Quora Se Paise Kaise Kamaye (नया तरीका) 30 हजार महीना (Hindi Info)

Quora Kya Hai और Quora से पैसे कैसे कमायें ? 

Quora Se Paise Kaise Kamaye : अगर आप यह जानना चाहते हैं की Quora Kya Hai और Quora Se Paise Kaise Kamaye तो यह पोस्ट आपके काम की है! इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको यह बताएँगे की Quora क्या है! और कैसे आप Quora प्लेटफ़ॉर्म के जरिये अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं! दरसल Quora एक ऐसा प्लेटफ़ॉर्म है जहाँ पर आप अपने किसी भी प्रश्न को पूछ सकते हैं! और न केवल आप प्रश्न को पूछ सकते हैं बल्कि इस प्लेटफ़ॉर्म की सहायता से आप अपने अपने द्वारा पूछे जाने वाले प्रश्न का उत्तर भी प्राप्त कर सकते हैं! 

ऐसे लोग जो की आर्टिकल वेबसाइट पर काम करते हैं और अपनी वेबसाईटों पर आर्टिकल पब्लिश करते हैं वे लोग Quora के विषय में जरुर जानते होंगे! क्योंकी ऐसे लोग आपकी वेबसाईटों पर ट्रैफिक लाने के लिए विभिन्न प्लेटफ़ॉर्म का इस्तेमाल करते हैं! जैसे की Quora, Daily Hunt, Opera News इत्यादि!  इसके अलावा लोग इन प्लेटफ़ॉर्म से बैक लिंक भी प्राप्त करते हैं जिससे की उनकी वेबसाईट का ट्रैफिक इनक्रीज हो सके!

Queries के सम्बन्ध में जानकारी और Queries के उत्तर प्राप्त करने के लिए Quora एक बहुत ही पॉपुलर प्लेटफ़ॉर्म है! जहाँ पर आप अपने सभी प्रश्नों को पूछ सकते हैं! यहाँ पर आपके द्वारा पूछे जाने वाले प्रश्नों का सही और सटीक उत्तर दिया जाता है! जिससे की आप अपनी जिज्ञासाओं को जान सकें! आगे इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको Quora Se Paise Kaise Kamaye के बारे में भी विस्तार से जानकारी देंगे! 

यह भी पढ़ें : Bank Sathi App Se Paise Kaise Kamaye बैंक साथी ऐप क्या है? और बैंक साथी ऐप से पैसे कैसे कमायें ?

What is Quora (कुओरा क्या है)

Quora Kya Hai आपकी जानकारी के लिए बता दें की Quora प्रश्नों को पूछने और प्रश्नों का उत्तर प्राप्त करने के लिए एक पॉपुलर और ट्रेंडिंग प्लेटफ़ॉर्म है! जहाँ पर आप न केवल विभिन्न विषयों से सम्बंधित प्रश्नों को पूछ सकते हैं! बल्कि इस प्लेटफ़ॉर्म की सहायता से आप अपने द्वारा पूछे गए प्रश्नों का उत्तर भी प्राप्त कर सकते हैं! गूगल पर इस प्लेटफ़ॉर्म का रैंकिंग रेशियो काफी ज्यादा है! 

यह प्लेटफ़ॉर्म पूरी तरह से Questions और Queries से सम्बंधित है! Quora Meaning in Hindi की बात की जाए तो Quora का हिंदी अर्थ क्वेश्चन्स और क्वेरीज होता है! इस प्लेटफ़ॉर्म का इस्तेमाल करके लोग अपने प्रश्नों का उत्तर प्राप्त करते हैं! इस प्लेटफ़ॉर्म यानी की Quora वेबसाईट की रैंकिंग विश्व भर में काफी ज्यादा अच्छी है! इसके लाखों करोड़ों यूजर्स हैं! जो की इस प्लेटफ़ॉर्म को यूज करके अपने प्रश्नों का उत्तर प्राप्त करते हैं! इसका ऑर्गनिक ट्रैफिक रेशियो भी काफी ज्यादा है! 

