rajasthan tarbandi yojana 2022 ऑनलाइन आवेदन Tarbandi Yojana Registration

rajasthan tarbandi yojana 2022  : राजस्थान तारबंदी योजना के माध्यम से राजस्थान के किसानो को अपनी फसलो की  सुरक्षा करने के लिए सरकार के द्वारा आर्थिक मदत की जाती है ! जिसमें कि अगर कोई किसान rajasthan tarbandi scheme 2022 के  अंतर्गत चलने वाली Tarbandi Yojana Registration में आवेदन करता है ! तो फिर उसको राज्य सरकार की तरफ से तारबंदी के लिए आर्थिक मदत की जाती है ! आपको बता दें कि राज्य सरकार कि तरफ से चलाई जाने वाली इस rajasthan tarbandi yojana 2022 में किसानो को उनकी कुल लगत का 50 % पैसा सरकार की  तरफ से वापस कर दिया जाता है !

बाकी 50 % किसानो को अपनी जेब से लगाना होता है ! rajsthan fasal suraksha abhiyan के अंतर्गत चलने वाली rajasthan tarbandi scheme   में मुख्यतः छोटे व सीमांत किसानो को लाभ दिया जायेगा ! जिसमें तारो की अधिकतम लम्बाई 400 मीटर तक होगी ! राजस्थान तार बंदी योजना में प्रदेश के 35 हजार किसानो को लाभ दिया जायेगा ! और इसके लिए सरकार ने 8 करोड़ रूपये खर्च करने की घोषणा की है ! तो ऐसे में अगर आप  एक किसान है , राजस्थान के निवासी है ! और  राजस्थान तार बंदी योजना के अंतर्गत अपना रजिस्ट्रेशन करके rajasthan tarbandi yojana 2022 का लाभ लेना चाहते है !  तो इसके लिए जो भी प्रोसेस है वह सब नीचे बताये जा रहें है !

राजस्थान तारबंदी योजना का लाभ : Rajsthan tarbandi Yojana Benefits

  • राजस्थान तारबंदी योजना का लाभ मुख्यतः छोटे किसानो को दिया जायेगा जिनके पास 2 से 4 हेक्टेयर जमीन है !
  • योजना के अंतर्गत सरकार फसलो को आवारा पशुओं से बचाने के लिए आर्थिक मदत देती है !
  • इसमें किसानो को अधिकतम 400 मीटर तार लगाने के लिए सरकार के द्वारा सब्सिडी दी जाती है !
  • सरकार ने इस योजना के लिए 8  करोड़ रूपये का लक्ष्य रखा है !
  • इस योजना से किसानो की फसलो को आवारा पशु नही चरेंगें ! जिससे पैदावार अच्छी होगी !
  • इस योजना से फसलो की बर्बादी को रोका जा सकता है !

यह भी पढ़ेंLPG Gas Subsidy Check कैसे करें ?अब 500 रूपये सब्सिडी के मिलेंगें

राजस्थान तार बंदी योजना की पात्रता rajasthan tarbandi yojana

  • इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको सबसे पहले राजस्थान का निवासी होना चाहिए !
  • तार बंदी स्कीम का लाभ लेने के लिए किसान के पास 0.5 हेक्टेयर की भूमि होनी चाहिए !
  • आवेदन करने वाले व्यक्ति का बैंक अकाउंट होना चाहिए ! क्योंकि धनराशि अकाउंट में ही जाएगी !
  • अगर आप पहले से किसी योजना का लाभ ले रहें है ! तो इसका लाभ लेने के पात्र नही है !

राजस्थान तारबंदी योजना के दस्तावेज : Documents For Tarbandi Yojana

  • आधार कार्ड
  • पहचान पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र !
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो !
  • जमीन के कागजात
  • आय प्रमाण पत्र !

यह भी पढ़ेंJharkhand Berojgari Bhatta 2022 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन ,योग्यता ,दस्तावेज

राजस्थान तारबंदी योजना 2022 ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ? rajasthan tarbandi yojana apply online

  • इस योजना में आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले राजस्थान के कृषि विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होता है ! आप इस लिंक पर क्लिक करके जा सकते है  👉  https://rajkisan.rajasthan.gov.in/
  • आपके सामने वेबसाइट का होम पेज शो होता है !  जो कि कुछ इस तरह से शो होता है !

rajasthan tarbandi yojana 2022

  • होम पेज पर आपको किसान  के आप्शन पर क्लिक करना होता है !
  • इसमें आपको कई सारे आप्शन दिखाई देते है जिसमें आपको खेतो की तारबंदी के आप्शन पर क्लिक करना है !
  • अब आगे पेज में आपको योजना के बारे में पूरा विस्तार से बताया गया होगा ! और वही पर आपको आवेदन करने के लिए यहाँ क्लिक करें का आप्शन शो होगा आपको उसपर क्लिक करना  है !
  • अब अगले पेज में rajasthan tarbandi yojana 2022  अप्लाई करने का प्रोसेस शुरू हो जायेगा !

rajasthan tarbandi yojana 2022

  •  आपको पूरा फॉर्म सही से फिल करना है ! इसके बाद Submit के आप्शन पर क्लिक कर देना है !
  • इस तरह से आप rajasthan tarbandi yojana 2022 में अपना रजिस्ट्रेशन पूरा कर पाते है !

यह भी पढ़ें –E-Shram Card Nipun Yojana श्रम कार्ड धारको को मिलेगा इसका लाभ

Leave a Comment

Index