Pm E-Vishya Portal 2022 – सरकार ने डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए ई विद्या पोर्टल की शुरुआत की है ! इस पोर्टल की शुरुआत करने का मुख्य उदेश्य कोरोना काल में बच्चो को शिक्षा उपलब्ध करना है ! इस पोर्टल के माध्यम से सरकार मूल और गुणवता पूर्ण अध्यापक रख कर बच्चो की कोरोना के कारण बाधित हो रही है ! पढाई को पूरा किया जायेगा ! तो अगर आप भी Pm E-Vidya Portal के बारे अधिक जानकारी करना चाहते है ! और इसमें अपना Pm E-Vidya Portal Registration करना चाहते है ! तो आप हमारे साथ अंत तक बने रहें ! आपको पूरी बाते विस्तार से बताई जायेंगी !
पीएम ई-विद्या पोर्टल क्या है ?
कोरोना काल में बच्चो की पढाई की समस्या को पूरा करने के लिए केंद्र सरकार के वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी ने 17 मई 2020 को इस पोर्टल शुरुआत की थी ! किन्तु इसे 30 मई 2021 को बच्चो के लिए शुरू किया गया ! इस पोर्टल को शुरू करने का मुख्य उदेश्य बच्चो को कोरोना वायरस से बचाना और ऑनलाइन घर बैठे ही शिक्षा देना है !
Key High Lights Of Pm E-Vidya Portal
Yojana | Pm E-Vidya Portal |
Inagurator | Nirnmala Sita Raman |
Launch | 17 May 2022 |
Beneficiary | Students |
Apply | Online |
Free Online Course List | Click Here |
Official Website | Click Here |
Pm E-Vidya Portal का किया गया विस्तार
केंद्र सरकार ने इस पोर्टल को कोरोना कल के बाद भी चालू रखने का निर्णय लिया है ! जिससे सभी बच्चो को बिना एक भी रुपया शुल्क दिए फ्री में पढाई करने का मौका मिल सके ! नए वर्ष 2022 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि सरकार एक कक्षा , एक टीवी कार्यक्रम , का विस्तार करके 12 चैनल से 200 चैनल तक करेगी ! जिससे सभी को अपनी -अपनी भाषा में शिक्षा में मिल सकेगी ! उन्होंने अपने बजट सत्र 20 22 -23 के भाषण में बताया ! कि कोरोना के कारण SC ,ST और OBC समुदाय के लोग अधिक मात्रा में स्कूल छोड़ चुके है !
यह भी पढ़ें –pm kaushal vikas yojana 2022 ऑनलाइन आवेदन व पात्रता
प्रधान मंत्री ई विद्या पोर्टल की विशेताएँ
इस पोर्टल के शुरू होने से कई सुविधाएँ मिलती है ! जैसे –
- कोई शुल्क नही
इस पोर्टल के माध्यम से कोई भी छात्र अपना रजिस्ट्रेशन कर सकता है !ऑनलाइन ही शिक्षा प्राप्त कर सकता है ! और उसके लिए कोई भी भी शुल्क देना नही होता है ! यह बिल्कुल फ्री है !
- शिक्षा के प्रसार के लिए पोर्टल
पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन ही कहीं भी आप इस सेवा का उपयोग कर सकते है ! साथ ही इस पोर्टल के माध्यम से अध्यापक भी बच्चो को पढ़ाने के नए तरीके जान सकते है !
- TV चैनल
जैसा की आप लोग जानते है ! कि सभी के पास आसानी से इन्टरनेट उपलब्ध नही है ! इसलिए सरकार ने इस बात को ध्यान में रखते हुए ! सरकार ने 12 स्टडी DTH चैनल शुरू किये थे ! जिसे बाद में बढ़ाकर 200 कर दिया गया !
- केंद्र और राज्य मिलकर करेंगें काम
इस पोर्टल पर केंद्र सरकार और राज्य सरकार दोनों ही आपस में मिलकर काम करेंगें ! जिससे पूरे देश में रुकी हुई शिक्षा व्यवस्था को फिर से शुरू किया जा सके !
यह भी पढ़ें –इंदिरा गाँधी शहरी रोजगार गारंटी योजना 2022 ऑनलाइन आवेदन ,पात्रता
ऑनलाइन शिक्षा के लिए क्या नियम है ?
- ऑनलाइन शिक्षा के सरकार ने swayam prabha DTH चैनल शुरू किया है ! जिसमें अध्यापक समय के हिसाब से पढ़ाते रहते है !
- सरकार DTH चैनल के माध्यम से बच्चो को Educational Content प्रोवाइड करा रहें है !
- सरकार ने बच्चो को ऑनलाइन पढ़ने के लिए Diksha Plate Form शुरू किया है ! जिसके माध्यम से आप Pm E-Vidya Portal का पूरी से लाभ उठा पाते है !
- इसके अलावां सरकार ने E-Paathshala Programme की शुरुआत भी की है ! जिसमें कोई भी आसानी से शिक्षा प्राप्त कर सकता है !
Pm E-Vidya Portal Online Registration Process
प्रधान मंत्री ई-विद्या पोर्टल ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको जो भी प्रोसेस को फॉलो करना होता है ! वह सब नीचे बतायें जा रहें है ! आप इन स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से इसमें अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते है !
- सबसे पहले आपको इसमें रजिस्ट्रेशन करने के लिए Pm E-Vidya Portal की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होता है !
- यहाँ पर आपके सामने वेबसाइट का होम पेज कुछ इस तरह से शो होता है !
- होम पेज पर स्क्रॉल करके नीचे की तरफ आने पर आपके सामने कई सारे आप्शन दिखाई देते है ! जैसे –
- Digital Infrastructure for Knowledge Sharing (DIKSHA)
- Swayam Portal
- Swayam Prabha TV Channels
- Extensive use of Radio, Community radio and Podcasts
- Special e-Content for CWSN
- Online Coaching for Competitive Exams
- जिसमें अगर आप मोबाइल एप्प के माध्यम से पढाई करना चाहते है ! तो फिर आपको Play Store से diksha app इनस्टॉल करना होता है !
- अगर आप ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से अपनी पढाई करना चाहते है ! तो फिर इसके लिए आपको Swayam Portal के आप्शन पर क्लिक करना होता है ! फिर वहां पर अपना रजिस्ट्रेशन आपको करना होता है !
- वहीँ अगर आप TV के माध्यम से पढाई करना चाहते है ! तो फिर इसके लिए आपको Swayam Prabha TV Channels के आप्शन पर क्लिक करके ! आगे का प्रोसेस फॉलो करना होता है !
- इसी तरह से अन्य भी आप्शन कई सरे आप्शन है जिनका आप उपयोग कर सकते है ! और अपनी पढाई कर सकते है !