PM Kisan New Registration कैसे करें, जानें पूरा प्रोसेस 2022

pm kisan yojana online apply 2022 | pm kisan new registration 2022 | pm kisan new registration kaise kare | pm kisan new registration form | pm kisan yojana eligibility | pm kisan yojana documents | pmkisan.gov.in | pm kisan online registration | pm kisan registration last date | pm kisan new farmer registration | pm kisan new registration status |

PM Kisan New Registration 2022 : 

दोस्तों PM Kisan New Registration Kaise Kare के बारे में आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से बताएँगे जैसा कि आप सभी जानते हैं कि भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में किसानों की उन्नति! एवं उनकी खुशहाली के लिए कई सरकारी योजनायें चलायी जा रही हैं! जिससे कि किसान और कृषि को और बेहतर बनाया जा सके! ऐसे में केंद्र सरकार द्वारा किसानों के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्माननिधि योजना को चलाया जा रहा है! जिसके अंतर्गत किसानों को प्रतिवर्ष 2 हजार रूपये की तीन किश्तों के माध्यम! से कुल 6 हजार रूपये सीधा किसानों के खाते में ट्रांसफर किये जाते हैं!  

अगर आप भी एक किसान हैं और आप किसान सम्माननिधि योजना की पात्रता के अंतर्गत आते हैं तो आप भी इस योजना का लाभ ले सकते हैं! आज की इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको PM Kisan New Registration Kaise Kare के बारे में पूरी जानकारी और प्रोसेस को बताएँगे जिससे कि आप भी प्रधानमंत्री किसान सम्माननिधि योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन कर सकें! आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ें जिससे कि आप PM Kisan New Registration के सम्बन्ध में पूरी जानकारी प्राप्त कर सकें! 

योजना का लाभ पाने के लिए आवेदक के नाम पर खेती की जमीन का होना आवश्यक है! जिसके नाम पर खेती की जमीन होती है योजना का लाभ उसे ही दिया जाता है! यदि आवेदक के नाम पर जमीन न होकर उसके पिता अथवा दादा बाबा के नाम पर जमीन है! तो ऐसे आवेदक को योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा! इसके लिए जिसके नाम पर जमीन है उसे ही आवेदन करना होगा! 

यह भी पढ़ें : Ration Card Kaise Bnayen जाने पूरा प्रोसेस Documents,Eligibility

PM Kisan Samman Nidhi Yojana Eligibility :

प्रधानमंत्री किसान सम्माननिधि योजना के अंतर्गत पात्रता क्या है ?  वे सभी किसान जो कि प्रधानमंत्री किसान सम्माननिधि योजना की पात्रता के अंतर्गत आते हैं! वे किसान प्रधानमंत्री किसान सम्माननिधि योजना के अंतर्गत अपना रजिस्ट्रेशन कराकर योजना का लाभ ले सकते हैं! बात करें इसके लिए सरकार द्वारा निर्धारित योग्यता एवं पात्रता! की तो प्रधानमंत्री किसान सम्माननिधि योजना की पात्रता निम्न प्रकार से है – 

  • आवेदक किसान के पास अपनी खेती की भूमि के दस्तावेज आवश्यक रूप से होने चाहिए!
  • किसानों के पास आधार कार्ड, बैंक खाता, बैंक खाते की पासबुक, मोबाइल नंबर जरुर होना चाहिए! 
  • SC/ST/OBC किसी भी कैटेगरी के अंतर्गत आने वाले किसान योजना के तहत आवेदन कर सकते हैं! इसके लिए किसी विशेष कैटेगरी के अंतर्गत आना जरुरी नहीं है! 
  •  छोटे किसानों के साथ साथ अब अन्य मध्यमवर्गीय किसान भी इस योजना का लाभ ले सकते हैं! 
  • वकीलों, डॉक्टर्स, चार्टेड अकाउंटेंट, इंजीनियर्स, आर्किटेक्ट इस प्रकार के पेशेवर व्यक्ति योजना का लाभ नहीं ले सकते हैं!
  • वे लोग जो कि 10,000 हजार रूपये से अधिक की पेंशन प्राप्त करते हैं वे लोग भी योजना का लाभ पाने के हकदार नहीं हैं!
  • राज्य और केंद्र सरकार के सेवारत अथवा सेवानिवृत्त कर्मचारियों को योजना के अंतर्गत सम्मिलित नहीं किया जाएगा! 
  • इनकम टैक्स श्रेणी के अंतर्गत आने वाले किसी भी किसान को योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा! 
  • म्युनिसिपल कारपोरेशन, जिला पंचायत, सांसद विधायक, ये लोग भी योजना के अंतर्गत लाभ नहीं पा सकते हैं! 

