pm kaushal vikas yojana 2022 ऑनलाइन आवेदन व पात्रता

प्रधान मंत्री कौशल विकास योजना की शुरुआत देश के प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने 20 15 में की थी ! जिसका मुख्य उद्देश्य देश में पढ़ें लिखे बेरोजगार युवाओं को रोजगार के लिए  स्किल सिखाना है ! जिससे वे लोग भी रोजगार पाकर अपना भविष्य बना सके ! pm kaushal vikas yojana 2022 के माध्यम से सरकार युवाओं को रोजगार परख शिक्षा देने के लिए जगह-जगह ट्रेनिंग सेण्टर ओपन कर रही है !

जिसमें आपको आपकी योग्यता के अनुसार स्किल दी जाएगी ! बता दें कि प्रधान मंत्री कौशल  विकास योजना में आपको रजिस्ट्रेशन करने के लिए ऑनलाइन ही आवेदन करना होता है !  इसके बाद आपके द्वारा chose  किये गए ट्रेनिंग सेण्टर में शिक्षा दी जाती है ! तो अगर आप भी pm kaushal vikas yojana 2022 में अपना रजिस्ट्रेशन करवाना चाहते है ! तो फिर इसके लिए आपको जो भी स्टेप्स को फॉलो करना होता है ! वह सब नीचे चलाये जा रहें !

Key HighLights Of Pm Kausal Vikas Yojana

Yojana Pm Kausal Vikas Yojana
Offered By Central Government
Inaugurator Pm Narendra Modi
Department Ministry Of Skill development And Entrepreneurship
Apply Mode Online
Official Website Click Here

Pm Kausal Vikas Yojana 2022 Documents

  • आधार कार्ड
  • बैंक अकाउंट खाता नंबर नंबर
  • मोबाइल नंबर
  • फोटो !
  • निवास प्रमाण पत्र
  • शैक्षणिक प्रमाण पत्र !
  • आवेदन करने वाला व्यक्ति 18 वर्ष से अधिक और 35 वर्ष से कम होना चाहिए !

यह भी पढ़ें –csc dak mitra portal registration 2022. कमायें 25000 महीना जाने कैसे ?

पीएम कौशल विकास योजना की पात्रता 

  • योजना का लाभ लेने के लिए आपको भारत का निवासी होना चाहिए !
  • रोजगार सीखने के दौरान उम्मीदवार किसी भी स्कूल में पढाई न करता हुआ होना चाहिए !
  •  इसमें लाभ वही लोग ले सकते है जो बेरोजगार है ! उनके पास आय का कोई साधन नही हो !
  • उम्मीदवार को हिंदी भाषा का ज्ञान होना आवश्यक है !

पीएम कौशल विकास योजना के लाभ : pm kaushal vikas yojana benefits

  • इस योजना के माध्यम से ऐसे लोगो को प्रशिक्षण दिया जायेगा ! जो किसी कारण से अपनी पढाई पूरी नही कर पाये है !
  • इसमें ट्रेनिंग के पूरा होने के बाद आपको एक सर्टिफिकेट दिया जाता है ! जिसका प्रयोग आप नौकरी पाने में कर सकते है !
  • योजना का लाभ लेने के लिए हर राज्य में जगह -जगह ट्रेनिंग सेण्टर खोले गए है !
  • प्रशिक्षण के साथ -साथ युवाओं को रोजगार लेने का एक महत्वपूर्ण साधन है !
  • जो प्रमाण पत्र दिया जाता है ! वह सभी राज्यों में मान्य किया जायेगा !
  • ट्रेनिंग पूरा होने के बाद आपको 8000 रूपये दिया जाता है !
  •  इसमें प्रशिक्षण के साथ-साथ आपको वित्तीय लाभ भी होता है !
  • बेरोजगारी को कम करने और रोजगार को बढ़ावा देने में इस योजना का विशेष महत्व है !

यह भी पढ़ेंइंदिरा गाँधी शहरी रोजगार गारंटी योजना 2022 ऑनलाइन आवेदन ,पात्रता

पीएम कौशल विकास योजना में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?

अगर अपने द्वारा बताई गई  सभी जानकारी को सही से पढ़ा है ! और आप भी pm kaushal vikas yojana 2022 में आवेदन करना चाहते है ! तो फिर इसके लिए आपको जो भी प्रोसेस फॉलो करना होता है ! वह सब आपको नीचे बताये जा रहें है ! आप इन प्रोसेस को फॉलो करके आसानी से आवेदन कर सकते है !

  • इसके अंतर्गत आपको आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले Skill India की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होता है !
  • यहाँ पर आपके सामने वेबसाइट का Home Page कुछ इस तरह से दिखाई देता है !

pm kaushal vikas yojana 2022

  • यहाँ पर आपको Home Page पर I Want To Skill My Self के आप्शन पर क्लिक करना होता है !
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का एक नया पेज ओपन होता है ! जो कि कुछ इस तरह से शो होता है !

pm kaushal vikas yojana 2022

  • यहाँ पर आपको एक फॉर्म दिखाई देता है ! आपको इस फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी जैसे नाम , पता , मोबाइल नंबर , ई मेल  आदि सभी सही से फिल करना होता है !
  • इसके बाद आपको Terms And Condition को Accept कर लेना है !
  • I’M Not Robot के आप्शन पर क्लिक करके Submit के आप्शन पर क्लिक करना होता है !
  • इस तरह से आपका एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट हो जाता है !
  • आपके ई मेल और मोबाइल नंबर पर रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड प्राप्त होता है ! जिसका उपयोगकरके अपने फॉर्म को लॉग इन कर सकते है !

यह भी पढ़ेंPm Shri Yojana अपग्रेड होंगें ये 14500 स्कूल बड़ी घोषणा

Leave a Comment

Index