PM Kisan Yojana अब डाकिया आपके घर तक पहुंचाएगा योजना की किश्त

PM Kisan Yojana New Update 2022-23 

दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते ही हैं कि हमारे देश में किसानों के हितों के लिए देश की केंद्र सरकार लगातार कार्यरत है! इसी क्रम में देश के प्रधानमंत्री मा. नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा किसानों के विकास के लिए Pradhanmantri Kisan Yojana जिसे हम लोग PM Kisan Yojana के नाम से भी जानते हैं की शुरुआत की गयी है! इस योजना के तहत सभी पात्र किसानों को प्रत्येक 4 माह के अंतराल पर 2000 रूपये की किश्त जारी की जाती है!

योजना के तहत पैसा सीधा किसानों के खातों में ट्रांसफर किया जाता है! हाल ही में प्रधानमंत्री किसान सम्माननिधि योजना के तहत पंजीकृत 10 करोड़ से ज्यादा किसानों के खाते में योजना की 11 वीं किश्त भेजी जा चुकी है! लेकिन अब किसान सम्माननिधि योजना को लेकर नया अपडेट सामने आया है! दरअसल या अपडेट इंडिया पोस्ट द्वारा जारी किया गया है!

दरअसल इंडिया पोस्ट एक नया अभियान शुरू करने जा रहा है! जिसका नाम आपका बैंक आपके द्वार है! अगर इस अभियान की बात करें तो आप इस अभियान के जरिये घर बैठे आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम के जरिये किसान भाई किसान सम्माननिधि योजना की किश्त प्राप्त कर सकेंगे! यानी कि अब किसान सम्माननिधि योजना की किश्त पाने के लिए आपको बैंक भी जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी!

यह भी पढ़ें – jan samarth portal सरकारी योजनाओं के तहत लोन का लाभ दिलाएगा ये पोर्टल

India Post Payment Bank Announcement : 

आधिकारिक तौर पर इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक द्वारा PM Kisan Yojana Ki Kisht को लेकर इस बात की जानकारी ट्वीट के माध्यम से दी गयी है! इस अभियान के तहत किसान भाई घर बैठे किसान सम्माननिधि योजना का पैसा प्राप्त कर सकेंगे! यह पूरी प्रक्रिया आधार इनेबल्ड सिस्टम पर आधारित होगी!

PM Kisan e Kyc Last Date :

kisan yojana e kyc new update : आपको बता दें कि इसी के साथ! साथ kisan सम्माननिधि योजना की आखरी तारीख को भी बढ़ा दिया गया है! पहले जहाँ सरकार द्वारा किसान सम्माननिधि योजना की आखरी तारीख को 31 मई रखा गया था! वहीं अब इस योजना की आखरी तारीख को बढ़ाकर 31 जुलाई कर दिया गया है!

बता दें कि किसान सम्माननिधि योजना के तहत किश्त का लाभ! लेने के लिए ई-केवाईसी (e kyc) कराना जरुरी है! अगर आपने अभी तक किसान सम्माननिधि योजना के तहत अपनी e kyc को अपडेट नहीं किया है! तो आप अपना e kyc जल्द से जल्द कम्प्लीट करा लें जिससे कि आपको योजना के अंतर्गत जारी की जाने वाली अगली किश्त का लाभ बिना किसी देरी के समय से मिल सके!

PM Kisan e kyc Process :

यहाँ हम आपको pm kisan e kyc kaise kare के बारे में कम्प्लीट जानकारी देंगे! जिससे कि अगर अभी तक आपने अपना e kyc कम्प्लीट नहीं किया है तो आप! हमारे द्वारा बताये जा रहे स्टेप्स को फॉलो करके अपना e kyc कम्प्लीट कर सकेंगे!

  • सबसे पहले पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं!
  • आधिकारिक वेबसाईट पर आपको फार्मर कॉर्नर का ऑप्शन शो होगा! जहां पर ईकेवाईसी टैब पर क्लिक करें!
  • अब एक नया पेज खुलेगा, जहां पर आधार नंबर को डालें और सर्च टैब पर क्लिक करें!
  • अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर नंबर पर ओटीपी जाएगा!
  • ओटीपी सब्मिट पर क्लिक करें!
  • आधार रजिस्टर्ड मोबाइल ओटीपी डालें और आपका ईकेवाईसी हो जाएगा!

Leave a Comment

Index