Pm Kisan Correction नाम ,आधार कार्ड ,बैंक अकाउंट कैसे सुधार करें

kisan online correction kaise karen , pm kisan,pm kisan correction,pm kisan correction is pending at state , Pm Kisan Correction ,pm kisan correction online,pm kisan online apply,pm kisan yojana news,pm kisan yojana online correction,pm kisan yojana correction online, kisan ka paisa kab aayega,pm kisan correction kaise kare,pm kisan correction account number

Pm Kisan Samman Nidhi Yojana 

देश के प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा देश के ग़रीब किसानो को उनकी ! फसलो को बोने और रख रखाव करने के लिए प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि की शुरुआत की थी !किसान सम्मान निधि योजना का मुख्य लक्ष्य किसानो को उनकी फसलो को बोने !और उसके रख रखाव के लिए आर्थिक मदत देना होता है !Pm Kisan Samman Nidhi Yojana के अंतर्गत जो भी किसान योजना के लाभ के लिए पात्र होते है !केंद्र सरकार उन्हें 6000 रूपये का लाभ देती है ! जिसे सरकार साल में 3 बार 2000 रूपये की 3 आसान किस्तों में देती है ! बताते चले की किसानो की जाने वाली यह क़िस्त किसानो को सीधा उनके बैंक अकाउंट में दी जाती है !

Key High Lights Of Pm Kisan Yojana

Yojana Pm Kisan Samman Nidhi
Offered By Pm Narendra Modi
Beneficiary Indian Former
Artical Pm Kisan Correction
Application Mode Online
Official Website Click Here

पी एम किसान सम्मान निधि योजना करेक्शन 

अगर आपने भी  प्रधान मंत्री किसान सामान निधि योजना में अप्लाई किया है ! और किसी कारण से आपका pm kisan form गलत फिल हो गया है !कुछ ऐसे जानकारी छूट जाती है अथवा आधार कार्ड ,मोबाइल नंबर change करना है !अथवा आपकी बैंकिंग डिटेल्स कुछ गलत है या आप उसे बदलना चाहते है ! तो आज के इस पोस्ट में हम आपको Pm Kisan Correction कैसे करें ! इसके बारे में पूरी जानकारी देने वाला हूँ आप अंत तक हमारे साथ बने रहें !-

Pm Kisan Yojana Online कौन कौन से सुधार हो सकते है 

किसान सम्मान निधि योजना में फॉर्म भरते समय अगर कोई गलती हो जाती है या फिर आप किसी जानकारी को बदलना चाहते है ! तो इसके किसान सम्मान निधि योजना में जो जानकारी बदली जा सकती है ! वो सभी नीचे बताये जा रहें है ! आप इन सभी जानकारी को आसानी से बदल सकते है !-

  • Account Number Is Not Correct
  • Transaction Failed
  • Installment Not Received
  • Online Application Is Pending For Approval
  • Correct Gender Is Not Showing
  • Problem In Aadhar Correction

पीएम किसान आवेदन फॉर्म में सुधार कैसे करें | PM Kisan Correction Form

प्रधान मन्त्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत  आपके द्वारा भरे गए किसी भी फॉर्म में गलती है !या फिर आप कुछ भी जानकारी बदलना चाहते है ! तो इसके लिए जो भी प्रोसेस है ! वो सब मै आपको बताने वाला हूँ ! इन स्टेप्स को फॉलो करके आप योजना में सुधार Pm Kisan Correction कर सकते है !-

  • फॉर्म में करेक्शन करने के लिए सबसे पहले आपको प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होता है !
  • यहाँ पर आपको वेबसाइट का होम पेज कुछ इस तरह से शो होता है !

  • वेबसाइट पर नीचे की तरह आने पर आपको Former Corner का आप्शन शो होता है !
  • यहाँ पर आपको Updation of Self Registered Farmer के आप्शन पर क्लिक करना होता है !
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने वेबसाइट का नया पेज ओपन होता है !जो की कुछ इस तरह से दिखाई देता है !

