PM Kisan Yojana Ki Nayi List Kaise Check karen(2022):
PM Kisan Yojana Ki Nayi List Kaise Check kren : भारत के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र जी ने किसानो के लिए नई नई योजनायें निकाली है ! जिनमे से कुछ बहुत महत्वपूर्ण योजनायें हैं ! उनमें से एक किसान सम्मान निधि योजना है !इस योजना का मतलब ही किसानो के सम्मान से है !यह योजना किसानो के हित में है !
आज देश के लाखों लोग पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ उठा रहे हैं ! इस योजना से उनको खेती करने में मदद मिल जाती है !अपनी खेती को नई तकनिकी विधि से भी कर सकते हैं !और फसलों की नई किस्मे भी उत्पादित करते हैं ! क्योंकि सरकार उनको इस योजना PM Kisan Yojana Ki Nayi List Kaise Check karen के तहत पैसा देती है !
दिए हुए पैसों को वह अपनी खेती में लगा देते हैं ! जिससे उनको अधिक से अधिक लाभ मिलता है ! उससे वह अपनी आय को भी बढ़ा सकते है! और एक मेहनती किसान बन सकते हैं !
यह भी पढ़ें : किसान कर्ज माफ़ी योजना, ऐसे चेक करे लाभ मिलने वाले किसानो के नाम
देश के सभी किसान भाई इस योजना का लाभ ले रहें है ! यह योजना उनके हित वाली योजना है ! क्योंकि सरकार उनके सहायता के लिए तत्पर है !उनके विकास करने में सहायता प्रदान करती है !
किसान सम्मान निधि की नई लिस्ट 2022
केन्द्र सरकार किसानो को 6000 रुपये वार्षिक मुहैया कराती है ! जोकि 4 महीने में एक बार भेजती है ! जोकि 2000 रुपये की एक किस्त है ! केन्द्र सरकार ने पीएम किसान सम्मान निधि के लिए आवेदित सभी किसानो के खातो में 12 वीं किस्त भेज दी है ! सभी के खातों में प्रधान मंत्री भविष्य निधि से 2000 रुपये भेज दिए गए हैं !
यदि आपके खाते में अभी तक रुपये नहीं ट्रांसफर नहीं हुयें है ! तो फिर आपके kyc में कंही कुछ कमी रह गयी है ! तो आज इस पोस्ट के माध्यम से उस कमी को सही करें !और अपने खाते में पैसे ट्रांसफ़र करवाएं ! इस लेख को ध्यान पूर्वक पढ़ें !
सूचना : केन्द्र सरकार ने 12 वीं किस्त सभी किसानो के खाते में भेज दी है ! और 13 वीं किस्त भेजने की तैयारी में लगी हुई है ! PM Kisan Yojana Ki Nayi List Kaise Check karen
सभी किसान भाई जिनका नाम PM Kisan Samman Nidhi लिस्ट में है ! उनको सरकार आर्थिक सहायता प्रदान करती है ! इस पोस्ट के माध्यम से आपको PM Kisan Yojana Ki Nayi List Kaise Check karen के बारे में बताया जायेगा ! साथ साथ आपको PM Kisan Yojana से सम्बंधित और भी जानकारियाँ बताई जाएँगी !
यह भी पढ़ें : PM किसान सम्मान निधि ऑनलाइन आवेदन एवं चेक स्टेटस (2022-23)
पीएम किसान न्यू लिस्ट कैसे देंखे ? How To Check PM Kisan New List (2022-23)
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल या लैपटॉप का ब्राउजर का होम पेज ओपन कर लेना है !
- उसमे आपको पीएम किसान की ऑफिसियल वेबसाइट इंटर करनी है !
- या फिर हमारी पोस्ट में दिए गए लिंक pmkisan.gov.in पर क्लिक करना है !
- स्क्रीन पर एक नया इंटरफेस शो करने लगेगा जो को कुछ इस प्रकार होगा !
- थोडा सा नीचे स्क्राल करने पर आपको कुछ आप्शन इस तरह दिखेंगे !
- दाई तरफ दिख रहे आप्शन Beneficiary List के आप्शन पर क्लिक करना है !
- अब आपकी स्क्रीन पर एक नया इंटरफेस कुछ इस तरह शो करेगा !
- दिए गए आप्शन को आपको अपने सही पते के अनुसार भरना है !
- सबसे पहले आपको अपना राज्य उसके बाद , जिला , उपजिला ,ब्लाक तथा गावं या कस्बे का नाम भर देना है !
- सभी डिटेल्स को सही सही भर देने के बाद आपको Get Report पर Click कर देना है !
- स्क्रीन पर गाँव/कस्बे की सूची का इंटरफेस कुछ इस तरह दिखाई देगा !
