PM Kisan Yojana : 14वीं किस्त के लिए ऐसे करें स्टेटस को अपडेट

PM Kisan Yojana Status : प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में लोगों को आर्थिक मदद के रूप प्रति चार महीने पर किस्त भेजी जाती है ! इसकी शुरुआत 2019 में प्रधानमंत्री के नेतृत्व में की गयी ! इसका लाभ देश के छोटे तथा सीमांत किसान ले सकते हैं! योजना का लाभ के लिए किसानों को ऑनलाइन आवेदन करना होता है ! 

पीएम किसान योजना में अब तक 13 किस्तें जारी हो चुकी हैं और 14 वीं किस्त के आने का अनुमान मई महीने में लग रहा है ! किसानों को वार्षिक 6 हजार रुपये की आर्थिक मदद की जाती है ! जिससे वह अपने कृषि कार्यों को और अधिक बना सकते हैं ! यह केंद्र सरकार की योजना है इसका लाभ सभी राज्यों के लोग ले सकते हैं ! 

यह भी पढ़ें : PM Kisan Yojana : 14 वीं किस्त पर सरकार का बड़ा ऐलान, जाने क्या है अपडेट

प्रति 4 महीने पर भेजी जाने वाली किस्त किसानों के सीधे खाते में भेजी जाती है ! यह इस योजना की सबसे खाश बात है क्योंकि इसमें किस्तों के बीच में कोई हस्तक्षेप नहीं कर सकता है ! बहुत से किसान पहले से आवेदन कर चुकें हैं ! और कुछ किस्तें आने के बाद बाकी किस्तें रुक गए हैं ! यह किस्तें किन कारणों से रुकीं हैं जिसके बारे में अब हम आप लोगों को बताने वाले हैं ! इसलिए पोस्ट को नीचे तक ध्यान से पढ़ें –

पीएम किसान योजना के बारे में 

प्रधानमन्त्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत 2019 में केंद्र सरकार द्वारा हुई है ! इसकी कुछ विशेषताएं तथा लाभ हैं जिनके बारे में अब हम आप लोगों को इस पोस्ट में बताने वाले हैं! 

  • यह 100 % वित्त पोषण वाली केंद्र सरकार की योजना है ! 
  • सभी किसान परिवारों को प्रति चार महीने पर 2000 रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है ! 
  • योजना का लाभ किसानों के सीधे खाते में भेजा जाता है ! 
  • किसानों को समस्या न हो जिसके लिए हेल्पलाइन नंबर  155261 / 011-24300606 भी जारी किया है !
  • इसके तहत किसानों को कृषि लोन ( KCC ) में आसानी होती है ! 

Key HighLights Of Pm kisan yojana

Scheme Pm kisan Yojana
Ministry Ministory Of Former And Welfair
Status Active
Beneficiary Small & Marginal Farmer
Mode of application Online
Benefits Financial support of Rs 6000 / Year
Official website http://pmkisan.gov.in/

यह भी पढ़ें : PM Kisan Yojana : किसानों के लिए खुशखबरी, खाते में आने लगा रुका हुआ पैसा

किसान योजना आवेदन के लिए पात्रता 

कृषि विभाग ने किसान योजना में आवेदन के लिए कुछ पात्रताएं निर्धारित की हैं ! जो भी किसान इन पात्रताओं को पूरा करते होंगे ! वह इस योजना में सफल आवेदन कर लाभ ले सकते हैं! 

  • इस योजना का लाभ छोटे तथा सीमांत किसानों को दिया जाता है ! 
  • किसान परिवार में कोई भी सरकारी पद पर नहीं होना चाहिए !
  • किसान के पास 2 हेक्टेयर से अधिक जमीन नहीं होनी चाहिए !
  • आवेदक परिवार में पति पत्नी में से एक ही लाभ ले सकता है ! 
  • आवेदक का स्वयं का खाता होना चाहिए जोकि आधार से लिंक होना चाहिए ! 
  • आवेदक के आधार कार्ड पर मोबाइल नम्बर रजिस्टर होना चाहिए ! 

