PPF Interest Rates :
Investment Plan PPF Interest Rate : दोस्तों जब भी लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट की बात होती है तो पीपीएफ PPF का नाम जरुर आता है! पीपीएफ एक लम्बी अवधि के लिए किया जाने वाला निवेश प्लान है! कोई भी व्यक्ति अपने नाम से PPF Account खुलवा सकता है और इसमें निवेश शुरू कर सकता है! बात करें PPF ACCOUNT को खोलने की तो कोई व्यक्ति अपना PPF Account बैंक और पोस्ट ऑफिस में खुलवा सकता है!
आज की इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको PPF Interest Rates के बारे में बताएँगे! साथ ही साथ हम आपको PPF Calculator क्या है और कैसे आप PPF Calculator का इस्तेमाल करके कैसे आप अपने PPF Withdrawal Ammount और PPF Interest Rate को Calculate कर सकते हैं इसकी जानकारी भी उपलब्ध करायेंगे! जैसा कि आप सभी जानते ही हैं कि PPF maturity period 15 वर्ष है!
15 वर्षों के बाद ही कोई भी व्यक्ति अपना खाते में जमा PPF अमाउंट का विड्रावल कर सकता है! पीपीएफ पर मिलने वाली ब्याज दरों के बारे में हम आपको बताएँगे जिससे कि आप! अपने PPF अकाउंट की मेच्योरिटी पर PPF अकाउंट से होने वाले लाभ को कैलकुलेट कर सकेंगे! साथ ही साथ हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से PPF Balance चेक करने का प्रोसेस भी बताएँगे!
यह भी पढ़ें : Interest Rate On FD एफडी पर सबसे ज्यादा ब्याज देते हैं ये बैंक
PPF Interest Rates (Previous 5 Years)
Interest Rates On PPF Account : यहाँ हम आपको पीपीएफ अकाउंट पिछले 5 वर्षों की ब्याज दर बताएँगे! जिससे कि आप आज तक PPF पर मिलने वाली ब्याज दरों का कम्पेरिजन कर सकेंगे! हालांकि अगर आप PPF के पुराने खाता धारक हैं तो आपको यह बात होगी!
वर्ष 2017 के दौरान पीपीएफ ब्याज दर :
वित्तीय वर्ष 2017 के दौरान PPF पर मिलने वाली वाली ब्याज दरों में 4 बार परिवर्तन हुआ! जनवरी 2017 से मार्च 2017 के बीच यह 8% था ! वहीं अप्रैल 2017 से जून 2017 के बीच यह 7.9% था ! जुलाई 2017 से सितम्बर 2017 के बीच यह 7.8 था और अक्टूबर 2017 से दिसंबर 2017 के दौरान भी यह 7.8% पर ही टिका रहा था!
वर्ष 2018 के दौरान पीपीएफ ब्याज दर :
फाइनेंशियल ईयर 2018 के दौरान PPF Account पर मिलने वाली ब्याज दर इस प्रकार थी जनवरी 2018 से मार्च 2018 के बीच यह 7.6% थी! अप्रैल 2018 से जून 2018 के बीच यह 7.6% थी! जुलाई 2018 से सितम्बर 2018 के बीच यह 7.6% थी! अक्तूबर 2018 से दिसंबर 2018 के बीच यह पुनः 8% हो गयी थी!
वित्तीय वर्ष 2019 के दौरान पीपीएफ ब्याज दर :
Financial Year 2019 के दौरान PPF Interest Rate जनवरी 2019 से मार्च 2019 के बीच 8% था! मार्च 2019 से जून 2019 के बीच PPF Interest Rate 8% था! जुलाई 2019 से सितम्बर 2019 के बीच PPF Interest Rate 7.9% हो गया था! अक्तूबर 2019 से दिसंबर 2019 के बीच PPF Interest Rate 7.9% हो गया था!
वर्ष 2020 से वर्ष 2022 के दौरान पीपीएफ ब्याज दर :
इस पूरी अवधि के दौरान पीपीएफ ब्याज दर 7.1% पर स्थायी थी! जो कि अभी भी 7.1% की दर से PPF खाता धारकों को दी जा रही है! जिसमें फिरहाल किसी प्रकार का कोई परिवर्तन नहीं किया गया है!
