PM Jan Dhan Yojana – 2023
PM Jan Dhan Yojana Kya Hai : प्रधानमंत्री जन धन योजना गरीबो के लिए सबसे महत्वाकांक्षी योजना है ! जन धन योजना केंद्र सरकार की योजना है ! जोकि एक प्रकार से राष्ट्रीय वित्तीय समावेशी वाली योजना है ! तो आज हम आप लोगों को इस पोस्ट के माध्यम से प्रधानमत्री जन धन योजना क्या है , इसमें खाता कैसे खुलता हैं आदि के बारे में प्रोसेस बताने वाले हैं ! आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो पोस्ट में दिय गए स्टेप्स को फालो करें !
प्रधानमंत्री जन धन खाता किसी भी बैंक में खोला जा सकता है ! जन धन खाता जीरो बैलेंस से खुलता है , इसलिए इसे जीरो बैलेंस अकाउंट भी कहते हैं ! इस खाते में आप कम से कम यानि जीरो बैलेंस तथा अधिकतम बैलेंस भी रख सकते हैं ! कम बैलेंस होने पर भी कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं काटा जाता है बल्कि अच्छी ब्याज दर दी जाती है !
यह भी पढ़ें : PM Jan Dhan Yojana 2023: खाते में जीरो बैलेंस होने पर भी लोन सुविधा उपलब्ध
PM Jan Dhan Yojana Kya Hai
पीएम जन धन योजना की शुरुआत 15 अगस्त 2014 को श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा हुई ! पीएम जन धन योजना राष्ट्रीय वित्तीय समावेशन मिशन के तहत शुरू की गयी हैं ! इसमें सभी आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोग खाता खोल सकते हैं ! यह खाता जीरो बैलेंस से खोला जाता है ! पीएम जन धन योजना के तहत किसी भी सरकारी तथा निजी बैंकों में खोलवा सकते हैं !
इस खाते के खाते के तहत गरीब लोगों को बहुत से लाभ दिए जाते हैं ! जैसे – सरकारी योजनाओं का लाभ मिलना , जमा राशि पर अच्छी ब्याज दर मिलना , डेबिट कार्ड की सुविधा , ओवरड्राफ्ट की सुविधा आदि ! साथ – साथ दुर्घटना बीमा कवर भी इस योजना में शामिल है !
प्रधानमन्त्री जन धन खाता का उद्देश्य
इस खाते का मुख्य उद्देश्य सभी के पास अपना खाता होना है ! जिससे वह अपनी बचत की पूंजी एक जगह जमा कर सकें ! 2014 में सर्वे के अनुसार पता चलता है ! कि बहुत से ऐसे गरीब लोग हैं , जिनके पास अपना कोई बैंक खाता नहीं है जिससे वह अपना पैसा जैम नहीं कर पाते हैं इस मुद्दे के तहत सरकार ने एक योजना प्रधानमंत्री जन धन योजना की शुरुआत की , इसमें अब सभी लोग जीरो बैलेंस से खाता खोलवा सकते हैं !
लोगों के पास अपना खाता ना होने से वह बहुत-सी सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं ले पाते हैं ! इसका उद्देश्य सभी के पास खाता होने से नागरिक आत्मिर्भर बन सकेंगे ,जिससे उनका मनोबल भी बढेगा !
यह भी पढ़ें : जन धन योजना (PMJDY) खाता धारकों को सरकार की तरफ से बड़ी खुशखबरी
पीएम जन धन योजना से लाभ
केंद्र सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों के लिए बहुत सी योजनायें चला रही हैं ! जिनमे से एक प्रधानमंत्री जन धन योजना है ! इस योजना से गरीब लोगोंको बहुत से लाभ दिए जाते हैं जोकि इस प्रकार हैं !
- इस योजना में सभी गरीब या आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोग खाता खोलवा सकते हैं ! क्योंकि यह खाता जीरो बैलेंस से भी खोला जाता है !
- इस खाते में आप जीरो बैलेंस भी रख सकते हैं !
- जन धन खाते में क्रेडिट कार्ड , डेबिट कार्ड , पासबुक आदि की सुविधा भी उपलब्ध है !
- जमा राशि पर अच्छी ब्याज दर मिलती है !
- जन धन खाता धारकों का एक लाख रुपये तक का दुर्घटना बीमा कवर भी प्रदान किया जाता है !
- जन धन खाता धारक का आकस्मिक निधन हो जाने पर उसे शर्तों को पूरा पाए जाने पर परिवार जनों को 30 हजार रुपये की राशि दी जाती है !
- इस खाते से भारत देश के किसी भी कोने में यानि सभी राज्यों में आसानी से राशि का अंतरण ( transfer ) कर सकते हैं !
- 6 माह पुराने खाता धारकों को ओवरड्राफ्ट की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाती है !
