pradhan mantri mudra yojana,mudra yojana,mudra loan,mudra loan details,mudra loan online apply,pm mudra yojana,mudra yojna,mudra loan kaise le, mudra loan yojana loan documents,pmmy yojana,mudra,mudra yojana loan,pm mudra yojana upsc,pm mudra
प्रधान मंत्री मुद्रा लोन योजना की शुरूआत देश के प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा 8 अप्रैल 2015 में की गयी थी !प्रधान मंत्री लोन योजना का मुख्या उद्देश्य देश के युवाओं और छोटे कारोबारियों को स्वरोजगार देना है !इस भारत देश में रहने वाला कोई भी देश का नागरिक यदि अपना व्यवसाय करना चाहते है ! तो वे सभी प्रधान मंत्री मुद्रा योजना के तहत 10 लाख रूपये तक का लोन ले सकते है ! तो आज के इस पोस्ट में हम आपको PM Mudra Yojana के बारे में पूरी डिटेल्स देने वाले है इसके साथ साथ अप्लाई करने का प्रोसेस भी बताने वाले है तो आप इस पोस्ट में हमारे साथ अंत तक बने रहें !-
पीएम मुद्रा योजना क्या है?
प्रधान मंत्री मुद्रा लोन योजना देश की Micro Units Development And Refinance Agency ( MUDRA) के तहत चलाई जाने वाली एक लोन योजना है !जो देश के नवयुवको को उनका खुद कर स्वरोजगार करने का अवसर प्रदान करती है !बता दिया जाये की इस yojana के अंतर्गत दिया जाने वाला ऋण ३ भागो में बटा होता है !शिशु ,किशोर ,तरुण ,इसमें आप अपनी आवश्यकता के हिसाब से ऋण ले सकते है !इसमें लाभार्थी
Pm Mudra Yojana 2022
प्रधान मंत्री मुद्रा लोन योजना की शुरुआत देश के नव युवको को रोज गार देने में आर्थिक मदत देने का है! जिसके लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है ! आपको बता दिया जाये की इस yojana के तहत केंद्र सरकार ने ३ लाख करोड़ रूपये का बजट तैयार किया है इस के अनुसार बिना किसी प्रोसेसिंग चार्ज के लोगो को लोन दिए जाएँगे ! ऐसे में यदि आप पैसो की कमी के कारण अपने ब्यापार को आगे नही बढ़ा पा रहे है ! तो आप प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना 2022 के अंतर्गत 5 लाख रूपये से लेकर 10 लाख रूपये तक का लोन ले सकते है !बता दिया जाये की यदि आपका चयन Pm Mudra Yojana 2022 के अंतर्गत हो जाता है ! तो ऐसे में आपको एक मुद्रा कार्ड भी दिया जाता है !
Key High Lights of Driving License
Yojana | Pm Mudra Loan Yojana |
Lounch By | Narendra Modi |
Ministry | Micro Units Development And Refinance Agency |
Beneficiary | Small Bussiness Man |
Loan Money | 10 lakh |
Apply Process | Offline |
Official Website | https://www.mudra.org.in/ |
Aim | Self Employee |
Mudra Loan के लाभ
- प्रधान मंत्री मुद्रा लोन योजना देश के ऐसे लोगो को दी जाती है जो अपना खुद का कुछ व्यवसाय करना चाहते है !
- एक व्यक्ति जो किसी तरह कर व्यवसाय करना चाहते है !उनको अच्छी व कम किस्तों में लोन बिना किसी परेशानी के मिल जाता है !
- प्रधान मंत्री मुद्रा लोन के अंतर्गत आपको केंद्र सरकार के तरफ से 10 लाख रूपये का लोन दिया जाता है !
- मुद्रा yojana के तहत देश में MSME उद्योग को बढ़ावा मिलेगा !जिससे देश का व्यापारिक स्तर ऊँचा होगा !
- बिना किसी गारंटी के इस योजना के तहत आपको लोन मिल जाता है !
- इसके अंतर्गत मिलने वाले ऋण को ३ भागो में डिवाइड किया गया है !जिसमें की आप अपनी आवश्यकता के हिसाब से पैसे ले सकते है !
