PM Kisan Yojana 14 वीं किस्त कब आएगी , किस्तों का लाभ पाने के लिए तुरंत अपडेट करें स्टेटस

PM Kisan Yojana 14th Kist Kab Aayegi : दोस्तों आज हम आप लोगों को इस पोस्ट में पीएम किसान योजना किस्तों के बारे में जानकारी देने वाले हैं ! सभी किसान भाइयों के 14 वीं किस्त को लेकर बहुत सवाल आ रहे हैं ! कि 14 वीं किस्त का पैसा कब जारी किया जाएगा ! किस्त पाने के लिए क्या करें जिससे किस्त न रुके और समय पर आ जाये ! 

सभी किसानों को जानकर यह ख़ुशी होगी, कि पीएम किसान योजना की 14 वीं किस्त का पैसा जून महीने के पहले सप्ताह में जारी किया जाएगा ! हलाकिं यह सूचना अभी ऑफिसियल नहीं मिल पाई है ! लेकिन विशेषज्ञों के अनुसार जून महीने में आने के अनुमान बताया जा रहा है ! इस योजना की 13 वीं किस्त का पैसा 27 फरवरी 2023 को जारी किया गया था ! यह किस्तें चार महीने के अंतराल पर भेजी जाती हैं !

यह भी पढ़ें : PM Kisan Yojana : 14 वीं किस्त पाने के लिए यह चार काम करने बहुत जरुरी

14 वीं किस्त का लाभ पाने के लिए आपको अपने आवेदन स्टेटस को अपडेट करना होगा ! स्टेटस के अपडेट होने पर ही किस्त का लाभ ले पाएंगे ! स्टेटस में आधार केवाईसी , लैंड सीडिंग , बैंक खाता में आधार लिंक जरुरु होना चाहिये ! तभी आप पीएम किसान योजना के लाभार्थी माने जाएंगे ! और किस्तों का लाभ  ले पाएंगे ! 

पीएम किसान योजना से मिलने वाले लाभ 

प्रधानमन्त्री किसान योजना से देश के किसानों को बहुत से बेनिफिट्स मिलते हैं ! किसान योजना में अतिरिक्त लाभों को शामिल किया गया है ! जोकि इस प्रकार से हैं !

  • यह 100 % वित्तीय समावेशन वाली केंद्र सरकार की योजना है ! 
  • किसान योजना का लाभ छोटे तथा सीमांत किसान ले सकते हैं ! 
  • इसमें किसानों को आर्थिक किस्त देकर लाभान्वित किया जाता है ! 
  • वर्ष में 6000 रुँपये किसानों के सीधे खातें में भेजे जाते हैं ! 
  • किस्तों के बीच में कोई हस्तक्षेप नहीं कर सकता है ! 
  • प्रति चार महीने पर किस्त का लाभ मिलने से किसान फसल उत्पादन क्षमता बढ़ा सकते हैं ! 
  • किसान योजना का लाभ पाने वाले किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड के तहत आसानी से लोन मिल जाता है ! 
  • अब तक 13 किस्तों का लाभ किसानों को मिल चुका है ! 

यह भी पढ़ें : PM Kisan Yojana में हुए बड़े बदलाव, अब किसानो को मिलेगा दोगुना लाभ

प्रधानमंत्री किसान योजना अपडेट 

सभी किसानों को 14 वीं किस्त का इंतजार बेशब्री से इंतजार हैं ! इसके साथ उन्हें यह भी पता होना चाहिए कि अपने आवेद स्टेटस को अपडेट करना बहुत जरुरी है ! सभी किसानों के आवेदन स्टेटस में आधार केवाईसी बैंक खाते में आधार लिंकिंग , लैंड सीडिंग ( भू सत्यापन ) होना बहुत जरुरी है ! 

उत्तरप्रदेश सरकार किसान योजना को लेकर पूरे [प्रदेश में अभियान चला रही है ! जिसमें वंचित किसानों को योजना से लाभान्वित किया जा रहा है ! अभियान के तहत लोगों के घर घर जाकर योजना का लाभ पहुचाया जा रहा है ! 

हाल ही में यूपी सरकार ने DARSHAN पोर्टल की शुरुआत की है ! इस पोर्टल पर वंचित किसानों का रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है ! जिससे लाभ न पा रहे किसानों की संख्या का आकलन कर उन्हें लाभ से जोड़ा जाएगा ! तो अब हम आप लोगों को इस पोस्ट में Kisan Yojana Status Update तथा PM Kisan Yojana 14th Kist Kab Aayegi के बारे में बताने वाले हैं ! इसलिए पोस्ट को नीचे तक ध्यान से पढ़ें ! 

यह भी पढ़ें : PM Kisan Yojana : योगी सरकार के अभियान में किसानों के घर-घर जाकर पंहुचाया जायेगा लाभ

आधार केवाईसी कैसे करें 

बहुत से किसानों की किस्त रुक जाती हैं ! किस्त रुकने का करण उनके आवेदन स्टेटस में केवाईसी अपडेट न होने से है ! अब हम आप लोगों को इस पोस्ट में केवाईसी कैसे के बारे में बताने वाले हैं !

