Rajasthan Jan Aadhaar Card Registration : जन आधार कार्ड योजना राजस्थान सरकार के द्वारा शुरू की जाने वाली एक योजना है ! जिसका मुख्य उद्देश्य सरकार के द्वारा शुरू की जाने वाली विभिन्न योजनाओं को सरलता , सुगमता व पारदर्शी रूप में आम जन को पहुचने के लिए किया गया है ! जैसा की आप लोग जानते होंगे की राजस्थान देश का सबसे बड़ा राज्य है ! ऐसे में लोगो को सभी सुविधाओं का लाभ मिल पाना कठिन हो जाता है ! इसलिए इसी बात को ध्यान में रखते हुए राजस्थान की सरकार ने राजस्थान जन आधार कार्ड योजना 20 22 की शुरुआत की है ! तो ऐसे में अगर आप भी राजस्थान के नागरिक है ! और आप Rajasthan Jan Aadhaar Card Yojana 2022 में आवेदन करना चाहते है ! तो फिर इसके लिए आप आज के इस लेख में हमारे साथ अंत तक बने रहें आपको पूरी जानकारी दी जाएगी !
जन आधार कार्ड क्या है ? What Is Jan Aadhaar Card
राजस्थान जन आधार कार्ड राजस्थान सरकार के द्वारा शुरू किया जाने वाला एक सरकारी दस्तावेज है ! जिसमें प्रदेश के सभी नागरिक का डेटाबेस तैयार किया जाता है ! यह कार्ड राजस्थान राज्य के अंतर्गत एक पहचान पत्र के रूप में काम करेगा ! आपको बता दिया जाये की ! यह राजस्थान जन आधार कार्ड पुरानी सरकार के द्वारा चलाये जाने वाले कार्ड राजस्थान भामाशाह कार्ड का स्थान लेगा ! जो लाभ भामा शाह कार्ड के धारको को दिए जाते थे ! वही लाभ इन सभी लोगो को दिए जायेंगें ! Rajasthan Jan Aadhaar Card की शुरुआत 18 दिसम्बर 2019 को की गयी थी ! इस कार्ड में 10 अंको की पहचान संख्या होती है ! जिसका उपयोग आप राजस्थान सरकार के द्वारा चलाये जाने वाले सभी योजनाओं का लाभ लेने के लिए कर सकते है ! इसे आप राजस्थान के अन्दर पहचान पत्र के रूप में इस्तेमाल कर सकते है !
राजस्थान जन आधार कार्ड योजना के मुख्य विन्दु
Scheme | Rajasthan jan Aadhaar Card |
Inaugurator | Government Of Rajasthan |
Beneficiary | People Of Rajasthan |
Benefits | Provide An Identity Card Which Help Finding Benefits |
Official Website | Click Here |
जन आधार कार्ड योजना परिचय एवं उद्देश्य
राजस्थान जन आधार कार्ड योजना एक नंबर ,एक कार्ड ,एक पहचान योजना है ! इसक उद्देश्य राज्य के निवासी एवं जन सांख्यकी एवं सामाजिक अर्थी योजना का डेटाबेस तैयार करना है ! Rajasthan Jan Aadhaar Card Registration Yojana में अभी तक प्रदेश की 56 योजनाओं को जोड़ा गया है ! राज्य के सभी लोग इस जन आधार कार्ड को बनवाने के पात्र है ! Jan Aadhaar में 10 अंको का परिवार पहचान नंबर और 11 अंको का व्यक्तिगत पहचान संख्या होती है ! इस योजना में 18 वर्ष या फिर उससे अधिक की महिला को परिवार का मुखिया बनाया जाता है ! अगर परिवार में 18 वर्ष या फिर उससे अधिक की महिला नही है ! तो फिर इस स्थिति में 21 वर्ष या फिर उससे अधिक की आयु का पुरुष मुखिया बन सकता है !
