Post Office Khata Kaise Khole : दोस्तों आज हम आप लोगों को इस आर्टिकल में पोस्ट ऑफिस खाता के बारे में बात करने वाले हैं ! पोस्ट में बचत खाता खोलवाना बहुत आवश्यक होता है ! बाचत खाता एक ऐसा खाता होता है ! जिसमें आप कभी भी पैसा डालकर निकाल सकते हैं ! तथा बचत खाते में आप मिनिमम बैलेंस भी रख सकते है ! इसके लिए कोई अतिरिक्त चार्ज भी नहीं पड़ता है !
पोस्ट ऑफिस का सेविंग अकाउंट अन्य सरकारी बैंकों की अपेक्षा में अधिक ब्याज दर देती है ! यानि कि अगर आप अपने बचत खाते में अच्छी ब्याज दर प्राप्त करना चाहते हैं ! तो आपको पोस्ट ऑफिस में ही सेविंग अकाउंट खोलवाना चाहिए !
यह भी पढ़ें : Sukanya Samriddhi Yojana 2023 में बदले कुछ नियम, इस तरह से जुड़ेगा ब्याज
पोस्ट ऑफिस खाते की विशेषताएं
डाकघर में खाता खोलने की बहुत सी विशेषताएं हैं ! इसका लाभ लोगों को सीधे मिल रहा है ! तो अब हम आप लोगों को इसकी विशेषताओं के बारे में बात करने वाले हैं !
- पोस्ट ऑफिस में मिनिमम राशि जमा करके खाता खोला जा सकता है !
- यदि आप बिना चेक बुक के खाता खोलवाना चाहते हैं ! तो आप 50 रुपये बैलेंस रखकर भी खाता को चालू कर सकते हैं !
- अगर आप चेकबुक जारी करवाना चाहते हैं ! तो आप खाते में 500 रुपये जमा करके चेक बुक जारी करवा सकते हैं!
- आप एक पोस्ट ऑफिस बचत खाते को दूसरे पोस्ट ऑफिस में ट्रांसफर करवा सकते हैं!
- बचत खाते में एटीएम की सुविधा भी उपलब्ध है !
यह भी पढ़ें : अच्छी बचत के लिए India Post Payment Bank में ही खाता खोलवायें
पोस्ट ऑफिस में खाता कैसे खोलवायें ( How to open account in Post Office )
पोस्ट ऑफिस में बचत खाता खोलवाना बहुत आसान है ! यह खाता आप नजदीकी पोस्ट ऑफिस जाकर खोलवा सकते हैं ! प्रोसेस कुछ इस प्रकार से हैं !
- सबसे पहले आपको पोस्ट ऑफिस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा ! जिसमें से बचत खाता आवेदन फॉर्म डाउनलोड करना होगा !
- या अपने नजदीक के पोस्ट ऑफिस जाकर बचत खाते के लिए आवेदन फॉर्म लेना होगा !
- आवेदन फॉर्म में पूछी गयी समस्त डिटेल्स को सही सही भरना है !
- जिसके बाद मांगे गए सभी दस्तावेज अटैच करने हैं ! और सिग्नेचर कर फोटो चस्पा देनी है !
- आवेदन फॉर्म को पोस्ट ऑफिस में खाता खोलने से सम्बंधित अधिकारी के पास फॉर्म को जमा कर देना है !
- अधिकारी दस्तावेजों का निरिक्षण कर Post Office Saving Account चालू कर देंगे !
- इस प्रकार से आप Post Office Khata Kaise Khole का प्रोसेस पूरा कर सकते हैं !
यह भी पढ़ें : Sukanya Samriddhi Yojana Details पात्रता, अकाउंट ओपनिंग, बैलेंस चेक, विड्रावल
डाकघर में बचत खाता के लिए पात्रता
डाकघर में बचत खाता खोलने के लिए कुछ पात्रताएं निर्धारित की गयी हैं ! जिनके आधार पर सेविंग अकाउंट खोला जा सकता है ! पात्रता सूची कुछ इस प्रकार से हैं !
- 10 वर्ष का लड़का अभी इसमें खाता खोलवा सकता है ! यानि नाबालिग बच्चे भी इसमें खाता खोल सकते हैं !
- दिमागी रूप से अस्वस्थ व्यक्ति इसमें खाता खोल सकते हैं !
- खाता खोलने के लिए आवेदक के पास आधार कार्ड , पहचान पत्र , पैन कार्ड , मोबाइल नम्बर तथा पासपोर्ट साइज फोटो होना आवश्यक है !
- पोस्ट ऑफिस में सामूहिक , संस्थागत तथा आधिकारी खाते नहीं खोले जा सकते हैं !
पोस्ट ऑफिस में खाता के प्रकार
पोस्ट ऑफिस में निम्न प्रकार के खाते खोले जा सकते हैं ! जिनमें से कुछ मुख्य खाते हैं जोकि इस प्रकार हैं !
- पोस्ट ऑफिस बचत अकाउंट
- पोस्ट ऑफिस रेकरिंग डिपॉज़िट
- पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉज़िट
- वरिष्ठ नागरिक बचत योजना
- पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड (PPF)
- राष्ट्रिय बचत पत्र (NSC)
Post Office Customer Care number
Toll Free Enquiry Helpline: 18002666868 ( 24*7*365)
Timing – 9:00 AM – 6:00 PM (Except Sundays & Gazetted Holidays)
Official Website : www.indiapost.gov.in
निष्कर्ष – Post Office Khata Kaise Khole
दोस्तों आज आप लोगों को इस पोस्ट में Post Office Khata Kaise Kholeके बारे में बताया गया है ! तथा पोस्ट ऑफिस से जुडी अन्य चीजों के बारे में भी जानकारियाँ दी गयी है ! उम्मीद करता हूँ कि दी गयी जानकारी आपको समझ आयी होगी ! यदि आपका कोई प्रश्न है तो आप नीचे कमेन्ट सेक्शन में कमेन्ट कर पूछ सकते हैं!