Ration Card Dwnload Kare : 2023
Ration Card Download Kaise Kare: खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा जारीकृत राशन कार्ड सभी भारतीय नागरिकों के लिए आवश्यक दस्तावेज बन गया है ! इसका प्रत्येक जगहों पर उपयोग होता रहता है ! इसलिए सभी के पास होना जरुरी है ! तो यदि कंही आपका राशन कार्ड कट-फट गया या फिर कंही खो गया है !
इस दशा में आपको ई राशन कार्ड डाउनलोड करने की जरुरत है ! तो आज आपके लिए हम यह पोस्ट लेकर आये हैं जिसकी मदद से आप अपना राशन कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं ! राशन कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया स्टेप बाई स्टेप बतायी गई है ! जिससे आप आसानी से अपने मोबाइल या लैपटॉप में राशन कार्ड डाउनलोड कर सकते है !
राज्यों के सभी नागरिक राशन कार्ड से सम्बंधित सेवाओं को ऑनलाइन तरीके से घर बैठे प्राप्त कर सकते हैं ! अब उनको कंही भीड़ में लाइन लगने की जरुरत नहीं है ! कभी कभी लोगों के राशन कार्ड कट फट या प्रिंट मिट जाती हैं ! या फिर कंही गुम हो जाता है ! तब उनको राशन मिलने में कठिनाई होने लगती है !
यह भी पढ़ें : Smart Ration Card Kaise Download Kare- 2 मिनट में राशनकार्ड करें डाउनलोड
ऐसे में उन्हें डुप्लीकेट राशन कार्ड यानि की दूसरा राशन कार्ड की जरुरत होती है ! लेकिन दूसरा राशन कार्ड बनने में समय लग जाता है ! इसके लिए वह ई राशन कार्ड डाउनलोड कर प्रिंट करा सकते हैं ! और उनको राशन कार्ड मिलने में आसानी हो जाएगी ! अब आपको Ration Card Download Kaise Kareके बारे में बताया जायेगा !
Ration Card
राशन कार्ड केंद्र सरकार द्वारा जारीकृत दस्तावेज है ! यह खाद्य एवं रसद विभाग मंत्रालय के अंतर्गत आता है ! इसका उपयोग राशन के लिए ही नहीं बल्कि पहचान पत्र के रूप में भी किया जाता है ! इसका उपयोग बहुत से सरकारी जगहों पर किया जाता है ! जैसे इसके होने से एलपीजी कनेक्शन आसानी से हो जाता है ! बच्चो को स्कूल में दाखिला लेने में आसानी होती है !
Ration Card overview
Benifits Of Ration Card ( राशन कार्ड की विशेषताएं )
सरकार ने राशन कार्ड के तहत नागरिको को बहुत से फायदे दे रही है ! जिनमे से कुछ इस प्रकार हैं –
- राशन कार्ड का उपयोग राशन के साथ साथ पहचान प्रारूप में भी किया जा सकता है !
- गैस कनेक्शन के लिए राशन कार्ड का उपयोग किया जाता है ! राशन कार्ड होने से एलपीजी कनेक्शन आसानी से हो जाता है !
- राशन कार्ड के होने से स्वास्थ्य कार्ड भी आसानी से बन जाता है !
- पासपोर्ट सेवा /ड्राइविंग लाइसेंस /सिम खरीदने में राशन कार्ड दस्तावेज का उपयोग किया जाता है !
- इसके होने से कंही भी सरकारी दूकान से राशन मिल सकता है!
- राशन कार्ड होने से धान /गेंहू क्रय ,विक्रय करने में मदद मिलती है !
यह भी पढ़ें : नया राशन कार्ड कैसे बनाएं ? जाने नया राशन कार्ड बनाने का प्रोसेस
ऐसे डाउनलोड करें राशन कार्ड (How To Download Ration Card)
- सबसे पहले आपको NFSA की आधिकारिक वेबसाइट को गूगल ब्राउजर में इंटर करना होगा !
- या फिर दिए गए लिंक nfsa.gov.in पर क्लिक करें ! क्लिक करते ही वेबसाइट का इंटरफेस शो करने लगेगा ! जिसमें आपको राशन कार्ड के आप्शन पर क्लिक कर देना है !
- राशन कार्ड पर क्लिक करने के बाद स्क्रीन के नीचे Ration Card Details on State Portals का क्लिक आप्शन मिलेगा ! जिस पर क्लिक कर देना है!
- क्लिक करने के बाद सभी स्टेट की लिस्ट खुल जाएगी ! जिसमें आपको UttarPradesh के आप्शन पर क्लिक कर देना है !
- जैसे ही उत्तर प्रदेश के आप्शन पर क्लिक करेंगे उसके बाद जिले का चयन करने को आ जायेगा ! अब आपको अपने जिले का चयन कर लेना है !