प्रधानमंत्री किसान सम्माननिधि योजना के अंतर्गत दस्तावेज : 

दस्तावेजों की बात करें तो प्रधानमंत्री किसान सम्माननिधि योजना के अंतर्गत आवेदन करते समय! आपको निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ती है! इन दस्तावेजों के बगैर आप प्रधानमंत्री किसान सम्माननिधि योजना के अंतर्गत आवेदन नहीं कर सकेंगे! 

  • Ration Card 
  • Aadhar Card 
  • Pan Card 
  • Bank Passbook 
  • Passport Size Photograph 
  • Documents Of Land 

PM Kisan New Registration Online Apply : 

अब हाँ आपको प्रधानमंत्री किसान सम्माननिधि योजना के अंतर्गत पीएम किसान न्यू रजिस्ट्रेशन कैसे करें ? के बारे में पूरा प्रोसेस बताने जा रहे हैं! आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ें जिससे कि आप योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन के प्रोसेस को समझ सकें!

Step 1. PM Kisan New registration Kaise Kare : 

  • सबसे पहले आपको पीएम किसान सम्माननिधि योजना की आधिकारिक वेबसाईट – pmkisan.gov.inपर आ जाना है!
  • ऑफिसियल वेबसाईट पर आने के बाद आपको कुछ ऐसा इंटरफेस देखने को नजर आएगा! यहाँ पर आपको फार्मर्स कार्नर का सेक्शन नजर आएगा ! जिसमें आपको कई सारी सर्विसेज के ऑप्शन देखने को मिल जायेंगे! 
PM Kisan New Registration Kaise Kare 2022
PM Kisan New Registration Kaise Kare 2022
  • फार्मर कॉर्नर के सेक्शन में आपको New Farmer Registration का ऑप्शन नजर आ जाएगा जिसपे आपको क्लिक करना है! 
  • जैसे ही आप New Farmer Registration के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे आपके सामने New Farmer Registration Form का एक नया पेज ओपन होगा !
  • इस पेज पर आपको अपना एरिया अर्बन है या रूरल को सेलेक्ट करना है! एरिया सेलेक्ट करने के बाद आपको अपनी भाषा जिस! भी भाषा में आप फॉर्म को भरना चाहते हैं का चयन करना है!

Step 2. PM Kisan New registration Kaise Kare : 

  • इसके बाद आपको अपना आधार नंबर और मोबाइल नंबर डालकर अपने स्टेट को सेलेक्ट करना है! और कैप्चा कोड डालकर फॉर्म को सबमिट कर देना है! 
  • फॉर्म सबमिट करने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा! जिसे आपको ओटीपी बॉक्स में दर्ज करना है! और OTP को वेरीफाई करना है! 
  • नेक्स्ट स्टेप में आपसे आपकी व्यक्तिगत जानकारी नाम पता राज्य जन्मतिथि जमीन का विवरण जमें के दस्तावेजों को माँगा जाएगा! जिसे आपको फिल कर देना है! 
  • सभी डिटेल्स को फिल कर देने के बाद आपको आवेदन फॉर्म को सबमिट कर देना है! जिसके बाद आपका रजिस्ट्रेशन हो जाएगा! और आपको एप्लीकेशन नंबर भी मिल जाएगा! 
  • आप अपने एप्लीकेशन नंबर की सहायता से अपने आवेदन के स्टेटस को ट्रैक भी कर सकते हैं! 

Post Conclusion :

इस पोस्ट में माध्यम से हमने आपको PM Kisan New Registration Kaise Kare के बारे में बताया है! इस पोस्ट के माध्यम से बताये गए प्रोसेस को फॉलो करके आप अपना पीएम किसान न्यू रजिस्ट्रेशन खुद से ही कर पायेंगे! 

Leave a Comment

Index