pvc voter id card apply online : अगर आपका वोटर आईडी कार्ड बहुत पुराना हो गया है ! या फिर गुम हो गया है ! कट- फट गया है तो ऐसे में आपको नए वोटर कार्ड को बनवाने की जरुरत नही है ! आप अपने उस पुराने ही वोटर कार्ड को फिर से हाई टेक बनवा सकते है ! इसके साथ-साथ अगर आप चाहे तो अपने वोटर कार्ड को PVC भी बना सकते है ! तो आज के इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको pvc voter id card apply online के बारे में पूरी जानकारी देने वाले है ! तो आप इस पोस्ट में हमारे साथ अंत तक बने रहें !
HighLights Of PVC Voter Id Card Apply Online
Artical | PVC Voter Id Card Apply Online |
Apply Mode | Online |
Helpline | Toll free Number :1800111950 |
Delivery Period | 2 Month |
Official Website | Click Here |
वोटर आईडी कार्ड PVC अप्लाई ऑनलाइन : How To Apply PVC Voter Id Card
PVC Voter Id Card Apply करने के लिए आपको नीचे बतायें गए कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होता है !-pvc voter id card apply online
- आपको अपने मोबाइल फ़ोन में Voter Card Helpline App को इनस्टॉल करना होता है !
- अब आपको एप्प को ओपन करना होता है !
- इसमें आपको वोटर आईडी कार्ड रजिस्ट्रेशन का विकल्प दिखेगा ! इस पर क्लिक करना होता है !
- अब आपके सामने कई सारे आप्शन दिखाई देते है इनमें नीचे की ओर Replacement of Voter ID Card ( Form 001 ) का आप्शन शो होता है ! आपको इस आप्शन पर क्लिक करना होता है !
- इसके बाद आपको मोबाइल नंबर डालकर OTP वेरिफिकेशन करना होता है !
- अगले प्रोसेस में आपको वोटर आईडी कार्ड का नंबर डालकर Search के आप्शन पर क्लिक करना होता है !
- आपके सामने आपके वोटर कार्ड की पूरी डिटेल्स आ जाएगी ! आपको Next के आप्शन पर क्लिक करना होता है !
- एक फॉर्म ओपन होता है जिसमें आपको अपना एड्रेस फिल करना होता है ! और पूरा फॉर्म फिल करना होता है !
- और Submit के आप्शन पर क्लिक करना होता है ! यहाँ पर आपको एक reference number मिलता है !
- और आप इसी नंबर का उपयोग बाद में Voter id Card Status देखने में कर सकते है !
यह भी पढ़े –Bank Account Link With Aadhaar Card आधार कार्ड से बैंक अकाउंट कैसे लिंक करें