- जिले का चयन करने के बाद नगरीय क्षेत्र तथा ग्रमीण क्षेत्र के क्रमशः टाउन , ब्लाक मिल जायेंगे !
- जिसमें यदि आप शहरी (Urban ) या ग्रामीण (Rural ) हैं अपने निवास के अनुसार चयन कर लेना है ! यदि आप शहरी हैं तो वंहा के कोटेदार का नाम सेलेक्ट करने को मिलेगा !
- और यदि ग्रामीण निवासी हैं तो ग्राम पंचायत का नाम चयन करने को मिलेगा ! माना की आप एक ग्रामीण निवासी हैं
- अब आपके सामने स्क्रीन पर कोटेदार का नाम , पात्र गृहस्थी तथा अन्तोदय राशन कार्ड की संख्या खुल जाएगी ! आप जिस केटेगरी में आते हैं ! उसका चयन कर लेना है !
यह भी जरुरी है : UP Ration Card Status Check Online यूपी राशन कार्ड स्टेटस कैसे चेक करें ?
- स्क्रीन पर सभी राशन कार्ड धारकों का नाम खुल जाएगा ! जिसमें आपको अपना नाम सर्च कर लेना है ! और राशन कार्ड संख्या पर क्लिक कर देना है !
- क्लिक करते ही राशन कार्ड से सम्बंधित पूरा ब्यौरा खुल जायेगा ! जिसे आप प्रिंट कर ई राशन कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं !
- इस प्रकार आप घर बैठे मोबाइल से राशन कार्ड (Ration Card Download Kaise Kare) डाउनलोड कर सकते है
Ration Card Mobile App
खाद्य एवं रसद विभाग ने राशन कार्ड से जुडी सेवाओं को और आसान करने के लिए मोबाइल एप्प जारी कर दिया है ! जिसे डाउनलोड कर राशन कार्ड से जुडी नयी नयी जानकारियाँ इसके माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं !
- एप्प डाउनलोड करने के लिए दिए गए लिंक scm.up.gov.inMobileApp पर क्लिक करें ! क्लिक करते ही AAPURTI Mobile App का लोगो बन कर आ जायेगा !
- जिस पर क्लिक करते ही Google Play में Install का आप्शन मिल जायेगा !
- इंस्टाल बटन पर क्लिक करके राशन कार्ड सेवांओं का लाभ उठा सकते हैं !
यह नही पढ़ें : Kanya Sumangala Yojana में बेटियों को मिल रहा 15000 रु. का लाभ
Helpline Number
उत्तर प्रदेश ऑनलाइन राशन कार्ड से संबंधी किसी प्रकार की जानकारी या राशन कार्ड से जुड़े अन्य प्रकार की समस्या के समाधान के लिए लाभार्थी नीचे दिए गए नम्बर पर काल कर सकते हैं ! और अपनी समस्या का हल पा सकते हैं !
हेल्पलाइन नम्बर :1967/14445
टोलफ्री नम्बर :1800 1800 150
FAQs : Ration Card Download Kaise Kare
प्रश्न : राशन कार्ड क्यों आवश्यक है ?
उत्तर : राशन कार्ड के माध्यम से देश के सभी नागरिक अपने लिए उचित मूल्य में खाद्य वस्तुओं को प्राप्त कर सकते है तथा राशन कार्ड से व्यक्ति के भारतीय नागरिक होने की पहचान को भी प्रमाणित किया जा सकता है !
प्रश्न : यूपी राशन कार्ड आवेदन कैसे करें ?
उत्तर : यूपी राशन कार्ड आवेदन करने के लिए यूपी राशन कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं ! यंहा से आप राशन कार्ड आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं !
प्रश्न : क्या राशन कार्ड से सम्बंधित जानकारी या समस्या के लिए कोई हेल्पलाइन नम्बर उपलब्ध है ?
उत्तर : हाँ , राशन कार्ड से जुडी जानकारी या समस्या का हल पाने के लिए हेल्पलाइन नम्बर :1967/14445 तथा टोलफ्री नम्बर :1800 1800 150 पर कॉल कर सकत हैं !
यह भी पढ़ें : Ration Card Mitra Kaise Bane 2022 राशनकार्ड मित्र रजिस्ट्रेशन प्रोसेस
Post Conclusion
दोस्तों आज आपको इस पोस्ट के माध्यम से Ration Card Download Kaise Kare के बारे में बताया गया है! तथा राशन कार्ड के बारे में और भी जानकारियाँ दी गयी हैं ! उम्मीद करता हूँ , कि दी गयी जानकारी आपको समझ आयी होगी ! यदि आपका कोई प्रश्न है , तो आप नीचे कमेन्ट सेक्शन में कमेन्ट कर पूछ सकते हैं !