PM Kisan Yojana Kist Update
PM Kisan Land Seeding : जैसा की सभी किसान भाइयों को पता है कि प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी जी ने 27 फरवरी 2023 को पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 13 वीं किस्त जारी कर दी है ! जिससे किसानो के चेहरे पर बहुत ख़ुशी देखने को मिल रही है! किस्त का लाभ पाकर बहुत से किसान बेहद खुश नजर आ रहे हैं!
इस ख़ुशी के साथ साथ बहुत से किसान चिंतित भी हो रहे हैं क्योंकि उन्हें इस किस्त का लाभ नहीं मिल पा रहा है ! यह बहुत ही समस्या का विषय है कि पीएम किसान योजना में कुल 11 करोड़ किसान रजिस्टर्ड हैं ! लेकिन मात्र 8 करोड़ किसानों को ही इस योजना का लाभ मिला है ! तो अब हम आप लोगों को इसके बारे में विधिवत तरीके से बताएँगे कि किस कारण से किस्त रुक गयी है ! और इसका क्या उपाय हो सकता है इसलिए पोस्ट में दिए गए स्टेप्स को फालो करते रहें ! PM Kisan Land Seeding कैसे करें !
यह भी पढ़ें : PM Kisan Yojana खुशखबरी , 13 वीं किस्त जारी ,किसानों के चेहरे पर आयी मुस्कान
कितने लोगों को मिली 13 वीं किस्त
27 फरवरी को जारी 13 वीं किस्त का लाभ पूरी देश में 8 करोड़ किसानों को दिया गया है ! जबकि पीएम किसान योजना पर 11 करोड़ किसान रजिस्टर्ड हैं ! यानि 3 करोड़ किसानों की किस्त रुक गयी है ! किस्त रुकने का कारण उनके आवेदन फॉर्म स्टेटस में गड़बड़ी से है ! इसे आप आसानी से सही कर सकते हैं !
इन कारणों से रुकी 13 वीं किस्तें
पीएम किसान योजना में मुख्यतः उन लोगों को किस्त रुकी हैं जिनके KYC तथा Land Seeding की जगह पर NO दिखा रहा था ! किस्त ना पाने वाले किसानों ने kyc के लिए csc केंद्र जाकर सही करा लिया था ! लेकिन Land Seeding (भू-सत्यापन) के लिए बार तहसील तथा ब्लाक में कई बार गए तथा भू सत्यापन से सम्बंधित दस्तावेज भी जमा किये ! इसके बावजूद भी सम्बंधित अधिकारी आवेदन फॉर्म के साथ में Land Seeding नहीं किया है तथा पैसों की डिमांड भी करते हैं ! PM Kisan Land Seeding समस्या का समाधान कैसे करें इसका प्रोसेस बताने वाले हैं !
यह भी पढ़ें : PM Kisan Yojana अटकी किस्त भी हुई जारी, यंहा से देख सकते हैं स्टेटस
स्टेटस में Land Seeding (भू-सत्यापन ) सही कैसे करें
इस बार लगभग 3 करोड़ किसानों की किस्त PM Kisan Land Seeding के आगे No दिखने के कारण से रुक गयी है ! जिससे किसानों को बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ! जबकि किसानों ने इस समस्या को सही करने के लिए ब्लाक तथा तहसील के बहुत चक्कर काटे हैं, तथा वंहा पर आवश्यक दस्तावेज भी जमा किये हैं!
साथ में अपना समय तथा पैसा भी बर्बाद किया है! लेकिन भू -विभाग से सम्बन्धित अधिकारियों ने इस समस्या का समाधान नहीं किया है ! और किसानों की किस्त रुक गयी ! साथ में ऐसा भी सुनने में आया है की किसानों से पैसों की मांग भी की गयी हैं ! इस प्रकार किस्त का लाभ ना पाने वाले किसान बहुत ही परेशान हो रहे हैं!
किसानों को हो रही समस्याओं को ध्यान में रखते हुए सरकार ने एक नया पोर्टल जारी कर दिया है ! जोकि पीएम किसान योजना सम्बंधित शिकायत दर्ज करने से है ! इस पोर्टल पर सभी किसान खुद से शिकायत दर्ज कर सकते हैं! शिकायत दर्ज करने का प्रोसेस हम इस पोस्ट में बताने वाले हैं ! इसलिए पोस्ट में दिए गए स्टेप्स को फालो करते रहें !
यह भी पढ़ें : PM Kisan Yojana, यह काम करने पर अटकी किस्त भी जारी हो जाएगी
ऐसे शिकायत दर्ज कर सही कराएँ Land Seeding
- शिकायत दर्ज करने के लिए सबसे पहले आपको PG Portal की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है! या डायरेक्ट होमपेज पर जाने के लिए इस लिंक pgportal.gov.in पर क्लिक करना है !