- लोन लेकर आप अपना व्यवसाय खोल सकते है !
Kinds Of Mudra Loan
मुद्रा लोन को केंद्र सरकार की तरफ से ३ भागो में विभाजित किया गया है! जो की ग्राहक के लोन लेने की क्षमता के आधार पर विभाजित की किया गया है ! जैसे शिशु लोन,तरुण लोन ,किशोर लोन !
शिशु लोन : शिशु ऋण के तहत 50000 तक का लोन बैंकों द्वारा दिया जाता है!
तरुण लोन : तरुण लोन के तहत व्यापार को बढाने और नया व्यापार शुरू करने के लिए! 50000 से 500000 तक का लोन बैंक द्वारा दिया जाता है!
किशोर लोन : किशोर लोन के तहत 500000 से लेकर 1000000 तक का लोन बैंकों द्वारा दिया जाता है!
पीएमएमवाई मुद्रा योजना के लाभार्थी
इस योजना के अंतर्गत जिन लोगी को लोन मिल सकता है वे सभी निचे बताएं जा रहे है –
- ट्रकों के मालिक
- सर्विस सेक्टर की कंपनियां
- विक्रेता
- माइक्रो उद्योग
- सोल प्रोपराइटर
- मरम्मत की दुकानें
- पार्टनरशिप
- माइक्रो मेनूफैक्चरिंग फॉर्म
- खाने से संबंधित व्यापार
यह भी पढ़े –Sukanya Samriddhi Yojana में इतना जमा करने पर मिलेंगे 75 लाख जाने कैसे अकाउंट ओपन करें
Mudra Loan Yojana में अब तक 28 करोड़ लोगो को मिला रोजगार
लोन योजना के तहत देश के छोटे उद्यमियों को अपना खुद का उद्योग शुरू करने और अपने उद्योग को बढ़ाने के लिए सस्ती व बिना किसी गारंटी के लोन दिया जाता है !सरकार द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार इस योजना से अब तक 28 .81 करोड़ लाभार्थियों को 15.10 लाख करोड़ रूपये का लाभ दिया जा चूका है ! इस योजना के तहत प्रत्येक व्यक्ति को अधिकतम 10 लाख रूपये का लोन दिया जा सकता है !बता दें की दिये जाने वाले इस लाभ को केंद्र सरकार द्वारा लोगो को उनकी आवश्यकता के आधार पर कई भागो में बाटा गया है ! जैसे शिशु ,किशोर ,तरुण !
यह भी पढ़े –Driving License ऑनलाइन आवेदन कैसे करें नही जाना होगा RTO
प्रधान मंत्री मुद्रा लोन योजना के लिए दस्तावेज
- पैन कार्ड
- बिज़नेस पैन
- आधार कार्ड
- बैंक और आधार से लिंक्ड मोबाइल नंबर!
- बैंक खाता !
- पिछले कुछ वर्षों की बैलेंस शीट !
- फर्म अथवा बिज़नेस सम्बन्धी दस्तावेज!
- ड्राइविंग लाइसेंस!
- सेल्स टैक्स रिटर्न इनकम टैक्स रिटर्न!
- पत्र व्यवहार के लिए परमानेंट होम अथवा बिज़नेस एड्रेस
ध्येय
आर्थिक सफलता तथा वित्तीय सुरक्षा की प्राप्ति हेतु अपनी सहभागी संस्थाओं के साथ मिलकर समावेशी, टिकाऊ एवं मूल्य-आधारित उद्यमिता-संस्कृति निर्मित करना !
उद्देश्य
हमारा मूल उद्देश्य सहभागी संस्थाओं के विकास एवं संवर्द्धन तथा सूक्ष्म उद्यम क्षेत्र की संवृद्धि के लिए पारितंत्र के निर्माण के ज़रिए समावेशी एवं टिकाऊ तरीके से विकास हासिल करना है !
