PM Kisan Yojana 2023 इसी सप्ताह आयेगा 13 वीं किस्त का पैसा यंहा से चेक करें स्टेटस

PM Kisan Yojana 2023

PM Kisan Yojana Update : प्राधानमंत्री किसान योजना की तरफ से सभी किसानों के लिए एक बड़ी अपडेट आयी है! जोकि आज हम आप लोगों को इस पोस्ट के माध्यम से बताने वाले हैं ! यह अपडेट किसानों की किस्त को लेकर है ! आप भी इसकी जानकारी पाना चाहते हैं तो पोस्ट को नीचे तक ध्यान से पढ़ें ! 

सभी किसान भाई को खुशखबरी देना है कि इसी सप्ताह 13 वीं किस्त का पैसा आने वाला है! वर्तमान समय में बहुत से ऐसी योजनायें चल रही हैं जिनका लाभ सीधे किसान पा रहे हैं ! उन्ही में से एक योजना पीएम किसान योजना है जोकि सभी योजनाओं में से एक है यह सबसे महत्वाकांक्षी योजना है ! 

इस योजना की सबसे विशेष बात यह है कि इसमें मिलने वाली राशि किसानों के सीधे खाते में भेजी जाती है ! इस योजना में कोई दूसरा हस्तक्षेप नहीं कर सकता है ! इसकी किस्त केंद्र सरकार की भविष्य निधि से भेजी जाती है ! 

यह भी पढ़ें : PM Kisan Yojana सभी की आ गयी 13 वीं किस्त यंहा देखें अपना नाम

कब तक आयेगी 13 वीं किस्त 

PM Kisan Yojana Update : बहुत से किसान 13 वीं किस्त का बेशब्री से इन्तजार कर रहें हैं ! क्योंकि 13 वीं किस्त के आने का समय हो गया है ! जैसा की आप सभी लोगों को पिछली पोस्ट के माध्यम से बताया था कि जनवरी के लास्ट सप्ताह में किसान योजना की किस्त का पैसा आ जायेगा ! तो 29 जनवरी को इस किस्त का पैसा किसानो के सीधे खाते में ट्रांसफर हो जायेगा ! 

ऐसे किसानों की रुकी 13 वीं किस्त 

जानकारी के लिए आप सभी किसान भाइयों को बता दें कि बहुत से किसान ऐसे हैं जिनकी 13 वीं किस्त का पैसा रुक गया है ! किस्त रुकने के पीछे उन्ही की उन्होंने समय पर अपने आवेदन को अपडेट नहीं करवाया है ! जिस कारण से उनका आवेदन रिकार्ड समाज कल्याण विभाग तक नहीं पंहुचा जिस कारण से उनकी किस्त रुक गयी है !

तो कंही आप भी यह गलती तो नहीं  कर रहे हैं यदि आपके आवेदन में यह दिक्कत है तो अभी आपके पास समय है ! आप कुछ इस प्रकार से अपडेट कर सकते हैं ! जिसका प्रोसेस स्टेप बाई स्टेप बताया गया है ! 

Step#1  KYC

पीएम किसान सम्मान निधि योजना की किस्त रुकने  की वजह का मुख्य कारण KYC ना होना है ! यदि आपके आधार कार्ड , आवेदन के साथ नहीं जुडा है , तो आपकी आने वाली अगली किस्तें रुक सकती है ! इसलिए अभी किस्त आने में थोडा सा समय है आप नजदीक csc केंद्र जाकर kyc अवश्य करा लें ! 

यह भी पढ़ें : Vidhwa Pension Yojana 2023 : आवेदन फॉर्म, स्टेटस तथा नयी लिस्ट के बारे में पूरी जानकारी

Step #2  Land seeding 

किस्त रुकने की दूसरी वजह यह है कि आपके आवेदन स्टेटस के साथ भू सत्यापन नहीं हुआ है जिससे भी आपकी किस्त रोकी जा सकती है ! भू सत्यापन ना होने की वजह से बहुत से लोगों की किस्त रुकी हुई है तथा यह इसे फर्जी आवेदन कहते हुए उनके आवेदन को भी निरस्त किया जा रहा है ! तो इसे आप जल्द से जल्द अपडेट करवा लें ! 

Step#3 Form Correction 

तीसरी वजह यह है कि जिससे आपकी किस्त रोकी जा सकती है! यदि आपके आवेदन फॉर्म में यानि स्टेटस में कुछ गलत पाया जाता है! जोकि आपके दस्तावेजों से मेल नहीं खाता है जिसके कारण आपका आवेदन निरस्त किया जा सकता है ! इसलिए इस गलती को आज ही सही करवा लें !

ऐसे चेक करें स्टेटस 

यदि आप भी 13 वीं किस्त का इन्तजार कर रहे हैं तो इसके लिए ऊपर दिए गए कुछ आवश्यक बिन्दुओ को पढ़ें और यदि आपके आवेदन में भी कोई गलती है तो उसको जल्द से जल्द सही करा लें !

अपने किस्त का स्टेटस चेक करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फालो करें और पीएम किसान योजना से सम्बंधित योजना की अपडेट पायें ! 

यह भी पढ़ें : PM Kisan Yojana किस्त पाने वालों को मिलेगा , 3 लाख तक का लोन

  • स्टेटस चेक करने के लिए सबसे पहले आपको पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट इंटर करनी होगी या फिर पोस्ट में दिया गए लिंक  pmkisan.gov.in/beneficiarystatus. पर क्लिक करना होगा ! 
  •  click करते ही कुछ इस तरह का इंटरफेस शो करने लगेगा !
PM Kisan Yojana Update
PM Kisan Yojana Update
  • जिसमें आपको दिए गए  मोबाइल नम्बर तथा रजिस्ट्रेशन नम्बर के आगे ब्लू डाट कातक बटन मिलेगा! आपके पास जो भी उपलब्ध हो किसी एक पर ब्लू टिक कर देना है !
  • अब जिस पर टिक किया है उसकी संख्या दिए गए बॉक्स में इंटर कर देनी है !
  • इसके बाद कैप्चा कोड दिया गया होगा जिसे आपको कैप्चा कोड बॉक्स में इंटर करना है ! और Get Data के टैब बटन पर क्लिक कर देना है ! 
  • अब आपकी स्क्रीन पर नया पेज ओपन हो जायेगा जिसमें ऊपर आपका व्यक्तिगत विवरण , बैंक विवरण तथा पता आदि दिया होगा ! उसी के ठीक नीचे आपकी सभी किस्तों से सम्बंधित जानकारी दी गयी होगी ! वंहा पर आप यह जान पाएंगे कि अब तक कितनी किस्तें रुकी है हैं और कितनी किस्ते ट्रांसफर हो चुकी है ! 
  • इस प्रकार आप PM Kisan Yojana Update तथा स्टेटस चेक कर सकते है !

यह भी पढ़ें : जन धन योजना (PMJDY) खाता धारकों को सरकार की तरफ से बड़ी खुशखबरी

Post Conclusion 

दोस्तों आज आप सभी को पीएम किसान योजना स्टेटस कैसे चेक करें के बारे में जानकारी दी गयी है ! PM Kisan Yojana Update क्या क्या हुई हैं के बारे में भी डिटेल्स में बताया गया है ! उम्मीद करता हूँ कि दी गयी जानकारी आपको समझ आयी होगी ! यदि आपका कोई प्रश्न है तो आप नीचे कमेन्ट सेक्शन में कमेन्ट कर पूछ सकते हैं ! 

 

Leave a Comment

Index