.in पर क्लिक करना होगा ! 
  • क्लिक करने पर कुछ इस तरह से होमपेज ओपन हो जायेगा ! 
Plastic RC Kaise Order Kare
Plastic RC Kaise Order Kare

यह भी पढ़ें : Online RC Transfer कैसे करें, जानें गाड़ी की ओनरशिप ट्रांसफर करने का पूरा प्रोसेस

  • होम पेज को नीचे की तरफ स्क्राल करने पर Vehicle Registration का आप्शन मिलेगा ! जिस पर आपको क्लिक करना है !
  • क्लिक करने के बाद  नया पेज ओपन होगा जिसमें आपको राज्य का चयन कर लेना है !
  • राज्य चयन हो जाने के बाद नया पेज ओपन हो जायेगा ! 
Plastic RC Kaise Order Kare
Plastic RC Kaise Order Kare
  • इसमें आपको Vehicle Registration No. पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन नम्बर इंटर कर लेना है ! जिसके बाद Proceed पर क्लिक करते हैं !
  • क्लिक करने पर कुछ कंडीशन खुल कर आ जाएँगी ! जिन्हें पढ़कर प्रोसीड बटन पर क्लिक कर देना है ! 
  • अब नया पेज ओपन हो जायेगा जिसमें सर्विसेस पर क्लिक कर देना है ! क्लिक करने पर कुछ राज्य के नाम खुल कर दिखने लगेंगे ! उन्ही राज्यों में ही आप ऑनलाइन डुप्लीकेट आरसी डाउनलोड कर सकते हैं ! और आपको yes बटन पर क्लिक कर देना है ! इस प्रकार से नया पेज ओपन हो जायेगा ! 
Duplicate RC Download
Duplicate RC Download

यह भी पढ़ें :  Driving Licence 2023 : बिना RTO Office जाये बनवाएं ड्राइविंग लाइसेंस

  • इसमें आपको वाहन का रजिस्ट्रेशन नम्बर , चेचिश नम्बर , इंजन नम्बर , रजिस्ट्रेशन की डेट , रजिस्ट्रेशन ख़तम होने की डेट आदि भरकर Show Details पर क्लिक कर देना है ! 
  • क्लिक करने पर डिटेल्स शो करने लगेगी , जिसमें वाहन मालिक का नाम , पिता का नाम आदि डिटेल्स दी होगी ! अब आपको मोबाइल नम्बर इंटर करके Generate OTP पर क्लिक कर देना है ! और ओटीपी को वेरीफाई कर लेना है ! 
  • नया पेज ओपन हो जायेगा जिसमें Apply for transfer का सेक्शन दिया होगा ! जिस पर आपको क्लिक करना है ! क्लिक करने के बाद नया पेज ओपन हो जाएगा ! जिसमें आपको चेचिस नम्बर इंटर करके सबमिट कर देना है ! 
  • इसके बाद डुप्लीकेट आरसी पर क्लिक करना है ! अब आपको डुप्लीकेट आरसी का कारन भरना है ! जिसके बाद कुछ डिटेल्स दी होगी जिसे भी भरना है ! साथ में वाहन की इंश्योरेंस डिटेल्स भी भरनी है ! 
  • डिटेल्स भरने के बाद fee pannel पर क्लिक कर देना है! 
  • अब पेमेंट पेज ओपन हो जाएगा , जिसमें 150 रुपये का फीस पेमेंट करना होगा ! ऑनलाइन पेमेंट के लिए निम्न आप्शन उपलब्ध होंगे ! नेट बैंकिंग , डेबिट कार्ड , क्रेडिट कार्ड , UPI आदि ! आप इनमे से किसी एक माध्यम से पेमेंट कर सकते हैं !
  • जिसके बाद Print CMV Form 26 पर क्लिक करना है ! आपकी आरसी शो करने लगेगी ! 
  • अब मांगे गए दस्तावेजों को अपलोड करके Further Proceed पर क्लिक कर देना है ! जिसके बाद  final submit पर क्लिक कर देना है ! 
  • अब स्क्रीन पर मैसेज शो करने लगेगा ! कि  further information के लिए आरटीओ ऑफिस विजिट करें !और आपकी डुप्लीकेट आईडी प्रिंटिंग के लिए प्रोसीड कर दी गयी है ! 
  • इस प्रकार से आप Duplicate RC के लिए अप्लाई कर सकते है !

यह भी पढ़ें : Driving License ऑनलाइन आवेदन कैसे करें नही जाना होगा RTO

NOTE – पोस्ट से रिलेटेड और अधिक जानकारी पाने के लिए आप हमारे इस youtube video की मदद ले सकते हैं ! 

Post Conclusion 

दोस्तों आज आप लोगों को इस पोस्ट में Duplicate  RC Download करने के बारे में बताया गया है ! साथ में Plastic RC Kaise Order Kare के बारे में  भी बताया गया है ! उम्मीद करता हूँ कि दी गयी जानकारी आपको समझ आयी होगी ! यदि आपका कोई प्रशन है तो आप नीचे कमेन्ट सेक्शन में कमेन्ट कर पूछ सकते हैं! 

Leave a Comment

Index