PM Kisan Credit Card किसानों को मिलेंगे 5 लाख जानें कैसे करें आवेदन

PM Kisan Credit Card Online Apply 2022-23: 

दोस्तों अगर आप किसान है तो आपके लिए ख़ुशी की खबर है भारत सरकार द्वारा! देश के किसानों के लिए प्रधानमंत्री किसान क्रेडिट कार्ड योजना को लाया गया है! वर्तमान में PM Kisan Credit Card योजना पूरी तरह से प्रभावी है! जिसके तहत आप आवेदन करके अपना क्रेडिट कार्ड बनवा सकते हैं!

अगर आप भी प्रधानमंत्री किसान क्रेडिट कार्ड स्कीम से जुड़कर अपना PM Kisan Credit Card बनवाना चाहते हैं! तो आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से इस सम्बन्ध में पूरी जानकारी प्रदान करेंगे ! आपको बता दें कि प्रधानमंत्री किसान सम्माननिधि योजना के तहत! जितने भी लाभार्थी हैं वे सभी किसान, अपना किसान क्रेडिट कार्ड बनवा सकते हैं! सरकार द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्माननिधि योजना के तहत! लाभार्थी व्यक्तियों को क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए प्राथमिकता दी जायेगी!

भारत सरकार द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड योजना को इसलिए शुरू किया गया है! ताकी किसानों को ऋण और लोन प्राप्त करने के लिए यहाँ वहां न भटकना पड़े! और साहूकार महाजनों पर किसानों की निर्भरता को समाप्त किया जा सके! जो कि किसानों को दिए गए ऋण के बदले भारी ब्याज वसूल करते हैं! इस कार्ड की सहायता से किसानों को लोन मुहैया कराया जाता है जिससे कि किसानों की कृषि सम्बन्धी जरूरतें पूरी हो सकें!

Key Highlights Of Kisan Credit Card

Key Highlights Of Kisan Credit Card 2022-23
योजना का नाम किसान क्रेडिट कार्ड योजना
योजना की शुरुआत केंद्र सरकार द्वारा
लाभार्थी किसान सम्माननिधि योजना के तहत सभी लाभार्थी किसान
योजना का उद्देश्य किसानों को कृषि अथवा पशु पालन के लिए लोन मुहैया कराना
आवेदन प्रक्रिया CSC सेंटर के माध्यम से
योजना की आधिकारिक वेबसाईट https://pmkisan.gov.in/

यह भी पढ़ें – LPG GAS Agency कैसे खोलें जानें CSC से LPG Gas डिस्ट्रीब्यूटर शिप लेने का पूरा प्रोसेस

Kisan Credit Card के उद्देश्य :

बात करें अगर किसान क्रेडिट कार्ड योजना के उद्देश्यों की तो! KISAN CREDIT CARD योजना किसानों की उन्नति और खुशहाली के लिए शुरू की गयी है! योजना का मुख्य उद्देश्य किसानों की आर्थिक आवश्यकताओं की पूर्ति करना है जिससे किसानों की कृषि सम्बन्धी जरूरतें पूरी हो सकें!

kisan credit card
kisan credit card
  • कृषि के लिए ऋण आवश्यकताओं की पूर्ति करना!
  • फसल के बाद के खर्च की आपूर्ति ऋण के माध्यम से कराना !
  • विपणन ऋण का उत्पादन कराना !
  • किसान परिवारों की उपभोग की आवश्यकताओं की पूर्ति करना !
  • कृषि संपत्ति के रख-रखाव के लिए कार्यशील पूंजी, कृषि से जुड़ी गतिविधियाँ, जैसे कि डेयरी पशु, अंतर्देशीय मत्स्य और फूलों की खेती, बागवानी आदि के लिए आवश्यक कार्यशील पूंजी!
  • कृषि और संबद्ध गतिविधियों जैसे पंप सेट, स्प्रेयर, डेयरी पशु, पुष्प कृषि, बागवानी आदि के लिए निवेश की आवश्यकता!
  • पशु, पक्षी, मछली, झींगा, अन्य जलीय जीवों, मछलियों को पकड़ने के पालन-पोषण की छोटी अवधि की क्रेडिट आवश्यकताएं!

