PM Mudra Loan Yojana : प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना की शुरुआत 8 अप्रैल 2015 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा की गयी है ! इस योजना के अब तक 8 साल पूरे हो चुकें हैं ! यह योजना भारत सरकार की योजना है ! इसका लाभ पूरे भारत के लोग ले सकते हैं! वर्तमान समय में लगभग 6 करोड़ लोग इस योजना का लाभ ले रहे हैं !
इस योजना में गैर-कार्पोरेट, गैर-कृषि लघु / लघु ऊद्दमी आदि को बिजनेस शुरुआत करने या बिजनेस बढाने के लिए लोन दिया जाता है ! यानि जिनके पास कमाने का कोई साधन नहीं है ! वह इस योजना में अप्लाई करके लोन ले सकते हैं ! इस योजना के अंतर्गत तीन केटेगरी में लोन दिया जाता है ! जिसके बारे में नीचे पोस्ट में बताया गया है !
यह भी पढ़ें : PM Mudra Yojana मुद्रा योजना में मिलते है ढेरों लाभ ऐसे ऑनलाइन खोलें खाता
योजना के 8 वर्ष पूरे होने के दौरान छोटे बड़े उद्दमियों को सन्देश दिया है ! कि सभी गैर कृषि वाले लोग इस योजना से लोन लेकर एक नए बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं ! साथ साथ सरकार ने इस योजना में लोन आवेदन को पूर्ण रूप से ऑनलाइन कर दिया है ! पहले लोगो को लोन लेने के लिए लोगों को बैंक जाना होता था ! तो अब आप लोगों को बैंक जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी ! अब घर से भी लोन आवेदन कर सकते है ! PM Mudra Loan Yojana आवेदन के बारे में अब हम आप लोगों को बताने वाले हैं ! इसलिए पोस्ट को नीचे तक ध्यान से पढ़ें –
मुद्रा ऋण योजना का मुख्य उद्देश्य गैर कृषि लोगों या बेरोजगार लोगों को के लिए ऋण जारी करना है ! इसमें मिलने वाले ऋण से लोग एक नए बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं ! विक्रेताओं, व्यापारियों, दुकानदारों और अन्य सेवा क्षेत्र की गतिविधियों के लिए व्यवसाय ऋण प्रदान किया जाता है ! इसमें मिलने वाले ऋण से कोई भी कमाने वाले संशाधन खरीदे जा सकते हैं ! यानि इसमें मिलने वाले ऋण से केवल बिजनेस की शुरुआत की जा सकती है ! ऋण लेने से पहले फॉर्म में यह भरना होता है कि आप किस प्रकार के बिजनेस की शुरुआत करने वाले हैं!
PM Mudra Loan Yojana
योजना का नाम | पीएम मुद्रा लोन योजना |
जारीकर्ता | भारत सरकार |
उद्देश्य | बिजनेस स्टार्ट करने के लिए लोन जारी करना |
लाभार्थी | गैर-कार्पोरेट, गैर-कृषि लघु / लघु ऊद्दमी वाले लोग |
आवेदन प्रकार | ऑनलाइन / ऑफलाइन |
ऑफिसियल वेबसाइट | click here |
PMMY के तत्वावधान में, MUDRA ने ‘शिशु’, ‘किशोर’ और ‘तरुण’ नाम से तीन उत्पाद बनाए हैं! जो लाभार्थी सूक्ष्म इकाई/उद्यमी की वृद्धि/विकास और वित्त पोषण की जरूरतों को दर्शाने के लिए और अगले के लिए एक संदर्भ बिंदु भी प्रदान करते हैं!
यह भी पढ़ें : PM Mudra Loan Yojana से बिजनेस स्टार्ट करने का सबसे अच्छा मौका
मुद्रा लोन योजना के लाभ
- इस योजना में तीन केटेगरी में लोन जारी किया जाता है ! 1. शिशु 2.किशोर 3. तरुण
- सभी केटेगरी का अलग अलग लोन निर्धारित किया जाता है !
- शिशु लोन में 50 हजार तक लोन जारी किया जाता है !
- किशोर लोन योजना में 50 हजार से 5 लाख तक का लोन जारी किया जाता है !
- तरुण लोन योजना में 5 लाख से 10 लाख तक का लोन जारी किया जाता है !
- इस योजना में लोन लेकर एक नए बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं !
PM Mudra Loan Yojana के लिए दस्तावेज
- आवेदक का आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- पहचान प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- जन्म प्रमाण पत्र
- बैंक डिटेल्स ( आधार लिंक होना चाहिये )
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नम्बर
यह भी पढ़ें : CSC Bank Mitra रजिस्ट्रेशन घर बैठे करें , अब CSC Id से निलेंगे ढेरों लाभ
PM Mudra Loan Yojana में अप्लाई कैसे करें ?
- सबसे पहले आपको पीएम मुद्रा लोन योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा ! या डायरेक्ट होमपेज पर जाने के लिए इस लिंक www.mudra.org.in पर क्लिक करना होगा !
- क्लिक करने पर कुछ इस तरह से होमपेज ओपन हो जायेगा !
- पेज को नीचे की तरफ स्क्राल करने पर तीन सेक्शन शिशु,किशोर,तरुण खुल जायेंगे !
- अब आपको जिस प्रकार का लोन लेना है ! उस सेक्शन पर क्लिक कर देना है ! जैसे शिशु ( 50 हजार तक ) , किशोर ( 50 हजार -5 लाख तक) , तरुण ( 5 लाख – 10 लाख तक )!
- क्लिक करने पर एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करने का बटन मिल जायेगा ! जिस पर क्लिक कर देना है !
- क्लिक करने पर एप्लीकेशन फॉर्म खुल जायेगा जिसे आपको डाउनलोड कराकर प्रिंट करा लेना है !
- फॉर्म को प्रिंट कराने के बाद फॉर्म में पूछी गयी समस्त डिटेल्स भरना है ! जिसके बाद फॉर्म में दस्तावेज अटैच करना है !
- और नजदीक के बैंक जाकर फॉर्म को जमा कर देना है !
- अब सम्बंधित अधिकारी फॉर्म की जाँच करेगे ! और जाँच करने के बाद पात्र पाए जाने पर लोन जारी कर देंगे !
- इस प्रकार से आप PM Mudra Loan Yojana के लिए अप्लाई कर सकते हैं!