PM Kisan Yojana में मिलेंगे 10 हजार Amit Shah ने किया बड़ा ऐलान

PM Kisan Yojana Big Update 

PM Kisan Yojana Update : सभी किसानो के लिए केंद्र सरकार की तरफ से  एक बड़ी खुशखबरी आयी है !  किसानों को लेकर केंद्र सरकार बराबर उनके फायदे वाली योजनायें जारी कर रही है ! जिनमें से एक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना है ! इसके अंतर्गत किसानो को 6 हजार रुपये दिए जाते थे ! हाल ही में देश के गृह मंत्री अमित शाह जी ने ट्विट कर कहा है ! कि अब किसानो को  6 हजार रुपये को बढाकर 10 हजार रुपये दिए जायेंगे !

जिससे वह अपनी कृषि कार्यों में और अधिक सुधार ला सकें ! जिससे सभी किसान सशक्त तथा आत्मनिर्भर बन सकते हैं ! यह स्कीम जल्द ही  जारी कर दी जायेगी ऐसा अमित शाह जी ने कहा है !  कृषि, सहकारिता और किसान कल्याण विभाग का उद्देश्य कृषि कार्यों को बढ़ावा देना है ! इस मिशन के तहत केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार बराबर प्रेरित होती रहती है ! 

यह भी पढ़ें : PM Kisan Yojana New Helpline No-Land Seeding और किश्तों की जानकारी पायें
PM Kisan Yojana Update
PM Kisan Yojana Update

अब किसानो के खाते में 6000 हजार रुपये के बदले 10000  रुपये आएंगे ! ऐसा अमित शाह जी ने ऐलान किया है ! कर्नाटक राज्य सरकार इसे इस स्कीम को जारी कर चुकी है ! कर्नाटक राज्य के सभी नागरिक इसका फायदा उठाना चालू कर दिए हैं! तो आप सभी लोगों के यदि स्टेटस में यदि कोई गड़बड़ी हुई है ! तो  PM Kisan Yojana Update के तहत जल्द से सही करा लें ! और इस योजना का लाभ उठा शुरू कर दें ! 

6 हजार की जगह 10 हजार मिलेंगे : किस्त आना शुरू 

दोस्तों आप सभी तक पोस्ट के माध्यम से एक Good News देना चाहूँगा ! कि किसानो के खाते में जो वार्षिक 6 हजार रुपये की किस्त आती थी ! केंद्र सरकार ने उसे बढाकर 10 हजार रुपये कर दिया  है ! ऐसा अमित शाह जी ने ट्विट कर के कहा है ! यह स्कीम जल्द ही शुरू कर दी जाएगी इसका लाभ सभी किसानो को जल्द ही मिलेगा !

PM Kisan Yojana Update

योजना पीएम किसान योजाना
जारीकर्ता केंद्र सरकार
वर्ष 2023
विभाग कृषि एवं किसान कल्याण विभाग
लाभार्थी देश के सभी नागरिक
देय राशि 6 हजार से बढाकर 10 हजार रुपये कर दिए
ऑफिसियल वेबसाइट
Read Also : PM Kisan : योजना का पैसा कब आएगा ऐसे करें चेक 2023

पीएम किसान योजना की विशेषताएं 

केंद्र सरकार  पीएम किसान सम्मान निधि के तहत सभी किसानो को बहुत से लाभ दे रही है ! जिसकी सूची इस प्रकार है – 

  • इस योजना में मिलने वाली राशि से कृषि में और सुधार कर सकते हैं ! 
  • पीएम किसान सम्मान निधि योजना में केंद्र सरकार की 100 % फंडिंग ( निवेश ) है ! 
  • इसमें 6 हजार रूपये की राशि भेजी जाती है ! जो हर चार महीने पर 2- 2 हजार रुपये की किस्तों में भेजी जाती है ! 
  • यह योजना सभी राज्यों के लिए एक समान है ! क्योकि  किस्तों को किसानो के सीधे खाते में भेजी जाता है ! साथ साथ इसमें कोई धांधली तथा घूसखोरी नहीं हो पाती है ! 
  • इसका लाभ सभी छोटे तथा सीमांत किसान उठा सकते हैं ! 

Direct Link : PM Kisan Yojana Update

प्रधानमत्री किसान योजना आवेदन हेतु आफिसियल वेबसाइट : click  here  

प्रधानमंत्री किसान क्रेडिट कार्ड ( KCC ) फॉर्म : click here 

हेल्पलाइन नम्बर : PM Kisan Yojana  

किसानो को कोई असुविधा ना हो इसके लिए पीएम किसान योजना से जुडी जानकारी तथा उनकी समस्याओ का हल पाने के लिए हेल्पलाइन नम्बर 155261/ 01124300606 जारी किया है ! जिन नम्बरों पर काल करके अपडेट ,जानकारी तथा समस्याओं का समाधान पा सकते हैं !

FAQs : PM Kisan Yojana Update

प्रश्न : पीएम किसान योजना में वार्षिक तौर पर कितने रुपये का लाभ दिया जाता है ? 

उत्तर : पीएम किसान योजना में 6 हजार रुपये की राशि की दी जाती थी ! जिसे हाल ही में केंद्र सरकार ने बढ़कर 10 हजार रुपये कर दिया है !

प्रश्न : क्या , प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में सभी किसान लाभ उठा सकते हैं ! 

उत्तर : हाँ सभी छोटे तथा सीमांत किसान इस योजना का लाभ उठा सकते है! 

प्रश्न : PM Kisan yojana के तहत बढ़ी हुई धनराशि कब तक जारी कर दी जायेगी ?

उत्तर : कर्नाटक सरकार ने इस योजना को लागू कर दिया है ! सभी राज्य सरकारें भी इस योजना को जल्द से जल्द अप्लाई कर देंगी ! 

यह भी पढ़ें : PM Kisan अटक सकती है इन किसानो की 13वीं किस्त ,जल्द करे यह काम

Post Conclusion 

दोस्तों आज आपको इस पोस्ट के माध्यम से PM Kisan Yojana Update के बारे में बताया गया है ! पीएम किसान योजना की किस्तों क बारे में विस्तार से बताया गया है ! उम्मीद करता हूँ ,कि दी गयी जानकारी आपको समझ आयी होगी ! यदि आपका कोई प्रश्न है , तो आप नीचे कमेन्ट सेक्शन में कमेन्ट कर पूछ सकते हैं ! 

  

Leave a Comment

Index