Features and benefits Of KCC (लाभ)

किसान क्रेडिट कार्ड योजना के मुख्य लाभ निम्न हैं  /Benefits Are There Of Kisan Credit Card :

  • देश के सभी किसानों को खासकर जो किसान प्रधानमंत्री किसान सम्माननिधि योजना के अंतर्गत लाभार्थी हैं उन सभी किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड योजना (kcc scheme) का लाभ दिया जाएगा!
  • क्रेडिट कार्ड योजना के द्वारा देश के किसान सस्ती ब्याज दरों पर बैंक लोन ले सकेंगे दरों और आसान किस्तों में लिए गए लोन को चुका सकेंगे!
  • किसानो को लोन के लिए किसी प्रकार की गारंटी प्रस्तुत करने की आवश्यकता नहीं होगी!
  • Kisan credit card (KCC) के द्वारा किसान को कृषि भूमि और फसल के आधार पर कम धनराशि के लोन आसानी से मुहैया कराये जा सकेंगे!
  • अगर किसान चाहे तो वह ₹160000 से अधिक लोन लेने के लिए भी रिकवेस्ट कर सकता है जिसके लिए उसे कुछ बैंकिंग नियम एवं शर्तों को पूरा करना होगा!
  • ख़ास बात यह है कि पीएम किसान क्रेडिट कार्ड योजना(Kcc) के अंतर्गत किसानों को 4 फ़ीसदी से भी कम ब्याज दरों पर लोन दिया जाएगा!
  • वर्तमान में किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत पशुपालन और मत्स्य पालन के लिए भी लोन दिए दिए जाने की सुविधा सरकार द्वारा उपलब्ध करा दी गयी है!
  • सीधे तौर पर इस योजना को पीएम किसान सम्माननिधि योजना से जोड़ दिया गया है! जिससे कि ज्यादा से ज्यादा किसान किसान क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ उठा सकें!
  • सभी किसान क्रेडिट कार्ड उधारकर्ताओं के लिए नि: शुल्क एटीएम सह डेबिट कार्ड (बैंक किसान कार्ड) की सुविधा उपलब्ध है!
  • 3 लाख रुपये तक की ऋण राशि ब्याज उपचय @ 2% p.a. के साथ उपलब्ध है!
  • अधिसूचित फसलें / अधिसूचित क्षेत्र सभी केसीसी ऋणों के लिए फसल बीमा के अंतर्गत आते हैं!
  • किसान की सुविधा और उनकी पसंद के आधार पर बीज, उर्वरक इत्यादि खरीदने में मदद करता है!
  • कृषि से होने वाली आय के आधार पर आप किसान क्रेडिट कार्ड से अधिकतम लोन भी ले सकते हैं!

किसान क्रेडिट कार्ड के लिए जरुरी दस्तावेज :

बात करें अगर किसान क्रेडिट कार्ड के लिए लगने वाले जरुरी दस्तावेजों की तो किसान क्रेडिट कार्ड आवेदन करने के लिए आपको निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ती है! आवेदन करते समय आवेदकों को निम्नलिखित दस्तावेज़ जमा करने होंगे:

  • पैन कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट आदि जैसे पहचान प्रमाण!
  • एड्रेस प्रूफ जैसे कि आपका आधार कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस या कोई अन्य सरकार द्वारा स्वीकृत दस्तावेज जो भी आपके पास उपलब्ध हो !
  • आवेदक का पासपोर्ट साइज़ फोटोग्राफ !
  • अगर ऑफलाइन आवेदन करते हैं तो सही ढंग से भरा हुआ और हस्ताक्षर किया हुआ आवेदन फॉर्म!
  • आवेदक ध्यान दें कि दस्तावेज़ और अन्य औपचारिकताएं बैंक के आंतरिक दिशानिर्देशों के अनुसार कुछ अलग हो सकती हैं!

किसान क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत विभिन्न बैंक :

किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा लगभग सभी रास्ट्रीयकृत बैंकों द्वारा प्रदान की जाती है ! बैंक द्वारा किसानों को क्रेडिट कार्ड मुहैया कराये जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जाती है! अपने नज्दीके बैंक ब्रांच में विजिट करके किसान इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं! हमारे द्वारा आपको उन प्रमुख बैंकों के नाम बताये जा रहे हैं! जिन बैंकों के द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा दी जाती है!

  • HDFC Bank
  • Bank Of India
  • Canara Bank
  • Axis Bank
  • State Bank Of India
  • ICICI Bank
  • Bank Of Baroda
  • Punjab National Bank

किसान क्रेडिट कार्ड पर ब्याज दर :

दोस्तों किसान क्रेडिट कार्ड पर बैंकों द्वारा कम ब्याजदर ली जाती है! जिससे कि किसानों को कम ब्याज दर पर लोन उपलब्ध कराया जा सके! किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से लाभार्थी ₹300000 तक का लोन 9% ब्याज पर प्राप्त कर सकते हैं! सरकार द्वारा इस ब्याज पर 2% की सब्सिडी प्रदान की जाती है! यानी कि किसानों को केवल 7% ब्याज पर लोन प्रदान किया जाएगा! अगर किसान अपने द्वारा लिए गए लोन को समय से लोन चुका देता है तो उसे 3% की अतिरिक्त छूट भी बैंक द्वारा प्रदान की जाती है!

