Ration Card Aadhaar Card Linking Process
जैसा की आप लोग जानते है की सरकार ने सभी जरुरी ,महत्वपूर्ण !दस्तावेजो को आधार कार्ड से लिंक करने का निर्णय लिया था !और इसी क्रम में सभी लोगो ने अपना वोटर कार्ड ,पैन कार्ड आदि दस्तावेज आधार कार्ड से लिंक करवाए !लेकिन अब सरकार ने राशन कार्ड को भी आधार कार्ड से लिंक करने का निर्णय लिया है ! और इसके लिए सरकार ने निर्देश भी दे दिया है बिना राशन कार्ड और आधार लिंक के कोई भी व्यक्ति राशन नही ले सकता है ! बता दें सरकार ने कोरोना महामारी में लोगो को राशन देने का निर्णय लिया था !Ration Card Aadhaar Card Link
और सभी को मुफ्त में राशन उपलब्ध कराये थे ! लेकिन आधार कार्ड से राशन कार्ड लिंक ना होने के कारण जिनके पास एक से अधिक राशन कार्ड थे उन लोगो ने फ्री राशन का लाभ कई बार लिया इस स्थिति में सरकार ने अब इसे आधार कार्ड से लिंक करने का फैसला लिया है !Ration Card Aadhaar Card Link
राशन कार्ड देश में निवास का सबसे पुराना प्रमाण पत्र माना जाता है ! इसलिए सरकार ने अब ration card aadhaar card को लिंक करने का फैसला लिया है ! जिससे लोगो को मिलने वाले लाभ को मैनेज किया जा सके ! और राशन कार्ड में धोखा धड़ी के मामलो को कम किया जा सके !तो आज के इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको राशन कार्ड को !आधार कार्ड से लिंक करने की प्रक्रिया के बारे में पूरी जानकारी देने वाले है ! आप अंत तक हमारे साथ बने रहें !-
Key Highlights Of Ration Card Link With Aadhar
Artical
Ration Card Link With Aadhaar
Department
Department Of Food & Public Distribution
Last Date
31 August
Benefits
Ration and other Benefits
Aim
Reducing Corruption
Apply Mode
Offline And Online
Official Website
Click Here
राशन कार्ड को आधार कार्ड से जोड़ने के लिए आवश्यक दस्तावेज
अगर आप राशन कार्ड और आधार कार्ड को आपस में लिंक करना चाहते है ! तो इसके लिए आपको जो भी दस्तावेज आपको लगाने होते है ! वो सब नीचे बताये जा रहें है ! इन सभी दस्तावेज की मदत से राशन कार्ड आधार कार्ड लिंक कर सकते है !Ration Card Aadhaar Card Link
- वेरिफिकेशन के लिए ओरिजिनल राशन कार्ड और उसकी फोटो कॉपी लगती है !
- परिवार के सदस्यों की फोटोकॉपी
- राशन कार्ड मुखिया की पासपोर्ट साइज़ फोटो !
- अगर आपका अकाउंट आधार कार्ड से लिंक नही है ! तो बैंक अकाउंट की पासबुक की फोटो कॉपी !
राशन कार्ड आधार कार्ड लिंक करने के लाभ क्या है ?
राशन कार्ड और आधार कार्ड को आपस में लिंक करने के कई सारे फायदे होते है ! जैसे -Ration Card Aadhaar Card Link
- आधार कार्ड और राशन कार्ड के आपस में लिंक होने से धोखा धड़ी की गतिविधियों को रोका जा सकता है !
- राशन की चोरी को रोका जा सकता है !
- बायोमेट्रिक तरीके से राशन वितरण करने वाली दुकानों को वास्तविक लाभार्थी की पहचान करने में मदत मिलेगी ! और इससे लाभों को मैनेज करने में भी मदत मिलती है !
- अगर लोगो का आधार कार्ड राशन कार्ड से लिंक हो जाता है ! तो परिवार नकली दस्तावेज के आधार पर कोई दूसरा राशन कार्ड ! नही बनवा पाएंगे !
- सभी नकली और एक से अधिक राशन कार्ड रखने वाले लोगो के राशन कार्ड कैंसिल कर दिए जायेंगे !
आधार कार्ड को राशन कार्ड से ऑफलाइन कैसे लिंक करें
- सबसे पहले आपको नजदीकी PDS केंद्र या फिर राशन कार्ड की दुकान पर जाये !
- परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड की फोटोकॉपी और ! राशन कार्ड की फोटो कॉपी इसके साथ साथ परिवार के !मुखिया की पासपोर्ट साइज़ फोटो होनी चाहिए !
- अगर आपका बैंक अकाउंट आधार कार्ड से लिंक नही है ! तो आपको बैंक पासबुक की फोटो कॉपी जमा करनी चाहिए !
- आधार की एक फोटोकॉपी के साथ इन सभी दस्तावेजो को PDS दुकान पर जमा करें !