- जिसका इंटरफेस कुछ इस तरह से होगा !
- होम पेज को थोडा सा नीचे स्क्राल करने पर Register / Login का आप्शन दिखेगा , जिस पर आपको क्लिक कर देना है !
- क्लिक करने पर login पेज खुल जायेगा, जिसमें नीचे click here to sign up का आप्शन दिखाई देगा , जिस पर क्लिक कर देना है !
- अब नया पेज खुल जायेगा जोकि रजिस्ट्रेशन से सम्बंधित होगा ! जिसमें पूछी गयी सभी डिटेल्स भरकर Submit पर क्लिक कर देना है !
- सबमिट पर क्लिक करने के बाद कुछ इस तरह का पेज शो करेगा !
- अब आपकी मेल आईडी पर मैसेज जायेगा जिसमें लिंक दिया गया होगा, जिसे वेरीफाई कर लेना है !
- इस प्रकार से आईडी तथा पासवर्ड मिल जायेगा !अब आपको फिर से होम पेज पर जाना है !
- और आईडी तथा पासवर्ड डालकर तथा नीचे कैप्चा कोड इंटर कर login पर क्लिक कर देना है! यंहा पर आप किसी भी समस्या के लिए शिकायत दर्ज कर सकते हैं
यह भी पढ़ें : PM Kisan Yojana 2023 स्टेटस में ऐसा कर लो तो किसी का नहीं रुकेगा पैसा
- इसमें आपको Lodge Public Grievance पर क्लिक करना है और I Agree के डाट बटन पर क्लिक करके सबमिट पर इंटर कर देना है !
- इसके बाद नीचे MORE का आप्शन दिखाए देगा ,जिस पर क्लिक करने पर Agricultuer and Farmers Welfare पर जाना है और क्लिक कर देना है ! जिसमें PM Kisan related issues खुल जायेंगे !
- सम्बंधित शिकायत को सेलेक्ट करके नीचे शिकायत दर्ज करते हैं !
- जैसे आपको Land Seeding (भू सत्यापन) हेतु शिकायत दर्ज करनी है, तो कैसे दर्ज करें ! जिसका फार्मेट कुछ इस प्रकार से लिखते है !
सेवा में ,
प्रशासनिक सुधार एवं लोक शिकायत विभाग , पेंशन मंत्रालय , भारत सरकार
विषय – पीएम किसान योजना में किस्त ना पाने हेतु शिकायत पत्र
महोदय ,
आपको अवगत कराना है कि मै …………………………….. ग्राम व पोस्ट ……………………….. का मूल निवासी हूँ ! मैं पीएम किसान सामन निधि योजना का लाभार्थीं हूँ ! जिसका रजिस्ट्रेशन नम्बर ………………… है ! किसी कारण बस मेरे आवेदन फॉर्म में Land Seeding की जगह पर No दिखाता है ! जिसे सही कराने के लिए मैंने कई बार तहसील व ब्लाक के चक्कर काटे हैं ! दस्तावेज जमा करवाने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा है ! तथा इसे सही कराने के लिए किसानों से पैसों की मांग भी की जा रही है ! महोदय इस समस्या को सही करने की कृपा करें , हमने आवश्यक दस्तावेज नीचे अटैच कर दिया है
- आधार कार्ड
- आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर
- बैंक डिटेल्स
- खसरा , खतौनी
सधन्यवाद
प्रार्थी का नाम – ………………………… पता – …………………………. मोबाइल नम्बर – ………………………….
दिनांक – ……./……../…………..
- एप्लीकेशन फार्मेट लिखने के बाद समस्या से सम्बंधित डॉक्यूमेंट की स्कैन कॉपी पीडीएफ फार्मेट में अटैच कर देनी है ! और नेक्स्ट बटन पर क्लिक कर देना है !
- अब आपकी शिकायत दर्ज कर ली जाएगी ! तथा सम्बंधित अधिकारी द्वारा आपकी समस्या का समाधान किया जायेगा !
- इस प्रकार से PM Kisan Land Seeding से सम्बंधित समस्या का निराकरण होकर आपकी किस्त का पैसा आ जाएगा !
यह भी पढ़ें : PM Kisan Yojana में ऐसा करें तो आएगा बढ़कर पैसा
निष्कर्ष – PM Kisan Land Seeding
दोस्तों आज आप लोगो को इस पोस्ट में PM Kisan Land Seeding की समस्या को कैसे सही करें के बारे में बताया गया है ! तथा पीएम किसान योजना से सम्बंधित और भी जानकरी दी गयी हैं ! उम्मीद करता हूँ कि दी गयी जानकारी आपपको समझ आयी होगी ! यदि आपका कोई प्रश्न है तो अप नीचे कमेन्ट सेक्शन में कमेन्ट कर पूछ सकते हैं !