किसान क्रेडिट कार्ड आवेदन करने का प्रोसेस :

अगर आप अपना किसान क्रेडिट कार्ड आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको! CSC के माध्यम से अप्लाई करना होगा आप खुद से डायरेक्ट ऑनलाइन अप्लाई नहीं कर पायेंगे!

Step #1.

  • सबसे पहले आपको CSC Pm KCC Online Apply करने के लिए सीएससी ई-सेवा की आधिकारिक वेबसाईट पर जाना होगा!
  • क्लिक करते ही आपके सामने CSC PM KCC Portal खुल कर आ जाएगा जो कुछ इस प्रकार से दिखाई देगा!
apply new kcc
apply new kcc
  • KCC Card Apply करने के लिए आपको Apply New KCC के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा । जैसा यहां दिखाया गया है!
  • अब आपको अपना आधार नंबर इंटर करके सबमिट करना होगा! आधार नंबर सबमिट करते ही आपका पीएम किसान सम्माननिधि योजना की डिटेल्स कुछ इस तरह से शो हो जायेंगी!
apply kcc
apply kcc
  • यहाँ आपको टाइप ऑफ़ लोन में issue of fresh kcc को सेलेक्ट कर लेना है! जैसा चित्र में दिखाया गया है!
  • लोन टाइप सेलेक्ट करने के बाद आपको लोन अमाउंट और मोबाइल नंबर डालना है!
  • इसके बाद नाम और और अपना पीएम किसान लाभार्थी खाता (अकाउंट) को ऐड करना है!
  • नेक्स्ट स्टेप में अगर आपका कोई अन्य लोन चल रहा है तो उसकी जानकारी भी आपको आवेदन करते हुए दर्ज करनी होगी!

Step #2.

details form kcc
details form kcc
  • चल रहे लोन की जानकारी दर्ज करने के बाद आपको कॉलम वाइज गाँव का नाम! सर्वे/खसरा नंबर, जमीन पर स्वामित्व का प्रकार, फसल के प्रकार की जानकारी को दर्ज करना है!

Step #3.

  • ध्यान दें अगर आप मत्स्य और पशुपालन के लिए लोन लेने के लिए अप्लाई कर रहे हैं तो! गाँव का नाम, कुल पशुओं की संख्या, जमीन का क्षेत्र, इत्यादि जानकारियों को भरना है!
  • सभी जानकारियाँ दर्ज करने के बाद आपको डिक्लेरेशन को एक्सेप्ट और टिक करना है! और kcc apply form को सबमिट कर देना है!
Payment For kcc
Payment For kcc

नोट : किसान क्रेडिट कार्ड सीएससी के माध्यम से अप्लाई करने में किसानों को ₹35 का शुल्क कॉमन सर्विस सेंटर संचालक को देना होता है! जैसे ही शुल्क का भुगतान किया जाता है किसान का रजिस्ट्रेशन पीएम किसान क्रेडिट कार्ड के लिए सफलतापूर्वक हो जाता है! रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाने के बाद एक रसीद दी जाती है जिसके माध्यम से आप जन सेवा केंद्र से अपने आवेदन की स्थिति की जांच करवा सकते हैं!

दोस्तों किसान क्रेडिट कार्ड को लेकर किसानों के मन में एक सवाल हमेशा रहता है कि उन्हें किसान क्रेडिट कार्ड (Pm Kisan KCC) के तहत कितना लोन मुहैया कराया जाएगा! यानी बैंक के द्वारा जो किसान क्रेडिट कार्ड दिया जाएगा! उसकी लिमिट कितनी होगी , यानी Kisan Credit Card Limit (Pm Kisan KCC Limit ) क्या होगी! तो इसे लेकर आपको इस बात को जान लेना चाहिए कि क्रेडिट कार्ड लिमिट और आपको सेंक्शन होने वाला लोन अमाउंट आपकी कृषि आय पर निर्भर करता है!

किसान क्रेडिट कार्ड पर 4% ब्याज दर से लोन कैसे मिलेगा:

किसान क्रेडिट कार्ड पर 3 लाख तक का लोन आम तौर पर सभी बैंकों द्वारा 7% की ब्याज दर से दिया जाता है! मगर यदि आप लोन को समय से चूका देते हैं तो बैंक द्वारा आपको 3% की अतरिक्त छूट भी दी जाती है जिससे आपके द्वारा लिए गए लोन पर लगने वाली ब्याज दर 4% हो जाती है! कुछ बैंकों के माध्यम से आप किसान क्रेडिट कार्ड पर लोन लेकर अपनी ब्याज दर को 2% तक करा सकते हैं!

