PM Kisan Yojana 13 वीं किस्त नहीं आयी, तो तो तुरंत करो यह काम

PM Kisan Yojana : 2023

PM Kisan Yojana Status : प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 13 वीं किस्त 27 फरवरी 2023 को किसानों के खाते में भेज गयी थी ! 13 वीं किस्त 8 करोड़ किसानों को भेजी गयी है लेकिन पीएम किसान योजना में 11 करोड़ किसान रजिस्टर्ड हैं ! तो कह सकते हैं कि 3 करोड़ किसानों की किस्तें रुक गयी हैं ! यह किस्तें जिस कारण से रुकीं है उसके बारे में आगे पोस्ट में बताने वाले हैं !  

पीएम किसान योजना की किस्त किसानों की आर्थिक मदद के लिए दी जाती हैं ! इसमें सभी छोटे तथा सीमांत किसान आवेदन कर सकते हैं ! जब से आवेदन करेंगे तभी से उनका आवेदन फॉर्म स्वीकार कर नयी किस्त जारी कर दी जाएगी ! इस योजना की सबसे खाश बात यह है कि इसमें किस्त किसानों के सीधे खाते में भेजी जाती है ! 

यह भी पढ़ें : PM Kisan Yojana में नहीं मिला पैसा तो ऐसा करने पर तुरंत आएगा पैसा

ऐसे किसानों की रुकी 13 वीं किस्त 

13 वीं किस्त बहुत से किसानों की अटक गयी हैं ! अटकने का कारण उनके आवेदन फॉर्म सही से अपडेट नहीं हो पाना है ! क्योंकि बहुत से किसानों ने अपने आवेदन फॉर्म में kyc नहीं किया है ! जिनके आवेदन में KYC की जगह पर NO दिखा रह है, उनकी किस्त रुक गयी है ! 

तथा जिनके आवेदन फॉर्म में Land Seeding की जगह पर No दिखा रहा है ! ऐसे किसानों की 13 वीं किस्त रुक गयी है ! पोस्ट में स्टेटस को सही करने का प्रोसेस बताया गया है ! 

स्टेटस को सही कैसे करें ? 

kyc को सही कराने के लिए आधार पर मोबाइल नम्बर रजिस्टर्ड होना चाहिए ! रजिस्टर्ड होने पर आप घर बैठे kyc कर सकते हैं ! यदि रजिस्टर्ड नहीं है तो नजदीक के csc केंद्र जाना होगा ! csc जाकर सम्बंधित अधिकारी के पास सभी डॉक्यूमेंट जमा कर देना है ! और वह आधार से kyc कर देंगे ! 

Land Seeding ( भू-सत्यापन ) के लिए आपके पास खसरा खतौनी होनी चाहिए ! सभी डॉक्यूमेंट के साथ आपको अपने ब्लाक या तहसील  जाना है ! और वंहा से सम्बंधित अधिकारी से बात करके कागज जमा कर  देना है जिसके बाद अधिकारी आपके आवेदन फॉर्म में लैंड सीडिंग कर देंगे ! इस प्रकार से आपका स्टेटस सही हो जायेगा ! और आपकी किस्त जनरेट हो जाएगी ! 

यह भी पढ़ें : Ayushman Card kaise Banaye, बिना OTP के आयुष्मान कार्ड डाउनलोड

Land Seeding सही ना होने पर क्या करे ? 

इस बार लगभग 3 करोड़ किसानों की किस्त में PM Kisan Land Seeding के आगे No  दिखने के कारण से रुक गयी है ! जिससे किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ! जबकि किसानों ने इस समस्या के समाधान के लिए ब्लाक तथा तहसील के बहुत चक्कर काटे हैं, और वंहा पर आवश्यक दस्तावेज भी जमा किये हैं!

जिससे उनका बहुत समय भी बर्बाद होता है ! लेकिन भू -विभाग से सम्बन्धित अधिकारियों ने इस समस्या को लेकर जरा सा भी चिंतित नहीं हैं ! जिस कारण से किसानों की किस्त रुक गयी ! साथ में ऐसा भी सुनने में आया है की किसानों से पैसों की मांग भी की जा रही है ! इस प्रकार से किस्त का लाभ न पाने वाले किसानों को बहुत से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ! 

