PM MUDRA Yojana से बिजनेस करना हुआ आसान चुटकियों में लोन अप्लाई

Table of Contents

PM MUDRA Yojana : 2023

PM Mudra Loan Yojana :  प्रधानमंत्री मुद्रा योजना केंद्र सरकार द्वारा चलायी गयी महत्वाकांक्षी योजना है ! इस योजना में सरकार गरीब तथा माध्यम वर्ग के लोगों के लिये बैंक द्वारा लोन जारी करवाती है ! इसलिए इसे प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना भी कहते हैं ! इस योजना में छोटे-छोटे कारोबारी अपने बिजनेस में बढ़ोत्तरी कर सकते हैं ! 

MUDRA का पूरा नाम माइक्रो यूनिट्स डिवेलपमेंट एंड रिफाइनेंस एजेंसी है ! यह भारत सरकार की एक पहल है जिसमें सूक्ष्म , लघु तथा माध्यम ( MSME ) वर्ग के लोगों को लोन प्रदान किया जाता है ! 

यह भी पढ़ें : PM Mudra Yojana मुद्रा योजना में मिलते है ढेरों लाभ ऐसे ऑनलाइन खोलें खाता

आज आपको इस पोस्ट में  PM Mudra Loan Yojana के तहत कौन कौन लोन के लिए अप्लाई कर सकता है ! तथा लोन लेने की  शर्ते ,दस्तावेज , ऑनलाइन अप्लाई प्रक्रिया आदि के बारे में विधिवत तरीके से बताया जायेगा ! यदि आपको PM Mudra Loan Yojana के बारे में जानकारी चाहिए तो पोस्ट को नीचे तक ध्यान से पढ़ते रहें !

पीएम मुद्रा योजना के बारे में 

प्रधान मंत्री मुद्रा योजना की शुरुआत केंद्र सरकार द्वारा 2015 में की गयी थी जोकि तब से लेकर आज तक लोग इस योजना का फायदा उठा रहे हैं !इस योजना में लोन जारी किया जाता है जोकि बिजनेस के लिए दिया जाता है ! इसमें मिलने वाले लोन से आप किसी भी बिजनेस का स्टार्टअप कर सकते हैं ! 

Overview PM Mudra Loan Yojana

योजना का नाम प्रधानमंत्री मुद्रा योजना
जारीकर्ता केंद्र सरकार
जारीवर्ष 2015
लाभार्थी सभी छोटे तथा माध्यम वर्ग के कारोबारी
आवेदन प्रकार ऑनलाइन / ऑफलाइन
ऑफिसियल वेबसाइट

यह लोग भी ले सकते हैं लोन

गैर कृषि क्षेत्र वालें लोग अथवा जिनके पास कमाने के लिए कृषि जैसे भूमि है ! या फिर वह सबसे छोटा काम करने वाले लोग जैसे सब्जी विक्रेता आदि इस योजना के तहत लोन ले सकते हैं ! लोन लेकर वह नए बिजनेस का स्टार्टअप कर सकते हैं ! 

आय-अर्जक गतिविधि जैसे विनिर्माण, प्रसंस्करण, व्यापार अथवा सेवा क्षेत्र  वाली व्यवसाय योजना की शुरुआत करने के लिए पीएम मुद्रा योजना से लोन ले सकते हैं ! 

यह भी पढ़ें : Mudra Loan Online Apply कैसे करें पायें 10 लाख का लोन

कितने ₹ तक  मिलेगा लोन (लोन श्रेणी)  

RBI द्वारा जारी हेडलाइन के मुताबिक सभी सरकारी बैंक लोन देती है! तथा बहुत से बैंक संस्था या गैर बैंक संस्था भी मुद्रा लोन प्रोवाइड कराती हैं ! परन्तु सबकी ब्याज दर अलग अलग होती है वर्तमान समय में बैंक लगभग 8.28 प्रतिशत की ब्याज दर लगाती हैं!

यह लोन तीन श्रेणी में दिया जाता है जोकि इस प्रकार है !

शिशु लोन ( Shishu Loan ) :- यह लोन सभी ले सकते हैं इसमें मात्र 50 हजार तक लोन दिया जाता है !
किशोर लोन (Kishore Loan ):- इसमें सभी उद्द्मीकर्ता 50 हजार से अधिक तथा 5 लाख तक का लोन ले सकते हैं !
तरुण लोन (Tarun Loan ) :- इसमें 5 लाख से अधिक तथा 10 लाख से कम का लोन ले सकते हैं ! 

