PM Kisan Yojana : 14 वीं किस्त पाने के लिए यह चार काम करने बहुत जरुरी

PM Kisan Yojana Kist Kab Aayegi  : प्रधानमन्त्री किसान सम्मान निधि योजना भारत सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक है ! इसका लाभ सभी राज्य के किसानों को दिया जा रहा है ! पीएम किसान योजना की शुरुआत 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा की गयी है ! अब तक किसानों को 13 किस्तों का दिया जा चुका है ! 

किसान योजना की 13 वीं किस्त 27 फरवरी 2023 को किसानों के खाते में डीबीटी माध्यम से भेजी गयी थी ! इसी के साथ चौथी किस्त के आने का अनुमान जून महीने में बताय जा रहा है ! 14 वीं किस्त आने से पहले सरकार ने कुछ निर्देश दिए हैं! जिसमें कहा गया है कि किस्तों का लाभ पाने के लिए सभी के आवेदन स्टेटस में केवाईसी तथा लैंड सीडिंग की जगह yes होना चाहिए !

यह भी पढ़ें : PM Kisan Yojana में हुए बड़े बदलाव, अब किसानो को मिलेगा दोगुना लाभ

केवाईसी तथा लैंड सीडिंग सत्यापन होने से फर्जी में लाभ पा रहे किसानों के आवेदन निरस्त हो जायेंगे ! जिससे पात्र किसानों को योजना का पूरा लाभ प्राप्त हो सकेगा ! इसी प्रकार के कुछ और बदलाव किये गए हैं जिनके बारे में नीचे पोस्ट में बताया गया है ! केवाईसी  तथा लैंड सीडिंग के प्रोसेस को भी बताया गया है ! 

PM Kisan Yojana Big Update 

हाल ही में उत्तरप्रदेश सरकार ने घोषणा कर कहा है कि अब कोई भी किसान प्रधानमन्त्री किसान योजना से वंचित नहीं रह जायेगा ! सभी किसानों के घर जाकर योजनां का लाभ पहुचाया जायेगा ! जो किसान योजना से वंचित है यानि जिन्हें किस्तों का लाभ नहीं मिल रहा है ! उन तक योजना का लाभ पहुचाया जाएगा ! और जो नए किसान हैं जिन्हेंने अभी तक आवेदन नही किया है , उनके नए आवेदन कर योजना से जोड़ कर लाभ पहुचाया जाएगा ! 

इसके लिए सरकार ने 22 मई से 10 जून तक राज्य के सभी जिलों में इसका अभियान चलाया जाएगा ! इसके लिए जिला स्तर से टीम गठित की जायेगी ! गठित किये गए कार्यकर्ता किसानों के घर घर जाकर सम्पर्क करेंगे ! तथा सभी गावों में इसके शिविर तथा कैंप लगाये जायेंगे ! 

यह भी पढ़ें : PM Kisan Yojana : योगी सरकार के अभियान में किसानों के घर-घर जाकर पंहुचाया जायेगा लाभ

PM Kisan Yojana Benefits 

प्रधानमन्त्री किसान योजना से सभी किसान लाभान्वित किये जा रहे हैं ! इस योजना से किसानों को कृषि कार्यों में काफी मदद मिलती है ! और उनकी आय में भी बढ़ोत्तरी देखने को मिलती है ! इस योजन के महत्वपूर्ण लाभ कुछ इस प्रकार से हैं ! 

  • किसानों को कृषि कार्यों के लिए 2000 रुपये प्रति चार महीने पर दिए जाते है ! यानि वार्षिक तौर पर 6000/- दिए जाते हैं ! 
  • किस्तों का लाभ किसानो के सीधे खाते में डीबीटी के माध्यम से भेजा जाता है ! 
  • छोटे तथा सीमांत किसानों को इसका लाभ दिया जाता है ! 
  • यह केंद्र सरकार की 100 % वित्तीय समावेशन वाली योजना है ! 
  • सभी राज्य सरकारें अपने स्तर से लाभन्वित किसानों को लाभ पहुचाती है ! 
  • पति पत्नी में से कोई एक इस योजना का लाभ ले सकता है !