पीएम किसान योजना स्टेटस कैसे चेक करें 

अगर पहले से पीएम किसान योजना के तहत आवेदन कर चुकें है ! और आप अभी तक कितनी किस्तों का लाभ पा चुकें हैं ! यह सब जानकारी प्राप्त करने के लिए यंहा से स्टेटस चेक कर सकते हैं ! स्टेटस चेक करने का प्रोसेस कुछ इस प्रकार से है ! 

  • सबसे पहले आपको पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट – pmkisan.gov.in पर जाना होगा !
  • वेबसाइट पर क्लिक करने पर होमपेज ओपन हो जायेगा ! 
  • पेज को नीचे की तरफ स्क्राल करने पर नया Farmers Corner का सेक्शन दिखाई देगा ! 
  • जिसमें आपको Beneficiary Status ( लाभार्थी स्थिति ) का क्लिक सेक्शन मिलेगा, जिस पर क्लिक कर देना है ! 
  • क्लिक करने पर कुछ इस तरह से इंटरफेस ओपन हो जाएगा !

यह भी पढ़ें : PM Kisan Yojana 2023, किस्त आने से पहले यह काम करना जरुरी

PM Kisan Yojana Status
PM Kisan Yojana Status
  • स्टेटस चेक करने के लिए आपके पास दो आप्शन उपलब्ध होंगे , जिसमें एक रजिस्ट्रेशन नम्बर तथा दूसरा मोबाइल नम्बर से होगा ! 
  • इनमे से किसी एक पर टिक करके उसका नम्बर इंटर करके कैप्चा कोड डाल देना है ! 
  • जिसके बाद GET Data पर क्लिक कर देना है ! 
  • अब आपका आवेदन रिकार्ड खुल जाएगा , जिसमें ऊपर आवेदन से सम्बंधित जानकारी , व्यक्तिगत विवरण , लैंड सीडिंग , kyc आदि जानकारी दी गयी होगी !
  • तथा उसी में नीचे किस्तों का विवरण दिया गया होगा ! 
  • इस प्रकार आप PM Kisan Yojana Status चेक कर सकते हैं! 

यह भी पढ़ें : PM Kisan Yojana New Helpline No-Land Seeding और किश्तों की जानकारी पायें

PM Kisan Yojana KYC 

जैसा की ऊपर पोस्ट में किसान योजना स्टेटस चेक करने के बारे में बताया गया है ! अगर आपके स्टेटस में KYC की जगह पर no दिख रहा है ! तो आपकी किस्त नहीं आयेगी ! आपको इस स्टेप को अपडेट / करेक्ट करना होगा ! अब हम आप लोगों को केवाईसी करने के बारे में बताने वाले हैं इसलिए दिए गए स्टेप्स को ध्यान से पढ़ें ! 

  • सबसे पहले आपके आधार कार्ड में मोबाइल नम्बर रजिस्टर्ड होना चाहिए ! जोकि ओटीपी के सत्यापन के लिए चालू होना चाहिए ! 
  • जिसके बाद आपको होमपेज पर जाना है ! और e-kyc  के सेक्शन पर क्लिक कर देना है ! 
  • क्लिक करने पर नया पेज खुल जायेगा जिसमें आपको 12 अंकों का आधार नम्बर इंटर करना है ! और search के बटन पर क्लिक कर देना है ! 
  • अब आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर ओटीपी जाएगी ! जिसे आपको वेरीफाई करा लेना है ! 
  • वेरीफाई हो जाने के बाद आपका आधार केवाईसी प्रक्रिया कम्पलीट हो जाएगी ! 
  • कुछ समय के बाद स्टेटस चेक करने पर स्टेटस की जगह yes दिखने लगेगा! 
  • इस प्रकार से आप पीएम किसान योजना की केवाईसी प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं! 

यह भी पढ़ें : Aadhar Seva Kendra Kaise Khole : आधार केंद्र आवेदन , योग्यता व लाभ

Conclusion – PM Kisan Yojana Status

दोस्तों आज आप लोगों को इस पोस्ट में PM Kisan Yojana Status के बारे में बताया गया है ! तथा पीएम किसान योजना से जुडी और भी जानकारियाँ दी गयी हैं ! उम्मीद करता हूँ कि दी गयी जानकारी आपको समझ आयी होगी ! यदि आपका कोई प्रश्न है तो आप नीचे कमेन्ट सेक्शन में कमेन्ट कर पूछ सकते हैं! 

Leave a Comment

Index