How to Check PPF Balance :
अब हम आपको PPF Balance Check करने का पूरा प्रोसेस बताने जा रहे हैं! जिससे कि अगर आप एक पीपीएफ खाता धारक हैं तो आप अपना पीपीएफ बैलेंस बड़ी ही आसानी से ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से चेक कर पायेंगे!
ऑनलाइन प्रोसेस (पीपीएफ बैलेंस कैसे चेक करें) : पीपीएफ अकाउंट का बैलेंस पता करने का तरीका काफी आसान है! हालांकि पीपीएफ बलांस को ऑनलाइन तभी पता किया जा सकता है जब आपका पीपीएफ अकाउंट बैंक में हो! इसके लिए दो चीजें जरुरी हैं पहला आप एक इंटरनेट बैंकिंग यूजर होने चाहिए और दूसरा आपका पीपीएफ अकाउंट आपके बैंक अकाउंट से लिंक होना चाहिए! दोनों चीजें होने पर आप अपने पीपीएफ अकाउंट में लॉग इन करके अपना पीपीएफ बैलेंस बड़ी ही आसानी से देख सकते हैं!
ऑफलाइन प्रोसेस (पीपीएफ बैलेंस कैसे चेक करें): ज्यादातर पीपीएफ खाते पोस्ट ऑफिस में खोले जाते हैं! क्योंकी पोस्ट ऑफिस में PPF Account खोलने के लिए एक बेहतर विकल्प माना जाता है! जब भी आप अपना पीपीएफ खाता किसी बैंक अथवा पोस्ट ऑफिस में खोलते हैं तो वहां पर आपको पीपीएफ खाते से सम्बंधित पासबुक दी जाती है! अपनी पासबुक को प्रिंट और अपडेट कराके आप यह जान सकते हैं कि आपका PPF Balance कितना है!
पीपीएफ कैलकुलेटर | PPF Calculator | PPF Interest Rate |
यदि आप पीपीएफ में निवेश करने से पहले यह जानना चाहते हैं कि आप पीपीएफ में कितना पैसा! निवेश करके कुल कितना पैसा मेच्योरिटी के वक्त पा सकते हैं तो आप PPF Calculator का इस्तेमाल करके बड़ी आसानी से यह पता लगा सकते हैं! साथ ही अगर आपको पीपीएफ खाते से सम्बंधित किसी भी प्रकार की गणना यानी कि कैलकुलेशन करना है तो इसके लिए आप PPF Calculator का इस्तेमाल कर सकते हैं!

ऊपर दिखाए गए चित्र के माध्यम से आप यह समझ सकते हैं कि अगर आपकी इन्वेस्टमेंट फ्रीक्वेंसी मंथली है! और आप हर महीने 1000 रूपये जमा करते हैं तो 15 वर्षों के बाद वर्तमान पीपीएफ ब्याज दर 7.10% के अनुसार आपको कुल 3 लाख 15 हजार पाँच सौ बहत्तर रूपये मिलेंगे! जिसमें आपकी तरफ से किया गया टोटल इन्वेस्टमेंट 1 लाख 80 हजार और आपको प्राप्त! होने वाली ब्याज की राशि 1 लाख 35 हजार 570 रूपये होगी! इस प्रकार आप जिस बैंक में अपना पीपीएफ अकाउंट खुलवाना चाहते हैं आप! उस बैंक की आधिकारिक वेबसाईट पर जाकर कैलकुलेशन को बड़ी ही आसानी से कर सकते हैं!
PPF Withdrawal Rules In Hindi :
यहाँ हम आपको पीपीएफ अकाउंट से पैसे निकालने (PPF Withdrawal Rules) की जानकारी देने जा रहे हैं! जिससे कि आप पीपीएफ अकाउंट से पैसे निकालने के नियमों को अच्छी तरह से समझ सकें!
पीपीएफ अकाउंट से पैसा निकालने के नियम :
PPF Account से पैसा निकालने के लिए आपको निम्न बातों का ध्यान देना होगा! इसके लिए आपको यहाँ पर बतायी जा रही बातों का ध्यान रखना होगा! जिसके बाद आप बड़ी ही आसानी से अपने पीपीएफ अकाउंट से पैसा निकालने के नियमों को जान सकेंगे! हालांकि PPF 15 वर्ष की लॉकिंग अवधि के लिए कार्य करता है! लेकिन आप कुछ विशेष परिस्थितियों के दौरान पीपीएफ अकाउंट से पैसा निकाल सकते हैं!
