PM Kisan 13वीं किस्त का इंतजार ख़त्म, इस कन्फर्म डेट पर जारी होगी किस्त

PM Kisan Yojana 13th Kist 

PM Kisan Yojana Kist Kab Aayegi : सभी किसान भाईयों को 13 वीं किस्त का बेशब्री से इन्तजार है ! सरकार ने इन्हे होली का तोफा देते हुए किस्त जारी करने का ऐलान कर दिया है ! यह ऐलान भारत के कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने किया है ! किस्त आने से लोगों की होली की खुशियाँ दोगुनी हो जाएँगी !

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का पैसा प्रति चार महीने पर किसानों के सीधे खाते में भेजा जाता है ! प्रति वर्ष किसानों को आर्थिक सहायता हेतु 6000 रुपये की रही मुहैया कराई जाती है ! इस बार 10 करोड़ से ज्यादा किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना से सम्मानित किया जायेगा !

यह भी पढ़ें : PM Kisan Yojana इन्तजार ख़त्म, इस दिन जारी होगी किस्त

जिन किसान भाइयों के पीएम किसान सम्मान निधि योजना स्टेटस में कोई भी गड़बड़ी हुई है ! तो वह सभी अपने आवेदन स्टेटस को जल्द से जल्द सही करा लें ! जिससे उनकी किस्त आने में कोई रुकावट ना आये ! 

कब तक आएगी 13 वीं किस्त 

पीएम किसान योजना से लाभान्वित्त किसानों को कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बड़ा तोहफा दिया है ! और ऐलान में कहा है कि 13 वीं किस्त का पैसा 27 फ़रवरी को किसानों के खाते में भेज दिया जायेगा ! इस निश्चित तारीख पर 13 वीं किस्त से किसनों को लाभान्वित किया जायेगा ! 

13 वीं किस्त का पैसा कैसे चेक करें 

अब हम आप लोगों को 13 वीं किस्त का पैसा कैसे चेक करें इसके बारे में प्रोसेस बताने वाले हैं किस्त चेक करने के लिए पोस्ट को नीचे तक ध्यान से पढ़ें ! किसान योजना से जुडी सभी जानकारी पोस्ट में बताई गयी हैं ! 

यह भी पढ़ें :PM Kisan Yojana 2023 इसी सप्ताह आयेगा 13 वीं किस्त का पैसा यंहा से चेक करें स्टेटस

  • सबसे पहले आपको किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है या डायरेक्ट वेबसाइट पर जाने के लिए इस लिंक  pmkisan.gov.in पर क्लिक करना होगा ! क्लिक करने पर कुछ इस तरह का इंटरफेस ओपन हो जायेगा ! 
PM Kisan Yojana Kist Kab Aayegi
PM Kisan Yojana Kist Kab Aayegi
  • किस्त चेक करने के आपके पास दो आप्शन होंगे जिसमें एक आधार नम्बर से तथा दूसरा रजिस्ट्रेशन नम्बर का होगा !
  • आपके पास मौजूद दस्तावेज की संख्या दर्ज करनी है और नीचे दिए गए कैप्चा कोड को बॉक्स में इंटर कर देना है ! 
  • और Get Data पर क्लिक कर देना है ! क्लिक करने के बाद नया पेज ओपन हो जायेगा ! 
  • जिसमें ऊपर आपके आवेदन से सम्बंधित स्टेटस दिया होगा तथा उसी के ठीक नीचे किस्तों के बारे में जानकारी दी गयी होगी ! 
  • नीचे 13 किस्तों का अपडेट शो होगा ! कि कितनी किस्तें आपकी आ चुकी हैं तथा कितनी किस्त अभी पेंडिंग हैं ! इन सबके बारे में जानकारी मिल जाएगी ! 
  • इस प्रकार आप PM Kisan Yojana Kist Kab Aayegi  तथा किस्त कैसे चेक करें की जानकारी पा सकते हैं ! 

यह भी पढ़ें : PM Kisan Yojana 2023, किस्त आने से पहले यह काम करना जरुरी

किस्त आने से पहले कर ले यह जरुरी काम 

जानकरी हेतु सभी किसानों को यह बता दें कि जिन लाभार्थियों के स्टेटस में कोई भी प्रॉब्लम है ! तो उनकी किस्त में रुकावट आ सकती है ! इसलिए वह अपने स्टेटस को सही कर लें, जैसे – भू-सत्यापन , केवाईसी आदि ! 

केवाईसी कैसे करें ? 

पीएम किसान योजना का लाभ पाने के लिए आवेदन के साथ केवाईसी जरुर करा ले ! यदि आपके आधार कार्ड पर मोबाइल नम्बर अपडेट है तो आप इस प्रक्रिया को घर पर भी पूर्ण कर सकते हैं ! नहीं तो आप नजदीक के csc केंद्र जाकर केवाईसी पूर्ण करा सकते हैं ! कॉमन सर्विस सेंटर पर जाने पर साथ में आधार कार्ड तथा चालू मोबाइल नम्बर जरुँर ले जाएँ !

भू-सत्यापन कैसे करे ? 

जो किसान, किसान सम्मान निधि का लाभ उठ रहे हैं ! यदि उनके आवेदन में भू सत्यापन के जगह no लिख कर आ रहा है ! तो वह सभी अपने ब्लाक /तहसील या किसान कल्याण कार्यालय जाकर आवेदन जरुर करा लें ! साथ मे भू – सम्बन्धी कागज जैसे – खसरा, खतौनी या ईंद्र्खाप तथा आधार कार्ड जरुरु ले जाएँ ! पीएम किसान योजना से सम्बंधित जानकारी आप हमारे youtube चैनल से भी प्राप्त कर सकते हैं ! 

यह भी पढ़ें : PM Kisan Yojana सभी की आ गयी 13 वीं किस्त यंहा देखें अपना नाम

Post Conclusion 

दोस्तों आज आप लोगों को इस पोस्ट में PM Kisan Yojana Kist Kab Aayegi के बारे विधिवत तरीके से बताया गया है ! तथा पीएम किसान योजन स्टेटस कैसे चेक करें के बारे में विधिवत तरीके से बताया गया है ! उम्मीद करता हूँ कि दे गयी जानकरी आपको समझ आई होगी ! यदि आपका कोई प्रश्न है तो आप नीचे कमेन्ट सेक्शन में कमेन्ट कर पूछ सकते हैं ! 

Leave a Comment

Index