PM Mudra Loan Yojana : सरकार ने लांच किया लोन अप्लाई करने का ऑनलाइन पोर्टल

PM Mudra Loan Yojana : प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना की शुरुआत 8 अप्रैल 2015 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा की गयी है ! इस योजना के अब तक 8 साल पूरे हो चुकें हैं ! यह योजना भारत सरकार की योजना है ! इसका लाभ पूरे भारत के लोग ले सकते हैं! वर्तमान समय में लगभग 6 करोड़ लोग इस योजना का लाभ ले रहे हैं !

इस योजना में  गैर-कार्पोरेट, गैर-कृषि लघु / लघु ऊद्दमी आदि को बिजनेस शुरुआत करने या बिजनेस बढाने के लिए लोन दिया जाता है ! यानि जिनके पास कमाने का कोई साधन नहीं है ! वह इस योजना में अप्लाई करके लोन ले सकते हैं ! इस योजना के अंतर्गत तीन केटेगरी में लोन दिया जाता है ! जिसके बारे में नीचे पोस्ट में बताया गया है ! 

यह भी पढ़ें : PM Mudra Yojana मुद्रा योजना में मिलते है ढेरों लाभ ऐसे ऑनलाइन खोलें खाता

योजना के 8 वर्ष पूरे होने के दौरान छोटे बड़े उद्दमियों को सन्देश दिया है ! कि सभी गैर कृषि वाले लोग इस योजना से लोन  लेकर एक नए बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं ! साथ साथ सरकार ने इस योजना में लोन आवेदन को पूर्ण रूप से ऑनलाइन कर दिया है ! पहले लोगो को लोन लेने के लिए लोगों को बैंक जाना होता था ! तो अब आप लोगों को बैंक जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी ! अब घर से भी लोन आवेदन कर सकते है ! PM Mudra Loan Yojana  आवेदन के बारे में अब हम आप लोगों को बताने वाले हैं  ! इसलिए पोस्ट को नीचे तक ध्यान से पढ़ें –  

मुद्रा ऋण योजना का मुख्य उद्देश्य गैर कृषि लोगों या बेरोजगार लोगों को के लिए ऋण जारी करना है ! इसमें मिलने वाले ऋण से लोग एक नए बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं ! विक्रेताओं, व्यापारियों, दुकानदारों और अन्य सेवा क्षेत्र की गतिविधियों के लिए व्यवसाय ऋण प्रदान किया जाता है ! इसमें मिलने वाले ऋण से कोई भी कमाने वाले संशाधन खरीदे जा सकते हैं ! यानि इसमें मिलने वाले ऋण से केवल बिजनेस की शुरुआत की जा सकती है ! ऋण लेने से पहले फॉर्म में यह भरना होता है कि आप किस प्रकार के बिजनेस की शुरुआत करने वाले हैं! 

                                                                                                   

PM Mudra Loan Yojana

योजना का नाम पीएम मुद्रा लोन योजना
जारीकर्ता भारत सरकार
उद्देश्य बिजनेस स्टार्ट करने के लिए लोन जारी करना
लाभार्थी  गैर-कार्पोरेट, गैर-कृषि लघु / लघु ऊद्दमी वाले लोग
आवेदन प्रकार ऑनलाइन / ऑफलाइन
ऑफिसियल वेबसाइट click here

PMMY के तत्वावधान में, MUDRA ने ‘शिशु’, ‘किशोर’ और ‘तरुण’ नाम से तीन उत्पाद बनाए हैं! जो लाभार्थी सूक्ष्म इकाई/उद्यमी की वृद्धि/विकास और वित्त पोषण की जरूरतों को दर्शाने के लिए और अगले के लिए एक संदर्भ बिंदु भी प्रदान करते हैं!

