Pm Kisan E KYC Record Not Found Solution ! Invalid OTP

Pm Kisan 

जैसा की आप लोग जानते है की प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत  किसानो को प्रत्येक वर्ष 6000 रूपये की राशि दी जाती है ! जो की उनको उनकी फसलो को बोने और रख रखाव के लिए दी जाती है ! साथ ही यह बता दें की इस  पैसे को सरकार 2000 रूपये की 3 आसान किस्तों में किसानो को देती है ! दोस्तों आपको  बता दिया  जाये  की  पीएम  किसान  योजना  सरकार के द्वारा चलायी जाने वाली महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है ! और इस योजना में समय समय पर सरकार के द्वारा कई सारे बदलाव किये जाते है ! जिसका मुख्य उद्देश्य पात्र किसानो को लाभ पहुचना है !Pm Kisan E-KYC 

Pm Kisan E-KYC Record Not

सरकार ने पीएम किसान योजना के अंतर्गत दी जाने वाली राशि के लिए स्पस्ट रूप से कह दिया है ! जिन किसानो ने किसान निधि के अंतर्गत अपनी KYC नही की है ! उन किसानो को अगली क़िस्त नही दी जाएगी ! ऐसे में सभी किसानो ने अपना KYC करा लिया है !लेकिन यह देखा जा रहा है ! की कुछ लोगो को केवाईसी करने में दिक्कत आ रही है ! जब लोग अपना केवाईसी करने जाते है  ! तो उनका OTP Invalid बता रहा है ! और वहीँ पर  जब कुछ  लोग अपना स्टेटस चेक करते है !  तो फिर उनका  स्टेटस Record Not Found बता  रहा है ! ऐसे  में  वे सभी लोग इस समस्या को  लेकर बहुत ही परेशान है ! लेकिन आज के  इस  पोस्ट के  माध्यम से हम आपको  इस समस्या के हल के बारे में विस्तार से बताने वाले है !

Pm Kisan EKYC Record Not Found Solution

E-KYC Overview
Yojana Pm Kisan Samman Nidhi
Artical Record Not Found / Invalid OTP
Beneficiary Indian Former
Next Installment 12th
Status Click Here
Official Website Click Here

EKYC Record Not Solution , Invalid OTP Solution

अगर आप भी Pm Kisan Yojana में E-KYC करते समय Invalid OTP की समस्या से परेशान है ! तो फिर आपको पहले अपने मोबाइल नंबर को आधार कार्ड से लिंक करना होगा ! इसके बाद ही आपकी यह समस्या ठीक हो पायेगी ! या फिर आप नजदीकी CSC Center या फिर जन -सेवा केंद्र जाकर आप अपना ekyc बायोमेट्रिक तरीके से कर सकते है !

यह भी पढ़ेHow Can We Check Aadhar Bank Link Status 2022 :

Record Not Found Solution

अगर आपको अपना पीएम किसान स्टेटस चेक करने पर Pm Kisan EKYC Record Not Found बता रहा है ! तो आपको आपको सबसे पहले अपने Pm Kisan अकाउंट लॉग इन करके यह देखना होगा की आपका आधार वेरीफाई है की नही ! अगर आपका आपका आधार कार्ड आपके  पीएम किसान अकाउंट  से वेरीफाई नही है ! तो आपको उसको वेरीफाई  करना होगा ! यह प्रक्रिया  होने के बाद  Record Not Found की समस्या ठीक हो जाएगी !

यह भी पढ़ेंCSC Digipay Mini Statement सेवा शुरू कस्टमर्स से झंझट ख़त्म

Pm Kisan Beneficiary Status कैसे चेक करें  ?

प्रधान मन्त्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत अगर ! आप भी अपने 12 क़िस्त का स्टेटस देखना चाहते है ! तो इसके लिए प्रोसेस नीचे बताया जा रहा है !

  • सबसे पहले आपको किसान योजना की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होता है !  जाने के लिए 👉  Click Here 
  • यहाँ पर आपके सामने वेबसाइट का एक नया पेज ओपन होता है ! जिसका इंटरफ़ेस कुछ इस प्रकार से होता है !

Pm Kisan EKYC

  • यहाँ पर आपको होम पेज पर  Former Corner का आप्शन शो होता है !
  • जिसमें   आपको   Beneficiary  Status के आप्शन क्लिक करना होता है !
  • क्लिक करने के बाद आपको एक नया पेज दिखाई देता है ! 
  • इसमें आपको रजिस्ट्रेशन नंबर /मोबाइल नंबर का आप्शन chose करके फिर उसी से सम्बंधित दस्तावेज फिल करके !
  • Get Data के आप्शन पर क्लिक करना होता है !
  • इस तरह से आप इस योजना के अंतर्गत अपना स्टेटस देख  पायेंगे !

Leave a Comment

Index