Sukanya Samriddhi Yojana ki puri jankari (2022)
PM Sukanya Samriddhi Yojana ki puri jankari : प्रधानमंत्री सुकन्या समृद्धि योजना केंद्र सरकार द्वारा चलाई गयी नवीनतम योजना है ! इस योजना का लाभ भारत की 10 वर्ष से कम आयु की बेटियाँ ले सकती है ! इस योजना में उनके भविष्य के बारे में बताया गया है ! Sukanya Samriddhi Yojana ki puri jankari आपको इस पोस्ट में मिलेगी ! आप इस पोस्ट को ध्यान पूर्वक पढ़ें !
अगर आपके घर में भी नन्ही बिटिया ने जन्म लिया है ! तो उसके भविष्य को इस योजना के तहत सवांर सकते है ! सभी के माता -पिता को अपने बच्चे की पढाई-लिखाई , उच्च शिक्षा आदि के प्रति जागरूक होते हैं ! उनका भविष्य बनाने के लिए कड़ी मेहनत , परिश्रम करते हैं ! लेकिन वह पैसा एक जगह पैसा एकत्रित नहीं कर पाते हैं !
इन सभी समस्याओं को देखते हुए केंद्र सरकार ने एक सुकन्या समृद्धि योजना नामक पहल लाई ! इसके तहत बैंक में खात खोल सकते हैं ! और आप उस बैंक खाते में कम से कम 250 रुपये तक की राशि जमा कर सकते हैं ! और आप यह खाता बेटी की शादी यानि 18 साल तक चला सकते हैं ! जिस पर सरकार बैंक द्वारा अधिक से अधिक ब्याज भी दिलवाती है !
यह भी पढ़ें : सुकन्या समृद्धि योजना योग्यता,ब्याज दर एवं लाभ की पूरी जानकरी
प्रधानमंत्री सुकन्या समृद्धि योजना क्या है ?
यह योजना प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा चलाई गयी उच्च गुणवत्ता वाली योजना है ! यह योजना बेटी पढाओ बेटी बचाओ अभियान के तहत शुरू की गयी ! प्रधानमंत्री सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत सभी 10 वर्ष से कम आयु की बेटियों के नाम से उनके माता – पिता या अभिवावक द्वारा खाता खोलवाया जाता है !
जिस खाते में माता पिता या अभिवावक 250/- से लेकर 1 .50 /- लाख रुपये तक जमा कर सकते हैं ! तथा जमा राशि पर बैंक 7.50 %से अधिक की ब्याज दर भी लगाती है !
इस योजना का मुख्य उद्देश्य बेटियों का भविष्य सुरक्षित करना है ! भविष्य में बच्च्चे की पढाई , शादी , उच्च शिक्षा देने में इसके द्वारा एकत्रित राशि से सहायता मिलती है ! लेकिन यह खाता सिर्फ बेटियों के लिए है ! यह वही खोलवा सकती हैं ! यह खाता आप अपने नजदीक की बैंक या पोस्ट ऑफिस में भी खोल सकते हैं !
प्रधानमत्री सुकन्या समृद्धि योजना डायरेक्ट लिंक : www.nsiindia.gov.in
सुकन्या समृद्धि योजना ब्याज दर की गणना
सुकन्या समृद्धि योजना में ब्याज दर की गणना वार्षिक रूप से की जाती है ! इसमें बैंक 7.60 प्रतिशत की दर से ब्याज देती है ! इसमे आपको 15 साल तक जमा करना अनिवार्य होता है ! यदि भविष्य में बेटी की पढाई के लिए आपको पैसो की जरुरत है ! तो आप 18 साल बाद 50 प्रतिशत धनराशि निकाल सकते हैं ! जोकि धनराशि किस्तों के रूप में 1 साल के अन्दर निकलेगी !
यह भी पढ़ें : सुकन्या समृद्धि अकाउंट कैसे ट्रांसफर करें ? How To Transfer Sukanya Samridhi Yojana Account Online
Benifits Of Sukanya Samriddhi Yojana
सरकार ने सुकन्या समृद्धि योजना में बहुत से लाभ बताएं है ! एक प्रकार से इसे बच्चों की भविष्य निधि कह सकते हैं !
- 10 वर्ष से कम आयु की सभी लडकियाँ इसका लाभ ले सकती हैं !
- इस योजना में बेटी की पढ़ाई लिखाई , शादी तथा उच्च शिक्षा में बहुत आधिक लाभ मिलते हैं ! क्योंकि हमारे द्वारा जमा की गयी पूंजी पर सरकार हमें अधिक ब्याज लगाकर हमको पैसे वापस करती है ! जिससे हम अपने काम आसाने से कर सकते हैं !
- यह एक प्रकार से भविष्य निर्धारण का भी काम करती है !
- अपनी सुविधा अनुसार हम अपने खाते को एक बैंक से दुसरे बैंक में ट्रांसफर भी करवा सकते हैं !
- निवेश की गयी राशि पर सरकार हमें 7.6 % का ब्याज देती है जोकि बिलकुल टैक्स फ्री होता है !
- PM SSY योजना में अधिक ब्याज दर के साथ गारंटी रिटर्न करती है !
- आयकर अधिनियम 80 C तहत प्रत्येक वर्ष 500000 तक के कर पर छूट प्रदान करती है !