- आपातकालीन परिस्थितियों के दौरान पीपीएफ खाते से पैसा निकाल सकते हैं!
- कुछ अमाउंट को आप पीपीएफ खाता खोलने की तिथि से 6 वर्ष बाद निकाल सकते हैं!
- आंशिक निकासी करने के लिए आपको पीपीएफ फॉर्म C को जमा करना पड़ता है!
- जिस वर्ष आपको निकासी करनी है उस वर्ष से पहले वित्तीय वर्ष के अंत में खाते में उपलब्ध राशि का 50% हिस्सा आप निकाल सकते हैं!
- यदि नाबालिक के नाम पर पीपीएफ खाता है तो आपको एक डिक्लेरेशन फॉर्म देना होगा! जिसमें आपको यह उल्लेख! करना होगा कि खाते से निकाली जाने वाली राशि का उपयोग बच्चे के लिए किया जाएगा! जिसके बाद आप पीपीएफ खाते से पैसा निकाल सकते हैं!
- विड्रावल फॉर्म C के साथ साथ आपको आपको बैंक पासबुक जमा करना भी जरुरी है!
FAQs About PPF Interest Rate | Public Provident Fund|
प्रश्न 1. GPF और PPF में क्या अंतर है ?
उत्तर. GPF सरकारी कर्मचारियों के लिए है जबकी PPF अकाउंट को प्राइवेट नौकरी करने वाले व्यक्ति भी खुलवा सकते हैं!
प्रश्न 2. क्या पीपीएफ से मिलने वाला ब्याज टैक्सेबल है ?
उत्तर. नहीं पीपीएफ अकाउंट पर मिलने वाला ब्याज पूरी तरह से कर मुक्त यानी कि टैक्स फ्री है!
प्रश्न 3. क्या पीपीएफ अकाउंट नाबालिकों के लिए भी खोला जा सकता है ?
उत्तर. जी हाँ Minor’s PPF Account को माता-पिता अथवा कानूनी अभिभावकों द्वारा खोला जा सकता है!
प्रश्न 4. वर्तमान में PPF Account पर कितना ब्याज दिया जा रहा है ?
उत्तर. वर्तमान में PPF Account पर 7.10% की दर से ब्याज दिया जा रहा है!
प्रश्न 5. क्या कोई व्यक्ति जॉइंट पीपीएफ खाता खोल सकता है ?
उत्तर. नहीं पीपीएफ आपको जॉइंट अकाउंट खोलने की कोई अनुमति नहीं देता है!
प्रश्न 6. पीपीएफ खाता खोलने के लिए किन दस्तावेजों की आवश्यकता होती है ?
उत्तर. पीपीएफ खाता खोलने के लिए फॉर्म A, पैन कार्ड, नॉमिनी फॉर्म E, आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज़ फोटो! इत्यादि दस्तावेजों की आवश्यकता होती है!
प्रश्न 7. पीपीएफ में एक वित्तीय वर्ष में कितना पैसा जमा किया जा सकता है ?
उत्तर. पीपीएफ में एक फाइनेंशियल ईयर के दौरान 500 से 1.5 लाख रूपये जमा किये जा सकते हैं!
प्रश्न 8. क्या समय से पूर्व यानी कि पहले पीपीएफ खाते PPF Account से पैसे (Withdrawal) निकाल सकते हैं ?
उत्तर. विशेष परिस्थितियों में समय से पूर्व भी PPF खाते से पैसे की निकासी की जा सकती है!
प्रश्न 9. क्या पीपीएफ खाते की निवेश अवधि को बढ़ाया जा सकता है ?
उत्तर. जी हाँ पीपीएफ खाते की निवेश अवधि को बढ़ाया जा सकता है! इसके लिए जब आपकी निवेश अवधि 15 वर्ष हो जाए तो! आप पीपीएफ अकाउंट एक्सटेंशन फॉर्म को बैंक अथवा पोस्ट ऑफिस में जमा करके अपने पीपीएफ खाते का विस्तार करा सकते हैं!
प्रश्न 10. क्या पीपीएफ खाते पर लोन लिया जा सकता है ?
उत्तर. जी हाँ पीपीएफ खाते पर PPF Loan लिया जा सकता है! अगर आप पीपीएफ खाते से लोन लेते हैं! तो इसके लिए आपको 1 से 6 प्रतिशत तक का ब्याज चुकाना पड़ता है!