PM Mudra Loan Apply ( 2023)
PM Mudra Loan Apply : प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना की शुरुआत अगस्त 2015 भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा हुई ! यह योजना केंद्र सरकार द्वारा जारी होती है ! इस योजना के तहत छोटे-छोटे कारोबारियों या बिजनेस स्टार्टअप करने वालो को लोन दिया जाता है ! जिस लोन की मदद से वह अपने कारोबार / व्यवसाय को आगे बढ़ा सकें !
इस योजना को हम सब एक प्रकार से गरीब लोन योजना कह सकते हैं ! क्योंकि छोटे से छोटे कारोबारी भी इस योजना के शर्तो के पात्र होते हैं ! इस योजना में 50 हजार से 10 लाख रुपये तक की राशि का लोन ले सकते हैं ! समय पर ब्याज चुकाने वालों का ब्याज भी माफ़ कर दिया जाता है !
देश के युवाओं को प्रोत्साहन देने के लिए केंद्र सरकार ने प्रधान मंत्री मुद्रा लोन योजना चलाई है ! इससे सभी युवा आत्मा निर्भर होंगे तथा वह एक प्रकार से रोजगार भी हो जायेंगे !
यह भी पढ़ें : PM Mudra Yojana मुद्रा योजना में मिलते है ढेरों लाभ ऐसे ऑनलाइन खोलें खाता
पीएम मुद्रा लोन क्या है ( What is PMMY)
Pradhan Mantri Mudra Yojana की शुरुआत अगस्त 2015 में प्रधानमन्त्री जी के द्वारा की गयी है ! इसमें MUDRA का पूरा नाम Micro Units Devlopments And Refinance Agency है ! इसका मतलब छोटे छोटे उद्दोगो को शुरू करने के लिए लोन प्रदान करना है ! इस योजना से महिला एवं पुरुष सभी अपना कोई बिजनेस चालू कर सकते हैं ! जिससे वह आत्मनिर्भर बन सकते हैं !
सरकार ने मुद्रा योजना में ऋण को तीन भागो में विभाजित किया है ! 1. शिशु के लिए =50 हजार तक
2. किशोर के लिए =50 हजार से 5 लाख तक
3. तरुण के लिए = 50 हजार से 10 लाख तक
इस योजना में राशि न्यूनतम 50 हजार से अधिकतम 10 लाख तक तक दी जाती है ! जिसके लिए कोई सिक्योरिटी जमा नहीं की जाती है ! तथा समय के अन्दर जमा करने पर कोई ब्याज भी नहीं लिया जाता है !
पीएम मुद्रा लोन योजना में शिशु के तहत 50 हजार का सिर्फ लोन ले सकते हैं !
प्रधानमत्री मुद्रा योजना में सभी किशोर युवा 50 हजार से 5 लाख रुपये तक का लोन ले सकते हैं !
मुद्रा लोन योजना में तरुण वर्ग के कामगार व्यक्ति 5 लाख से 10 लाख रुपये तक का लोन ले सकते हैं ! किशोर तथा तरुण वर्ग के लोगो के लोन पाने के प्रक्रिया लगभग समान होती है !
PM Mudra Loan Apply
योजना का नाम | पीएम मुद्रा योजना |
जारीवर्ष | अगस्त 2015 |
जारीकर्ता | केंद्र सरकार |
लाभार्थी | सभी भारतीय नागरिक |
उद्देश्य | उद्दोग के लिए लोन देना |
ऋण राशि | 50 हजार - 10 लाख रुपये तक |
ऑफिसियल वेबसाइट | यंहा क्लिक करें |
टोल फ्री नम्बर | 1800110001, 18001801111 |
मुद्रा लोन बैंक डिटेल्स
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन अधिकांशतः सभी बैंक जारी करती हैं ! तथा बैंक के के कुछ रूल्स अन्य बैंक से अलग होते हैं ! यह बैंक 50 हजार से लेकर 10 लाख रुपये तक का लोन देती हैं ! इस लोन को यदि आप निर्धारित समय की भीतर जमा करते हैं तो आपको कोई ब्याज नहीं देना पड़ेगा ! लोन जारी करने वाले बैंको की सूची निम्नवत है –
- बैंक ऑफ बड़ौदा
- स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया
- पंजाब नेशनल बैंक
- बैंक ऑफ़ इंडिया
- यूनियन बैंक
- बैंक ऑफ महाराष्ट्र
- सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
- एचडीएफसी बैंक
- RBL bank
- axis bank
- kotak bank
मुद्रा ऋण योजना का उद्देश्य
इस योजना का मुख्य उद्देश्य असंगठित क्षेत्र के लोगों को , गैर कृषि वाले लोगो ( जिनके पास खेती नहीं है ! ) को व्यापार करने के लिए लोन देना है ! जिसमे सभी छोटे कामगार व्यक्ति आत्म निर्भर हो जायेंगे ! और जिनके पास कोई कमाने का साधन नहीं है ! वह इससे लोन लेकर कोई भी छोटे बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं ! एक प्रकार से इसका उद्देश्य बेरोजगारी को समाप्त करना है !