- इसमे खाता ट्रांसफर भी आसानी से हो जाता है !
Elegbility For Sukanya Samriddhi Yojana सुकन्या समृधि योजना की योग्यताएं
sukanya samriddhi yojana आवेदन करने के लिए सरकार ने कुछ योग्यताएं निर्धारित की है ! यदि आप यह सभी अहर्ताये पूरी करते है! तो आप भी इस योजना का लाभ ले सकते हैं ! जोकि इस प्रकार हैं !
- लडकी तथा लडकी के माता – पिता भारत के मूल निवासी हों !
- बालिका 10 वर्ष की आयु पूरी कर चुकी हो ! इसके ऊपर की आयु होने पर उसका खाता नही खोला जायेगा !
- लडकी के माता पिता या सरक्षक के द्वारा ही उनके नाम के साथ खाता खोला जाएगा !
- एक परिवार में केवल 2 लड़कियों के ही खाता खोले जा सकते हैं ! यदि किसी परिवार में एक लडकी के पैदा होने के बाद किसी जुड़वाँ लड़कियां पैदा हो जाती है ! इस दशा में जुड़वाँ बेटी को भी खाता खोला जाएगा ! और सभी बेटियाँ इसका लाभ ले सकती हैं !
Document For Sukanya Samriddhi Yojana
यह योजना एक लघु बचत योजना है ! इस खाते में जितना ज्यादा निवेश करोगे ! भविष्य में आपको उतनी ही सहायता मिलेगी ! सरकार ने इसके आवेदन के लिए कुछ दस्तावेजों का होना जरुरी बताया है !
- माता पिता या अभिवावक का आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- पहचान पत्र
- बालिका का जन्म प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- स्वास्थ्य प्रमाण पत्र
- बैंक डिटेल्स (आधार कार्ड लिंक)
- मोबाइल नम्बर
- पासपोर्ट साइज फोटो
यह भी जरुरी है : PPF Interest Rate |ब्याज दरें |बैलेंस चेक |कैलकुलेटर |पैसा कैसे निकालें |
Apply For Sukanya Samriddhi Yojana
सुकन्या समृद्धि योजना NSC (national saving scheme ) के अंतर्गत आती है ! इसकी विधिवत जानकरी के लिए सुकन्या समृद्धि योजना की वेबसाइट के लिंक www.nsiindia.gov.in पर क्लिक करें ! और यंहा से भी पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं !
NSC Homepage (PM Sukanya Samriddhi Yojana ki puri jankari)
- सुकन्या समृद्धि योजना आवेदन के लिए सबसे पहले आपको अपने नजदीकी बैंक या पोस्ट ऑफिस से सुकन्या समृद्धि योजना आवेदन फॉर्म ले लेना है !
- या फिर सुकन्या समृद्धि योजना आवेदन फॉर्म के लिए यंहा क्लिक करें !
- और फॉर्म को डाउनलोड कर प्रिंट कर लें !
- फॉर्म में दे गयी समस्त जानकारी को सही सही ध्यानपूर्वक भरें !
- फॉर्म के पहले पेज में दायी तरफ फोटो की जगह फोटो को चस्पा लें !
- और फॉर्म में बताये गए सभी दस्तावेजों को स्व प्रमाणित कर फॉर्म के साथ अटेच कर देना है !
- अब आपको यह फॉर्म नजदीकी बैंक या पोस्ट ऑफिस में जमा कर देना है ! और वंहा के अधिकारी आपके फॉर्म की जाँच कर Sukanya Samriddhi Yojana पासबुक की पुष्टि कर देंगे !
- इस प्रकार आप Sukanya Samriddhi Yojana के लिए आवेदन कर सकते हैं !
यह भी पढ़ें : Sukanya Samriddhi Yojana Details पात्रता, अकाउंट ओपनिंग, बैलेंस चेक, विड्रावल
सुकन्या समृद्धि योजना बैंक ट्रांसफर
(PM Sukanya Samriddhi Yojana ki puri jankari)
सुकन्या समृद्धि योजना में यह एक सबसे अच्छी बात है ! कि यदि आप एक जगह से दुसरी जगह ट्रांसफर हो रहें ! तो आप अपने सुकन्या समृधि योजना के खाते को भी ट्रांसफर करवा सकते हैं ! इसके लिए आपको जंहा के लिए ट्रांसफर करवाना है वंहा का बैंक नाम /पोस्ट आफिस नाम तथा शाखा आदि विवरण ले लेना है ! विवरण को लेकर उस बैंक / पोस्ट ऑफिस में जाना है जंहा आपका पहले से अकाउंट खुला हुआ है ! वंहा के अधिकारी आपका बैंक अकाउंट दूसरे बैंक में ट्रांसफर कर देंगे !
Post Conclusion :(PM Sukanya Samriddhi Yojana ki puri jankari)
दोस्तों आज हमने आपको इस पोस्ट के माध्यम Sukanya Samriddhi Yojana ki puri jankari बताई है ! कि आप कैसे आवेदन कर सकते हैं ! इसके लिए नियम एवं शर्ते के बारे में विधिवत रूप से समझाया गया है ! उम्मीद करता हूँ, कि दी गयी जानकारी आप को समझ आयी होगी ! यदि आपका कोई प्रश्न है , तो आप नीचे कमेन्ट सेक्शन में कमेन्ट कर पूछ सकते हैं !