PM Jan Dhan Yojana :2023
PM Jan Dhan Yojana : प्रधानमंत्री जन धन योजना की शुरुआत भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा की गयी है ! केंद्र सरकार की सबसे महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है ! यह योजना स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त 2014 को शुरू की गयी थी ! यह योजना सिर्फ गरीब वर्ग के लोगो के लिए है !
यह योजना उन गरीब परिवार के लोगों के लिए है जिनके अभी तक किसी बैंक में अकाउंट नहीं हैं! उन सभी को सरकार इस योजना के तहत लाभ दे रही है! PM Jan Dhan Yojana के अंतर्गत गरीब लोग खाता खोल सकते हैं ! जन धन योजना से करोड़ों गरीब लोगों बैंक खाते से जोड़ा जा रहा है!

वर्तमान समय में बहुत सी ऐसी योजनायें हैं जोकि बैंक अकाउंट होने पर ही संचालित होती हैं ! ऐसे में बहुत से गरीब लोग इन योजनाओं का लाभ नहीं ले पाते हैं , इसका कारण यह है कि उनके पास खुद का बैंक अकाउंट नहीं है! और वह योजना से वंचित हो जाते हैं ! इसीलिए सरकार सभी गरीब परिवारों का PM Jan Dhan Yojana के तहत बैंकों में खाता खोलवा रही है !
यह भी पढ़ें : PM Jan Dhan Yojana में नए बदलाव से मिलने वाले लाभ ,जाने पूरा प्रोसेस
जन धन योजना क्या है
पीएम जन धन योजना केंद्र सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है ! इसकी शुरुआत 15 अगस्त 2014 को स्वतंत्रता दिवस के अवसर हुई है ! इसके अंतर्गत सभी लोग बैंकों में खाता खोल सकते हैं ! यह खाता जीरो बैलेंस से खुलता है इसलिए इसे जीरो बैलेंस खाता भी कहते हैं ! अब तक लगभग 47.92 करोंड़ लोगो ने इसका इसके तहत खाता खोलवा लिया है !
इसके तहत सभी सरकारी तथा प्राइवेट बैंक खाता खोल रही हैं! यह खाता बैंकों की शाखा से भी खोला जा सकता है ! बैंक सेवा क्षेत्रों में लगभग 1.26 लाख बैंक मित्र शाखा रहित बैंकिंग सेवाएं प्रदान कर रहे है!
पीएम जन धन योजना का उद्देश्य
प्रधान मंत्री जन धन योजना का मुख्य उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग या कम आय वाले लोगों का बैंक में अकाउंट होना है ! उनके पास कम आय होने के कारण वह बैंक खाते का संचालन नहीं कर पाते हैं और वह बहुत-सी सरकारी योजनाओं से वंचित रह जाते हैं!
यह भी पढ़ें : E-Shram Card Nipun Yojana श्रम कार्ड धारको को मिलेगा इसका लाभ
इस योजना में खाता जीरो बैलेंस से खुलता है जिसमें सभी गरीब अकाउंट खोल सकते हैं! और उसमें अपनी आय के आधार पर रकम जमा या निकला सकते हैं जिसमें कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं पड़ता है!
जन धन खाते की विशेषताएँ
- जन धन खाता एक बचत खाता (Saving Account ) है !
- इसमें जमा राशि पर अधिकतम ब्याज दर मिलती है, इसमें लेन देन पर अलग से कोई चार्ज नहीं पड़ता है !
- इस खाते में एक लाख तक का जीवन बीमा कवर प्रदान किया जाता है !
- न्यूनतम राशि भी जमा आर सकते हैं यानि कि आप खाते में जीरो बैलेंस भी रख सकते हैं !
- पूरे भारत में राशि अंतरण आसानी से कर सकते हैं !
- परिवार में स्त्री के खाते एक खाते में सिर्फ 5000 रु.की सुविधा उपलब्ध है!
- जन धन खाता खोलने के लिए पैन कार्ड की भी आवश्यकता नही होती है जबकि अन्य खाता खोलने पर पैन कार्ड की जरुरत होती है !
- इसमें खाते में डेबिट कार्ड तथा क्रेडिट कार्ड की सुविधा भी उपलब्ध है !
प्रधान मंत्री खाता खोलने हेतु आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- पहचान पत्र
- पैन कार्ड
- मोबाइल नम्बर
- पासपोर्ट साइज फोटो
यह भी पढ़ें : आयुष्मान भारत योजना 5 लाख तक का स्वास्थ्य लाभ ऐसे बनवाएं कार्ड
जन धन खाता कैसे खोलवायें
यह खाता आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग वाले या कम आय वाले लोगों के लिए खोला जा रहा है जोकि जीरो बैलेंस खाता है ! तो आप भी यह खाता खोलवाना चाहते हैं ! इसके लिए पोस्ट को नीचे तक ध्यान से पढ़ें अप्लाई करने की प्रक्रिया स्टेप बाई स्टेप बतायी गयी है!
Online Proses
- सबसे पहले आपको जन धन योजना की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है या फिर दिए गए लिंक pmjdy.gov.in पर क्लिक करना है !क्लिक करते ही वेबसाइट का होम पेज कुछ इस तरह ओपन हो जायेगा !

