Police Character Certificate के लिए इस प्रकार करना होगा ऑनलाइन

Police Character Certificate Online Apply : दोस्तों आज हम आप लोगों को इस पोस्ट में UP Police Character Certificate Online Apply के बारे में बताने वाले हैं ! जब आप किसी सरकारी या गैर सरकारी कंपनियों में काम करने के लिए जाते हैं ! तो उनके रूल्स के मुताबिक़ आपसे पुलिस वेरिफिकेशन माँगा जाता है ! 

पुलिस वेरिफिकेशन में यह दर्शाया जाता है कि आवेदक का करैक्टर कैसा है ! एक व्यक्ति ने कोई क्राइम किया है या नहीं किया है , यह सब रिकार्ड क्षेत्रीय थाने में उपस्थित रहते हैं ! जोकि पुलिस द्वारा चरित्र प्रमाण पत्र बनाये जाने पर दर्शया जाता है ! कोई भी कंपनी व्यक्ति के चरित्र प्रमाण पत्र के आधार पर अपनी कंपनी में रखती है ! 

यह भी पढ़ें : Online Police Verification कैसे करें, जानें आवेदन प्रोसेस 2023

उत्तरप्रदेश राज्य सरकार ने Police Character Certificate (PCC) बनवाने की प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया है ! अब आपको थाने के बार बार चक्कर काटने नहीं पड़ेंगे ! अब आप इसे घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं ! इस पोस्ट में हम आप लोगों को पुलिस करेक्टर सर्टिफिकेट अप्लाई के बारे बताने वाले हैं ! 

पुलिस वेरिफिकेशन क्या है ? 

पुलिस वेरिफिकेशन पुलिस के द्वारा बनाया जाने वाला वह प्रमाण पत्र है ! जिस पर यह दर्शया जाता है कि आवेदक के नाम पर कोई क्राइम / मुकदमा दर्जा है या नहीं दर्ज है ! आदि की पूरी जानकारी पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र दी जाती है ! यह चरित्र प्रमाण पत्र पुलिस जिला अधिकारी कार्यालय या एसपी ऑफिस द्वारा निर्गत किया जाता है ! यह सर्टिफिकेट 6 महीने के लिए मान्य होता है इसके बाद यह स्वतः निर्गत हो जाता है ! बहुत से राज्यों ने यह प्रक्रिया ऑनलाइन कर दी है !

New wpDataTable

Article Name UP Police Character Certificate
Issued State Uttar Pradesh
Portal Name CCTNS-Citizen portal
Year 2023
Beneficiar State Citizens
Official Website click here

यह भी पढ़ें :  Character Certificate ऑनलाइन कैसे बनाएं जानें आवेदन प्रोसेस  2023

पुलिस कैरेक्टर सर्टिफिकेट बनवाने में लगने वाले दस्तावेज 

यह सर्टिफिकेट बनवाने के लिए कुछ आवश्यक दस्तावेज निर्धारित किये गए हैं ! दस्तावेजों के होने पर ही आपका पुलिस वेरिफिकेशन किया जाता है ! दस्तावेजों की सूची कुछ इस प्रकार है ! 

  • आधार कार्ड 
  • पैन कार्ड 
  • पहचान पत्र 
  • मोबाइल नम्बर 
  • निवास प्रमाण पत्र 

Police Character Certificate Online Apply – ऑनलाइन आवेदन  

उत्तरप्रदेश राज्य सरकार लोगों की सुविधाओं के लिए बहुत से विभागों के काम को ऑनलाइन कर दिया है ! ऑनलाइन काम होने से पारदर्शिता आती है यानि भ्रस्टाचार कम होता है ! सरकार ने पुलिस के द्वारा बनने वाले चरित्र प्रमाण पत्र को ऑनलाइन कर दिया है ! पुलिस वेरिफिकेशन के लिए आप इस पोस्ट की मदद लेकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं !

  • सबसे पहले आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट टाइप करनी होगी या डायरेक्ट होमपेज पर जाने के लिए इस लिंक uppolice.gov.in पर क्लिक करना होगा ! 
  • क्लिक करने पर होने पर होमपेज ओपन हो जाएगा, जिसका इंटरफेस कुछ इस तरह से होगा ! 

यह भी पढ़ें : Driving Licence Kaise Download Kare : मात्र 5 मिनट में डाउनलोड करें अपना ड्राइविंग लाइसेंस

Police Character Certificate Online Apply
Police Character Certificate Online Apply
  • होमपेज में आपको Citizen Services का आप्शन दिखेगा ! जिस पर क्लिक करना है , क्लिक करने पर विभाग की निम्न सर्विसज ओपन हो जाता है ! 
  • जिसमें आपको Character Verification का आप्शन मिलेगा ! जिस पर आपको क्लिक करना है ! 
  • अब नया पेज ओपन हो जायेगा जिसमें आपको पहले खुद को रजिस्टर करना होगा ! 
Police Character Certificate Online Apply
Police Character Certificate Online Apply
  • जिसमें आपको नया उपयोगकर्ता बनायें पर क्लिक करना है ! क्लिक करने इस प्रकार का होमपेज ओपन हो जायेगा ! 