Benefits Of Using Quora : 

जहाँ तक बात Quora का इस्तेमाल करने से मिलने वाले फायदों की है तो हम आपको यह बता देन चाहते हैं! की अगर आप Quora का इस्तेमाल करते हैं तो आपको इसके यूज के निम्नलिखत फ़ायदे यानी की बेनिफिट्स प्राप्त होते हैं जैसे की – 

  • जहाँ तक बात Quora से मिलने वाले Benefits की है! तो आप इस प्लेटफ़ॉर्म के माध्यम से अपने किसी भी प्रश्न के सम्बन्ध में जानकारी और उत्तर को प्राप्त कर सकते हैं! इसके लिए आपको अपना प्रश्न यहाँ पर पूछना होगा! 
  • अगर आप अपने ब्लॉग की पोस्टों (आर्टिकल्स) को Quora पर पब्लिश करते हैं तो इससे! आपके ब्लॉग की ब्रांडिंग होती है! ज्यादा लोग आपके ब्लॉग के बारे में जानते हैं! और आपके ब्लॉग पर सर्च का ऑर्गनिक ट्रैफिक मिलना शुरू हो जाता है! जिससे की अगर आपके ब्लॉग या फिर वेबसाईट पर गूगल ऐडसंस का ट्रैफिक मिला हुआ है तो आपकी अर्निंग भी इनक्रीज होती है!
  • जहाँ तक बात बैकलिंक्स की है तो Quora से आप लोगों के प्रश्नों का उत्तर देकर अपने ब्लॉग या फिर पोस्ट के लिए हाई क्वालिटी बैकलिंक्स को जनरेट कर सकते हैं! बड़े प्लेटफ़ॉर्मस से जनरेट किये गए बैकलिंक्स आपके आपकी ब्लॉग पोस्ट को अच्छा ख़ासा ट्रैफिक दिलाते हैं! 
  • लोगों के प्रश्नों के उत्तर देकर Quora Partner Program का हिस्सा बनकर भी आप यहाँ से अच्छी ख़ासी कमाई कर सकते हैं! 

Quora Se Paise Kaise Kamaye : 

How To Earn Money From Quora : Quora के माध्यम से आप! न केवल अपने प्रश्नों का उत्तर प्राप्त कर सकते हैं! बल्कि Quora के माध्यम से आप अच्छे खासे पैसे भी कमा सकते हैं! कुओरा द्वारा Quora Partner Program की शुरुआत की गयी है! जिससे की आप लोगों द्वारा यहाँ पर पूछे जाने वाले प्रश्नों का सही एवं सटीक उत्तर देकर पैसे कमा सकते हैं!  इसके लिए आपको कुओरा पर अपनी ई-मेल आईडी के जरिये रजिस्ट्रेशन करके काम करना शुरू कर देना है! और आप इस प्लेटफ़ॉर्म के माध्यम से अच्छे खासे पैसे कमा सकेंगे! 

Earn Money From Quora Partner Program : 

लोग न केवल प्रश्नों के उत्तर पूछ सकें बल्कि Quora प्लेटफ़ॉर्म के जरिये लोग! अच्छे खासे पैसे कमा सकें इसके लिए Quora द्वारा Quora Partner Program की शुरुआत की गयी है! जिसका इस्तेमाल करके आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं! यह प्रोग्राम आपको लोगों द्वारा पूछे जाने वाले प्रश्नों का उत्तर देने के साथ साथ पैसे कमाने की सुविधा भी दे रहा है! इसलिए आप यहाँ से अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं! 

इस सम्बन्ध में आपको ध्यान देना चाहिए की Quora द्वारा आपको Quora Partner Program का इनविटेशन आपको तभी प्राप्त होता है! जब आपके द्वारा दिए जाने वाले सवालों के जवाब पर अच्छे खासे व्यू आना शुरू हो जाते हैं! ऐसे Writers राइटिंग जिनका प्रोफेशन है! वे कुओरा पार्टनर प्रोग्राम से जुड़कर अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं! 

Earn Money Form Publishing Articles On Quora Space :

Earn Money From Writing Articles In Quora Space : अगर आप यह जानना चाहते हैं! की Quora Space Se Paise Kaise Kamaye तो हम आपको यह बता दे की कुओरा आपको स्पेस क्रिएट करने की सुविधा देता है! अगर आप Quora पर अपना खुद का एक स्पेस क्रिएट करके दैनिक आधार पर आर्टिकल पब्लिश करते हैं तो आप! आसानी से यहाँ से अच्छे खासे पैसे अर्न कर सकते हैं!

आप अपनी निश के एकॉर्डिंग Quora पर स्पेस क्रिएट कर सकते हैं! जैसे की अगर आप हेल्थ, फिटनेस, योगा, मैडिटेशन, इत्यादि किसी भी निश से सम्बंधित स्पेस बनाकर आप कुओरा पर आर्टिकल्स इत्यादि को पब्लिश कर सकते हैं! एक बार जब लोग कुओरा पर आपके द्वारा क्रिएट किये गए स्पेस को फॉलो कर लेते हैं! तब Quora Space Monetization की सुविधा का उपयोग करके आप यहाँ से अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं! 

