Pm Pranam Yojana:प्रधान मंत्री प्रणाम योजना आवेदन ,पात्रता व उद्देश्य

Pm Pranam Yojana : भारत सरकार किसानो को रासायनिक उर्वरक खरीदने के लिए सब्सिडी देती है ! जिसके परिणाम स्वरुप किसानो ने फ़र्टिलाइज़र का उपयोग करना बहुत अधिक मात्रा में शुरू कर दिया है ! और इस तरह से अधिक मात्रा में होने वाले रसायनों के प्रयोग से फसलो का उत्पादन बढ़ता है ! लेकिन रसायनों के अधिक मात्रा में प्रयोग होने से शरीर को नुकसान पहुचता है ! इसके साथ ही किसानो को अधिक मात्रा में दी जाने वाली सब्सिडी के कारण सरकारी खजाने पर भी बोझ बढ़ता है !

आपको बता दें कि पिछले 5 सालो में किसानो के द्वारा रसायनों का प्रयोग अधिक मात्रा में किया जाने लगा ! और इसी बात को ध्यान में रखते  हुए  ! सरकार  ने  पीएम प्रणाम योजना Pm Pranam Yojana की शुरुआत करने का निर्णय लिया है ! ऐसे में अगर आप भी इस प्रधान  मंत्री प्रणाम योजना के बारे में  अधिक जानना  चाहते है ! तो फिर आज के इस लेख में आप हमारे साथ अंत तक बने रहें आपको पूरी जानकारी दी जाएगी ! 

प्रधान मंत्री प्रणाम योजना : Pm Pranam Yojana

भारत सरकार हर वर्ष फ़र्टिलाइज़र पर बढ़ते सब्सिडी के बोझ को कम करने के लिए प्रधान मंत्री प्रणाम योजना की शुरुआत कर रही है ! सरकार के द्वारा दी जानकारी के अनुसार वर्ष 20 22 -23 में सब्सिडी का बोझ सरकार  के ऊपर 2.25 लाख करोड़ हो जायेगा ! इस नई योजना के अंतर्गत सरकार के द्वारा अलग से कोई बजट का प्रावधान नही है ! जबकि सब्सिडी में खर्च की जाने वाली राशि का 50 % राज्य सरकारों को दिया जायेगा !  और राज्य सरकारें  इस अनुदान का  70 % उपयोग गाँव , जिला ,ब्लाक स्तर पर विकास के लिए करेंगी ! और ३० % किसानो ,स्वयं सहायता समूहों , किसान उत्पादक क्षेत्रो  को दिया जायेगा ! जो रासायनिक उर्वरक का प्रयोग करने की कमी की सलाह देंगी !

Majar Elements Of Pm Pranam Yojana

Scheme Pm Pranam Yojana
Inaugurator Pm Narendra Modi
Benefits To make farmers aware to reduce the use of chemical fertilizers
Beneficiary India Formers
Year 2022
Official Website Not Declare

यह भी पढ़ें –E-Shram Download kaise karen in hindi ?

पीएम प्रमाण योजना के लाभ Benefits Of Pm Pranam Yojana 

  • किसानो के द्वारा  उर्वरको का अधिक प्रयोग होने से लोगो के सेहत पर बुरा प्रभाव पड़ता है !
  • सरकार के द्वारा उर्वरको के कम प्रयोग करने का निर्देश इसके दूरगामी प्रभाव से बचने के लिए किया जा रहा है !
  • Pm Pranam Yojana का पूरा नाम पीएम प्रमोशन ऑफ़ अल्टरनेटिव न्यूट्रिशियंस फॉर एग्रीकल्चर मैनेजमेंट योजना है !
  • इस योजना में केंद्र सरकार के द्वारा राज्य सरकारों को 50 % सब्सिडी दी जाएगी !
  • राज्य सरकार  इस सब्सिडी का 70 %  उपयोग गाँवो ,जिला ,ब्लाक स्तर पर विकास के लिए करेगी  और बाकी 30 %  किसानो , स्वयं सहायता समूहों को किसानो को जागरूक करने के लिए खर्च करेगी !

यह भी पढ़ेंUPI Vs UPI Lite In Hindi क्या है अंतर ? कितनी है ट्रांजेक्शन लिमिट

Leave a Comment

Index