PM Kisan Yojana सभी की आ गयी 13 वीं किस्त यंहा देखें अपना नाम

PM Kisan Yojana Status : 2023

PM kisan Yojana Status : प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना किसानो के लिए बहुमूल्य योजना सिद्ध हुई है ! इसमें मिलने वाली राशि से किसानों के कृषि कार्यो में काफी सुधार आया है ! इसका लाभ सभी छोटे तथा सीमान्त किसान उठा सकते हैं ! 

किसान सम्मान निधि योजाना की 13 वीं किस्त का इन्तजार करने वाले किसानो के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है ! कि उनके खाते में केंद्र सरकार द्वारा 13 वीं किस्त भेजी जाने लगी है ! बहुत से किसानो के खाते में किस्त आ चुकी हैं तथा कुछ किसानो के खाते में 1 सप्ताह के अन्दर यह किस्त जनरेट कर दी जाएगी ! ऐसा केंद्र सरकार ने अपील कर के कहा है ! 

यह भी पढ़ें : PM Kisan Yojana में मिलेंगे 10 हजार Amit Shah ने किया बड़ा ऐलान

PM Kisan Yojana की विशेषताएं 

  • पीएम किसान योजना का लाभ सभी छोटे तथा सीमांत किसान ले सकते हैं !
  • इसमें मिलने वाली धनराशि से किसान अपनी फसल में सुधार ला सकते हैं कृषि उपज को बधा सकते हैं !
  • फसल में लगने वाली राशि के लिए उन्हें अब रिश्तेदारों या अन्य किसी सम्बन्धी से पैसे मांगने की जरुरत नहीं है ! क्योंकि सरकार प्रति चार महीने पर उनके खाते में राशि भेज देती है ! 
  • इससे किसनो का सशक्तिकरण बढेगा और वह आत्मनिर्भर बनेंगे !
  • यह राशि किसानो के सीधे खाते में भेजी जाती है ! इससे घूसखोरी तथा दलाली से बचा जा सकता है ! 
  • इस योजना का लाभ पाने वाले किसानों का किसान क्रेडिट कार्ड के तहत लोन ( KCC Loan ) आसानी से पास हो जाएगा !  

इन किसानो की अटक सकती है 13 वीं किस्त 

पीएम किसान योजना के तहत जिनकी 12 किस्त आ चुकी हैं वह सभी किसान यह काम जरूर कर लें नहीं तो उनकी तेरहवीं किस्त रुक सकती है , जिसकी प्रक्रिया नीचे दी गयी है –

स्टेप#1  

जिन किसानो की 13 वीं किस्त अटक रही है वह सबसे पहले अपनी भूमि को लैंड सीडिंग समय के अन्दर जरूर करा लें ! जिस उनकी जमीन का रिकार्ड अपडेट हो जाएगा ! और उनकी किस्त आने में कोई दिक्कत नहीं होगी ! 

स्टेप#2  

सभी किसान भाई जो पीएम किसान योजना का लाभ उठा रहे हैं ! वह सभी अपने आधार से kyc जरुर करा लें ! जिन्होंने अभी तक kyc प्रक्रिया पूरी नहीं की है वह जल्द से जल्द इसको पूरा कर लें नहीं तो उनकी 13 वीं किस्त रुक सकती है ! 

Read Also : PM Kisan न्यू रजिस्ट्रेशन करें, और पायें 2000 रू की आर्थिक मदद

स्टेप #3 

आवेदन करने के समय जो गलतियाँ हुई थी उन्हें भी सही करके अपडेट करना जरुरी है ! यदि कुछ भी गलती पायी जाती है तो आपका आवेदन गलत साबित किया जाएगा ! और आपकी किस्त को रोक कर आवेदन भी निरस्त किया जाएगा ! इसलिए इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अवश्य सही कर लें !

 स्टेप#4 

कोरोना काल के बाद बहुत से बैंकों का आपस में विलय हुआ है ! इसलिए उनके नाम के साथ साथ उनके IFSC कोड भी बदल गए है ! लेकिन पीएम किसान योजना के आवेदन को अपडेट नहीं किया गया है ! जिससे भी उनकी 13 वीं किस्त रुक गयी है ! इसलिए सभी किसान आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर बैंक डिटेल्स को तुरंत अपडेट कर लें ! 