- परिवार के स्त्री खाता धारक को 5000 /- तक की ओवरड्राफ्ट सुविधा उपलब्ध है !
- प्रधानमंत्री जन धन खाता किसी भी सरकारी बैंक में खोल सकते हैं !
जन धन खाता खोलने हेतु आवश्यक दस्तावेज
अगर आप जन धन खाता यानि जीरो बैलेंस खाता खोलवाना चाहते हैं ! तो आपके पास कुछ आवश्यक दस्तावेज होने चाहिए , आवश्यक दस्तावेजों की सूची इस प्रकार है !
- आवेदक का आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- मोबाइल नम्बर
- पासपोर्ट साइज फोटो
यह भी पढ़ें : PM MUDRA Yojana से बिजनेस करना हुआ आसान चुटकियों में लोन अप्लाई
प्रधानमंत्री जन धन खाता कैसे खोलें
Online Proses : अगर आपने अभी तक प्रधानमंत्री जन धन खाता नहीं खोलवाया है ! और इस खाते का लाभ लेना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फालो कर आसानी से यह खाता खोलवा सकते हैं ! यह प्रक्रिया ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों प्रकार से की जा सकती हैं !
- इस खाते को आप बैंक जाकर खोलवा सकते हैं ! या फिर वेबसाइट पर जाकर फॉर्म को डाउनलोड करके खाता खोलवा सकते हैं ! पोस्ट में फॉर्म डाउनलोड करने के लिए डायरेक्ट लिंक दिए गए हैं !
जन धन खाता खोलने का फॉर्म ( English ) – click here
जन धन खाता खोलने का फॉर्म ( हिन्दी ) – click here
- फॉर्म को डाउनलोड कर प्रिंट करवा लेना है !
- प्रिंट के बाद फॉर्म में पूछी गयी सभी डिटेल्स को सही सही भरना है !
- डिटेल्स भरकर ऊपर फोटो को चस्पा कर सिग्नेचर कर देना है !
- अब फॉर्म के साथ मांगे गए सभी दस्तावेजों को अटैच कर देना है ! और नजदीक के बैंक ब्रांच में जाकर फॉर्म को जमा कर देना है !
- जन धन योजना खाता से सम्बंधित अधिकारी फॉर्म की जाँच करेंगे और आपका जन धन अकाउंट ओपन कर देंगे !
- इस प्रकार आप जन धन खाता खोल सकते हैं !
यह भी जरुरी है : Aadhaar Card अपडेट कैसे करें ?आधार अपडेट करना बहुत जरुरी
जन धन खाता में ओवरड्राफ्ट सुविधा (Credit Card)
जन धन खाता धारकों के लिए सबसे खाश यह है कि अब सरकार ने जन धन खाता धारकों को ओवरड्राफ्ट सुविधा उपलब्ध करा दी है ! खाते में जीरो बैलेंस होने पर भी खाते से रकम निकाल सकते हैं ! जन धन खाता के 6 महीने पूरे हो जाने पर इसमें ओवरड्राफ्ट की सुविधा चालू हो जाती है ! पहले इसमें 5000 रुपये ओवरड्राफ्ट के रूप में दिया जाता था ! सरकार ने अब इसे बढाकर 10 हजार रुपये कर दिए हैं ! साथ में खाता धारकों को एक लाख रुपये का बीमा कवर भी प्रदान कराती है !
FAQs : PM Jan Dhan Yojana Kya Hai
प्रश्न : जन धन खाता कौन खोलवा सकता है ?
उत्तर : जन धन खाता आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के सभी भारतीय नागरिक पीएम जन धन योजना के तहत खाता खोल सकते हैं !
प्रश्न : जन धन खाते में कितना बैलेंस रखना अनिवार्य है ?
उत्तर : जन धन खाते में कम से कम बैलेंस यानि जीरो बैलेंस रख सकते हैं !
प्रश्न : जन धन खाते में लोन कितने मिल सकता है ?
उत्तर : अगर जन धन खाते को खुले 6 महीने पुरे हो चुके हैं , तो आप इसमें 10 हजार रुपये का लोन ले सकते हैं ! खाते में न्यूनतम राशि होने पर भी लोन ले सकते हैं !
यह भी जरुरी है : Ayushman Card से पायें ₹ 5 लाख तक का फ्री इलाज, BIS Portal के माध्यम से
Post Conclusion
दोस्तों आज आप लोगों को PM Jan Dhan Yojana Kya Hai के बारे में विधिवत तरीके से बताया गया है ! तथा जन धन खाता से जुडी और भी जानकारी आपको इस पोस्ट में बतायी गयी हैं ! उम्मीद करता हूँ कि दी गयी जानकारी आपको समझ आयी होगी ! यदि आपका कोई प्रश्न है तो आप नीचे कमेन्ट सेक्शन में कमेन्ट कर पूछ सकते हैं !