प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत देश के गरीब ! और छोटे किसानो को उनकी फसलो की देख -रेख करने के लिए और ! बुआई – जुताई के लिए सरकार के द्वारा आर्थिक सहायता दी जाती है ! बता दिया जाये यह आर्थिक सहायता किसानो को साल में 3 बार दी जाती है ! जो की 2000 रूपये की 3 आसान किस्तों के रूप में किया जाता है ! सरकार के द्वारा इस योजना का लाभ देश के गरीब किसानो को दिया जाता है ! लेकिन कुछ अपात्र किसान भी पीएम किसान योजना का लाभ ले रहें है ! लेकिन सरकार ने अब पीएम किसान योजना में गलत तरीके से लाभ ले रहें ! किसानो को छाटना शुरू किया है !Pm Kisan Nidhi
और फिर इन लोगो से पैसे की रिकवरी के लिए नोटिस भी भेज रही है ! ऐसे में वे सभी लोग जो इस योजना में लाभ लेने के लिए पात्र नही है ! उन सभी लोगो को अब तक मिले लाभ को वापस भी करना होगा ! केंद्र सरकार की तरफ से ऐसे सभी लोगो की लिस्ट प्रधान मंत्री ! किसान सम्मान निधि योजना की अधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है ! आप सभी इन अपने आप से ही लिस्ट में अपना नाम देख सकते है ! राज्य सरकार के द्वारा अपात्र तरीके से लाभ ले रहें किसानो की लिस्ट राज्य सरकारे राज्य की डी बी टी एग्रीकल्चर की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है !
Key HighLights Of Pm kisan yojana
Scheme
Pm kisan Yojana
Ministry
Ministory Of Former And Welfair
Status
Active
Beneficiary
Small & Marginal Farmer
Mode of application
Online
Benefits
Financial support of Rs 6000 / Year
Official website
http://pmkisan.gov.in/
पी एम किसान पैसा वसूली लिस्ट Pm Kisan Money Recovery
इस योजना के अंतर्गत गलत तरह से लाभ ले रहें ! अपात्र किसानो की सूची तैयार की जा रही है ! और जिन लोगो की लिस्ट तैयार हो गयी है ! उन लोगो की सूची को राज्य सरकार अपने ! यहाँ की डी बी टी एग्रीकल्चर की वेबसाइट पर अपलोड करना शुरू कर दिए है !जैसे बात करें बिहार राज्य की तो यहाँ पर ! आयकर देने वाले किसानो की लिस्ट विहार ! राज्य के डी बी टी एग्रीकल्चर की वेबसाइट पर उपलब्ध है ! और अगर आप आयकर देने वाले किसान है ! तो आप अपना नाम इस लिस्ट में देख सकते है !Pm Kisan Nidhi
ऐसे किसानो से लिया जा रहा है पैसा
Pm Kisaan Samman Nidhi Yojana के अंतर्गत केवल ऐसे लोगो का पैसा वापस लिया जा रहा है ! जो लोग इस योजना में लाभ लेने के पात्र नही है !इसका मतलब जो किसान प्रधान मंत्री किसान ! सम्मान निधि योजना के मापदंडो को पूरा नही करते है ! और गलत तरीके से लाभ ले रहें ! ऐसे सभी लोगो को यह पैसा वापस करना होता है ! बता दिया जाये की प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना में जो किसान पिछले साल से टैक्स जमा कर रहें है ! ऐसे ही लोगो का पैसा वापस करने के लिए सरकार ने लिस्ट जारी की है ! आप इस लिस्ट में आप अपना नाम चेक कर सकते है !
अवैद्य लाभार्थियों के लिए नोटिस भेजा रहा है !
एक तरफ प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 11 वीं क़िस्त का पैसा किसानो के खाते में दिया जा रहा है !तो दूसरी तरह से ऐसे किसान जो गलत तरह से योजना का लाभ ले रहें है ! उन सभी को पैसा वापस करने का नोटिस भी दिया जा रहा है ! और जो लोग पैसे नही वापस कर रहें है सरकार ऐसे लोगो के खिलाफ कार्यवाही भी कर रही है ! बता दिया जाये की सरकार ने शुरू में पैसा वापस करने के लिए एक नोटिसें जारी करके बता दिया था ! लेकिन लोग इस पर ध्यान नही दे रहें थे ! इसलिए सरकार ने अब सख्ती बरतनी शुरू कर दी है ! और सभी लोगो को नोटिस देना शुरू कर दिया है !Pm Kisan Nidhi
Pm Kisan Yojana Refund Online List
अगर आपने हमारे द्वारा बतायें गए सभी जानकारी को सही से पढ़ा है ! और आप भी इस लिस्ट में अपना नाम देखना चाहते है ! की लिस्ट में नाम है की नही तो इसके लिए आपको जो भी स्टेप्स को फॉलो करना होता है ! वो सभी नीचे बताये जा रहें ! आप इस लिस्ट की मदत से अपना नाम देख सकते है !-Pm Kisan Nidhi
- सबसे पहले आपको DBT Agriculture की वेबसाइट पर जाना होगा ! यहाँ पर मै आपको DBT Agriculture Bihar की वेबसाइट का एक उदाहरण बता रहा हूँ ! आप अपने राज्य का search करें !