Document Required for PM Mudra Loan Yojana

मुद्रा लोन लेने के लिए आपके पास कुछ आवश्यक दस्तावेजों का होना जरुरी है जोकि इस प्रकार हैं –

  1. आधार कार्ड 
  2. पैन कार्ड 
  3. वोटर कार्ड 
  4. बैंक डिटेल्स 
  5. बैंक स्टेटमेंट ( 6  महीने से अधिक का ना हो )
  6. मोबाइल नम्बर 
  7. पासपोर्ट साइज फोटो  
यह भी पढ़ें :  PM Mudra Yojana 5 मिनट में Loan कैसे लें , जानें पूरा प्रोसेस

Eligibility for PM Mudra Loan Yojana

बैंक लोन तभी पास करती है जब आप इसके मानदंडों को पूरा करते होंगे यानि की इसके पात्र होंगे आज आपको मुद्रा कों लेने के लिए पात्रता क्या होनी चाहिए ! इसके बारे में जानकारी दी जायेगी जोकि निम्नवत है- 

  •  आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए 
  • जोकि 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुका हो! 
  • उसने अन्य किसी बैंक में लोन ना ले रखा हो! इस दशा में उसका लोन नहीं पास किया जायेगा ! 
  • आवेदक का सिबिल स्कोर अच्छा होना चाहिए  यदि आपका सिबिल स्कोर अच्छा नही है तो कोई भी बैंक लोन जारी नहीं करेंगी ! 
  • आवेदक के पास ऊपर दिए गए सभी दस्तावेज होने चाहिए ! 
  • इसमें मिलने वाले ऋण को सिर्फ बिजनेस में ही लगाना है! यानि की आपको बिजनेस स्रोत दिखाना होगा !   

PM Mudra Loan अप्लाई करें 

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन को आधार लोन भी कहते हैं क्योंकि ग्रामीण क्षेत्र में इसे पीएम मुद्रा लोन कहते हैं ! इस लोन को आप आसानी से अप्लाई कर सकते हैं अप्लाई करने का प्रोसेस पोस्ट में स्टेप बाई स्टेप बताया गया है !

यह भी पढ़ें : जन धन योजना (PMJDY) खाता धारकों को सरकार की तरफ से बड़ी खुशखबरी

Online Apply 

  • सबसे पहले आपको मुद्रा योजना की आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर जाना है या फिर वेबसाइट के लिंक  www.mudra.org.in पर क्लिक करना है!
  • क्लिक करते ही वेबसाइट का होमपेज ओपन हो जायेगा !
PM Mudra Loan Yojana
PM Mudra Loan Yojana
  • होमपेज को थोडा सा नीचे की तरफ स्क्राल करने पर शिशु , किशोर तथा तरुण का बॉक्स मिल जाएगा ! 
  • अब आपको जितने रुपये तक का लोन चाहिए उस केटेगरी के बॉक्स पर क्लिक कर देन है!
  • मुद्रा लोन आवेदन फॉर्म  (शिशु) : click here
  • मुद्रा लोन आवेदन फॉर्म (किशोर): click here
  • मुद्रा लोन आवेदन फॉर्म (तरुण ): click here  

NOTE– किशोर तथा तरुण के लिए आवेदन फॉर्म एक जैसा ही रहता है लेकिन लोन केटेगरी अलग-अलग रहती है !

  • फॉर्म को पीडीएफ फोर्मेट में डाउनलोड करके प्रिंट करवा लेनी है ! 
  • फॉर्म में दी गयी सभी जानकारी को सही सही भरना है तथा अपने सिग्नेचर कर फोटो को चस्पा देना है ! 
  • इसके बाद ऊपर बताये गए सभी आवश्यक दस्तावेजों को फॉर्म के साथ अटैच कर देना है ! 
  • डॉक्यूमेंट अटैच करने के बाद फॉर्म लेकर नजदीकी बैंक या लोन देने वाली संस्था में जाना है 
  • फॉर्म को बैंक कर्मचारी के पास जमा कर देना है ! वंहा के अधिकारी आपके फॉर्म का निरिक्षण करेंगे यदि आप मुद्रा लोन के लिए पात्र हैं तो आपका लोन जारी कर दिया जायेगा ! 
  • इस प्रकार आप ऑनलाइन तरीके से PM Mudra Loan Yojana के तहत मुद्रा लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं !
यह भी पढ़ें : Pan Card खोने से ना हो परेशान मात्र 2 मिनट में डाउनलोड करें e-Pan Card

Post Conclusion 

दोस्तों  आज आपको  पोस्ट के माध्यम से PM Mudra Loan Yojana के बारे में बताया गया है! तथा मुद्रा लोन अप्लाई कैसे करें के बारे में विधिवत तरीके से बताया गया है ! उम्मीद करता हूँ कि दी गयी जानकारी आपको समझ आई होगी ! यदि आपका कोई प्रश्न है तो आप नीचे कमेन्ट सेक्शन में कमेन्ट कर पूछ सकते हैं!

Leave a Comment

Table of Contents

Index