Website Holders Also Earn Money From Quora :

अगर आपकी एक वेबसाईट है! या फिर आप एक ब्लॉगर हैं! जिसपे आप अपने आर्टिकल्स को पब्लिश करते हैं! तो आप Quora प्लेटफ़ॉर्म का इस्तेमाल करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं! इसके लिए आपको अपने द्वारा लिखे जाने वाले आर्टिकल्स को कुओरा पर पब्लिश करना होगा! जिससे की इस प्लेटफ़ॉर्म का इस्तेमाल करने वाले लोग भी आपके द्वारा वेबसाइट पर पब्लिश किये जाने वाले आर्टिकल्स को पढ़ सकें!

इससे आपके ब्लॉग वेबसाईट का ट्रैफिक काफी ज्यादा इनक्रीज होगा! जिससे की अगर आपके ब्लॉग वेबसाईट को Google Adsense का अप्रूवल मिला हुआ है! तो ट्रैफिक इनक्रीज होनी की वजह से आप अच्छे खासे पैसे कमा सकेंगे! वैसे तो Quora पर आपको Ask Answer और Post दोनों की सुविधा देखने को मिल जाती है! लेकिन अगर आप कुओरा से पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको Answers देने होंगे और Post के सेक्शन में आपको अपनी वेबसाईट पर लिखे गए Articles को Post करना होगा! साथ ही साथ आपको अपने कुओरा स्पेस में भी आर्टिकल्स को पोस्ट करना होगा! 

Affiliate Marketing Ke Through Quora Se Paise Kaise Kamaye :

Affiliate Marketing Ke Through Quora Se Paise Kaise Kamaye : अगर आप एफिलिएट मार्केटिंग करते हैं! तब भी आप Quora का इस्तेमाल करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं! आपने देखा होगा की जब आप Quora को ओपन करते हैं तब आपको बहुत सारे Products के बारे में और उनके Review के बारे में जानकारियाँ दी होती हैं साथ ही वहीँ पर प्रोडक्ट का लिंक भी दिया होता है जिससे अगर कोई व्यक्ति उस प्रोडक्ट को ख़रीदने में दिलचस्पी दिखाता है! तो वह दिए गए लिंक के माध्यम से जाकर प्रोडक्ट को ख़रीद सकता है! 

ई-बुक्स बेचकर कुओरा से पैसे कैसे कमायें ? 

अगर आप एक अच्छे राइटर हैं और आप ई बुक्स लिखते हैं! और आप यह जानना चाहते हैं की ई- बुक्स बेचकर Quora Se Paise Kaise Kamaye  तो आप ऐसे टॉपिक्स के ऊपर ई-बुक्स लिख सकते हैं! जो की लोगों द्वारा Quora पर सबसे ज्यादा पूछे जाते हैं! इससे आप उनके प्रश्न के उत्तर के लिए ई-बुक्स को सेल करके पैसे कमा सकते हैं! साथ ही साथ ई- बुक्स की ऑर्गनिक सेल को बढाने का भी यह एक अच्छा तरीका है की आप ऐसे टॉपिक्स के ऊपर ई-बुक्स लिखें जो की लोगों की जरुरत है! 

अगर आप ऐसे टॉपिक्स के ऊपर लिखते हैं जिसके बारे में लोग जानना चाहते हैं! तो लोग आपकी ई-बुक्स में दिलचस्पी जरुर दिखाएँगे! और जब वे आपकी द्वारा लिखी गयी ई-बुक्स को खरीदेंगे तो इससे आपकी अर्निंग हो सकेगी! साथ ही यह आपके द्वारा लिखी गयी बुक और आपकी लोकप्रियता में भी बढ़ोत्तरी करेगा! क्योंकी बुक्स की ज्यादा सेल होने से बुक्स के साथ साथ राइटर की भी लोकप्रियता बढ़ती है! 

Conclusion Of The Post (Quora Se Paise Kaise Kamaye) :

इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको Quora क्या है! और Quora Se Paise kaise Kamaye के बारे में पूरी जानकारी उपलब्ध कराई है! क्योंकी Quora द्वारा अलग अलग तरीके से पैसे कमाए जा सकते हैं जिनके बारे में हमने आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है! जिससे की आप भी कुओरा से अर्निंग करके के तरीकों और मैथड्स को समझ सकें!  आप भी इस प्लेटफ़ॉर्म का इस्तेमाल करके यहाँ से अच्छी ख़ासी अर्निंग जनरेट कर सकें! पोस्ट से सम्बंधित अगर आपका किसी प्रकार का कोई प्रश्न है! तो आप हमें कमेन्ट के माध्यम से पूछ सकते हैं! 

Leave a Comment

Index