प्रधान मंत्री आवास योजना ऑनलाइन अप्लाई 2023 , जाने पूरा प्रोसेस एवं तरीका

Table of Contents

Pradhan Mantri Awas Yojana Online Apply (2023)

Pradhan Mantri Awas Yojana Online Apply : प्रधान मंत्री आवास योजना केंद्र सरकार द्वारा चलाई गयी योजना है ! यह प्रधानमत्री माननीय नरेन्द्र मोदी के कार्यकाल में 25 जून 2015 को शूरू की गयी ! यह दो भागों में  शहरी तथा ग्रामीण बराबर बराबर विभाजित की गयी  ! जिन परिवार के पास कच्चे मकान हैं या फिर जिनके पास छत नहीं हैं ! यह योजना उन गरीब परिवार लोगों के लिए है !

Pradhanmantri Awas Yojana  या Houesing For All Yojana Centarl Government   द्वारा चलाई जाने वाली योजना है ! इस योजना का उद्देश्य भारत के सभी गरीबों व्यक्तियों को अपना स्वयं का पक्का घर उपलब्ध कराना है ! इस योजना का मतलब सभी भारतीयों को एक समान करना है !  जिसे साल 2015 में जारी किया गया था और इसका मुख्य  उद्देश्य वर्ष  2022 तक भारत में विभिन्न शहरी और ग्रामीण क्षेत्रो में लगभग 2 करोड़ से ज्यादा  पक्के घर उपलब्ध करवाना है! इस योजना का पहला भाग पिछले वर्ष 2017 में पूरा हो चुका है और इसका दूसरा भाग अभी जारी है !  प्रशासन द्वारा इस योजना को दो भागों में विभाजित किया गया है, जिनके नाम क्रमशः प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण (Rural ) और प्रधान मंत्री आवास योजना शहरी (Urban )  है !

यह भी पढ़ें : PM Awas Yojana जानें कैसे करें ऑनलाइन आवेदन और कैसे मिलेगा योजना का लाभ

प्रधान मंत्री आवास योजना क्या है ? 

यह योजना केंद्र सरकार द्वारा बनायी गयी योजना है ! PM awash yojana की शुरुआत 25Jun 2015 को शुरू हुई थी ! इस योजन में ब्याज में सब्सिडी मिलती है ! तथा ब्याज चुकाने की लिए 20 साल तक का समय भी मिलता है ! प्रधान मंत्री आवास योजना का लाभ BPL ( Bellow Poverti Line ) के साथ साथ और भी भारत के नागरिक ले सकते हैं !

PM Awas Yojana Overview

योजना का नाम प्रधान मंत्री आवास योजना
जारी तिथि 25 जून 2015
जारीकर्ता केंद्र सरकार
उद्देश्य सब के पास घर
लाभार्थी गरीब तथा माध्यम परिवार के पास घर
आवेदन प्रकार ऑनलाइन / ऑफलाइन
ऑफिसियल वेबसाइट यंहा क्लिक करें

प्रधान मंत्री आवास योजना के मुख्य बिंदु 

  1. उद्देश्य : PM आवास ग्रामीण योजना  वास्तव में इंदिरा आवास योजना का संशोधित रूप है! जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा जारी  किया गया था ! इस योजना का उद्देश्य भारत के ग्रामीण इलाकों में कच्चे और बिना छत  के  घरो में रह रहें लोगों को तीन सालो 2016-2017 से 2018-2019 तक आधारभूत सुविधाओं से युक्त लगभग 1 करोड़ तक  पक्के घर उपलब्ध कराना है !
  2. घरों का आकार : वर्तमान समय में इस योजना के तहत बनाए जाने वाले घरों का आकार 25 स्कवायर मीटर है ! जिसे  पूर्व में निर्धारित घरों के आकार 20 स्कवायर  मीटर से बढाकर निर्धारित किया गया है ! यानि की पहले से 5 स्कवायर मीटर बढ़ा दिया गया है !
  3.  लाभार्थी को दी  जाने वाली राशि : PM awas yojana   के तहत पहले मैदानी क्षेत्रो में 70,000 की राशि तय की गई थी ! जिसे  बढ़ाकर 1 लाख 20 हजार रुपये कर दिया गया है ! वही इस योजना के तहत पहाड़ी इलाकों, मुश्किल क्षेत्रों में और आईएपी जिलों में पहले यह राशि 75 हजार दी जाती थी जिसे अब बढ़ाकर 1 लाख 30 हजार तक  कर दिया गया है !
  4. प्रधान मंत्री आवास योजना  के तहत टॉयलेट के लिए 12000 रुपये की राशि का भुगतान  स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण और उस क्षेत्र  में चलने वाले अन्य किसी सोर्स की तरफ से किया जायेगा !
  5. आवास योजना के तहत लाभार्थियों की पहचान और उनका सिलेक्शन उनके पास घर की कमी, एसईसीसी-2011 डाटा के अनुसार सोशल स्तर और ग्राम सभा के द्वारा वेरीफाई करने पर ही किया जायेगा.
  6. प्रधान मंत्री आवास योजना में लाभार्थी 70  हजार का लोन भी ले सकते हैं !
यह भी पढ़ें : PMAY Gramin New List UP 2022 यूपी आवास योजना की नई लिस्ट जारी
  1.  प्रधानमंत्री आवास  में लाभार्थी  को सुविधा  टॉयलेट, पीने का पानी, बिजली आदि का लाभ इस योजना में मिलता है !  खाना बनाने के लिए धुआ रहित ईंधन, सोशल और तरल अपशिष्टो से निपटने के लिए इस योजना को अन्य योजनाओं से जोड़ा गया है !
  2. इस योजना के तहत दी जाने वाली कुल  राशि का भुगतान  लाभार्थी के बैंक एकाउंट में किया जायेगा ! इसके लिए आवश्यक है की लाभार्थी का बैंक अकाउंट आधार से लिंक जोना चाहिए !

