प्रधान मंत्री कौशल विकास योजना की शुरुआत देश के प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने 20 15 में की थी ! जिसका मुख्य उद्देश्य देश में पढ़ें लिखे बेरोजगार युवाओं को रोजगार के लिए स्किल सिखाना है ! जिससे वे लोग भी रोजगार पाकर अपना भविष्य बना सके ! pm kaushal vikas yojana 2022 के माध्यम से सरकार युवाओं को रोजगार परख शिक्षा देने के लिए जगह-जगह ट्रेनिंग सेण्टर ओपन कर रही है !
जिसमें आपको आपकी योग्यता के अनुसार स्किल दी जाएगी ! बता दें कि प्रधान मंत्री कौशल विकास योजना में आपको रजिस्ट्रेशन करने के लिए ऑनलाइन ही आवेदन करना होता है ! इसके बाद आपके द्वारा chose किये गए ट्रेनिंग सेण्टर में शिक्षा दी जाती है ! तो अगर आप भी pm kaushal vikas yojana 2022 में अपना रजिस्ट्रेशन करवाना चाहते है ! तो फिर इसके लिए आपको जो भी स्टेप्स को फॉलो करना होता है ! वह सब नीचे चलाये जा रहें !
Key HighLights Of Pm Kausal Vikas Yojana
Yojana | Pm Kausal Vikas Yojana |
Offered By | Central Government |
Inaugurator | Pm Narendra Modi |
Department | Ministry Of Skill development And Entrepreneurship |
Apply Mode | Online |
Official Website | Click Here |
Pm Kausal Vikas Yojana 2022 Documents
- आधार कार्ड
- बैंक अकाउंट खाता नंबर नंबर
- मोबाइल नंबर
- फोटो !
- निवास प्रमाण पत्र
- शैक्षणिक प्रमाण पत्र !
- आवेदन करने वाला व्यक्ति 18 वर्ष से अधिक और 35 वर्ष से कम होना चाहिए !
यह भी पढ़ें –csc dak mitra portal registration 2022. कमायें 25000 महीना जाने कैसे ?
पीएम कौशल विकास योजना की पात्रता
- योजना का लाभ लेने के लिए आपको भारत का निवासी होना चाहिए !
- रोजगार सीखने के दौरान उम्मीदवार किसी भी स्कूल में पढाई न करता हुआ होना चाहिए !
- इसमें लाभ वही लोग ले सकते है जो बेरोजगार है ! उनके पास आय का कोई साधन नही हो !
- उम्मीदवार को हिंदी भाषा का ज्ञान होना आवश्यक है !
पीएम कौशल विकास योजना के लाभ : pm kaushal vikas yojana benefits
- इस योजना के माध्यम से ऐसे लोगो को प्रशिक्षण दिया जायेगा ! जो किसी कारण से अपनी पढाई पूरी नही कर पाये है !
- इसमें ट्रेनिंग के पूरा होने के बाद आपको एक सर्टिफिकेट दिया जाता है ! जिसका प्रयोग आप नौकरी पाने में कर सकते है !
- योजना का लाभ लेने के लिए हर राज्य में जगह -जगह ट्रेनिंग सेण्टर खोले गए है !
- प्रशिक्षण के साथ -साथ युवाओं को रोजगार लेने का एक महत्वपूर्ण साधन है !
- जो प्रमाण पत्र दिया जाता है ! वह सभी राज्यों में मान्य किया जायेगा !
- ट्रेनिंग पूरा होने के बाद आपको 8000 रूपये दिया जाता है !
- इसमें प्रशिक्षण के साथ-साथ आपको वित्तीय लाभ भी होता है !
- बेरोजगारी को कम करने और रोजगार को बढ़ावा देने में इस योजना का विशेष महत्व है !
यह भी पढ़ें –इंदिरा गाँधी शहरी रोजगार गारंटी योजना 2022 ऑनलाइन आवेदन ,पात्रता
पीएम कौशल विकास योजना में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?
अगर अपने द्वारा बताई गई सभी जानकारी को सही से पढ़ा है ! और आप भी pm kaushal vikas yojana 2022 में आवेदन करना चाहते है ! तो फिर इसके लिए आपको जो भी प्रोसेस फॉलो करना होता है ! वह सब आपको नीचे बताये जा रहें है ! आप इन प्रोसेस को फॉलो करके आसानी से आवेदन कर सकते है !
- इसके अंतर्गत आपको आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले Skill India की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होता है !
- यहाँ पर आपके सामने वेबसाइट का Home Page कुछ इस तरह से दिखाई देता है !
- यहाँ पर आपको Home Page पर I Want To Skill My Self के आप्शन पर क्लिक करना होता है !
- इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का एक नया पेज ओपन होता है ! जो कि कुछ इस तरह से शो होता है !
- यहाँ पर आपको एक फॉर्म दिखाई देता है ! आपको इस फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी जैसे नाम , पता , मोबाइल नंबर , ई मेल आदि सभी सही से फिल करना होता है !
- इसके बाद आपको Terms And Condition को Accept कर लेना है !
- I’M Not Robot के आप्शन पर क्लिक करके Submit के आप्शन पर क्लिक करना होता है !
- इस तरह से आपका एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट हो जाता है !
- आपके ई मेल और मोबाइल नंबर पर रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड प्राप्त होता है ! जिसका उपयोगकरके अपने फॉर्म को लॉग इन कर सकते है !
यह भी पढ़ें –Pm Shri Yojana अपग्रेड होंगें ये 14500 स्कूल बड़ी घोषणा