PM Kisan Yojana 2023, किस्त आने से पहले यह काम करना जरुरी

PM Kisan Yojana : 2023 

PM Kisan Yojana Kist Kab Aayegi : जैसा की सभी किसान भाईयों को पता है कि पीएम किसान योजना की 13 वीं किस्त आने वाली है ! इसलिए किसनों को 13 वीं किस्त का बेसब्री से इन्तजार है ! लेकिन उन्हें  पीएम किसान स्टेटस अपडेट के बारे में पूरी जानकारी नहीं है ! क्योंकि इस समस्या को लेकर बहुत से किसानों की किस्त रुकने के आसार लग रहे हैं ! 

अगर आप लोगों ने अभी तक अपने स्टेटस को अपडेट नहीं किया है तो पोस्ट की मदद लेकर अपडेट कर लें ! आज आप लोगों को हम इस पोस्ट के माध्यम से पीएम किसान स्टेटस अपडेट कैसे करें के बारे में बताने वाले हैं ! जिसकी सहायता से आप आसानी से अपने आवेदन फॉर्म को अपडेट कर सकते हैं ! 

Overview PM Kisan Yojana

योजना का नाम PM Kisan Samman Nidhi Yojana
जारीकर्ता केंद्र सरकार
जारीवर्ष 2018
लाभार्थी सभी माध्यम वर्ग के किसान
उद्देश्य किसनों को कृषि के लिए आर्थिक मदद देना
Benificary Status click here
e-kyc click here
ऑफिसियल वेबसाइट click here

कभी कभी लोग आवेदन फॉर्म भरने के समय बहुत सी गलतियाँ कर देते हैं!  जैसे – kyc अपडेट ना करना , आधार कार्ड का बैंक खाते से लिंक न होना, आवेदन फॉर्म में भू-सत्यापन ! यही सब गलतियाँ किस्त न आने का कारन होती हैं! अब गलतियों को सही कैसे करें के बारे में एक-एक करके बतायेंगें ! 

यह भी पढ़ें : PM Kisan Yojana 2023 इसी सप्ताह आयेगा 13 वीं किस्त का पैसा यंहा से चेक करें स्टेटस

ऐसे लोगों की रुकेगी किस्त 

दोस्तों बहुत से लोगों के यह सवाल आ रहें हैं कि आखिर PM Kisan Yojana Kist Kab Aayegi ! तो आप लोगों को बता दें कि यदि आप लोगों के आवेदन फॉर्म , स्टेटस में कोई गड़बड़ी है जैसे – भू- सत्यापन , आधार लिंकिंग , मोबाइल नम्बर तथा ई केवाईसी आदि ! इस दशा में आपकी 13 वीं किस्त रुक सकती है साथ साथ आगे की भी किस्तें नहीं आएँगी ! तो इस पोस्ट में हम स्टेटस अपडेट का प्रोसेस बताने जा रहे हैं ! आप इसकी मदद से अपने आवेदन फॉर्म को अपडेट कर लें जिससे आपकी किस्त में कोई रुकावट ना आये ! 

e-KYC  करना बहुत जरूरी 

यदि अपने अभी तक आवेदन फॉर्म में ई-केवाईसी नहीं किया है तो आधार कार्ड लेकर यह काम तुरंत कर लें! जिससे किस्त आने में कोई रुकावट ना हो ! 

kyc आप आपने नजदीक के csc सेंटर पर जाकर करा सकते हैं ! यदि आपके आधार कार्ड के साथ मोबाइल नम्बर रजिस्टर्ड है , और मोबाइल नम्बर चालू है ! तो आप यह काम खुद से कर सकते हैं!