Mudra Card –
केंद्र सरकार के द्वारा चलाई जाने वाली स्कीम Pm Mudra Loan के तहत सभी लोगो को 10 लाख रूपये का लोन दिया जाता है ! आपको बता दिया जाये की जब आप यह लोन लेते है !तो आपको यह कार्ड दिया जाता है ! यह कार्ड एकदम एटीएम की तरह होता है !इस कार्ड के माध्यम से आप 10 % की धन राशी खर्च कर सकते है !इस कार्ड का उपयोग आप एटीएम की तरह पैसे निकालने के लिए कर सकते है ! कार्ड का मुख्य उद्देश्य व्यापारियों की वोर्किंग कैपिटल्स की सभी जानकारी को पूरा करना है !मुद्रा कार्ड में आपको एक पासवर्ड भी दिया जाता है !जो की आपको गुप्त रखना होता है !
यह भी पढ़े –e -shram card online registration कैसे करें जाने पूरा प्रोसेस
मुद्रा लोन योजना की ध्यान देने वाली बातें
मुद्रा एक पुनर्वित्त संस्था है! मुद्रा माइक्रो उद्यमियों / व्यक्तियों को सीधे नहीं उधार देते हैं ! प्रधान मंत्री मुद्री योजना (पीएमएमवाई) के तहत मुद्री ऋण एक बैंक, एनबीएफसी, एमएफआई आदि के पास शाखा कार्यालय से प्राप्त किए जा सकते हैं ! उधारकर्ता अब भी कर सकते हैं !मुद्रामित पोर्टल (www.mudramitra.in) पर मुद्रा ऋण के लिए ऑनलाइन आवेदन करें! मुद्रा ऋणों का लाभ उठाने के लिए मुद्रा द्वारा कोई एजेंट या मध्यस्थ नहीं जुड़ा हुआ है! उधारकर्ताओं को सलाह दी जाती है ! कि वे मुद्रा के एजेंट के रूप में पेश होने वाले व्यक्तियों से दूर रहें !
यह भी पढ़े –Birth Certificate ऐसे बनाएं जन्म प्रमाण पत्र जानें ऑनलाइन आवेदन का तरीका
Mudra Loan Eligibility मुद्रा लोन के लिए पात्रता
यदि आपने मुद्रा लोन के बारे में बताई गयी सभी जानकारी को सही से पढ़ा है !और आप भी मुद्रा लोन योजना के तहत लोन लेकर खुद का कुछ व्यवसाय करना चाहते है !तो इसके लिए होने वाले प्रोसेस को नीचे बताया जा रहा है !आप इन स्टेप्स की मदत से आसानी से लोन योजना के अंतर्गत लोन के लिए अप्लाई कर सकते है !PM Mudra Yojana
- आवेदक यदि पहले से कोई व्यवसाय कर रहे है! तो वे सभी मान्य होते है !
- मुद्रा लोन के अंतर्गत विभाजित की गई श्रेणी में से शिशु श्रेणी के अंतर्गत आपको 50000 रूपये तक का लोन मिलता है !
- योजना के अंतर्गत लोन पाने के लिए आपको भारत देश का नागरिक होना चाहिए !
- इसके तहत आपकी उम्र 24 वर्ष या उससे अधिक !और कम से कम 70 वर्ष होनी चाहिए !
- आपका सिविल स्कोर 685 या उससे अधिक का होना चाहिए !
यह भी पढ़े –Pm kisan samman nidhi yojana अप्लाई कैसे करें जाने पूरा प्रोसेस
Purpose of MUDRA loan
- ट्रैक्टर, टिलर के साथ-साथ दोपहिया वाहनों का उपयोग केवल व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए किया जाता है !
- कृषि-संबद्ध गैर-कृषि आय सृजन गतिविधियों के लिए ऋण, उदा। मछली पालन मधुमक्खी पालन, मुर्गी पालन, आदि ! PM Mudra Yojana
- परिवहन वाहन ऋण – केवल व्यावसायिक उपयोग के लिए !
- विक्रेताओं, व्यापारियों, दुकानदारों और अन्य सेवा क्षेत्र की गतिविधियों के लिए बिज़नेस लोन !
- मुद्रा कार्ड के माध्यम से कार्यशील पूंजी ऋण !
- सूक्ष्म इकाइयों के लिए उपकरण वित्त !