यह भी पढ़ें : PM Mudra Loan Yojana से बिजनेस स्टार्ट करने का सबसे अच्छा मौका

मुद्रा लोन योजना के लाभ 

देश के करोडो लोग इस योजना के तहत लोन लेकर नए नए बिजनेस की शुरुआत कर चुकें हैं ! इस योजना से बहुत से लोग इसका लाभ ले रहे हैं ! लाभ सूची कुछ इस प्रकार से है ! 
  • इस योजना में तीन केटेगरी में लोन जारी किया जाता है ! 1. शिशु 2.किशोर 3. तरुण 
  • सभी केटेगरी का अलग अलग लोन निर्धारित किया जाता है ! 
  • शिशु लोन में 50 हजार तक लोन जारी किया जाता है ! 
  • किशोर लोन योजना में 50 हजार से 5 लाख तक का लोन जारी किया जाता है ! 
  • तरुण लोन योजना में 5 लाख से 10 लाख तक का लोन जारी किया जाता है ! 
  • इस योजना में लोन लेकर एक नए बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं !

PM Mudra Loan Yojana के लिए दस्तावेज 

  • आवेदक का आधार कार्ड 
  • पैन कार्ड 
  • पहचान प्रमाण पत्र 
  • आय प्रमाण पत्र 
  • निवास प्रमाण पत्र 
  • जन्म प्रमाण पत्र 
  • बैंक डिटेल्स ( आधार लिंक होना चाहिये )
  • पासपोर्ट साइज फोटो 
  • मोबाइल नम्बर 

यह भी पढ़ें : CSC Bank Mitra रजिस्ट्रेशन घर बैठे करें , अब CSC Id से निलेंगे ढेरों लाभ

PM Mudra Loan Yojana में अप्लाई कैसे करें ? 

अगर आप पीएम मुद्रा लोन योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा ! आवेदन का प्रोसेस अब आप लोगों को पोस्ट में बताने वाले हैं ! इसलिए पोस्ट को नीचे तक ध्यान से पढ़ें – 
 
  • सबसे पहले आपको पीएम मुद्रा लोन योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा ! या डायरेक्ट होमपेज पर जाने के लिए इस लिंक www.mudra.org.in पर क्लिक करना होगा ! 
  • क्लिक करने पर कुछ इस तरह से होमपेज ओपन हो जायेगा ! 
PM Mudra Loan Yojana
PM Mudra Loan Yojana
  • पेज को नीचे की तरफ स्क्राल करने पर तीन सेक्शन शिशु,किशोर,तरुण खुल जायेंगे ! 
  • अब आपको जिस प्रकार का लोन लेना है ! उस सेक्शन पर क्लिक कर देना है ! जैसे शिशु ( 50 हजार तक ) , किशोर ( 50 हजार -5 लाख तक) , तरुण ( 5 लाख – 10 लाख तक )!
  • क्लिक करने पर  एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करने का बटन मिल जायेगा !  जिस पर क्लिक कर देना है !
  • क्लिक करने पर एप्लीकेशन फॉर्म खुल जायेगा जिसे आपको डाउनलोड कराकर प्रिंट करा लेना है ! 
  • फॉर्म को प्रिंट कराने के बाद फॉर्म में पूछी गयी समस्त डिटेल्स भरना है ! जिसके बाद फॉर्म में दस्तावेज अटैच करना है ! 
  • और नजदीक के बैंक जाकर फॉर्म को जमा कर देना है !
  • अब सम्बंधित अधिकारी फॉर्म की जाँच करेगे ! और जाँच करने  के बाद पात्र पाए जाने पर लोन जारी कर देंगे ! 
  • इस प्रकार से आप PM Mudra Loan Yojana के लिए अप्लाई कर सकते हैं! 

यह भी पढ़ें : Pan Card Kaise Banaye : अब घर बैठे मोबाइल से बना सकेंगे पैन कार्ड

Post Conclusion 

दोस्तों आज आप लोगों को इस पोस्ट में PM Mudra Loan Yojana अप्लाई करने के बारे में बताया गया है ! उम्मीद करता हूँ कि दी गयी जानकरी आपको समझ आयी होगी ! यदि आपका कोई प्रश्न है तो आप नीचे कमेन्ट सेक्शन में कमेन्ट कर पूछ सकते हैं! 
 

Leave a Comment