Pm Kisan New Update इस दिन आएंगे 12 क़िस्त के पैसे

Pm Kisan New Update : प्रधान मंत्री किसान योजना केंद्र सरकार के द्वारा चलायी जा रही महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है !  इस योजना  के अंतर्गत  सरकार देश  के गरीब किसानो  को हर साल  आर्थिक मदत  करती है ! जिसमें  सरकार  सभी पात्र किसानो को सालाना  6000 रूपये देती  है ! जो  की 2000 हजार रूपये की 3 आसान  किस्तों  के  रूप में  दिया  जाता है ! बता  दें  की अब तक सरकार के द्वारा किसानो को पीएम किसान के अंतर्गत 11 किस्तों का लाभ दिया जा चुका है !

और वहीँ 12 क़िस्त के बारे में सम्भावना जताई जा रही है ! लेकिन सरकार ने 12 क़िस्त देने से पहले कई सारे बदलाव कर दिए है ! तो ऐसे में अगर आप भी  इन सभी बदलाव के  बारे में जानना  चाहते  है ! तो आप हमारे  साथ इस पोस्ट  में अंत तक  बने रहें  आपको  पूरी जानकारी दी जाएगी !

इस दिन आयेगा 12 क़िस्त का पैसा 

किसान योजना की पिछली 11 क़िस्त किसानो के खाते में भेजी जा चुकी है ! जो की 1 अप्रैल से 31 जुलाई तक दिए जाने का प्रावधान है ! और इसी क्रम में मोदी जी ने जून 2022 में पीएम किसान की ग्यारहवीं क़िस्त किसानो के खाते में भेज दी ! और अब किसानो को अगली 12 क़िस्त का इंतज़ार है ! ऐसे में आपको बता दिया जाये की साल की दूसरी क़िस्त और पीएम किसान की 12 क़िस्त के लिए  अधिकारिक वेबसाइट पर एक बहुत बड़ा अपडेट सामने निकाल कर आया है ! जिसमें की यह बताया गया है कि  Pm Kisan की अगली क़िस्त 1 अगस्त से 31 नवम्बर तक दी जाएगी ! तो इस हिसाब ये यह अनुमान लगाया जा रहा है ! की पीएम किसान की अगली क़िस्त अगले महीने तक किसानो के खाते में आ जाएगी ! Pm Kisan New Update

कराना होगा e kyc

आपको जानकारी के लिए बता दिया जाये की ! सरकार ने  किसानो को यह राहत राशि देने से पहले यह स्पस्ट रूप से कह दिया है ! की जिन किसानो ने अभी तक अपना पीएम किसान EKYC नही किया है ! उन किसानो 12 क़िस्त का लाभ नही दिया जायेगा ! सरकार ने 11 क़िस्त देने से पहले ही यह स्पस्ट रूप से कह दिया था ! लेकिन कुछ लोगो ने ekyc नही इसलिए उनकी 11 क़िस्त रोक दी गई है ! ऐसे में उन लोगो के पास एक और मौका है ! की अगर वे अपना ekyc करा लेते है ! तो उनकी 11 वीं और 12 दोनों क़िस्त का पैसा इस बार आ जायेगा ! Pm Kisan New Update

यह भी पढ़ेRation Card Kaise Bnayen जाने पूरा प्रोसेस Documents,Eligibility

पीएम ने कही बड़ी बात 

प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने किसानो के हित के लाइट एक बहुत ही बड़ी बात  (Pm Kisan New Update )कह दी है ! और जिससे यह कयास लगाये जा रहें है कि देश के पीएम भी किसानो की अगली क़िस्त को लेकर कितना उत्साहित है !  उन्होंने कहा है कि  हमारे किसान भाई आज हमारे देश के लिए गर्व का विषय है ! साथ ही उन्होंने आगे भी कहा है! कि देश के किसान जितना सशक्त होंगे देश भी उतना ही ससक्त होगा ! उन्होंने आगे कहा है ! की -मुझे खुशी है की देश में Pm kisan जैसे योजनाओं से देश के करोड़ो लोगो को फायदा हो रहा है !

यह भी पढ़ेPM Kisan New Registration कैसे करें, जानें पूरा प्रोसेस 2022

क़िस्त का स्टेटस ऐसे चेक करें ?

Pm Kisan New Update  की क़िस्त का स्टेटस चेक करने के लिए आपको जो भी स्टेप्स फॉलो करना होता है ! वह सब नीचे बतायें जा रहें है ! आप यहाँ से अपना स्टेटस चेक कर सकते है !-

  • पीएम किसान का स्टेटस चेक करने के लिए आपको अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होता है !  https://pmkisan.gov.in/
  • यहाँ पर आपको वेबसाइट का  homepage  शो होता है !
  • होम पेज पर आपको  Former Corner का विकल्प दिखाई देता है !
  • यहाँ पर आपको Beneficiary Status का आप्शन दिखाई देता है !
  • आपको इस आप्शन पर क्लिक करना होता है !
  • इसके बाद अगले पेज में आपको अपना आधार कार्ड और मोबाइल नंबर डालकर ! आपको अपने स्टेटस की पूरी जानकारी मिल जाएगी !

Pm Kisan Helpline 

पीएम किसान योजना में आवेदन या फिर किसी भी प्रकार की दिक्कत हो रही है ! तो आप उसे क़िस्त के जारी  होने से पहले ही सुलझा लें ! नही  तो आपकी क़िस्त नही आयेगी ! अगर किसी भी प्रकार की समस्या आपको होती है ! तो हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करके अपनी समस्या को सुलझा लेना चाहिए ! हेल्पलाइन नंबर प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना की अधिकारिक वेबसाइट पर दिया गया है ! मै आपको यहाँ पर Pm Kisan Helpline Number दे रहा हूँ !-

  • 155261 या 1800115526 (Toll Free) या 011-23381092 पर संपर्क किया जा सकता है !
  • आप इस ईमेल पर अपनी समस्या भेज सकते है !    [email protected]

Leave a Comment

Index