पीएम किसान योजना आवेदन के लिए पात्रता 

प्रधानमंत्री किसान योजना के लिए सरकार ने कुछ पात्रताएं निर्धारित की हैं ! पात्रता सूची के अन्दर आने वाले किसानों को इस योजना का लांभ दिया जाता है ! पात्रता सूची कुछ इस प्रकार से है ! 

  • आवेदक भारतीय किसान होना चाहिए !
  • आवेदक के आधार कार्ड पर मोबाइल नम्बर लिंक होना चाहिए ! 
  • आधार कार्ड बैंक खाते से लिंक होना चाहिए ! 
  • आवेदक का स्वयं का बैंक खाता होना चाहिये ! 
  • यदि आवेदक शादी शुदा है तो पति पत्नी में किसी एक को आवेदन करना चाहिए यानि दोनों में से एक को ही योजना का लाभ मिलेगा ! 
  • इस योजना में केवाईसी को ओटीपी आधारित कर दिया है ! 

यह भी पढ़ें : PM Kisan तुरंत चेक करें स्टेटस , ऐसे गलती होने पर नहीं आयेगी 14 वीं किस्त

पीएम किसान योजना आवेदन के लिए दस्तावेज 

प्रधानमन्त्री किसान योजना में आवेदन के लिए सरकार ने कुछ आवश्यक दस्तावेज निर्धारित किये हैं ! दस्तावेजों के होने पर आसानी से सफल आवेदन किया जा सकता है ! दस्तावेजों की सूची कुछ इस प्रकार से है ! 

  1. आधार कार्ड 
  2. आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर 
  3. बैंक डिटेल्स 
  4. खसरा खतौनी 

प्रधानमन्त्री किसान योजना 14 वीं किस्त कब आयेगी 

किसान योजना में अब तक 13 किस्तों का लाभ किसानों को मिल चुका है ! और सभी किसान अब 14  वीं किस्त के इन्तजार में हैं ! 14 वीं किस्त के आने का अनुमान जून के दूसरे सप्ताह में बताया जा रहा है ! लेकिन 14 वीं किस्त पाने से पहले कुछ जरुरी अपडेट हैं ! जिन्हें सभी किसानों को कम्पलीट करना अनिवार्य है  जोकि इस प्रकार हैं ! 

14 वीं किस्त के लिए केवाईसी बहुत जरुरी 

14 वीं किस्त आने से पहले सरकार ने सभी किसानों को पहले से सूचित कर दिया है ! कि सभी के आवेदन स्टेटस में केवाईसी होना अनिवार्य है ! जिनके स्टेटस में केवाईसी नहीं हैं, उनकी किस्त नहीं आयेगी ! केवाईसी करवाने से अपात्र फर्जी किसानों के नाम अलग हो जायेंगे ! और वास्तविक पात्र किसान इसका लाभ ले पाएंगे ! 

KYC Link – click here

यदि आपके आधार कार्ड में मोबाइल नम्बर रजिस्टर्ड है ! और रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर चालू है! तो आप घर बैठे मोबाइल से OTP Based kyc कर सकते हैं ! और यदि मोबाइल नम्बर रजिस्टर्ड नहीं है तो आपको नजदीक सीएससी सेंटर जाकर बायोमेट्रिक प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं ! 

यह भी पढ़ें : PM Kisan Yojana : 14वीं किस्त के लिए ऐसे करें स्टेटस को अपडेट

निष्कर्ष – PM Kisan Yojana Kist Kab Aayegi

दोस्तों आज आप लोगों को इस पोस्ट में PM Kisan Yojana Kist Kab Aayegi के बारे में बताया गया है ! उम्मीद करता हूँ कि दी गयी जानकरी आपको समझ आयी होगी ! यदि आपका कोई प्रश्न है तो आप नीचे कमेन्ट सेक्शन में कमेन्ट कर पूछ सकते हैं ! 

Leave a Comment