- अब आपको ई दस्तावेज के बॉक्स में जाना है और अपनी भाषा के आधार पर हिंदी या अंग्रेजी में किसी एक पर क्लिक करके खाता खोलने का फॉर्म डाउनलोड कर लेना है !
- खाता खोलने का फॉर्म – हिंदी
- खाता खोलने का फॉर्म – अंग्रेजी
- क्लिक करने के बाद कुछ इस तरह का फॉर्म खुल जायेगा !

- फॉर्म के डाउनलोड हो जाने के बाद पीडीएफ को प्रिंट करा लेना है !
- अब आपको जिस बैंक के तहत खाता खोलवाना है उस बैंक का विवरण तथा अपना विवरण जैसे नाम, पता ,जन्मतिथि, लिंग, वार्षिक आय आदि भर देना है !
Read Also : UP Ration Card Correction : यू.पी. राशन कार्ड संशोधन ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू
- सबसे नीचे दिए आवेदक के हस्ताक्षर की जगह पर हस्ताक्षर तथा बाएं या दायें हाथ के अंगूठे का निशान लगा देना है!
- फॉर्म में सबसे ऊपर दायीं तरफ फोटो की जगह फोटो चस्पा देना है!
- इसके बाद मांगे गए सभी दस्तावेजों की छायाप्रति फॉर्म क्र साथ अटैच/संलगन कर देनी है !
- अब यह फॉर्म अपने नजदीकी बैंक में जाकर (जिसका विवरण ऊपर भरा है ) में जाकर जमा कर देना है !
- बैंक के कर्मचारी फॉर्म का निरिक्षण कर आपका जन धन खाता ओपन कर देंगे !
- इस प्रकार आप ऑनलाइन तरीके से PM Jan Dhan Yojana के तहत जीरो बैलेंस अकाउंट /जन धन खाता खोलवा सकते हैं !
Offline Proses
- जन धन खता खोलवाने के लिए सबसे पहले आपको अपने नजदीकी बैंक जाना होगा तथा साथ में ऊपर बताये गए सभी दस्तावेजों को साथ एन लेकर जाना होगा!
- बैंक से बैंक कर्मचारियों से बात करके जन धन योजना के तहत खाता खोलने का फॉर्म ले लेना है !
- फॉर्म में पूछी गयी सभी डिटेल्स को भर देना है! भरने के बाद अपने हस्ताक्षर करके फॉर्म पर पासपोर्ट साइज फोटो चस्पा देनी है !
- आवश्यक सभी दस्तावेजों को फॉर्म के साथ अटैच कर देना है!
- और अब फॉर्म को बैंक अधिकारी के पास जमा कर देना है ! बैंक अधिकारी आपके फॉर्म की जांच करेंगे ,आपके द्वारा दी गयी डिटेल्स सही पायी जाने पर kyc कर जन धन अकाउंट ओपन कर देंगे !
- इस प्रकार आप ऑफलाइन तरीके से जन धन खाता खोलवा सकते हैं !
यह भी पढ़ें : आयुष्मान भारत योजना 5 लाख तक का स्वास्थ्य लाभ ऐसे बनवाएं कार्ड
पीएम जन धन योजना से जुड़े कुछ सवाल एवं जवाब
प्रश्न : जन धन खाता में कितने रुपये तक का बीमा कवर प्रदान किया जाता है ?
उत्तर : जन धन खाते में 1 लाख रुपये तक का बीमा कवर प्रदान किया जाता है ! तथा आकस्मिक निधन पर शर्तों के आधार पर 30000 रुपये तक की राशि नामिनी को या उसके परिवार वालों को दी जाती है !
प्रश्न : जन धन खाता कौन कौन खोलवा सकता है ?
उत्तर : जन धन खाता सभी कमजोर वर्ग के लोग या कम आय वाले लोग खोलवा सकते हैं !
प्रश्न : प्रधान मंत्री जन धन योजना के तहत खाता कैसे खोलवायें ?
उत्तर : इस खाते को जीरो बैलेंस खाता भी कहते हैं ! इसे आप ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों प्रकार से खोलवा सकते हैं! खाता खोलने की प्रक्रिया ऊपर पोस्ट में विस्तार से बतायी गयी है!
प्रश्न : जीरो बैलेंस /जन धन खाते की क्या विशेषताएँ हैं ?
उत्तर : जन धन खाते में आप न्यूनतम बैलेंस रख सकते हैं , इसके साथ-साथ डेबिट कार्ड ,क्रेडिट कार्ड की सुविधा भी उपलब्ध है!
यह भी पढ़ें : Pan Card खोने से ना हो परेशान मात्र 2 मिनट में डाउनलोड करें e-Pan Card
Post Conclusion
दोस्तों आज आपको इस पोस्ट के माध्यम से PM Jan Dhan Yojana के बारे में बताया गया है! तथा जन धन खाता कैसे खोले के बारे में विस्तार से जानकारी बतायी गयी है ! उम्मीद करता हूँ कि दी गयी जानकारी आपको समझ आयी होगी ! यदि आपका कोई प्रश्न है तो आप नीचे कमेन्ट सेक्शन में कमेन्ट कर पूछ सकते हैं !