PM Kisan अटक सकती है इन किसानो की 13वीं किस्त ,जल्द करे यह काम

PM Kisan yojana 13th Instalment 

PM Kisan Yojana : प्राधानमंत्री किसान सामान निधि योजना की तरफ से किसनो को नए साल की बड़ी खुसखबरी मिलने वाली है ! केंद्र सरकार जनवरी में किसानो के खाते में PM Kisan Yojana की 13 th भेजने वाले हैं ! यह किसानो के लिए सबसे बड़ा तोहफा है ! 

सभी राज्य सरकारें अपने राज्य की जनता के लिए तरह तरह की योजनाये चला रही है ! इसी प्रकार केंद्र सरकार भी देश के किसानो के लिए एक योजना चला रही है ! जोकि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना है ! इस योजना में किसानों के खाते में हर चार महीने में 2000 रुपये की धनराशि भेजती है ! 

यह भी पढ़ें : PM Awas Yojana List 2023 ,नयी लिस्ट जारी ऐसे चेक करे अपना नाम

अब तक सभी किसान 12 किस्तों का लाभ उठा चुके हैं ! और अब 13 वीं किस्त का इन्तजार कर रहे हैं ! 13 वीं किस्त भी जल्द आ जाएगी ! लेकिन आपको यह भी पता होना चाहिए ,कि कुछ किसानों की 13 वीं किस्त लटक रही हैं ! उनकी 13 वीं किस्त का डाटा निरस्त किया जा रहा है ! तो आप भी यह चेक कर लें की कंही PM Kisan Yojana की 13 th किस्त रुक तो नहीं जाएगी ! 

पीएम किसान योजना की विशेषताएं 

  • PM Kisan Yojana के लाभ से कृषि कार्यों में सुधार ला सकते हैं ! 
  • इस योजना का लाभ सभी छोटे तथा सीमांत ( 2 हेक्टेयर से कम जमीन वाले ) किसान उठा सकते हैं ! 
  • इस योजना का लाभ लेने वाले किसानो का किसान क्रेडिट कार्ड आसानी से बन जाता है ! 
  • मिलने वाली किस्तें किसानो के सीधे खाते में भेजी जाती हैं ! इससे दलाली तथा घूसखोरी बंद हो जायेगी ! 
  • प्रधान मंत्री किसान योजना में आने वाली किस्तें किसानो की कृषि के अनुसार ही भेजी जाती हैं ! इसमें उन्हें कृषि करने में सहायता मिलती है !
 PM Kisan Yojana
PM Kisan Yojana

पीएम किसान योजना 13 वीं किस्त 

जरुर करें यह काम : पीएम किसान योजना की 13 th किस्त ने से पहले यह काम जरूर कर लें , नहीं तो आपकी भी  13 वीं किस्त अटक सकती है!  जिसके लिए आज हम आपके लिए यह  नयी पोस्ट लेकर आये हैं ! इसमें आपको पूरी जानकारी स्टेप बाई स्टेप बताई गयी है ! पोस्ट को नीचे तक ध्यान से पढ़ें – 

स्टेप #1 : अगर आप पीएम किसान योजना की  किस्तों का लाभ ले रहें है ! तो अब अपको  कृषि भूमि का भू सत्यापन (Land Seeding) का करना अनिवार्य है ! यदि आपने अभी तक यह काम नहीं करवाया है तो तुरंत करा लें ! नहीं तो आपकी 13 वीं किस्त रुक सकती है ! 

यह भी पढ़ें : PM Kisan e Kyc खुशखबरी बढ़ गयी लास्ट डेट सभी किसान कर सकेंगे e Kyc

स्टेप #2 : पीएम किसान योजना के लिए आपको आधार से e-kyc ( ई-केवाईसी )  करवाना अनिवार्य हैं ! नहीं तो आपकी 13 वीं किस्त का पैसा रुक सकता है ! नहीं तो आप 13 वीं किस्त से वंचित रह जायेंगे !

स्टेप #3 : पीएम किसान योजना के तहत बैंक खाता आधार से लिंक होना चाहिए ! यदि आपका आधार लिंक नहीं है तो आने वाली किस्तें रुक सकती हैं ! इसलिए किस्त आने से पहले यह काम जरुर कर लें ! 

स्टेप #4 : आपको अपने आवेदन फॉर्म में हुई गलतियों  जैसे- गाँव का नाम , लिंग , जमीन सम्बंधित कागज आदि को सही करवा लें ! यह गलतियाँ  ब्लाक तथा पीएम किसान सम्मान निधि कार्यालय से सही हो जाएगी ! 

स्टेप #5 : अपने बैंक से सम्बंधित गलतियों को भी सही करवा लें ( क्योंकि बहुत से बैंकों का एक दुसरे में विलय हुआ है ! इस दशा में उनके IFSC कोड बदल जाते हैं ) जिससे उनकी बैंक का डाटा नहीं मिल पाता है ! और किस्त आने में रुकावट आ जाती है ! इसलिए यह काम भी तुरंत कर लें !  

Helpline Number 

PM Kisan Yojana के तहत यदि किसानों को कोई परेशानी हो रही है ! जिसके लिए सरकार ने हेल्पलाइन नम्बर 155261 तथा टोलफ्री नम्बर 1800115526/011-23381092 जारी किया है ! सभी किसान, योजना से जुडी जानकारी तथा समस्या का हल पाने के लिए हेल्पलाइन नम्बर या टोलफ्री नम्बर पर काल कर सकते हैं ! 

Direct Links : PM Kisan Yojana

पीएम किसान योजना ऑफिसियल वेबसाइट :यंहा क्लिक करें 

किसान क्रेडिट कार्ड (KCC ) फॉर्म : यंहा क्लिक करें 

FAQs : PM Kisan Yojana

प्रश्न : पीएम किसान योजना के लिए स्वयं से आवेदन कैसे करें ?

उत्तर : पीएम किसान योजना आवेदन के लिए आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा ! वंहा से आप इसके लिए आवेदन कर सकते हैं !

प्रश्न : PM kkisan yojana की 13 वीं किस्त कब तक आयेगी ?

उत्तर : किसान योजना की तेरहवीं किस्त जनवरी के लास्ट सप्ताह से लेकर फ़रवरी तक आ जाएगी !

प्रश्न : पीएम किसान योजना की 13 वीं किस्त ना रुकने पाए इसके लिए क्या करें ?

उत्तर : पीएम किसान योजना में किस्ते ना अटकने पायें इसके लिए kyc, land seeding, bank details आदि को सही करवा लें ! इसके बारे में पूरी जानकारी ऊपर पोस्ट में दी गयी है !  

यह भी जरूरी है : PM Kisan Yojana New Helpline No-Land Seeding और किश्तों की जानकारी पायें

Post Conlusion 

दोस्तों आज आपको इस पोस्ट के माध्यम से  PM Kisan Yojana से जुडी जानकारियों के बारे में बताया गया है तथा 13 वीं किस्त के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गयी है ! उम्मीद करता हूँ ,कि दी गयी जानकारी आपको समझ आयी होगी ! यदि आपका कोई प्रश्न है, तो आप नीचे कमेन्ट सेक्शन में कमेन्ट कर पूछ सकते हैं ! 

 

Leave a Comment

Index