किसानों को हो रही समस्याओं को लेकर सरकार ने एक नया पोर्टल जारी कर दिया है ! जोकि किसान योजना सम्बंधित शिकायत दर्ज करने से है ! इस पोर्टल पर सभी किसान स्वयं से शिकायत दर्ज कर सकते हैं! शिकायत दर्ज करने का प्रोसेस  इस पोस्ट में बताने वाले हैं ! इसलिए पोस्ट में दिए गए स्टेप्स को फालो करें ! 

यह भी पढ़ें : PM Kisan Yojana 2023 इसी सप्ताह आयेगा 13 वीं किस्त का पैसा यंहा से चेक करें स्टेटस

Land Seeding शिकायत दर्ज कैसे करें ? 

Step # 1 

  •  शिकायत दर्ज करने के लिए सबसे पहले आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है! या डायरेक्ट होमपेज पर जाने के लिए इस लिंक pgportal.gov.in पर क्लिक करना होगा ! 
  • जिसका इंटरफेस कुछ इस तरह शो करेगा !
PM Kisan Yojana Status
PM Kisan Yojana Status
  •  पेज को नीचे की तरफ स्क्राल करने पर Register / Login का आप्शन दिखेगा , जिस पर आपको क्लिक कर देना है ! 
  • क्लिक करने पर लागइन  पेज खुल जायेगा, जिसमें नीचे click here to sign up का vikalp दिखाई देगा , जिस पर क्लिक कर देना है ! 
  • अब नया पेज खुल जायेगा जोकि रजिस्ट्रेशन पेज होगा ! जिसमें पूछी गयी सभी डिटेल्स भरकर डिटेल्स Submit पर क्लिक कर देना है ! 

Step # 2 

  • अब आपकी मेल आईडी पर मैसेज जायेगा जिसमें लिंक दिया गया होगा, जिसको वेरीफाई कर लेना है ! 
  • इस प्रकार से आईडी तथा पासवर्ड बनकर तैयार हो जायेगा !अब फिर  से होम पेज पर जाना है ! 
  • और आईडी तथा पासवर्ड डालकर तथा नीचे कैप्चा कोड इंटर कर लागिन पर क्लिक कर देना है! यंहा पर आप किसी भी समस्या से जुड़ी शिकायत दर्ज कर सकते हैं !

यह भी पढ़ें : PM Kisan न्यू रजिस्ट्रेशन करें, और पायें 2000 रू की आर्थिक मदद

Step# 3 

  • इसमें पेज मेंआपको Lodge Public Grievance पर क्लिक करना है और I Agree के डाट बटन पर क्लिक करके सबमिट पर क्लिक देना है ! 
  • इसके बाद नीचे MORE का आप्शन दिखाए देगा ,जिस पर क्लिक करने पर Agricultuer and Farmers Welfare पर  क्लिक कर देना है ! जिसमें PM Kisan related issues खुल जायेंगे ! 
  • सम्बंधित शिकायत को सेलेक्ट करके नीचे शिकायत दर्ज करते हैं !
  • जैसे आपको Land Seeding (भू सत्यापन) हेतु शिकायत दर्ज करनी है, शिकायत आप एप्लीकेशन फोर्मेट में लिखेंगे ! 

Step # 4

  • एप्लीकेशन फार्मेट लिखने के बाद समस्या से सम्बंधित डॉक्यूमेंट की स्कैन कॉपी PDF फार्मेट में अटैच कर देनी है ! और Next बटन पर क्लिक कर देना है ! 
  • इस प्रकार से शिकायत दर्ज कर ली जाएगी ! और सम्बंधित अधिकारी शिकायत दर्ज कर संशोधन कर देंगे ! 
  • इस प्रकार से पीएम किसान लैंड सीडिंग से सम्बंधित समस्या का निराकरण होकर आपकी किस्त का पैसा आ जाएगा !  

यह भी पढ़ें : Jan Seva Kendra Kaise Khole,बिल्कुल फ्री में बनवाएं जन सेवा केंद्र आईडी

Post Conclusion 

दोस्तों आज हम आप लोगों को इस पोस्ट में PM Kisan Yojana Status  के बारे में बताया है ! तथा पीएम किसान योजना से जुडी और भी जानकारी इस पोस्ट में बताई गयी हैं ! उम्मीद करता हूँ कि दी गयी जानकारी आपको समझ आयी होगी ! यदि आपका कोई प्रश्न है तो आप नीचे कमेन्ट सेक्शन में कमेन्ट कर पूछ सकते हैं ! 

Leave a Comment

Index