यह भी पढ़ें : Paytm KYC Agent Kaise Bane : पेटीएम केवाईसी एजेंट कैसे बनें ?
MUDRA Loan किन चीजों के लिए दिया जाता है ?
मुद्रा योजना के तहत मिलने वाले लोन व्यापारिक गतिविधियों को आगे बढ़ाने के लिए मिलता हैं ! इस ऋण से आप किसी नए बिजनेस का स्टार्टअप कर सकते हैं ! और अपने आप को आत्म निर्भर बना सकते हों ! इस लोन को आप निम्न जगहों पर प्रयोग कर सकते हैं ! जिनकी सूची निम्नवत है – ऑटो पार्ट्स -ट्रैक्टर, ऑटो रिक्शा, टैक्सी, ट्रॉली, ई-रिक्शा सर्विसेज – जिम, सैलून, सिलाई की दुकान, मेडिकल शॉप, ड्राई क्लीनिंग, फोटोकॉपी फूड प्रोडक्ट- अचार, पापड़, आइसक्रीम, बिस्कुट, मिठाई की दुकान कृषि पालन – कृषि उपकरण, मुर्गी पालन, मछली पालन, मधुमक्खी पालन
Benifits Of MUDRA Loan Yojana
सरकार ने यह ऋण सभी छोटे तथा सीमांत कामगारों के लिए बनाया है ! इस योजना से बहुत फायदे हैं जो की निम्नवत हैं –
- शिशु , तरुण तथा किशोर सभी ब्याज ले सकते हैं ! सबको आसानी से ब्याज मिल सकता है !
- मुद्रा लोन योजना में बिना कोई सिक्योरिटी के आपका लोन पास कर दिया जाता है !
- इस योजना में लोन पर प्रोसेसिंग फीस बहत कम लगती है !
- मुद्रा लोन योजना के तहत महिलाओं को ब्याज दर पर विषेश छूट मिलते है !
- इसमें अनुसूचित जाति / तथा अनुसूचित जन जाति के लिए ब्याज दर पर विशेष छूट तथा आसानी से लोन जारी कर दिया जाता है !
- क्रेडिट कार्ड गारंटी योजना के तहत बीमा कवर भी प्रदान किया जाता है !
- इसमें टर्म लोन, वर्किंग कैपिटल लोन और ओवरड्राफ्ट सुविधा भी उपलब्ध है !
- कौलैटरल- फ्री लोन – बैंकों/एनबीएफसी को कोई कोलैटरल या सिक्योरिटी भी नहीं जमा करनी होती है !
Eligibility For MUDRA Loan ( मुद्रा लोन योजना पात्रता )
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत लोन उन्ही लोगो को मिलता हैं ! जो इसके मानदंडो को पूरा करते होंगे तथा इस योजना के लिए पात्र होंगे ! पात्र कामगारों को विशेष लाभ के साथ यह लोन दिया जाता है ! पात्रता सूची नीचे दी गयी है –
- वह भारत का नागरिक होना चाहिए !
- उस ऋण को सिर्फ किसी बिजनेस / उद्दोग के रूप में ही लगाना चाहिए !
- ऋण लेने के लिए बैंक सिबिल स्कोर अच्छा होना चाहिए !
- यह ऋण कामगारों तथा गैर कृषि वाले लोगों के लिए ही है !
- मुद्रा योजना के तहत लोन दी वाली किसी एक बैंक में खाता होना जरुरी है !
Document Requirement PM Mudra Loan Apply
मुद्रा योजना में लोन लेने के लिए कुछ आवश्यक दस्तावेजों की जरुरत होती है ! जिन कागजो के होते हुए ही आप लोन के लिए पात्र होंगे ! जिनकी सूची निम्नवत है-
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- बैंक डिटेल्स ( आधार लिंक होना चाहिए )
- बैंक स्टेटमेंट ( तीन महीने से अधिक पुराना ना हो )
- आय प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र ( For OBC/SC/ST )
- मोबाइल नम्बर
- पासपोर्ट साइज फोटो
- बिजनेस डिटेल्स
यह भी जरुरी है : आयुष्मान डिजिटल कार्ड ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ? क्या है इसके फायदे
Pradhanmantri MUDRA Loan Apply (मुद्रा लोन आवेदन फॉर्म )
प्रधान मंत्री मुद्रा योजना में लोन आवेदन के लिए ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों प्रक्रिया उपलब्ध हैं अब आपको इस पोस्ट के माध्यम से आवेदन के प्रक्रिया बताई जायेगी ! इसलिए पोस्ट को नीचे तक ध्यान से पढ़ें !
