PM Awas Yojana 2023 की नयी लिस्ट जारी इन लोगो के भी आये लिस्ट में नाम

PM Awas Yojana : 2023

PM Awaas Yojana List : प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को दिया जाता है! इस योजना में गरीब परिवार को एक मकान बनवाने के लिए राशि मुहैया करायी जाती है ! इसका लाभ शहर तथा ग्रामीण दोनों इलाकों के लोग ले सकते हैं! 

आवास योजना सन 1985 में इंदिरा गांधी आवास योजना के नाम से शूरू हुई थी लेकिन सन 2016 प्रधानमंत्री जी के द्वारा सभी के लिए आवास (हाउसिंग फार आल)  मिशन को साकार करने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम से शुरू की गयी ! 

यह भी पढ़ें : प्रधान मंत्री आवास योजना ऑनलाइन अप्लाई 2023 , जाने पूरा प्रोसेस एवं तरीका 

पीएम आवास योजना का उद्देश्य 

प्रधानमंत्री आवास योजना का मुख्य उद्देश्य सभी गरीब परिवारों यानि की जिनके पास ईट के पक्के घर नहीं हैं ! उन्हें ईट के पक्के घर साथ साथ रसोई घर , पानी ,बिजली ,गैस कनेक्शन आदि मुहैया कराना है ! जिससे सभी नागरिको के अन्दर एक दूसरे के प्रति समानता आ जाए ! जिससे सभी आत्मनिर्भर तथा सशक्त नागिक बन सकते हैं !

Overview PMAY-G

योजना का नाम प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना
जारीकर्ता केंद्र सरकार
विभाग ग्रामीण आवास विकास मंत्रालय
उद्देश्य सभी के पास ईट के पक्के मकान
लाभार्थी गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले नागरिक
आवेदन प्रकार ऑनलाइन/ऑफलाइन
ऑफिसियल वेबसाइट
यह भी पढ़ें : Gramin Awas Yojana List UP 2023  PMAY प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण लिस्ट

इस योजना PM Awaas Yojana List को लेकर सरकार का लक्ष्य 2023 तक लगभग 1 करोंड़ पक्के मकान बनवाना है ! इस योजना का लाभ किसी भी वर्ग जाति के लोग ले सकते हैं ! विशेष कर गरीब तथा माध्यम परिवार के लोगो को यह लाभ दिया जा रहा है ! 

पीएम आवास योजना में अपना नाम कैसे चेक करें

  • पीएम आवास योजना लिस्ट में अपना नाम चेक करने के लिए सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा या फिर दिए गए लिंक pmayg.nic.in पर क्लिक करना होगा ! 
  • क्लिक करते ही वेबसाइट का होम पेज कुछ इस तरह ओपन हो जायेगा !
PM Awas Yojana List
PM Awaas Yojana List
  • होम पेज में आपको stakeholders के आप्शन पर जाना है और IAY/PMAYG Benificiary पर क्लिक कर देना है !
  • अब आपको एक सर्च बॉक्स स्क्रीन पर दिखाई देगा! प्रधान मंत्री आवास योजना में नाम चेक करने के लिए यहाँ Advanced Search विकल्प को सेलेक्ट करना है !
  • क्लिक करते ही एक नया फॉर्म खुल जायेगा  जैसा की नीचे इमेज में दिखाया गया है ! 
PM Awas Yojana List
PM Awaas Yojana List
  • जिसमें पूछी गयी समस्त जानकारी को सही सही भर देना है ! जैसे – राज्य का नाम , जिला का नाम , ब्लाक , पंचायत का नाम, खाता संख्या आदि भरकर Search के बटन पर क्लिक कर देना है ! 
  • अब आपकी स्क्रीन पर आवास का स्टेटस शो करने लगेगा कि आपके आवेदन का स्टैट्स क्या है !
  • इस तरह से आप घर बैठे मोबाइल से पीएम आवास योजना ग्रामीण की स्थिति जान सकते हैं !

रजिस्ट्रेशन नम्बर से चेक करें (PM Awas Yojana List)

  • पीएम आवास योजना ग्रामीण , लिस्ट में आप रजिस्ट्रेशन नम्बर से भी स्थिति चेक कर सकते हैं ! 
  • इसके लिए आपको सबसे ग्रामीण आवास योजना की आधिकारी वेबसाइट इंटर करनी होगी ! या फिर डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भी वेबसाइट तक पंहुच सकते हैं ! जिसका इंटरफेस कुछ इस तरह होगा ! 
PM Awas Yojana List
PM Awaas Yojana List
  • अब आपको Registration Number के बॉक्स में आवेदन के समय मिला रजिस्ट्रेशन  नम्बर इंटर कर देना है ! 
  • और Submit के टैब बटन पर क्लिक कर देना है ! 
  • क्लिक करते ही आपको आवेदन के साथ स्टेटस की पूरी डिटेल्स ओपन हो जाएगी ! जिसमें आपको पीएम आवास योजना स्टेटस शो करने लगेगा !
  • इस प्रकार आप रजिस्ट्रेशन नम्बर से आवास योजना की स्थिति जाँच सकते हैं ! 

AawasApp क्या है 

Awaas App निर्मित घरों का निरिक्षण करने के लिए हाउस इंस्पेक्टरों द्वारा उपयोग किया  जाता है ! प्रधान मंत्री आवास ग्रामीण मोबाइल एप्लिकेशन एक Android आधारित APP है! इसकी शुरुआत 21 नवम्बर 2022 को हुई थी ! इसके माध्यम से आप अपने आवास की स्थिति जांच सकते हैं !

सबसे पहले आपको प्ले स्टोर में जाकर Awaas app टाइप करना है उसके बाद install के टैब बटन पर जाकर क्लिक करना है ! अब आपका एप install हो जायेगा , जिसे आपको ओपन करना है ओपन हो जाने के बाद मोबाइल नम्बर इंटर करना है जोकि हाउस मंजूरी के समय दिया गया था! उस नम्बर पर ओटीपी जाएगी जिसे आपको मोबाइल एप में इंटर कर login कर लेना है ! 

इस प्रकार आप अगली किस्त के लिए प्रोसेस तथा अप्लाई कर सकते हैं ! तथा मकान की फोटो को अपलोड कर सकते हैं ! तथा लाभान्वित स्थिति भी जान सकते हैं इस प्रकार आप इस एप के जरिये आसानी सेवाओं का लाभ पा सकते हैं ! 

निष्कर्ष (PM Awaas Yojana List)

दोस्तों आज आप सभी को इस पोस्ट के माध्यम से PM Awaas Yojana List के बारें में बताया गया है ! तथा ग्रामीण आवास योजना से सम्बंधित जानकारी भी इस पोस्ट में दी गयी हैं ! उम्मीद करता हूँ कि दी गयी जानकारी आपको समझ आयी होगी ! यदि आपका कोई प्रश्न है तो आप नीचे कमेन्ट सेक्शन में कमेन्ट कर पूछ सकते हैं ! 

Leave a Comment

Index