ऐसे चेक करे स्टेटस 

पीएम किसान योजाना के तहत benificiary  status  चेक करना बहुत ही आसान है ! आप पोस्ट की मदद लेकर आसानी से स्टेटस चेक कर सकते हैं ! जिसकी प्रक्रिया नीचे बताई गयी है –

  • सबसे पहले PM kisan Yojana Status  चेक करने के लिए इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा या फिर पोस्ट में दिए गए लिंक   pmkisan.gov.in पर क्लिक करना होगा ! क्लिक करते ही होम पेज का इंटरफेस कुछ इस तरह शो करने लगेगा !
PM kisan Yojana Status
PM kisan Yojana Status
  • अब आपको Benificiary Status पर क्लिक करना है ! जिसका इंटरफेस कुछ इस तरह का होगा !
kisan samman nidhi yojana
kisan samman nidhi yojana
  • स्टेटस चेक करने के लिए मोबाइल नम्बर या रजिस्ट्रेशन दो आप्शन होंगे , आपके पास जो भी उपलब्ध हो उसके ब्लू डाट पर क्लिक कर देना है !
  • और मोबाइल नम्बर या रजिस्ट्रेशन नम्बर इंटर कर देना है तथा दिया हुआ कैप्चा कोड कैप्चा बॉक्स में इंटर कर देना है ! और Get Details पर क्लिक कर देना है ! 
  • अब स्क्रीन पर आपके आवेदन सम्बंधित डिटेल्स तथा कुल 13 किस्तों की जानकारी शो करने लगेगी ! इस प्रकार आप PM kisan Yojana Status  चेक कर सकते हैं ! जिसमें आप अपना नाम देख सकते हैं !
यह भी पढ़ें : PM Ujjwala Yojana 2023: यूपी सरकार सबको दे रही फ्री गैस कनेक्शन

FAQs : PM kisan Yojana Status 

प्रश्न : पीएम किसान योजना की अब तक कितनी किस्ते आ चुकी है और अगली किस्त कब तक आएगी ?

उत्तर : पीएम किसान योजना में अब तक 12 किस्तें किसानो के खाते में आ चुकी हैं तथा 13 वीं किस्त इसी हफ्ते में किसानो के खाते में ट्रांसफर कर दी जायेगी !

प्रश्न : किसान सम्मान निधि के तहत कितना पैसा मिलता है ? 

उत्तर : इसके अन्दर 6000 रुपये वार्षिक दिया जाता है जोकि तीन किस्तों में (प्रति चार महीने पर एक किस्त ) दिया जाता है !

प्रश्न : PM Kisan yojana से सम्बंधित शिकायत दर्ज करने के लिए कोई हेल्पलाइन नम्बर या टोलफ्री नम्बर हैं ?

उत्तर : पीएम किसान योजना से जुडी शिकायत या जानकारी के लिए 155261/011-24300606 पर कल कर सकते हैं ! और अपनी सवालों का जवाब पा सकते हैं ! 

प्रश्न : क्या पीएम किसान योजाना का लाभ पति – पत्नी दोनों उठा सकते हैं ! दोनों ही भुमिधारक किसान हैं ?

उत्तर : जी नहीं , पति पत्नी सिर्फ एक लोग ही इसका लाभ ले सकते हैं आवेदन करने के बाद एक का आवेदन निरस्त कर दिया जाएगा !

यह भी पढ़ें : PM Kisan Yojana New Helpline No-Land Seeding और किश्तों की जानकारी पायें

Post Conclusion 

दोस्तों आज आपको पोस्ट में PM kisan Yojana Status  चेक करने के बारे में बताया गया है ! तथा पीएम किसान योजना से सम्बंधित 13 वीं किस्त के बारे में  जानकारी विधिवत तरीके से बताई गयी है ! उम्मीद करता हूँ कि दी गयी जानकारी आपको समझ आयी होगी ! यदि आपका कोई प्रश्न है तो आप नीचे कमेन्ट सेक्शन में कमेन्ट कर पूछ सकते हैं ! 

 

Leave a Comment

Index