मोबाइल नम्बर लिंक होने पर 

  • केवाईसी के लिए आपके आधार कार्ड में मोबाइल नम्बर लिंक होना जरुरी है ! 
  • मोबाइल नम्बर लिंक होने पर आप घर बैठे किसान योजना की वेबसाइट https://exlink.pmkisan.gov.in पर जाकर अपडेट कर सकते हैं ! 
  • जिसे ओटीपी आधारित केवाईसी कहते हैं !

मोबाइल नम्बर न लिंक होने पर 

  • अगर आपके आधार कार्ड में मोबाइल नम्बर नहीं लिंक है ! 
  • तो आपको नजदीक के जन सेवा केंद्र / CSC सेंटर जाना होगा ! 
  • तथा साथ में आधार कार्ड ले जाना होगा ! 
  • csc अधिकारी आपके बायोमेट्रिक स्कैन करके केवाईसी कर देंगे ! 
  • इस प्रकार से आप केवाईसी प्रक्रिया को पूर्ण कर सकते हैं !

लैंड सीडिंग ( भू – सत्यापन कैसे करें ) 

किस्त ना पाने वाले कुछ किसान ऐसे भी हैं जिनके आवेदन स्टेटस में लैंड सीडिंग की जगह पर NO दिखाता है ! जिसकी वजह से किस्तों का लाभ नहीं मिल पाता है ! ऐसे किसानों को भू – सत्यापन करवाना अनिवार्य है ! 

  • इसके लिए किसानों के पास अपने जमीन की खसरा खतौनी होनी चाहिए ! जिसे आप भुलेख की वेबसाइट पर जाकर निकाल सकते हैं !
  • इसके बाद आवेदन स्टेटस को निकाल कर खसरा खतौनी को अटैच करके अपने लेखपाल या राज्स्स्व विभाग कर्मचारी के पास जमा कर देना है !
  • अधिकारी पात्रता की जाँच करेंगे , जाँच सही पायी जाने पर भू सत्यापन कर देंगे ! 
  • इस प्रकार से लैंड सीडिंग की प्रक्रिया कम्पलीट हो जाएगी ! और आवेदन स्टेटस में लैंड सीडिंग की जगह पर YES दिखने लगेगा ! 

यह भी पढ़ें : PM Kisan तुरंत चेक करें स्टेटस , यह गलती होने पर नहीं आयेगी 14 वीं किस्त

बैंक खाते में आधार लिंक जरूरी 

बहुत से किसानों के खाते में आधार लिंक न होने से उनकी किस्त रुक जाती है ! उनके स्टेटस में बैंक आधार लिंक की जगह पर NO दिखाता है ! यही किस्त रुकने का कारण हो जाता है ! 

  • इसके लिए लाभार्थी को स्टेटस में लिंक बैंक खाते की ब्रांच में जाना होगा ! 
  • और बैंक कर्मचारी से मिलकर , बैंक पासबुक की फोटो कॉपी , आधार कार्ड की फोटोकॉपी तथा आधार लिंक फॉर्म को जमा करना होगा ! 
  • जमा करने के बाद कर्मचारी आपके बैंक खाते में आधार लिंक कर देंगे ! 
  • और आपके स्टेटस में NO की जगह पर YES दिखने लगेगा !

PM Kisan Yojana 14th Kist Kab Aayegi

सभी किसान को 14 वीं किस्त का बेशब्री से इन्तजार कर रहे हैं  कि14 वीं किस्त कब आएगी ! तो आप सभी को बता दें कि 14 वीं किस्त का पैसा जून में आने की संभावना बताई जा रही है ! अभी तक ऑफिसियल वेबसाइट पर 14 वीं किस्त के बारे में कोई सूचना नहीं है ! जैसे ही कोई ऑफिसियल अपडेट आती है , आप लोगों तक इसी वेबसाइट के माध्यम से पंहुचा दी जायेगी!  14 वीं किस्त को लेकर अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए इस Youtube Video की मदद ले सकते हैं ! 

यह भी पढ़ें :PM Kisan Yojana : इस दिन जारी होगी 14 वीं किस्त, जाने क्या है अपडेट

निष्कर्ष – PM Kisan Yojana 14th Kist Kab Aayegi

दोस्तों आज आप लोगों को इस पोस्ट में PM Kisan Yojana 14th Kist Kab Aayegi के बारे में बताया गया है ! तथा किसान योजना से जुडी अन्य चीजों के बारे में भी बताया गया है ! उम्मीद करता हूँ कि दी गयी जानकारी आपको समझ आयी होगी ! यदि आपका कोई प्रश्न है तो आप नीचे कमेन्ट सेक्शन में कमेन्ट कर पूछ सकते हैं !

Leave a Comment

Index