लोन योजना के लाभार्थी
प्रधान मंत्री लोन योजना के अंतर्गत इस तरह के व्यवसाय को शुरू करने के लिए लोन दिया जाता है ! जैसे -PM Mudra Yojana
- विक्रेता
- माइक्रो मेनूफैक्चरिंग फॉर्म
- सोल प्रोपराइटर
- पार्टनरशिप
- सर्विस सेक्टर की कंपनियां
- माइक्रो उद्योग
- ट्रकों के मालिक
- खाने से संबंधित व्यापार
- मरम्मत की दुकानें
Mudra Loan Yojana में लोन देने वाली बैंक
- Dena Bank
- Federal Bank
- HDFC Bank
- Allahabad Bank
- Andhra Bank
- Axis Bank
- Bank of Baroda
- J&K Bank
- Karnataka Bank
- Kotak Mahindra Bank
- Oriental Bank of Commerce
- Bank of India
- Bank of Maharashtra
- Canara Bank
- Central Bank of India
- IDBI Bank
- Indian Bank
- Indian Overseas Bank
- United Bank of India
- Syndicate Bank
- Tamilnad Mercantile Bank
- UCO Bank
- Union Bank of India
- Punjab and Sind Bank
- Punjab National Bank
- Saraswat Bank
- State Bank of India
- ICICI Bank
- Carporate bank
Online Process For Mudra Loan Yojana
यदि आपने Pm Mudra Loan Yojana के अंतर्गत बताई जाने वाली सभी जानकारियों को सही से पढ़ा है और आप भी योजना के अंतर्गत लोन लेकर अपना खुद का कोई बिज़नस खोलना चाहते है !तो इसके लिए आपको होने वाले प्रोसेस को नीचे कुछ स्टेप्स में बताया जा रहा है! आप इन स्टेप्स की मदत से अप्लाई कर सकते है !
- online Mudra Loan Yojana में फॉर्म फिल करने के लिए आपको सबसे पहले योजना की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होता है !
- यहाँ पर आपके सामने वेबसाइट का होमपेज शो होता है !
- homepage पर नीचे स्क्रॉल करके आने पर आपको 3 आप्शन शो होते शिशु ,किशोर ,तरुण !
- अब आपको यहाँ जिस टाइप का लोन लेना होता है उस आप्शन पर क्लिक करना होता है !
- क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पेज ओपन होता है !
- यहाँ से आपको एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड करना होता है !
- फॉर्म में पूंछी गयी सभी जानकारी को सही से फिल करना है !
- और फॉर्म में लगने वाले सभी दस्तावेजो को लगाना होगा !
- यहाँ पर आपको फॉर्म को फिल करके अपने नजदीकी बैंक में जमा करना होता है !
- फॉर्म की जाँच की जाती है !जाँच में सबकुछ सही होने पर आपको बैंक की तरफ से लोन दिया जाता है!
- इससे आप PM Mudra Yojana के अंतर्गत लोन पा सकते है !
मुद्रा लोन वेबसाइट पर लॉग इन कैसे करें
PM Mudra Yojana की वेबसाइट पर लॉग इन करने के लिए आपको जिन स्टेप्स को फॉलो करना होता है !वो सब नीचे बतायें जा रहे है ! आप यहाँ से उन स्टेप्स को फॉलो करके वेबसाइट पर लॉग इन कर सकते है !-
- लॉग इन करने के लिए आपको सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होता है !
- यहाँ पर आपको वेबसाइट का होम पेज शो होता है !
- होम पेज पर आपको LogIn For PMMY Portal का आप्शन शो होता है !
- इस आप्शन पर क्लिक करना होता है !क्लिक करने के बाद आपके सामने वेबसाइट का एक नया पेज ओपन होता है !
- इस नए पेज में आपको अपना यूजरनेम, पासवर्ड तथा कैप्चा कोड दर्ज करना होगा !
- इसके बाद लॉग इन के आप्शन पर क्लिक करना होता है !
- आप योजना के अंतर्गत लॉग इन हो जाते है !
PMMY Live Tenders कैसे देखे
- लाइव टेंडर देखने के लिए आपको सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होता है !