- यहाँ पर आपके सामने वेबसाइट का homepage कुछ इस तरह से शो होता है !
- इसमें आपको dropdown कार्नर में आवेदन की स्थिति /आवेदन प्रिंट का आप्शन शो होता है !
- इसमें आपको कई सारे आप्शन शो होते है ! जिसमें से आपको पीएम किसान आयकर अयोग्य किसान का आप्शन शो होता है !
- अब आपको यहाँ पर इस आप्शन पर क्लिक करना होता है !
- इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का एक नया पेज ओपन होता है ! जो की कुछ इस तरह से शो होता है !
- यहाँ पर आपको 13 अंको का रजिस्ट्रेशन नंबर ! या फिर registered मोबाइल नंबर डालकर Search के आप्शन पर क्लिक करना होता है !
- अब आपके सामने एक लिस्ट शो होती है ! जिसमें से आपको अपना नाम देखना होता है
- इस तरह से आप अपना नाम इस लिस्ट के अन्दर देखा पाते है !
- लिस्ट में आप का नाम ,पिता का नाम,माता का नाम ,मोबाइल नंबर ,ई-मेल आदि कई सारी जानकारी लिखी ही !
- इसमें आप यह भी देख पाओगे की आपको किसान योजना की कितनी किस्तों का लाभ मिल चुका है ! और साथ साथ कितनी किस्तों का लाभ आपको वापस करना है ! यह भी लिखा सब दर्ज रहता है !
पीएम किसान लिस्ट में नाम नही है तो पैसा कैसे वापस करें
अगर आपके मन में किसी भी प्रकार का संदेह है !और आप टैक्स देने वाले किसान है ! और फिर भी आपका नाम लिस्ट में नही है ! तो ऐसे स्थिति में आपको परेशान होने की जरुरत नही है ! आपको यह पैसा वापस करना ही होगा ! और इसके लिए आप अपने यहाँ के कृषि समन्वयक जिलाधिकारी अथवा बैंक अधिकारी से संपर्क कर सकते है ! या फिर आप किसान निधि का पैसा वापस करने के लिये पीएम किसान की !अधिकारिक वेबसाइट पर जा कर कर सकते है !Pm Kisan Nidhi
Pm Kisan Online Refund Link से वापस करें पैसे –
ऐसे लोग जिनका नाम पीएम किसान योजना की अधिकारिक लिस्ट में नही है ! और वे लोग भारत सरकार को इनकम टैक्स देते है ! तो ऐसे लोगो के लिए सरकार ने वेबसाइट पर Refund Online का लिंक लगा दिया है ! जिसके अंतर्गत ऐसे किसान अपना पीएम किसान का पैसा सरकार को वापस कर सकते है ! किसान निधि का पैसा वापस करने के लिए ! आपको नीचे बतायें गए स्टेप्स को फॉलो करना होता है !Pm Kisan Nidhi
- इसके लिए सबसे पहले आपको किसान सम्मान निधि योजना की वेबसाइट पर जाना होता है ! वेबसाइट पर जाने के लिए आपको इस लिंक पर क्लिक करना होता है ! Click Here
- यहाँ पर वेबसाइट का homepage आपके सामने शो होता है !
- homepage पर आपको Former Corner का विकल्प दिखाई देता है ! इसमें अन्य कई सारे विकल्प भी दिखाई देते है !
- यहाँ पर आपको Online Refund का भी लिंक दिखाई देता है ! आपको इस लिंक पर क्लिक करना होता है !
- इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का नया पेज होता है ! जिसमें आपको दो विकल्प शो होता है !
- इसमें से आपको एक विकल्प पर अपने हिसाब से क्लिक करना होता है !और सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना होता है !
- इसी तरह आगे पूछी जाने वाली सभी जानकारी सही से फिल करें ! और अंतिम प्रक्रिया तक जाये !
- इस तरह से आप अपना पैसा वापस कर सकते है !