Benifits Of Pradhan Mantri Awas Yojana Online Apply 

केंद्र सरकार  ने गरीब एव माध्यम परिवार को इस योजना के बहुत से लाभ दिए हैं! जिनकी सूची नीची दी गयी है-
  • इस योजन से सबके पास अपने घर हो जायेंगे !
  • अपना घर होने से सभी भारतीय नागरिक आत्म निर्भर तथा एक सामान हो जायेंगे !
  • इस योजना में किस्तों पर कोई ब्याज नहीं लगता है ! जिससे किस्तों को आसानी से चुकाया जा सकता है !
  • किस्त भरने का समय भी सबसे ज्यादा ( 20 वर्ष ) है !
  •  प्रधान मंत्री आवास योजना में और भी सेवाएँ जुड़ी हैं ! जैसे – टायलेट, किचेन , बिजली, पीने के लिए पानी , धुआं रहित ईधन आदि !
  • Pradhan mantri awas yojana के तहत 70 हजार रुपये तक का लोन भी मिल सकता है !

Eligibility  For Pradhan Mantri Awas Yojana

  1. कम आय वर्ग ( LIG /EWS ) वाले परिवार की वार्षिक आय 3 लाख से 6 लाख रुपये तक होनी चाहिए !
  2. माध्यम आय वर्ग ( MIG ) वाले परिवार की वार्षिक आय 6 लाख से 12 लाख रुपये तक के बीच की होनी चाहिए !
  3. परिवार का सह  स्वमित्त्वा घर की मुख्य महिला के पास होना चाहिए !
  4. परिवार में पति पत्नी के अलावा अविवाहित बेटा तथा अविवाहित बेटी होनी चाहिए !
  5. नौकरी करने वाले व्यक्ति एक अलग परिवार के रूप में माना जायेगा , उसने शादी की हो या फिर ना की हो !

Documents Of Pradhan Mantri Awas Yojana

प्रधानमंत्री आवास योजना आवेदन के लिए कुछ आवश्यक दस्तावेजों का होना जरूरी है ! तभी आप इस आवास  के लिए ऑनलाइन / ऑफलाइन कर पायेंगे ! जिसकी सूची नीचे दी गयी है –

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • बैंक डिटेल्स ( आधार लिंक )
  • मोबाइल नम्बर
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
यह भी जरुरी है : गाड़ियों का ट्रैफिक चालान ऑनलाइन कैसे चेक करें ?

प्रधान मंत्री आवास योजना आवेदन 2023

केंद्र सरकार ने प्रधान मंत्री आवास योजना के लिए आवेदन ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों प्रकार से उपलब्ध कराएं हैं ! अब आपको पोस्ट में एक एक करके आवेदन करने का तरीका बताया जाएगा ! पोस्ट को नीचे तक ध्यान से पढ़ें –

Online Apply Pradhan Mantri Awas Yojana

यदि  आपने अभी तक इस योजना के लिए आवेदन नहीं किया है ! और आप PMAY के लिए आवेदन करना चाहते हैं! तो आपको निम्नलिखित प्रक्रिया के माध्यम से आवेदन प्रक्रिया को पूरा करना होगा ! जिसके बाद आप इस योजना का लाभ उठा सकते हैं !