जन आधार कार्ड के अंतर्गत आने वाली सुविधाएँ
अगर आपका जन आधार कार्ड बन जाता है तो फिरआपको इस कार्ड से राजस्थान राज्य की सभी सुविधाएँ प्राप्त हो जाती है ! राजस्थान जन आधार कार्ड के अंतर्गत आने वाले प्रमुख सुविधाओं को नीचे बताया जा रहा है ! –
- किसान क्रेडिट कार्ड
- IPDS
- बेरोजगारी भत्ता
- मुख्य मंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना
- रोजगार सृजन योजना
- संबल विधवा योजना
- राज किसान
- देवस्थान विभाग वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा
- जन्म और मृत्यु पंजीकरण
- आपदा प्रबंधन सूचना प्रणाली
- जन सूचना
- ई-मित्र
- ई-मित्र प्लस
- ईवॉल्ट
राजस्थान जन आधार कार्ड के लाभ : Benefits Of Jan Aadhaar Card
- इस योजना के माध्यम से सरकार प्रदेश के लोगो का डेटाबेस तैयार कर रही है !
- कार्ड के माध्यम से राज्य के निवासियों को योजना के बारे में सही जानकारी प्राप्त होगी !
- योजना में दोहरा लाभ लेने वाले लोगो के ऊपर नकेल लगेगी !
- पात्र लाभार्थियों को इस योजना का लाभ मिलेगा !
- राज्य के 18 वर्ष या फिर उससे अधिक के लोग इसका लाभ ले सकते है !
जन आधार कार्ड की पात्रता : Jan Aadhaar Card Eligibility
मुख्यमंत्री जन आधार कार्ड योजना में आवेदन करने के लिए आपकी जो भी योग्यता होनी चाहिए वह सब नीचे बतायें जा रहें है ! –
- इसमें आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको राजस्थान राज्य का निवासी होना चाहिए !
- जन आधार कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करना होता है !
- इस कार्ड में एक क्यू आर कोड होता है ! जिसमें सभी जानकारी दर्ज होती है !
यह भी पढ़ें – rajasthan tarbandi yojana 2022 ऑनलाइन आवेदन Tarbandi Yojana Registration
राजस्थान जन आधार अप्लाई कैसे करें ? Rajasthan Jan Aadhaar Card Registration Process
अगर आपने राजस्थान जन आधार के बारे में हमारे द्वारा बताये गए सभी जानकारी को सही से पढ़ा है और आप भी इस Rajasthan Jan Aadhaar Card Registration में आवेदन करना चाहते है तो इसके लिए आपको जो भी जरुरी स्टेप्स को फॉलो करना होता है ! वो सब नीचे बतायें जा रहें है !
E- Mitra Portal के माध्यम से
- सबसे पहले आपको इसमें आवेदन करने के लिए E -Mitra राजस्थान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होता है !
- यहाँ पर आपके सामने वेबसाइट का होम पेज शो होता है !
- होम पेज पर आपको अपना लॉग इन आईडी और पासवर्ड डालकर 👉 लॉग इन कर लेना होता है !
- लॉग इन करने के बाद आपको बहुत सी सर्विस सो होती है !
- आपको वहां पर Jan Aadhaar के आप्शन पर क्लिक करना होता है !
- अब अगले पेज में जन आधार कार्ड से जुडी हुई सभी जानकारी शो हो जाती है !
- इसके साथ- साथ वहां पर आवेदन करने का भी आप्शन शो होता है ! आपको उस आप्शन पर क्लिक करना है !
- अब अगले पेज में आपको फॉर्म दिखाई देता है ! जिसको आपको ध्यान से फिल करना होता है !
- फॉर्म को सही से फिल करने के बाद आपको Submit के आप्शन पर क्लिक करना होता है !
- इस तरह से आप Rajasthan Jan Aadhaar Card Registration Process की प्रक्रिया को पूरा कर पाते है !
यह भी पढ़ें –rajasthan tarbandi yojana 2022 ऑनलाइन आवेदन Tarbandi Yojana Registration