- राशन की दुकान पर उपलब्ध प्रतिनिधि आपसे पहली बार ! आधार प्रमाणीकरण के लिए फिंगरप्रिंट प्रमाणीकरण मांग सकता है !
सभी दस्तावेज जमा करने के बाद आपके आपके registered मोबाइल नंबर एक sms सूची भेज दी जाती है ! और जब ये दोनों दस्तावेज सफलतापूर्वक लिंक हो जाते है तो आपको एक sms भेज दिया जाता है !
राशन कार्ड और आधार कार्ड ऑनलाइन लिंक कैसे करें
राशन कार्ड को आधार कार्ड से ऑनलाइन लिंक! करने के लिए सरकार ने प्रक्रिया शुरू कर दी है! ऐसे में यदि आप भी राशन कार्ड को अपने आधार कार्ड से लिंक करना चाहते है! तो इसके लिए जो भी स्टेप्स आपको फॉलो करने होते है! वो सभी नीचे बताये जा रहें है !आप यहाँ से उन स्टेप्स के माध्यम से अप्लाई कर सकते है !-Ration Card Aadhaar Card Link
- सबसे पहले आपको भारतीय विशिस्ट पहचान प्रथिकरण UIDAI की वेबसाइट पर जाना होता है !
- यहाँ पर आपके सामने वेबसाइट का होम पेज कुछ इस तरह से शो होता है !
- यहाँ पर आपको Apply Now का आप्शन शो होता है ! इस पर क्लिक करना होता है !
- इसके बाद वहां पर आपको एड्रेस अपना एड्रेस दर्ज करना होता है !
- फिर यहाँ पर कई सारे आप्शन और शो होते है ! इसमें आपको राशन कार्ड बेनेफिट्स Ration Card Benefits के आप्शन पर क्लिक करना होता है !
- इसके बाद आपको कुछ आवश्यक जानकारी जैसे आधार ! कार्ड ,राशन कार्ड ,मोबाइल नंबर ,ई-मेल आदि दर्ज करना होता है !
- अब आपके Registerd मोबाइल नंबर पर एक otp भेजा जाता है ! आपको otp वेरीफाई करना होता है !
- अब आपकी स्क्रीन पर आधार राशन कार्ड लिंकिंग प्रोसेस कम्पलीट का एक sms आता है !
- और इस तरह से आपका राशन कार्ड आपके आधार कार्ड से लिंक हो जाता है !
Ration Card New Rule
सरकार का उद्देश्य लोगो को कम रेट पर और सब्सिडी के रूप में राशन उपलब्ध कराना है ! लेकिन इसमें कई सारी दिक्कते देखने को मिल रही है !ऐसे लोग जो फ्री राशन के पात्र नही है वो ! लोग भी राशन का लाभ ले रहें है ! अतः इसी को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है !
- यदि किसी कार्ड धारक के पास खुद की आय से अर्जित 100 वर्ग मीटर का प्लाट/ फ्लैट या मकान है!
- इसके अलावा अगर आपके पास खुद का चार पहिया वाहन / ट्रैक्टर, शस्त्र लाइसेंस है!
- गांव में दो लाख और शहर में तीन लाख सालाना से अधिक पारिवारिक आय है!
- तो ऐसे लोगों को अपना राशन कार्ड अपने जिले के तहसील और डीएसओ कार्यालय में सरेंडर करना होगा
राशन कार्ड आधार कार्ड, ऑनलाइन लिंक करने के हेल्पलाइन नंबर
अगर आप अपने राशन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करना चाहते ! और इसमें किसी प्रकार की दिक्कत आ रही है ! तो विभाग ने इसके लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है !आप इन नंबर पर कांटेक्ट करके अपनी समस्या बता सकते है !Ration Card Aadhaar Card Link
- टोल फ्री नंबर- 1947
- ई मेल आईडी- [email protected]
राशन कार्ड आधार कार्ड लिंक से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न
राशन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने के लिए अधिकारिक वेबसाइट क्या है ?
राशन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने के लिए आपको आधार की अधिकारिक वेबसाइट UIDAI पर जाना होता है ! https://uidai.gov.in/
राशन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने की अंतिम तिथि क्या है ?
सरकार ने राशन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने के लिए अंतिम तिथि 31 अगस्त तय की है !
Ration Card Link With Aadhaar Card करने के लिए आवेदक के पास कौन से तरीके है ?
राशन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने के लिए आपके पास ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीके उपलब्ध है !
राशन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने के लिए ऑफलाइन तरीका क्या है
राशन कार्ड को ऑफलाइन लिंक करने के लिए आपको परिवार के मुखिया का आधार कार्ड !और राशन कार्ड की फोटो कॉपी इसके साथ साथ परिवार के ! सभी सदस्यों के आधार कार्ड की फोटो कॉपी आपको अपने नजदीकी PDS दुकान पर जमा करें !