  • सबसे पहले आपको अपने गूगल ब्राउजर में प्रधान मंत्री आवास योजना की आधिकारिक वेबसाइट इंटर करनी होगी !
  • या फिर पोस्ट में दिए गए लिंक pmaymis.gov.in पर क्लिक करना होगा !
  • क्लिक करने के बाद आपकी स्क्रीन पर एक नया इंटरफेस कुछ इस तरह शो करेगा !
Pradhan Mantri Awas Yojana Online Apply
Pradhan Mantri Awas Yojana Online Apply
  • होम पेज ओपन हो जाने के बाद आपको सबसे पहले citizen assessment  पर क्लिक करना होगा  !
  • क्लिक करने के  बाद आवेदनकर्ता को situ Slum redevelopment पर क्लिक करना होगा ! क्लिक करते ही एक नया पेज खुल जायेगा !
  • जिसमें आपको अपना आधार कार्ड नंबर तथा नाम  भरना होगा ! भरकर चेक बॉक्स पर क्लिक कर देना होगा !
  • अब आपके स्क्रीन पर प्रधान मंत्री आवास योजना का नया आवेदन फॉर्म खुल जाएगा !
  • जिसमें मांगी गयी सभी जानकारी को ध्यान पूर्वक सही सही भरना है !
  • तथा साथ में मांगे गए सभी आवश्यक दस्तावेजों को पीडीएफ फॉर्मेट में सेव कर देना है !
  • इस प्रकार आप प्रधान मंत्री आवास योजना के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं !

CSC से भी करा सकते है आवेदन 

आपको बता दें की यदि आपके पास फोन / टैबलेट /कंप्यूटर जैसे कोई व्यवस्था उपलब्ध नहीं है ! तो आप अपने नजदीकी CSC ( common service center ) पर जाकर आवेदन करा सकते हैं ! जिसके लिए ऊपर दिए गए सभी दस्तावेजों को साथ ले जाना होगा !

बैंक शाखा से भी कर सकते हैं आवेदन 

पीएम आवास योजना आवेदन आप बैंक जाकर भी करा सकते हैं ! अधिकृत बैंक/वित्तीय संस्थान या हाउसिंग कंपनी में भी डायरेक्ट आवेदन उपलब्ध है ! कई बड़ी  बैंक, ऑनलाइन आवेदन की भी सुविधा दे रही हैं। रिजर्व बैंक ने निम्नलिखित प्रकार की संस्थाओं को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत, लोन जारी करने का आदेश दिया है-

आवेदन का स्टेटस कैसे चेक करें 

जिन उम्मीदवारों ने PMAY में आवेदन किया है , वह ऑनलाइन आवेदन स्टेटस  चेक कर सकते हैं ! यहां पर हम आपको कुछ स्टेप्स बताने जा रहे हैं ! आप दिए हुए स्टेप्स को फॉलो कर स्टेटस चेक कर सकते है !

  • सबसे पहले आपको दी गयी आधिकारिक वेबसाइट के लिंक pmaymis.gov.in पर क्लिक करना होगा !
  • क्लिक करने के बाद आपकी स्क्रीन पर होम पेज खुल जायेगा!
  • होम पेज में आपको  Citizens assessment का लिंक होगा ! जिस पर आपको क्लिक करना होगा !
  •  अब आपको Track Your Assessment Status”के लिंक पर क्लिक करना  होगा !
  • अब आपकी स्क्रीन पर नया इंटर फेस शो करेगा ! आपके सामने आवेदन चेक  करने के लिए 2 विकल्प आ जायेंगे! आप किसी एक का चयन करना लेंगे !
  • आपको  By Assessment ID का चयन करना होगा ! जिसमें आपको  Assessment ID और मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा और SUBMIT  के बटन पर क्लिक कर देना होगा !
  • दूसरा तरीका आप by name के द्वारा भी आवेदन की स्थिति जांच सकते हैं ! जिसमें  आपको पिता का नाम, डिस्ट्रिक का नाम, राज्य का नाम, जानकारी भर देनी होगी और सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना होगा !
  •  अब आपकी स्क्रीन पर आपके आवेदन की स्थिति शो करने लगेगी !
  • इस प्रकार आप अपने आवेदन की स्थिति जाँच कर सकते हैं !
यह भी पढ़ें : Online Store Kaise Khole ऑनलाइन स्टोर खोल कर कमाये लाखों

Post Conclusion 

दोस्तों आज आपको इस पोस्ट के माध्यम से Pradhan Mantri Awas Yojana Online Apply के बारे में बताया गया है ! प्रधान मंत्री आवास  योजना (ग्रामीण / शहरी ) के बारे में और भी जानकारियाँ विस्तृत रूप में बताई गयी हैं ! उम्मीद करता हूँ, कि दी गयी जानकारी आपको समझ आयी होगी ! यदि आपका कोई प्रश्न है तो आप नीचे कमेन्ट सेक्शन में कमेन्ट कर पूछ सकते हैं !

Leave a Comment

Table of Contents

Index