  • इसके लिए सबसे पहले आपको e-kyc की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है ! 
  • वेबसाइट का होमपेज खुलने पर आपको FARMERS CORNER का आप्शन दिखेगा ! जिसमें e kyc का आप्शन दिखेगा , जिस पर क्लिक कर देना है ! 
  • क्लिक करने के बाद आधार नम्बर बॉक्स खुलेगा जिसमें आपको अपना 12 अंको का आधार नम्बर इंटर कर देना है ! और search के आप्शन पर क्लिक कर देना है ! 
  • इस प्रकार आपकी kyc प्रक्रिया कम्पलीट हो जाएगी ! 
  • यदि आप CSC जाते हैं तो आपको आधार कार्ड तथा कोई एक मोबाइल नम्बर साथ ले जाएँ ! और csc में kyc सम्बंधित आधिकारी से बात करके आप ई -केवाईसी करवा सकते हैं ! 

यह भी पढ़ें : Pm Kisan E-Kyc इतने लाख किसानो को नही मिलेगा अगली क़िस्त का लाभ

भू-सत्यापन करना बहुत जरुरी है 

दोस्तों अगर आपके आवेदन फॉर्म में भू सत्यापन ( Land Seeding ) नही हुई है ! यानि land seeding के आप्शन में यदि no दिखा रहा है तो आपकी किस्त नहीं आएगी ! 

भू सत्यापन के लिए आपको आपने ब्लाक स्तर / विकास खंड ऑफिस / तहसील या किसान कल्यान विभाग में जाना होगा ! सम्बंधित आधिकारी के पास भू रिकार्ड ( खसरा /खतौनी ) जमा कर भू सत्यापन के बारे में सूचित करना है ! वंहा आधिकारी आपके आवेदन फॉर्म में लैंड सीडिंग कर देंगे ! जिससे अब आपकी किस्त में कोई रुकावट नहीं आएगी ! 

FAQs : PM Kisan Yojana Kist Kab Aayegi

प्रश्न : पीएम किसान योजना में कब और कितना पैसा मिलता है? 

उत्तर : पीएम किसान योजना में प्रति चार महीने पर 2000 रुपये किस्त के रूप में किसानो के सीधे खाते में भेजा जाता है ! यानि प्रति वर्ष 6000 रुपये इस योजना में मिलता है ! 

प्रश्न : प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का उद्देश्य क्या है ! 

उत्तर : प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का मुख्य उद्देश्य किसानों को कृषि कार्य में कोई रुकावट ना आये ! इसके लिए उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान करती है ! 

प्रश्न : पीएम किसान योजना की 13 वीं किस्त कब आएगी ? 

उत्तर : इस योजना की 13 वीं किस्त फ़रवरी के लास्ट में तथा होली से पहले आने का अनुमान है ! जैसे ही किस्त के बारे में कोई  अपडेट आती है ! हम आप तक पोस्ट के माध्यम से पहुचने का प्रयास करेंगे ! 

यह भी पढ़ें : PM Kisan Yojana इन्तजार ख़त्म, इस दिन जारी होगी किस्त

प्रश्न : पीएम किसान योजना में किस्त के बारे में जानकारी कैसे मिलेगी ? 

उत्तर : पीएम किसान योजना किस्त की जानकारी पाने के लिए आपको इस लिंक पर क्लिक करना है ! जिसमें रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर या रजिस्ट्रेशन नम्बर डालना है ! यंहा से आपको किस्त के बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी ! 

प्रश्न : पीएम किसान योजना से सम्बंधित समस्या का हल कैसे पायें ? 

उत्तर : यदि आपको पीएम किसान योजना से सम्बंधित शिकायत दर्ज करने या जानकारी पाने के लिए 155261 / 011-24300606 इस नम्बर पर कॉल कर सकते हैं ! 

यह भी पढ़ें : Mobile से Aadhar Card डाउनलोड करने का नया तरीका, यह है पूरा प्रोसेस

Post Conclusion 

दोस्तों आज आपको इस पोस्ट में PM Kisan Yojana Kist Kab Aayegi के बारे में बताया है ! तथा पीएम किसान योजना से जुडी और भी जानकरी दी गयी हैं ! उम्मीद करता हूँ कि दी गयी जानकारी आपको समझ आई होगी ! यदि आपका कोई प्रश्न है तो आप नीचे कमेन्ट सेक्शन में कमेन्ट कर पूछ सकते हैं!  

Leave a Comment

Index