Quora क्या है और Quora से पैसे कैसे कमायें? Quora Kya Hai Aur Quora Se Paise Kaise Kamaye 2022

Quora Kya Hai | What Is Quora In Hindi | 

Quora Kya Hai | Quora Se Paise Kaise Kamaye : दोस्तों Quora के बारे में शायद आप सभी लोग जानते होंगे या फिर आपने Quora का नाम जरुर सुन रखा होगा! Quora एक फोरम वेबसाईट एप्लीकेशन है! जहाँ पर लोग विभिन्न विषयों से सम्बंधित सवाल जवाब करते हैं! यह प्लैटफॉर्म आपको सवाल! पूछने के साथ-साथ लोगों द्वारा किये गए सवालों का जवाब देने की अनुमति भी देता है! यहाँ आप किसी भी विषय से सम्बंधित सवालों को पूछ सकते हैं! और जिस विषय में आपको अच्छी जानकारी हो आप उन विषयों से सम्बंधित जवाब भी दे सकते हैं!

What Is Quora : Quora एक एप्लीकेशन है! जिसके माध्यम से आप अपना सवाल पूछ सकते हैं! आज की इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको Quora Kya Hai और Quora Se Paise Kaise Kamaye के बारे में बताएँगे! इस लेख के माध्यम से हम आपको Quora से पैसे कमाने के कई तरीकों के बारे में बताएँगे! जिससे कि आप भी इन यूनीक तरीकों से कमाई कर सकें! आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ें जिससे कि आपसे कोई भी जरुरी जानकारी आपसे छूटने न पाए! और आप पूरी जानकारी प्राप्त कर सकें!

जरुर पढ़ें : Bank Account Link With Aadhaar Card आधार कार्ड से बैंक अकाउंट कैसे लिंक करें

Quora Se Paise Kaise Kamaye 2022 : 

How To Earn With Quora | Quora Se Paise Kaise Kamaye : दोस्तों quora आपको निम्नलिखित तरीकों से पैसे कमाने की अनुमति प्रदान करता है! यहाँ से आप निम्नलिखित तरीकों से पैसे कमा सकते हैं! इन सभी प्रोसेस के बारे में हम आपको विस्तार से बताएँगे!

  • ब्लॉग प्रमोशन करके !
  • एफिलिएट मार्केटिंग करके!
  • ई-बुक बेचकर !
  • कंपनी का प्रचार करके !
  • पार्टनर प्रोग्राम के जरिये !
  • Quora स्पेस के जरिये !

Earn Money With Quora From Blog Promotion : 

यदि आप Quora प्लेटफार्म के जरिये पैसे कमाना चाहते हैं तो सबसे पहला तरीका है! ब्लॉग प्रमोशन जी हाँ ब्लॉग प्रमोशन करके आप Quora से पैसे कमा सकते हैं! अगर आप एक ब्लॉगर हैं! और आप नियमित रूप से ब्लॉग लिखते हैं तो Quora की मदद से आप! अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक ला सकते हैं! जिससे कि आप ऐड्संस से अच्छी ख़ासी कमाई कर सकते हैं!

जैसा कि अगर आप एक ब्लॉगर हैं तो आप यह जानते ही होंगे कि ब्लॉग! वेबसाईट से पैसे कमाने के लिए आपके ब्लॉग वेबसाईट पर ट्रैफिक का होना कितना ज्यादा जरुरी है! जितना ज्यादा आपके blog पर ट्रैफिक आता होगा! उतना ही ज्यादा आप अपनी वेबसाईट से कमाई कर सकते हैं! Quora आपको ब्लॉग प्रमोट करने की सुविधा देता है!

इंटरनेट पर Quora ज्ञान का भण्डार है जहाँ पर लोग विभिन्न विषयों के बारे में जानना चाहते हैं! यहाँ पर आप उनके सवालों का जवाब अपने ब्लॉग आर्टिकल की सहायता से देकर कमाई कर सकते हैं! इसके अलावा आप अपने आर्टिकल को यहाँ पर शेयर और पोस्ट भी कर सकते हैं! जिससे आपके ब्लॉग का ट्रैफिक बूस्ट होगा और आप अपने ब्लॉग से ज्यादा कमाई कर सकेंगे!