Download Kisan Credit Card Form : Click Here
किसान क्रेडिट कार्ड आवेदन के बारे में अधिक जानकारी पाने के लिए विडियो को पूरा वाच करें :

FAQs About PM Kisan Credit Card :

प्रश्न 1. किसान क्रेडिट कार्ड आवेदन की आधिकारिक वेबसाईट क्या है ?

उत्तर. kisan credit card आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाईट – https://eseva.csccloud.in/ है!

प्रश्न 2. किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट को बढ़ाया जा सकता है ?

उत्तर. हाँ इसके लिए आपको बैंक में रिकवेस्ट डालनी पड़ेगी जिसके बाद बैंक द्वारा आपके किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट को बढ़ा दिया जाएगा!

प्रश्न 3. किसान क्रेडिट कार्ड लिमिट कैसे निर्धारित की जाती है ?

उत्तर. किसान क्रेडिट कार्ड लिमिट का निर्धारण आपके पास उपलब्ध खेती की जमीन और कृषि से होने वाली आपकी आय पर निर्भर करती है!

प्रश्न 4. क्या खेती के अलावा मत्स्य एवं पशु जैसे कि भेड़ बकरी पालन करने वाले किसान क्रेडिट कार्ड आवेदन कर सकते हैं ? 

उत्तर. जी हाँ खेती के अलावा मत्स्य एवं पशु पालन करने वाले लोग भी किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन और रजिस्टेशन कर सकते हैं!

प्रश्न 5. आवेदन करने से कितने दिनों के अन्दर किसान क्रेडिट कार्ड मिल जाता है ?

उत्तर. अगर बैंक द्वारा आपका आवेदन स्वीकार कर लिया जाता है! तो 14 से 15 वर्किंग डेज में आपका क्रेडिट कार्ड अप्रूव हो जाता है!

प्रश्न 6. कौन से किसान किसान क्रेडिट कार्ड के लिए पात्र हैं ?

उत्तर. किसान सम्माननिधि योजना के तहत लाभार्थी सभी किसान किसान क्रेडिट कार्ड के लिए पात्र हैं!

FAQs About PM Kisan Credit Card :

प्रश्न 7. क्या किसान क्रेडिट कार्ड में रिवॉल्विंग लोन की सुविधा उपलब्ध है ?

उत्तर. हाँ सामान्य क्रेडिट कार्ड की तरह ही किसान क्रेडिट कार्ड पर भी रिवॉल्विंग लोन की सुविधा उपलब्ध है!

प्रश्न 8. किसान क्रेडिट कार्ड के लिए कितनी जमीन चाहिए ?

उत्तर. भारत सरकार द्वारा देश के सभी किसानों की खुशहाली के लिए, वित्तीय वर्ष 2022-23 से किसान क्रेडिट कार्ड के लिए जमीन की निर्धारित आहर्ता / पात्रता सीमा को समाप्त कर दिया है! अब कोई भी देश का कोई भी किसान जिसके पास खेती करने के लिए कम जमीन भी है वह kisan credit card Yojana के तहत बैंक से 1 लाख रुपए तक का लोन ले सकता है! किसान को अपने द्वारा लिए गए लोन के लिए तीन साल तक किसी भी प्रकार का कोई ब्याज नहीं देना होगा! खेती, पशुपालन व मछलीपालन के लिए भी आप KCC से लोन ले सकते हैं!

प्रश्न 9. किसान क्रेडिट कार्ड हेल्पलाइन नंबर क्या है ?

उत्तर. किसान क्रेडिट कार्ड हेल्पलाइन नंबर – 24300606 है अगर आप किसान क्रेडिट कार्ड से जुड़ी किसी प्रकार की समस्या का सामना कर रहे हैं! अथवा आप किसान क्रेडिट कार्ड के सम्बन्ध में किसी प्रकार की कोई अन्य जानकारी! प्राप्त करना चाहते हैं! तो आप उपलब्ध कराये गए नंबर पर संपर्क कर सकते हैं !

प्रश्न 10. PM Kisan Credit Card पर कितना लोन मिल सकता है ?

उत्तर. किसान क्रेडिट कार्ड पर लोन आपके पास उपलब्ध जमीन के क्षेत्र के आधार पर दिया जाता है! उदाहरण के लिए अगर आपके पास 1 एकड़ जमीन उपलब्ध है तो आपको 30000 से 50000 का लोन आसानी से बैंक द्वारा दे दिया जाता है! और अगर आपके पास 10 बीघा जमीन है तो आपको 3,00,000 से 5,00,000 तक का लोन आसानी से मिल जाता है!

Leave a Comment

Index