Pm Shri Yojana अपग्रेड होंगें ये 14500 स्कूल बड़ी घोषणा

शिक्षक दिवस के अवसर पर देश के प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने स्कूल को स्मार्ट शिक्षा से जोड़ने और एक नया  रूप देने के लिए Pm Shri Yojana की  शुरुआत की  है !  आज 5 सितम्बर 2022 को प्रधान मन्त्री ने इस पहल कि शुरुआत की  और  इसकी जानकारी उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर से दी है ! जिसमें उन्होंने कहा कि इस शिक्षक दिवस के मौके पर हम 14500 स्कूलों को स्मार्ट बनायेंगे ! और इसमें राष्ट्रीय शिक्षा निति की पूरी भावना समा निहित होगी ! 

Pm Shri Yojana High lights

Yojana Pm Shri Yojana
Inaugurator Narendra Modi
Launch Date 5 September
Aim Upgration Of School
Year 2022
Scheme Central Government

पी एम श्री योजना के उद्देश्य Aim Of Pm Shri Yojana 

Pm Shri Yojana  का मुख्य उद्देश्य भारत के 14500 पुराने स्कूलों को अपग्रेड करना है !  जिससे देश में स्मार्ट शिक्षा को बढ़ावा दिया जा सके ! और बच्चो का ध्यान स्मार्ट शिक्षा की ओर लाया जा सके ! पीएम ने कहा कि इस स्कूलों में गुणवत्ता पूर्ण शिक्षण के साथ-साथ बच्चो के  भविष्य के लिए उन्हें रोजगार परख भी बनाया जायेगा ! इस योजना के अंतर्गत स्कूलों में पढ़ने वाले गरीब बच्चे भी इस टेक्नोलॉजी से युक्त स्मार्ट शिक्षा ले सकेंगें !

यह भी पढ़ें –Ayushman Bharat Yojana Hospital List 2022,PMJAY Free Hospital List

Pm Shri School के लाभ क्या होंगें ? Benefits Of Pm Shri School

  • स्कूल को नवीनतम शिक्षा और आधुनिक ढ़ांचा के हिसाब से बनाया जाएगा !
  • इन सभी स्कूलों में राष्ट्रीय शिक्षा निति कि एक  स्पस्ट झलक देखी जा सकेगी !
  • बच्चो को मानसिक रूप से स्वस्थ रखने के लिए खेल कूद पर विशेष बल दिया जायेगा !
  • ये सभी स्कूल अत्याधुनिक लैब से युक्त  हुए होंगे ! जिसमें पढाई के साथ-साथ प्रैक्टिकल की भी सुविधा होगी !
  • स्कूलों में प्री से लेकर 12 वीं  तक पढाई होती है !

लाखों बच्चे होंगे लाभान्वित 

नए शिक्षा निति के आधार पर बनने वाले इन स्कूलों में देश के लाखों बच्चे लाभान्वित होंगे ! साथ ही इन स्कूलों में किसी भी धर्म समुदाय के बच्चे बिना किसी रोक टोक के पढाई कर सकेंगें ! Pm Shri Yojana

यह भी पढ़ें –पीएफ कटौती के नियम क्या है ? PF Deduction Rule In Hindi

Leave a Comment

Index