यह भी पढ़ें : Ayushman Card Download आधार कार्ड से डाउनलोड करें आयुष्मान कार्ड

#1. Affiliate Marketing के द्वारा Quora से पैसे कमायें : 

यदि आप एफिलिऐट मार्केटिंग करते हैं तो Quora आपके लिए कमाई करने का सबसे अच्छा तरीका है! जिसके माध्यम से आप अपने एफिलिएट लिंक को शेयर करके अच्छी ख़ासी कमाई कर सकते हैं! बहुत सारे एफिलिएट मार्केटिंग करने वाले लोग यहाँ से पैसे कमाते हैं! और अपने एफिलिएट लिंक के जरिये होने वाले इनकम को रीच करते हैं!

इसके लिए आपको प्रोडक्ट से सम्बंधित स्पेस को फॉलो करना है! जिसके बाद आप उस स्पेस में अपने प्रोडक्ट को शेयर कर सकेंगे! और लोग आपके द्वारा शेयर किये गए प्रोडक्ट को देख कर उसे बुक कर सकेंगे! एफिलिएट लिंक पर ट्रैफिक बढाने में Quora काफी क्यादा फायदेमंद है! यही कारण है कि एफिलिएट मार्केटिंग करने वाले लोग Quora का यूज़ करते हैं!

यह भी पढ़ें : Best Zero Balance Saving Account : इंटरेस्ट रेट,बेनिफिट्स,फीचर्स 2022

#2. Earn Money With Quora From e Book Selling : 

कुओरा से आप ई-बुक सेल करके भी पैसे कमा सकते हैं! इसके लिए आपको निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना होता है! क्योंकी Quora पर वास्तव में ऐसे लोग मौजूद हैं जो कि ज्ञान और जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं! लेकिन इसके लिए आपको उन  विषयों की जानकारी होनी चाहिए जिसकी जानकारी ज्यादा लोग प्राप्त करना चाहते हैं!

कोरा पर लोग लोगों द्वारा पूछे गए सवालों के ऊपर ई-बुक लिखकर उसे सेल करते हैं! जिससे की सामने वाले की जिज्ञासा और उसके प्रश्नों का समाधान होने के साथ साथ आपकी अर्निंग होती है! अगर आपके द्वारा प्रदान की गयी जानकारी लोगों को पसंद आती है! तो वे अन्य लोगों को भी आपकी बुक को ख़रीदने के लिए कहेंगे!

#3. Earn Money With Quora From Advertisement : 

यदि आप किसी कंपनी के मालिक हैं तो आप यह जानते होंगे कि Google/ Facebook पर विज्ञापन करना कितना महंगा है! आप अपनी कंपनी से सम्बंधित सवाल जवाब Quora पर करिए जिससे कि लोग सर्च के माध्यम से आपकी कंपनी के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे! जब आप Quora पर पोस्ट को अथवा अपने एफिलिएट लिंक को पब्लिश करते हैं तो आपकी कंपनी का प्रचार प्रसार होता है! साथ ही साथ आपकी गुड विल ग्रोथ होती है! जिससे कि आपके डेली विजिटर्स बढ़ते हैं! और आप अच्छी कमाई कर पाते हैं!

कंपनी का प्रचार करना आज कल काफी महंगा है! लेकिन Quora आपको फ्री में ही कंपनी का प्रचार करने की सुविधा देता है! फ्रेंड्स Quora आपके द्वारा दिए गए सवालों के जवाब और शेयर किये गए पोस्ट और एफिलिएट! लिंक को गूगल सर्च में आंसर के सजेशन के रूप में शो करता है जिससे कि आपका प्रचार होता है! और आपके विजिटर्स और खरीददार बढ़ते हैं!

#5. Quora Partner Program के द्वारा पैसे कमाए :

फ्रेंड्स Quora ने कुछ साल पहले ही Quora Partner Program की शुरुवात की है, इस प्रोग्राम के अंतर्गत लोगों द्वारा द्वारा quora पर पूछे जाने वाले सवालों के जवाब देने पर लोग पैसे कमा सकते हैं! बता दें कि Quora अपने पार्टनर प्रोग्राम में लोगों को खुद Invite करता है आपको Quora की वेबसाइट में कहीं पर भी Partner Program का विकल्प नहीं मिलेगा!

