Pm Kisan E-Kyc : प्रधान मंत्री किसान योजना केंद्र सरकार के द्वारा चलाई जाने वाली महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है ! जिसके अंतर्गत किसानो को 6 हजार रूपये सालाना का लाभ दिया जाता है ! किसानो को दिया जाने वाला यह लाभ उनको 2 हजार रूपये की 3 आसान किस्तों के रूप में दिया जाता है ! जो की उनकी फसलो को बोने और उसकी रख-रखाव के लिए किया जाता है ! आपको बता दें की सरकार ने प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना ( Pm Kisan Yojana ) के अंतर्गत अभी तक किसानो को 2 हजार रूपये की 11 किस्त किसानो को दे दी है ! और 12 वीं क़िस्त की प्रक्रिया शुरू है !
लेकिन आपको बता दिया जाये केंद्र सरकार ने जब से यह योजना शुरू की है! तब से इसमें कई सारे बदलाव कर दिए है ! जिसमें सरकार ने अभी एक बदलाव जल्द ही किया है ! सरकार ने प्रधान मंत्री किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किये गए Notification में बताया की अब सभी किसानो को अपने Pm Kisan अकाउंट की E-KYC करनी होगी है ! तो ऐसे स्थिति में किसानो ने जल्द ही अपनी ekyc करा ली ! लेकिन कुछ किसानो ने अभी भी अपनी Pm Kisan E-Kyc नही करायी है !
सरकार की तरफ से ekyc करने की लास्ट डेट को बार-बार बढ़ाया जा रहा है ! और अब इसकी लास्ट डेट 31 अगस्त कर दी गई है ! तो ऐसे में वे सभी किसान जिन्होंने अपनी ekyc 31 अगस्त तक करा ली है ! उन सभी किसानो के खाते में प्रधान मंत्री किसान योजना की 12 क़िस्त आ जाएगी ! और जिन लोगो ने अभी तक अपनी Pm Kisan E-Kyc नही करायी है ! उन लोगो को सरकार एक और मौका ekyc करने के लिए अभी देगी !
इतने किसानो को नही मिलेगी अगली क़िस्त
प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत किसानो को E-KYC करने की अंतिम तिथि लगातार बढ़ाई जा रही है ! और ऐसे में जिन लोगो ने अभी तक अपनी ekyc नही की है ! उन लोगो को केवाईसी करने का मौका लगातार मिलता जा रहा है ! आपको बता दिया जाये की 31 अगस्त 2022 तक प्रधान मंत्री किसान योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश के लगभग 70 लाख लोगो ने अपनी Pm Kisan E-Kyc की प्रक्रिया को पूरा नही है ! और इन लोगो को किसान योजना की 12 क़िस्त का लाभ नही मिल पायेगा ! लेकिन सरकार अभी इन लोगो को ekyc करने की एक और छूट देगी ! जिसमें अगर ये लोग अपनी ekyc करा लेते है तो फिर इनको 13 क़िस्त में 12 क़िस्त का पैसा जुड़कर मिल जायेगा !
यह भी पढ़ें –How To Save Income Tax In Hindi इनकम टैक्स बचाने के उपाय क्या है ?
11 क़िस्त के लिए दिए गए 48311 करोड़ रूपये
उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने बताया है की यूपी के 2.60 करोड़ रूपये को प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ मिल रहा है ! साथ ही उन्होंने यह भी बताया है! कि सरकार की मनसा सभी लोगो को सरकारी योजनओंका लाभ देने की है !और इसके साथ -साथ ऐसे लोग जो इस योजना का लाभ गलत तरीके से लें रहें है ! उनको योजना से अलग करने के लिए EKYC की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है !
यह भी पढ़ें –SBI Utsav Fixed Deposit Scheme In Hindi.SBI उत्सव डिपोजिट स्कीम