- यहाँ पर वेबसाइट का homepage शो होता है !
- इसमें आपको Dropdown Corner में Tenders का आप्शन शो होता है !
- इस आप्शन पर आपको क्लिक करना होता है !
- क्लिक करने के बाद यहाँ पर आपको एक नया पेज देखने को मिलता है !
- इसमें आपको टेंडर्स की लिस्ट शो रही है जिसे आप अपने आवश्यकतानुसार क्लिक करते है !तो उससे सम्बन्धित जानकारी आपके सामने होती है !
Overall Performance कैसे देखें
- सबसे पहले आपको PM Mudra Yojana से सम्बंधित अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होता है !
- यहाँ पर आपको वेबसाइट का homepage शो होता है !
- स्क्रोल करने नीचे की तरफ आने पर आपको Overall Performance के आप्शन पर क्लिक करना होता है !
- आप्शन पर क्लिक करने के बाद एक पीडीऍफ़ डाउनलोड हो जाती है !
- इसको आपको ओपन करना होता है और आप इसमें Overall Performance देख सकते है !
बैंक परफारमेंस कैसे देखें
- सबसे पहले आपको बैंक वाइज परफॉरमेंस देखने के लिए आपको PM Mudra Yojana की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा !
- यहाँ पर आपको homepage पर नीचे स्क्रॉल करके आना होता है !
- नीचे आपको Bank wise Performance का आप्शन शो होता है !
- इसको क्लिक करके डाउनलोड कर लेना होता है !
- इस तरह से आप बैंक परफॉरमेंस लिस्ट देख पाते है!
UdyamiMitra कैसे देखें
- पहले आपको PM Mudra Yojana की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होता है !
- वेबसाइट के homepage पर आपको नीचे की तरह स्क्रॉल करके जाना होता है !
- इसमें आपको Quick Link के अन्दर Udyami mitra का आप्शन शो होता है !
- इस पर क्लिक करके फाइल को डाउनलोड कर लेना चाहिए !
- इस तरह से आप udyami mitra की लिस्ट देख पाते है !
HelpLine Number
- इसके लिए सबसे पहले आपको PM Mudra Loan की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होता है !
- वेबसाइट का होम पेज शो होता है !
- homepage पर dropdown कार्नर में आपको ContactUs का आप्शन शो होता है !
- इस पर क्लिक करना होता है क्लिक करने के बाद आपके सामने वेबसाइट का नया पेज ओपन होता है !
- जिसमें की आपको PMMY Toll Free Numbers के आप्शन पर क्लिक करके डाउनलोड करना होगा !
- इस तरह से आप हेल्पलाइन नंबर लिस्ट देख पाते है !
मुद्रा लोन योजना हेल्पलाइन नंबर
States
Mobile Number
Maharashtra
18001022636
Chandigarh
18001804383
Andman And Nicobart
18003454545
Arunanchal Pradesh
18003453988
Bihar
18003456195
Andra Pradesh
18004251525
Asam
18003453988
Daman And Diweep
18002338944
Dadar Nagar Haweli
18002338944
Gujraat
18002338944
Goa
18002333202
Himanchal Pradesh
18001802222
Hariyana
18001802222
Jharkhand
18003456576
Jammu & Kashmir
18001807087
Kerala
180042511222
Karnataka
180042597777
Lakshyadweep
4842369090
Meghalaya
18003453988
Manipur
18003453988
Mizoram
18003453988
Chhattisgarh
18002334358
Madhya Pradesh
18002334035
NagaLand
18003453988
Delhi
18001800124
Odisha
18003456551
Punjab
18001802222
Puducheri
18004250016
Rajsthan
18001806546
Sikkim
18004251646
Tripura
18003453344
Tamil Nadu
18004251646
Telangana
18004258933
Uttrakhand
18001804167
Uttar Pradesh
18001027788
West Bangal
18003453344
महत्वपूर्ण लिंक
Follow Our Website | Click Here |
Follow Our Facebook Page | Click Here |
Follow Our Youtube Channel | Click Here |
Our Instagram Page | Click Here |