Offline Apply Proses (ऑफलाइन आवेदन )
- सबसे पहले आपको अपने नजदीक के बैंक जाना होगा ! जो बैंक प्रधानमन्त्री मुद्रा योजना के तहत लोन देती हैं !
- तथा उस बैंक में किसी प्रकार का ( बचत / चालू ) खाता होना जरुरी है !
- अब आपको उस बैंक से प्रधान मंत्री मुद्रा योजना लोन के लिए आवेदन फॉर्म ले लेना है !
- आवेदन फॉर्म में दिए गए सभी नियम एवं शर्तो को ध्यान से पढना है !
- अब आवेदन फॉर्म दी गयी सभी डिटेल्स को सही से ध्यान पूर्वक भरना है !
- फॉर्म में सबसे ऊपर दायीं तरफ फोटो की जगह पर फोटो चस्पा देना है ! तथा अपने सिग्नेचर कर देने है !
- आवेदन फॉर्म में मांगे गए सभी दस्तावेजों को अटैच कर देना है !
- जिस बैंक से फॉर्म लाये थे ! उसी बैंक में जाकर बैंक अधिकारी के पास जमा कर देना है !
- बैंक अधिकारी kyc करेगा ! फिर सभी जानकारी के सत्य पाये जाने पर आपका लोन जारी कर देगा !
- इस प्रकार आप आसानी से प्रधानमत्री मुद्रा लोन योजना का लाभ उठा सकते हैं !
Online Apply Proses (PM Mudra Loan Apply)
- सबसे पहले आपको गूगल ब्राउजर में MUDRA Loan की आधिकारिक वेबसाइट इंटर करनी होगी !
- या फिर पोस्ट में दिए गए लिंक www.mudra.org.in पर क्लिक करना होगा !
- क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज कुछ इस तरह ओपन हो जाएगा !
- होम पेज में थोडा सा नीचे जाने पर आपको शिशु, तरुण तथा किशोर के तीन बॉक्स मिलेंगे ! जोकि कुछ इस तरह होंगे !
- इस प्रकार आप को जिस तरह यानि शिशु , किशोर या तरुण का लोन लेना है ! उस बॉक्स पर क्लिक कर देना है !
- क्लिक करके आपको आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर फाइल / पीडीएफ में लेना है !
- अब फाइल को प्रिंट करके हार्ड कॉपी ले लेनी है !
- आवेदन फॉर्म में दी गयी समस्त जानकारी को भरकर फोटो चस्पा देना है !
- तथा फॉर्म के साथ मागे गए सभी दस्तावेजों को अटैच कर देना है !
यह भी पढ़ें : Mudra Loan Online Apply कैसे करें पायें 10 लाख का लोन
- और आवेदन फॉर्म को बैंक जाकर जमा कर देना है ! अब बैंक अधिकारी आपके फॉर्म के माध्यम से दी गयी जानकारी को देखेंगे !
- तथा आपसे kyc करवाएंगे ! kyc करने पर यदि सभी जानकारी सत्य पाई जाती है ! तो आपका प्रधान मंत्री योजना के तहत लोन जारी कर दिया जाएगा !
- इस प्रकार आप ऑनलाइन माध्यम से प्रधान मंत्री योजना का लाभ ले सकते हैं !
प्रधान मंत्री मुद्रा लोन योजना आवेदन फॉर्म ( For Shishu loan ) = click here
प्रधान मंत्री मुद्रा लोन योजना आवेदन फॉर्म (For Kishor Loan )= click here
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना आवेदन फॉर्म (For Tarun Loan )= click here
टोलफ्री नम्बर
केंद्र सरकार ने प्रधान मंत्री मुद्रा योजना के तहत लाभार्थियों को कोई परेशानी ना हो ! उनकी सुविधा के लिए हेल्पलाइन नम्बर 18001801111 / 180011001 भी जारी कर दिया है ! अब यदि मुद्रा लोन योजना के बारे में कोई भी शिकायत करनी है या फिर किसी समस्या का हाल पाना है ! तो दिए गए टोल फ्री नम्बर पर काल कर सकते हैं !
Post Conclusion
दोस्तों आज आपको इस पोस्ट के माध्यम से PM Mudra Loan Apply के बारे में बताया गया है ! प्रधान मंत्री मुद्रा योजना के बारे में और भी जानकारियाँ जैसे लाभ, योग्यता , ब्याज दर , उद्देश्य तथा आवेदन आदि के बारे में बताया गया है ! उम्मीद करता हूँ , कि दी गयी जानकारी आपको समझ आयी होगी ! यदि आपका कोई प्रश्न है , तो आप नीचे कमेंट सेक्शन में कमेंट कर पूछ सकते हैं !