प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना केंद्र सरकार के द्वारा दी जाने वाली एक सुरक्षा पॉलिसी है ! जिसके अंतर्गत किसी भी पालिसी धारक कि दुर्घटना या फिर मृत्यु या अपंग होने पर बीमा की राशि के लिए क्लेम किया जाता है ! यह योजना एक साल तक वैलिड रहती है ! और फिर इसके बाद आपको इसको हर साल Renew करवाना होता है ! बता दिया जाये कि अगर आप इस योजना के अंतर्गत आवेदन करते है ! तो अगर किसी दुर्घटना में आपकी मृत्युं या फिर अपंग हो जाता है ! तो उसे 2 लाख रूपये का इनाम दिया जाता है !
जब कभी भी आप बैंक में अकाउंट ओपन करते है ! तो बैंक आपने प्रधानमंत्री बीमा सुरक्षा योजना की सलाह देती है ! जिसके अंतर्गत आपको 20 रूपये में 2 लाख रूपये की बीमा पालिसी का लाभ दिया जाता है ! तो अगर आप भी इतने कम रूपये में मिलने वाले इस लाभ के बारे में जानना चाहते है ! तो आज के इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको इस योजना के बारे में पूरी जानकारी देने वाले है ! बस आप इस पोस्ट में हमारे साथ अंत तक बने रहें ! आपको पूरी जानकारी दी जाएगी !
Key High Lights Of Pm Suraksha Bema Yojana
HighLights | |
Yojana | Pm Suraksha Beema Yojana |
Inaugurater | Central Government |
Beneficiary | Indian |
Launch By | Narendra Modi |
Benefits | Provide Bema |
Premium Money | 20 rupye/year |
Eligibility For PMSBY
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का लाभ लेने के लिए एक व्यक्ति के पास जो भी योग्यताएं होनी चाहिए वह सब नीचे बताई जा रही है ! –
- योजना का लाभ लेने के लिए आपकी आयु 18 से 70 वर्ष की होनी चाहिए !
- आपके पास आपका खुद का आधार कार्ड भी होना चाहिए !
- एक से अधिक बचत खाते होने पर आप किसी भी एक खाते के माध्यम से योजना में जुड़ सकते है !
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के लाभ Benefits Of PMSBY
- इसके अंतर्गत अगर आपको किसी भी दुर्घटना में आंशिक विकलांगता होती है !तो फिर इसके लिए आपको 1 लाख रूपये की राशि दी जाती है !
- अगर किसी दुर्घटना में आपकी पूर्ण रूप से या फिर शारीरिक विकलांग हो जाती है ! तो आपको ऐसे में 2 लाख रूपये दिए जाते है !
इन स्थितियों में नही मिलेगा पालिसी लाभ
- पालिसी धारक अगर 70 वर्ष की आयु पूरी कर चुका है ! तो आपको फिर उसको प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजनाका लाभ नही मिल पता है !
- अगर आपने जिस अकाउंट से इस पालिसी को शुरू किया है ! किसी कारण से वह खाता बंद हो जाता है तो फिर वह पालिसी भी बंद हो जाती है !
- इस पालिसी को लेने के बाद आपके अकाउंट में पर्याप्त बैलेंस होना चाहिए ! जिससे पालिसी की राशि काटी जा सके ! नही तो इसका लाभ बंद कर दिया जा सकता है !
- अगर आपको किसी अन्य प्रकार की सुरक्षा बीमा पालिसी का लाभ मिल रहा हो तो फिर यह पालिसी कैंसिल कर दी जाती है !
पालिसी का क्लेम करते समय रखे ध्यान –
अगर किसी खाता धारक की मृत्यु हो जाती है ! तो फिर Nominee की ओर से डेथ क्लेम किया जा सकता है ! अगर परिवार के किसी भी सदस्य का नाम Nominee के रूप में नही दर्ज किया गया है ! तो फिर उनके उत्तराधिकारियों के द्वारा क़ानूनी सहायता ली जा सकती है ! और फिर डेथ क्लेम करने का अधिकार हो जायेगा ! अगर आप किसी का डेथ क्लेम करने जा रहें है ! तो फिर आपको किन जरुरी बातों का ध्यान रखना चाहिए वह सब नीचे बताया जा रहा है !-प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना
- अगर किसी पॉलिसी धारक की किसी दुर्घटना जैसे ( सड़क हादसा, रेल या अन्य वाहन से हादसा, डूबने ) आदि में मृत्यु होती है ! तो फिर ऐसी स्थिति में क्लेम करते समय आपके पास उस व्यक्ति की पुलिस रिपोर्ट होना जरुरी है !
- अगर किसी हादसे में मौत होती है ! तो फिर डेथ क्लेम Nominee की ओर से किया जाता है !
- पालिसी धारक की अगर किसी सांप या फिर जहरीले जंतु के काटने से मृत्यु हो जाती है ! तो फिर ऐसी स्थिति में अस्पताल का रिकॉर्ड माना जायेगा !
- अगर किसी पालिसी धारक की दुर्घटना में आंशिक विकलांगता होती है ! तो फिर Disability Claim पालिसी धारक की ओर से किया जायेगा !
यह भी पढ़े –What Is GST : जीएसटी क्या है ? इसके फायदे क्या है ?
Net banking और SMS से भी ले सकते है लाभ
- अब बैंक में ऑनलाइन ही नेट बैंकिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना की पालिसी लेने की सुविधा देती है !बैंक के अपने एप्प भी जिनसे आप ऑनलाइन ही अपने खाते की सारी जानकारी कर सकते है !
- कुछ बैंक SMS के माध्यम से भी इस पालिसी में एनरोल कराने की सुविधा देती है !
यह भी पढ़े –Voter Aadhar Link Status वोटर-आधार लिंक स्टेटस ऐसे करें चेक
Pm Suraksha Bima Yojana Form
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का फॉर्म एक सहमति पत्र के रुप में होता है ! जिसमें उस खाता धारक को यह सहमति देनी होती है ! कि हम पालिसी की सभी शर्तो को मानते है ! और फिर तब उस अकाउंट से सुरक्षा बीमा पालिसी के लिए पैसे कटना शुरू हो जायेंगे और फिर आप इस पालिसी में एनरोल हो जायेंगे !