  • यहाँ पर आपको आधार नंबर और कैप्चा कोड डालकर Search के आप्शन पर क्लिक कर देना होता है !
  • आपके सामने आपकी सारी डिटेल्स शो हो जाती है !
  • इसमें आप Edit के आप्शन पर क्लिक करके अपना फॉर्म सुधार करें ! इसके बाद Update के बटन पर क्लिक कर दें !
  • इस तरह से आप Pm Kisan Correction कर पाते है !

Pm Kisan Samman Nidhi में किस आप्शन का उपयोग करके क्या क्या सुधार सकते है

  • Account Number Is Not Correct 

आप  प्रधानं मंत्री किसान सम्मान निधि योजना में अपना अकाउंट बदलना कहते है ! या फिर आपके अकाउंट नंबर में कुछ गलत हो गया है ! तो आपको Former Corner में Edit Self Registered Farmer के आप्शन में! लॉग इन करके Account Number Is Not Correct के आप्शन पर क्लिक करके सही कर सकते है !

  • Problem In Aadhaar Correction

अगर आपके प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना में आपके आधार कार्ड में किसी भी प्रकार की समस्या है ! तो आप Former Corner में Edit Aadhaar का आप्शन शो होता है ! इस पर क्लिक करके आपको अपना आधार कार्ड सही कर लेना है !

  • Transaction failed

यदि आप प्रधान मत्री किसान सम्मान निधि योजना का अकाउंट चेक कर रहें है ! और  आपको वहां पर क़िस्त की रकम transaction  failed शो हो रहा है !तो ऐसे स्थिति में आप transaction failed आप्शन का प्रयोग करके अपनी शिकायत कर सकते है !जैसे जी आ[की समस्या का हल हो जाता है आपका पैसा आपके अकाउंट में आ जाता है !

  • Installment Not Received

अगर आपको प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत मिलने वाली एक भी क़िस्त का पैसा नही आया है ! तो आप अपने pm kisan account में लॉग इन करके वहां पर आपको Installment Not Received के आप्शन का प्रयोग करके अपनी शिकायत दर्ज कर सकते है !

  • Correct Gender Is Not Showing

किसान सम्मान निधि योजना का फॉर्म फिल करते समय अगर आपके आधार में किसी भी प्रकार की त्रुटी है ! या फिर गलत लिखा है ! तो आप इसे सही कर सकते है ! और इसके लिए आप Correct Gender Is Not Showing के आप्शन का प्रयोग करके कर सकते है !

  • Online Application Is Pending For Approval

यदि आपने किसान निधि के लिए अप्लाई किया था  और ! आपका एप्लीकेशन बहुत दिन हो गए और तब से Pending शो हो रहा है !तो आप फॉर्म को approve करवाने के लिए Online Application Is Pending For Approval के आप्शन का प्रयोग करके कर सकते है !

महत्वपूर्ण लिंक 

Follow Our Website Click Here
Follow Our Facebook Page Click Here
Follow Our Youtube Channel Click Here
Our Instagram Page Click Here

महत्वपूर्ण लिंक 

पी एम किसान योजना अकाउंट में सुधार कैसे करें ?

इस योजना के अंतर्गत अगर आपके  अकाउंट में किसी भी प्रकार की कोई भी दिक्कत है ! तो आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से अपना  अकाउंट सुधार सकते है ! ऑनलाइन सुधार के लिए आप नजदीकी csc सेण्टर पर जाकर सुधार करवा सकते है !और ऑफलाइन सुधार के लिए आप कृषि कार्यालय या फिर कृषि सलाह से संपर्क कर सकते है !

Pm Kisan Yojana के लिए कौन किसान पात्र है ?

योजना का लाभ लेने के लिए देश के गरीब किसान पात्र  होते है ! जिसके पास उनकी खुद की जमीन हो !और वे किसी भी प्रकार का आयकर ना देते हो !

पी एम किसान स्टेटस कैसे चेक करें ?

पी एम किसान स्टेटस ऑनलाइन आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते है !

 पी एम किसान FTO का क्या मतलब है ?

FTO का फुल फॉर्म Fund Transfer Order होता है !

किसान निधि का लाभ लेने के लिए उम्र क्या होनी चाहिए ?

आपकी उम्र कम से कम 18 वर्ष की होनी चाहिए !

 

 

 

 

Leave a Comment