यह भी पढ़ें : Birth Certificate Kaise Banaye: किसी भी उम्र का बनाये जन्म प्रमाण पत्र

Character Certificate Online Apply
Character Certificate Online Apply
  • इस प्रकार से आईडी तथा पासवर्ड तैयार हो जाएगा ! 
  • अब आपको फिर से एक स्टेप वापस आना है ! 
  • उपयोगकर्ता का नाम तथा पासवर्ड इंटर करके login कर लेना है ! 
  • login के बाद आपके सामने खुले विकल्पों में आपको जनहित गारंटी अधिनियम के विकल्प पर जाना है वहां आपके सामने खुली सूची में आपको चरित्र प्रमाण पत्र अनुरोध के विकल्प पर क्लिक करना है ! जिसके बाद चरित्र प्रमाण पत्र अनुरोध जोड़े का विकल्प आ जाएगा , जिस अपर आपको क्लिक करना है ! 
  • क्लिक करने के बाद अनुरोध जोड़ने का फॉर्म खुल जाएगा ! वहां आपको सामान्य व ठेकेदार के विकल्प में से एक पर क्लिक कर देना है ! 
  • जिसके बाद फॉर्म में पूछी गयी समस्त डिटेल्स को ध्यान से भरना है ! 
  • और ई फॉर्म फाइल तथा शपथ पत्र अपलोड कर देना है और जमा करें पर क्लिक कर देना है ! 
  • इस प्रकार Police Character Certificate Online Apply का प्रोसेस कम्पलीट हो जायेगा ! 
  • और यह एप्लीकेशन फॉर्म पोर्टल पर पहुच जाएगा ! और पुलिस अधिकारी के द्वारा के द्वारा इस पर रिपोर्ट लगा दी जाएगी ! 
  • जिसके बाद आप Police Character Certificate (PCC) को वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं !

UPCOP Mobile App क्या है ? 

राज्य के नागरिकों की सुविधा हेतु सरकार ने UPCOP नाम से मोबाइल एप्प लांच किया है ! इस एप के माध्यम से लोग घर बैठे पुलिस से जुडी सेवाओं का लाभ ले सकते है ! इससे आप FIR दर्ज , FIR की स्थिति , पोस्टमास्टम , थाना क्षेत्र का विवरण ऑनलाइन माध्यम से मोबाइल के जरिये प्राप्त कर सकते हैं! 

इस ऐप को आप मोबाइल के प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं या फिर इस लिंक UPCOP Mobile App पर क्लिक करके प्राप्त कर सकते हैं !इस एप पर पुलिस और जनता के बीच की लगभग सभी सर्विसेज मिल जायेंगी ! ऐप को इंस्टाल  करके इसका लाभ ले सकते हैं ! 

यह भी पढ़ें : Passport Apply Kaise Kare 2023 : घर बैठे मोबाइल से पासपोर्ट बनाएं

FAQs : Police Character Certificate Online Apply

प्रश्न : पुलिस वेरिफिकेशन चरित्र प्रमाण पत्र क्या है ? 

उत्तर : व्यक्ति ने कोई क्राइम किया है या नहीं किया है आदि का निर्धारण पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र पर किया जाता है ! यानि आवेदक का समाज में  व्यक्तित्व कैसा है यह पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र के माध्यम से पता लगाया जा सकता है ! 

प्रश्न : Police Verification की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है ?

उत्तर : Police Verification के लिए सरकार द्वारा CCTNS-Citizen portal लांच किया गया है ! पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट https://uppolice.gov.in है ! इस पर आप इससे जुड़े सवाल तथा शिकायत दर्ज कर सकते है ! 

प्रश्न : पुलिस वेरिफिकेशन चरित्र प्रमाण कौन जारी करता है ? 

उत्तर : पुलिस वेरिफिकेशन चरित्र प्रमाण जिला अधिकारी या एसपी कार्यालय के तहत पुलिस अधीक्षक द्वारा  जारी किया जाता है ! 

प्रश्न : पुलिस वेरिफिकेशन चरित्र प्रमाण का उपयोग कहाँ कहाँ किया  जाता है ? 

उत्तर : इसका उपयोग किराए पर कमरा लेने में , बैंक में , किसी नौकरी करने के लिए कम्पनी में आदि जगहों पर प्रयोग किया जाता है ! 

यह भी पढ़ें : ऑनलाइन ई चालान चेक कैसे करें और e-Challan Kaise Bhare | e Challan Status Check Kaise Kare ?

Post Conclusion 

दोस्तों आज आप ;लोगों को इस पोस्ट में Police Character Certificate Online Apply के बारे में बताया गया है ! तथा पुलिस वेरिफिकेशन से जुडी और भी जानकारियां इस पोस्ट में दी गयी हैं ! उम्मीद करता हूँ कि दी गयी जानकारी आपको समझ आयी होगी ! यदि आपका कोई प्रशन है तो आप नीचे कमेन्ट सेक्शन में कमेन्ट कर पूछ सकते हैं ! 

Leave a Comment

Index