इस सम्बन्ध में आपको इस बात का ध्यान देना चाहिए कि Quora अपने पार्टनर प्रोग्राम में उन लोगों को Invite करता है! जिनके सवाल–जवाब पर 1 लाख से अधिक View प्राप्त होते हैं! और जिनके जवाब पर लोग शेयर, अपवोट, और कमेंट करते हैं! अगर आप अपने विषय में विशेषज्ञ हैं और लोगों के सवालों का संतोषपूर्ण जवाब दे सकते हैं तो आपको स्वतः ही Quora Partner Program का इनविटेशन लिंक प्राप्त हो जाता है! Paypal की सहायता से आप Quora Partner Program का Payout प्राप्त कर सकते हैं! नियमित रूप से Quora पर एक्टिव रहने और काम करने वाले लोग ही Quora Partner Program का निमंत्रण प्राप्त कर सकते हैं!

#6. Quora Space Se Paise Kaise Kamaye :

वर्ष 2018 में Quora ने Quora Space नाम से एक फीचर को लांच किया था! जहाँ पर किसी एक विषय से सम्बंधित प्रश्न उत्तर किये जाते हैं! किसी एक ग्रुप की तरह Quora Space यह एक ग्रुप की तरह है जहाँ पर एक ही विषय में रूचि रखने वाले अनेक लोग जुड़ सकते हैं! Quora, Space Admin को पैसे कमाने का मौका देता है!

आप Quora पर किसी विषय पर अपना एक Space बना सकते हैं और उसमें नियमित रूप से अच्छी – अच्छी पोस्ट करें! जब आपके Space में फॉलोवर बढ़ेंगे तो आपका Earning Tab आपके Quora Space मे एक्टिव हो जाएगा! जब आपके 10$ पुरे हो जाते हैं तो आप अपने बैंक अकाउंट को लिंक करके Payment अपने बैंक खाते में प्राप्त कर सकते हैं! धीरे – धीरे जब आपके Quora Space में फॉलोवर की संख्या बढ़ेगी तो आपकी कमाई में भी इजाफा होगा! Quora पर जो लोग विज्ञापन चलाते हैं उन्हीं के Ad Revenue से Quora, Space Admin को पैसे देता है!

FAQs About Quora Se Paise Kaise Kamaye : 

प्रश्न 1. एक दिन में Quora पर कितने सवाल पूछ सकते हैं ?

उत्तर. आप एक दिन में Quora पर 10 सवाल पूछ सकते हैं!

प्रश्न 2. कितने पैसे हो जाने पर Quora Space से पैसे निकाल सकते हैं ?

उत्तर. जब आपके Quora Space में  $10 हो जाते हैं तब आप पैसे अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं!

प्रश्न 3. Quora Partner Program को कब जॉइन किया जा सकता है ?

उत्तर. जब आपके द्वारा Quora पर किये गए सवाल जवाब पर एक लाख से अधिक व्यू आ जाते हैं! तब Quora आपको पार्टनर प्रोग्राम जॉइन करने के लिए इनविटेशन लिंक भेजता है! जिस लिंक के माध्यम से आप Quora के पार्टनर प्रोग्राम को जॉइन कर सकते हैं!

प्रश्न 4. एक व्यक्ति Quora पर कितने स्पेस बना सकता है ?

उत्तर. कुओरा पर स्पेस बनाने की कोई सीमा नहीं है! एक व्यक्ति Quora पर जितने चाहे उतने स्पेस बना सकता है!

प्रश्न 5. Quora की ऑफिसियल वेबसाईट क्या है ?

उत्तर. Quora की ऑफिसियल वेबसाईट पर जाने के लिए क्लिक करें – Click Here

Post Conclusion : इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको Quora Kya Hai और Quora Se Paise Kaise Kamaye के बारे में बताया है अगर आपका इस सम्बन्ध में कोई प्रश्न है तो आप हमें कमेन्ट के माध्यम से पूछ सकते हैं!

Leave a Comment

Index