सम्मान निधि लिस्ट
- यदि आप इस सूची में अपना नाम सर्च करेंगे ! तो आपका नाम इस सूची में मिल जायेगा !
- यदि आपके द्वारा भरी गयी सारी डिटेल्स सही है !
यह भी जरुरी है : PM Kisan Yojana बड़ी खुशख़बरी इन सभी किसानों को मिलेगी 12 वीं किश्त
किसान सम्मान निधि हेल्पलाइन नम्बर :
प्रधान मंत्री जी ने किसानो को पीएम किसान योजना से कोई परेशानी ना हो ! इसके लिये हेल्पलाइन नम्बर जारी किया है ! इस हेल्पलाइन नम्बर से सभी किसान अपनी अपनी हो रही समस्याओं को बता कर शिकायत दर्ज करा सकते हैं !
किसानो को हो रही समस्या के लिए टोल फ्री नम्बर 1800 180 1551 पर काल करें! और अपनी अपनी समस्या का समाधान पायें !
प्रश्न : प्रधान मंत्री किसान योजना क्या है ?
उत्तर : इस योजना में केंद्र सरकार किसानों को 6000 रुपये वार्षिक की आर्थिक सहायता प्रदान करती है ! जोकि उनकी आर्थिक स्थिति में मदद करती है ! जिससे उन्हें सुचारु ढंग से खेती करने में सहायता मिलें !
प्रश्न ; किसान सम्मान निधि योजना में किसानो को कितना पैसा मिलता है ?
उत्तर : इस योजना के अंतर्गत किसानो को 6000 रुपये वार्षिक मिलता है !जोकि तीन किस्तों में मिलता है !
प्रश्न : पीएम किसान सम्मान निधि की नई लिस्ट कैसे चेक करें ?
उत्तर : नई लिस्ट की जानकारी के बारे में आर्टिकल में विस्तार से बताया गया है !
प्रश्न : अगर किसी किसान का नाम लिस्ट में नहीं है तो वह किसान क्या करे ?
उत्तर : जिस किसान का नाम लिस्ट में नहीं है ! तो उसको फिर से आवेदन करना होगा या फिर kyc पूरी करनी होगा !
प्रधानमंत्री किसान योजना के लिए kyc कैसे करें ?
किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने के लिए सभी किसान भाइयों को kyc करना बहुत जरुरी बताया गया है ! बिना kyc के आपकी किस्तें आना बंद हो जाएँगी ! kyc का मतलब होता है कि know your costmer ! कीवाईसी में आपके द्वारा सभी दस्तावेजों का सत्यता के साथ सत्यापन करना होता है ! तभी आपका फॉर्म पूर्णरूप से सही माना जाता है !
kyc करने के कुछ आसान स्टेप्स हैं !जोकि इस प्रकार हैं !
- यदि आपके आधार में मोबाइल नम्बर अपडेट है ! तो आपको kyc करने में आसानी मिल जाएगी !
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल या लैपटॉप के ब्राउजर का होम पेज ओपन कर लेना है !
- जिसमे आपको पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट ओपन कर लेनी है !
- या फिर हमारे द्वारा दिए गए लिंक पर इंटर कर देना है !
- आपकी स्क्रीन पर पीएम किसान की वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा !
- दिए गए कुछ महत्वपूर्ण लिंकों में से आपको सबसे पहला वाला लिंक आप्शन पर क्लिक कर देना है !
- क्लिक करते ही एक नया इंटरफेस शो होगा !
याद रखें : पीपीएफ में निवेश क्यों है फायदेमंद ? जाने इसके फायदे
- जिसमे आपको आपने आधार नम्बर के 12 अंक इंटर कर देने है !
- इंटर कर देने के बाद एक सर्च के आप्शन पर क्लिक कर देना है !
- आधार में रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर एक otp जाएगी !
- उस otp कोड को आपको दिये गए बॉक्स में डाल देना है !
- और सबमिट पर क्लिक कर सबमिट कर देना है !
- एसएमएस के जरिये आपको notification मिल जायेगी ,कि आपकी kyc सफलता पूर्वक दर्ज कर ली गयी है !
- आपकी kyc 48 घंटे के अन्दर चालू हो जाती है !
POST CONCLUSION : (PM Kisan Yojana Ki Nayi List Kaise Check karen)
आज हमने आपको इस पोस्ट के माध्यम से PM Kisan Yojana Ki Nayi List Kaise Check karen की बारे में पूरी जानकारी आसान तरीके से बताया है ! उम्मीद करता हूँ , कि दी गयी जानकारी आपको समझ आई होगी!यदि आपका कोई प्रश्न है ! तो आप नीचे कमेंट सेक्शन में कमेंट कर पूंछ सकते हैं !