PM Kisan Yojana : जाने इन किसानो की अटक सकती है 13 वीं किस्त

PM Kisan Yojana Update 

PM Kisan Yojana 13th Kist : प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ सभी छोटे तथा सीमांत किसान उठा रहे हैं ! इसके साथ साथ सभी किसान यह बात जरुर जान लें, कि इस बार बहुत से किसानो की 13 वीं किस्त रुक रही है ! क्योंकि उनके दस्तावेज सही प्रकार से अपलोड नहीं हैं या फिर किसानो के द्वारा दिए गए दस्तावेज फर्जी/गलत हैं ! 

इसीलिए आप सभी लोग अपने अपने स्टेटस चेक कर लें की कंही आप की भी किस्त अटक तो नहीं रही है ! आज आपको इस पोस्ट के माध्यम से  बतायेंगे ! कि आप इस प्रकार से अपने स्टेटस को अपडेट कर लें जिससे आपकी भी किस्त ना रुके !

पीएम किसान योजना की 13 वीं किस्त का लाभ लगभग 8 करोंड़ किसान उठा रहे हैं ! इन किसानो को 13 वीं किस्त का बेसब्री से इन्तजार है ! इस बार पीएम किसान योजना लाभार्थियों की संख्या में काफी गिरावट आयी है! क्योंकि कंही ना कंही उनके केवाईसी या भू लेख आदि में गड़बड़ी हुई है ! तथा बहुत से फर्जी डाटा के साथ बने किसानो का पंजीकरण भी निरस्त किया जा रहा है ! 

यह भी पढ़ें : PM Awas Yojana List 2023 ,नयी लिस्ट जारी ऐसे चेक करे अपना नाम

पीएम किसान योजना 13 वीं किस्त 

प्रधानमन्त्री किसान सम्मान निधि योजना की अब तक 12 किस्त जारी हो चुकी हैं ! तथा 13 वीं किस्त का पैसा इस महीने के अंत तक आना निश्चित किया गया है !प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना  में वर्ष में तीन किस्ते भेजी जाती  हैं ! यानि की प्रति चार महीने पर 2 -2 हजार रुपये की किस्तें भेजी जाती हैं जोकि किसानों के सीधे खाते में भेजी जाती हैं !  

तो आपको बता दें की यदि आपकी भी किस्त अटक रही है ! तो पोस्ट की मदद से अपने फॉर्म निम्न गलतियों को सुधार लें ! और किसान सम्मान निधि योजना में मिलने वाली किस्तों का लाभ उठायें  !

स्टेप #1

यदि आप अपने रजिस्ट्रेशन फॉर्म में आधार के साथ केवाईसी नहीं करवाएं हैं ! तो आपकी 13 वीं किस्त अटक जाएगी ! इसलिए आज ही अपने नजदीक के csc केंद्र जाकर तुरन्त kyc करा लें ! kyc कराने के लिए आपके पास पंजीकरण संख्या , आधार कार्ड तथा रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर होना अनिवार्य है !

यह भी पढ़ें : PM Kisan Yojana New Helpline No-Land Seeding और किश्तों की जानकारी पायें

स्टेप #2 

सभी किसान अपने जमीन को लैंड सीडिंग जरुर करा लें अन्यथा उनकी 13 वीं किस्त अटक सकती है ! लैंड सीडिंग/भू  मुल्ल्यांकन के लिए उन्हें अपने तहसील जाना होगा वंहा से वह यह काम करवा सकते हैं ! 

स्टेप #3 

जिन किसानो न अभी तक बैंक में आधार कार्ड को बैंक खाते से लिंक नही करवाया है ! उन किसानो की भी किस्त इस बार रुक जाएगी ! क्योंकि बहुत सी बैंक आपस में मर्ज हुई हैं ! जिससे उनका डिटेल्स बदल गया है ! जिसका विवरण  पीएम किसान योजना ऑफिस तक नहीं पंहुच पता है ! और वह किस्त को आने से निरस्त कर देते हैं ! 

स्टेप #4 

जिन किसानो के आवेदन फॉर्म में नाम , जन्मतिथि , लिंग , बैंक डिटेल्स तथा आधार डिटेल्स आदि गलत हो गया है ! वह जल्द ही इन गलतियों को अपडेट करवा लें नहीं तो उनकी भी 13 वीं किस्त रुक जाएगी ! यह गलती किसान समाज कल्याण ऑफिस से सही हो जायेगी ! 

पीएम किसान योजना ऑफिसियल वेबसाइट : यंहा क्लिक करें 

पीएम किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) आवेदन फॉर्म : यंहा क्लिक करें 

हेल्पलाइन नम्बर (PM Kisan Yojana 13th Kist )

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानो को कोई परेशानी न हो जिसक लिए 155261 / 01124300606 हेल्पलाइन नम्बर जारी किये हैं ! जिन पर काल कर पीएम किसान से जुडी समस्यानों की जानकारी लें सकते हैं ! 

यह भी जरुरी है : PM Kisan न्यू रजिस्ट्रेशन करें, और पायें 2000 रू की आर्थिक मदद

FAQs : PM Kisan Yojana 13th Kist 

प्रश्न : पीएम किसान योजना में 13 वीं किस्त कब तक आयेगी ?

उत्तर : पीएम किसान योजना की 13 वीं किस्त 15 जनवरी से लेकर 28 फ़रवरी के बीच में आएगी ! 

प्रश्न :PM Kisan yojana लिस्ट में अपना नाम कैसे देंखे ? 

उत्तर : प्रधान मंत्री किसान योजना लिस्ट में अपना नाम देखने के लिए इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा ! और Benificiary List पर क्लिक करना होगा ! नया पेज खुलने पर राज्य , जिला , ब्लाक तथा गावं का चयन करना होगा उसके बाद Get Report पर क्लिक कर देना है! अब आपकी स्क्रीन पर गावं की लिस्ट खुल कर आ जाएगी जिसमें आप आपना नाम चेक कर सकते हैं !

प्रश्न : पीएम किसान योजना से जुडी शिकायतें कंहा दर्ज करें ? 

उत्तर : पीएम किसान योजना से सम्बंधित शिकायतों को दर्ज कराने तथा समस्यानों का हल पाने के लिए 155261 / 01124300606 हेल्पलाइन नम्बर पर काल कर सकते हैं !

Read Also : PM Kisan Yojana बड़ी खुशख़बरी इन सभी किसानों को मिलेगी 13 वीं किश्त

Post Conclusion  

दोस्तों आज आप सभी को PM Kisan Yojana 13th Kist  के बारे में बताया गया है ! तथा पीएम किसान योजना से जुडी और भी जानकारी बतायी गयी हैं ! उम्मीद करता हूँ , कि दी गयी जानकारी आपको समझ आयी होगी !यदि आपका कोई प्रश्न है तो आप नीचे कोमेन्ट सेक्शन में कमेन्ट कर पूछ सकते हैं !

 

Leave a Comment

Index